Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

दूध की रखवाली, बिल्ली को

नवादा : जिले के रजौली पुलिस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जिम्मेदारी एकबार फिर रजौली पुलिस इंस्पेक्टर को सौंपी गयी है। इसके पूर्व भी इन्हें चार मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। परिणाम वही ढाक का तीन पात। अबतक एक भी जांच प्रतिवेदन का खुलासा नहीं किया जा सका है।

पुलिस विभाग की स्थिति यही है कि दूध की रखवाली बिल्ली को सौंपी जा रही है ताकि मामले को दबाया जा सके। मामला रजौली थाना के मुंशी द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को छोड़ने के एवज में ट्रक मालिक से 80 हजार रुपये रिश्वत मांगने का है जिसका आडियो- वीडियो वायरल होने के साथ पीड़ित ने आवेदन एसपी व डीएसपी को दी है।

बता दें इसके पूर्व इन्हें अकबरपुर थानाध्यक्ष द्वारा बृक्षों की कटाई व पत्रकार को गिरफ्तार कर मानवाधिकार का उल्लंगन, रजौली थाना व सिरदला थाना मुंशी द्वारा रिश्वत मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। उक्त मामले में कार्रवाई तो दूर अबतक दोषी या निर्दोष की जानकारी तक सार्वजनिक नहीं हो गयी। पुलिस अपनी बदनामी पर पर्दा डालने के लिए जांच के नाम पर मामले को दबाये बैठी है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पुलिस के वरीय पदाधिकारी भ्रष्टाचार समाप्त करने के बजाय बढ़ावा देने में लगे हैं।

डेंगू से सैनिक की मौत, कांग्रेस अध्यक्ष ने परिजनों को दी सांत्वना

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के जहाना गांव में डेंगू से सैनिक की मौत हो गयी। मृतक अवकाश में घर आये हुए थे। मौत की सूचना पर सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने कांग्रेस कार्यकर्ता अरविन्द कुमार के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी।

अरविंद सिंह के पुत्र मोनू कुमार जहाना गाँव के रहने वाले सैनिक के पद पर मुज़्ज़फ़्फ़रपुर में कार्यरत थे। छुट्टी लेकर अपने गांव जहाना आये हुए थे। अचानक डेंगू बुखार लगने से पीड़ित होने के बाद डा.बी के शर्मा से इनका इलाज चल रहा था। इलाज के क्रम में इनकी मौत हो गयी।

मृतक मोनू को एक पुत्री छोटी है। इस बीच सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह ने कार्य पालक पदाधिकारी एवं संजय साव अध्यक्ष से मांग की है कि डेंगू की रोकथाम के लिए कड़ा कदम उठाया जाय और हर वार्ड सदस्य को गावं एवं शहर को मच्छर पाउडर की छिड़काव करवाए और मशीन के द्वारा दवा की मात्रा ज्यादा देकर धुँवा करवाये।

सांत्वना देने वालों में विकास कुमार, एजाज अली मुन्ना, डॉ अनुज कुमार, अंजनी कुमार पप्पू, विनोद कुमार पप्पू, डॉ शैलेन्द्र, मनीष कुमार, जमाल हैदर, फक्रुद्दीन अली अहमद इत्यादि लोग शामिल थे।

नदी में डूबे दोनों युवकों की मौत, शव बरामद, एक को ग्रामीण और दूसरे को एसडीआरएफ ने निकाला

नवादा : जिले में उफनती ढाढर नदी में सोमवार को डूबे दोनों युवकों की मौत हो गई । दोनों का शव बरामद कर लिया गया है। मृतकों में एक शंकर कुमार का शव मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने ढूंढ निकाला। जिस स्थान पर उसके डूबने की तस्वीर और वीडियो सामने आई थी, उससे 500 मीटर दूर नदी से शव को बरामद किया गया।

दूसरे डूबे बमबम कुमार का शव एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद खोज निकाला। दो बोट के सहारे घंटों तलाशी के बाद शव को बरामद किया जा सका। एसडीआरएफ की टीम सुबह से ही तलाश में जुटी हुई थी। हदसा गांव स्थित स्कूल के पास से बमबम के शव की बरामदगी हुई। हालांकि, दोनों के जिंदा होने की उम्मीद कम ही रह गई थी, ऐसा ग्रामीण मानते थे।

बता दें कि हादसा जिले के हिसुआ थाना इलाके के गोंदर बिगहा गांव के समीप हुआ था। ढाढर नदी में दोनों युवक डूब गए थे।बहरहाल, दोनों शवों की बरामदगी के साथ ही करीब 27 घंटे से जारी तलाश पूरी हो गई। हिसुआ थाना की पुलिस दोनों शवों को बरामद कर ली है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया है। दोनों युवकों की मौत की पुष्टि होने के साथ ही घर परिवार, नाते रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में मायूसी छा गई।

शिक्षिका पुत्री व होम्यो चिकित्सक पटना यूनिवर्सिटी की बनी गोल्ड मेडलिस्ट, बधाइयों का लगा तांता

नवादा : जिले के प्रसिद्ध होम्यो चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार की पुत्री सौम्या सुरभि पटना यूनिवर्सिटी में स्नातक परीक्षा में टॉप कर गोल्ड मेडलिस्ट बनी है। गोल्ड मेडलिस्ट बनने पर सौम्या सुरभि को बधाई देने वालों का तांता लग गया। सौम्या सुरभि की माता संगीता सिन्हा राजकीय इंटर विद्यालय नवादा में गृह विज्ञान की शिक्षिका हैं।

पटना यूनिवर्सिटी के 107वां स्थापना दिवस पर यूनिवर्सिटी प्रांगण में आयोजित दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जहां सौम्या सुरभि को पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी, पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह तथा नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति केसी सिन्हा की उपस्थिति में प्रमाण-पत्र के साथ गोल्ड मेडल प्रदान किया। मौके पर इनके मम्मी-पापा उपस्थित थे।

सौम्या सुरभि पटना यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विषय की छात्रा है। डॉ सुधीर कुमार के आनंदपूरा रोड के अपना कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर कुशवाहा सेवा समिति के संरक्षक डॉ बसंत प्रसाद, उपाध्यक्ष यमुना प्रसाद, समाजसेवी राजेश्वर प्रसाद राजेश, डॉ राजकिशोर प्रसाद, पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद, सतेन्द्र प्रसाद उर्फ साहा जी, डॉ मनोज कुमार, सुधीर कुमार, रंजन कपूर तथा डॉ विनीता प्रिया आदि ने माता-पिता को मिठाई खिलाकर पुत्री की कामयाबी के लिए बधाई देते हुए सौम्या सुरभि को जीवन में हमेशा प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दी। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि सौम्या सुरभि ने न सिर्फ परिवार बल्कि जिले का मान बढ़ाया है।

कहती है सौम्या

गोल्ड मेडल पाकर मैं काफी खुशी महसूस कर रही हूं। मुझे यकीन हो गया है कि अगर पूरी लगन के साथ परिश्रम किया जाय तो न सिर्फ बुलंदियों को छुआ जा सकता है, बल्कि इससे परिवार और समाज के सदस्यों को गौरवान्वित होने का मौका मिलता है। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देना चाहती हूं।

बालू माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, एक गिरफ्तार, शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा बालू का अवैध खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहने के बावजूद माफिया के हौसले बुलंद है। बालू माफियाओं पुलिस द्वारा जब्त किए गये ट्रैक्टर को बीच रास्ते से छुड़ा लिया और लेकर फरार हो गये।

बालू माफियाओं के हौसले बुलंद

नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि नदी घाट से अवैध तरीके से बालू की निकासी कर ट्रैक्टर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इसी दौरान असमाजिक तत्व इकट्ठा हो गये और प्रशासन के काम में बाधा डालने लगे। उपद्रवियों ने पुलिस द्वारा जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया और फरार हो गये।

एक गिरफ्तार, शेष की तलाश

इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 24 घंटे के अंदर एक उपद्रवी को गिरफ्तार कर लिया है, शेष की तलाश में छापेमारी जारी है। हालांकि, बालू माफियाओं के इस हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। गिरफ्तार युवक नरहट थाना क्षेत्र के गजरा चातर गांव के मिथलेश सिंह का पुत्र चंदन कुमार है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

पुलिस द्वारा ठोस कदम नहीं उठाने का नतीजा

गौरतलब है कि इससे पहले भी बालू माफियाओं द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला कर जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाया गया है। लिहाजा बालू माफियाओं के हौसले हमेशा बुलंद होते जा रहे हैं।