30 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

चोरी की मोटरसाइकिल व 200 के जाली नोट के साथ दो युवकों को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के मोहन बिगहा गांव के ग्रामीणों ने चोरी की मोटरसाइकिल व 200 रुपये की नकली नोट के साथ पुलिस के हवाले किया है। गिरफ्तार दोनों युवक गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मायापुर गांव का बताया गया है। पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।

पकरीबरांवा एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के गणेश कुमार पिता सुधीर सिंह व दिनेश आनंद पिता चन्द्रशेखर सिंह मोहन बिगहा गांव के किराना दुकान पर कुछ सामान ले रहे थे। सामान के एवज में उन्होंने 200 रुपये का नोट दुकानदार को दिया जिसे उसे नकली बता दूसरे नोट की मांग की।

swatva

दुकानदार व मौजूद ग्रामीणों व दोनों युवकों के बीच शोर शराबा होने लगा। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी थानाध्यक्ष ने दोनों युवकों को मोटरसाइकिल व नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया। जांच में मोटरसाइकिल चोरी की व बैंक कर्मचारियों द्वारा नोट को नकली करार दिया। इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

सास ने मांगी चाय तो बहू ने खा ली चूहे मारने की दवा

नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से घरेलू कलह का एक मामला सामने आया है। सास द्वारा बहू को चाय बनाने के लिए कहा गया, जिसके बाद बहू ने आपा खोते हुए चूहे मारने वाली दवा खा ली। घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में परिचारी द्वारा इलाज किया जा रहा है।

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है, जहां सास अपनी बहू से चाय बनाने के लिए कही तो बहू ने चूहे मारने वाली दवा खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। चूहे मारने वाली दवा खाने के बाद बहू ने कमरे का अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद सास ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने कमरे का दरवाजा खोला और फिर बहू को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पति भी अस्पताल पहुंचा।

परिचारी द्वारा किया जा रहा इलाज

अस्पताल में महिला के भर्ती होने के बाद वहां तैनात परिचारी द्वारा इलाज किया जा रहा है। परिचारी की मानें तो महिला की स्थिति खतरे से बाहर है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी कहती है कि खाना और चाय सिर्फ तुम्हारे लिए बनाऊंगी और मां के लिए चाय व खाना बाहर से लाइये।

बिहार पुलिस परीक्षा को ले डीएम- एसपी ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना द्वारा बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा दिनांक 01.10.2023 (रविवार), 07.10.2023 (शनिवार) एवं 15.10.2023 (रविवार) को दो-दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्0 तक एवं द्वितीय पाली 03ः00 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक होगी।

जिले में कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र, लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी के रूप में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित करने हेतु जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर ही अंदर जाने देंगे। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारी, कर्मचारी के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग करेंगे। कदाचार हेतु कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, चिट-पुर्जा, गेस पेपर आदि लेकर्स परीक्षार्थियों को अंदर नहीं जाने देंगे। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पाये जायेंगे तो इसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारी पर जबावदेही तय करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर आवश्यकतानुसार महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

परीक्षा तिथि को विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नं0-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अनुराग कौशल सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा एवं महेश पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी के रूप में रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में 13 सुरक्षित दण्डाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशामक, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन/वाटर कैनन, अश्रु गैस आदि की व्यवस्था की गयी है। ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत् दिनांक 30.09.2023 को निषेधाज्ञा आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। सभी केन्द्राधीक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर ससमय पहुंचकर अपने कार्याें का निर्वहन करेंगे।

प्रश्न पुस्तिका में भी किसी प्रकार का चिन्ह देना, रेखांकन करना, अंकन करना वर्जित है। ऐसा करने से संबंधित अभ्यर्थी की उत्तरपुस्तिका एवं उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान यदि किसी प्रकार का कदाचार अपनाने या नकल करने का प्रयास करता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया गया है कि सतत् गश्ती करते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को परीक्षा की तिथि के दिन 08ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक बन्द करवाना सुनिश्चित करेंगे। पूरे परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सम्पूर्ण प्रभार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, नवादा एवं कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा रहेंगे।

दलालों के लिए कामधेनु गाय बनकर रह गया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना

नवादा : केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना दलालों के लिए कामधेनु गाय से कम नही हैं। जिले के कई बड़े चेहरा इससे मोटी कमाई करने में लगा है। यही कारण है कि 2 साल से सैकड़ों साक्ष्य रहने के बाबजूद लूट मचाने बाले का बाल भी बांका नही हुआ । जबकि इस संबंध में पक्ष तथा विपक्ष के सभी बड़े जनप्रतिनिधि अपने-अपने तरफ से पत्र निर्गत कर शिकायत के समाधान का प्रयास किया, लेकिन सभी बड़े प्रयास महज दिखाबा बन कर रह गया।

जिले के वर्तमान सांसद चंदन सिंह से जो प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में हो रहे भ्केजरीवालजी के लिए पत्रांक संख्या-CS/MP-LS/336/2022 दिनांक-21-11-2022 केजरीवाल माध्यम से निर्मला सीतारमन वित्त मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जाँच का मांग किये थे जब उनके तरफ से कोई कार्रवाई नही किया गया तो पत्रांक संख्या-पत्रांक संख्या-CS/MP-LS/590/2023 दिनांक-28/06/2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर निष्पक्ष जाँच की मांग की,लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय भी इस पर चुपी साध लिया । जिससे लूट करने बाले का मनोबल सातवें आसमान पर है।

अब तो जिला उद्योग कार्यालय के पदाधिकारी तथा कर्मचारी नए आवेदकों को धमकी देते है कि हम जैसा करते है करो वरना देख लो नवादा जिले में शिकायत करने बाली सैकड़ों महिला 2 साल से दर-दर कि ठोकरें खा रही है और आगे भी इन लोग का कुछ नही होने बाला है। वो पदाधिकारी लोग नए आवेदकों को शिकायत दिखाते हुए बोलते है तुम कही भी शिकायत करो लेकिन सभी जगह से जाँच के लिए मेरे ही पास आएगा। और हम जो बोलेंगे वही होगा।

एक महिला आवेदिका बोल रही थी कि ऊपर से ही आदेश है जो पैसा देता है उसी का ऋण होगा। हमलोग को ऊपर तक पैसा भेजना होता है। शायद ये सही भी लग रहा है वरना इतना वीडियो साक्ष्य होने पर जिला प्रसाशन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना इसी ओर इशारा करता है। हालांकि जिले की प्रताड़ित महिला भी दोषी को सजा दिलाने तक चुप नही बैठने का संकल्प लिया है।

दूसरी महिला से अफेयर के विरोध पर पत्नी को पिलाई जहर

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दिऔरा गांव में पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को जबरन जहर पिला दिया। उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की पहचान शंकर कुमार की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है। पीड़ित महिला बबिता देवी ने बताया कि मेरे पति का किसी दूसरी लड़की से चक्कर चल रहा है।

बराबर मोबाइल पर बात करते रहते हैं जिसका विरोध करते हैं तो वे कहते हैं कि तुम मुझे पसंद नहीं हो, और मेरे साथ मारपीट किया जाता है। आज जान से मारने की नीयत से मेरे पति ने जबरन मुझे जहर घोलकर पिला दिया। घर में मैं तड़पती रही। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना मेरे मायके वालों को दी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने मुझे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

शादी के दो साल बाद से करने लगा प्रताड़ित

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में मेरी शादी शंकर कुमार से हुई थी। इस बीच दो बेटी भी हुई एक की उम्र 4 साल और दूसरे की उम्र ढाई साल है। 2 साल तक ससुराल में ठीक-ठाक से रही। उसके बाद मेरे पति का किसी लड़की से चक्कर चलने लगा तब पति मुझे प्रताड़ित करने लगे। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि दो बच्चों को लेकर कहां जाऊं। जिसके बाद ज्यादातर मायके में ही रहने लगी। जब भी ससुराल जाती थी, तो मेरे साथ मारपीट किया जाता था। अंत में जहर देकर मारने का प्रयास किया गया।

कहते हैं अधिकारी

पीड़ित के परिजन ने सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात एसआई विजय कुमार सिंह को आवेदन दिया है। विजय कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में भी पति के खिलाफ महिला थाना में मारपीट का आवेदन दिया गया है और फिर से पति पर जहर पिलाने का आरोप लगा है इसकी भी आवेदन दी गई है।

पुलिस दबिश से घबराये, स्कूली छात्र गौतम की नृशंस हत्या के दोनों आरोपितों ने किया सरेंडर, महज 11 सौ रूपये के लिए हुई हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना इलाके में स्कूली छात्र की नृशंस हत्या के दोनों आरोपितों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया । पुलिस लगातार दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही थी। पुलिस के हत्थे चढ़ पाए, इसके पहले ही दोनों ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार द्वारा दोनों आरोपितों लूटन और कुंदन के कोर्ट में सरेंडर की पुष्टि की गई है।

एसडीपीओ ने कहा कि शव की बरामदगी के 15 घंटे के अंदर केस को सुलझा लिया गया था। दोनों आरोपितों की पहचान कर ली गई थी। सीसीटीवी फुटेज सहित वैज्ञानिक अनुसंधान और अन्य श्रोतों से जो साक्ष्य मिले थे उसमें लूटन और कुंदन ही घटना में संलिप्त पाए गए थे। ऐसे में दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी। हत्या महज 1100 रूपये के लिए की गई थी।

क्या थी पूरी घटना

मेसकौर थाना क्षेत्र के तेतरिया कौआबारी बधार के एक कुआं से स्कूली छात्र गौतम का शव बरामद हुआ था। बुधवार को दोपहर बाद कौआबारी बधार में पशु चराने गए पशुपालकों की नजर कुआं में तैरता शव पर पड़ा था। शव की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी संजय कुमार के 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गयी थी। गौतम लाटो यादव उच्च विद्यालय में 9वीं का छात्र था।

गौतम 19 सितंबर से लापता था। उसके दो दोस्त उसे घर से बुलाकर मोटरसाइकिल से मेसकौर बाजार की ओर निकले थे। 9 दिनों बाद बुधवार यानी 27 सितंबर की शाम गौतम का शव कुआं में मिला था। शव की पहचान के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया था। गौतम अपने माता-पिता के तीन संतानों में सबसे बड़ा था।

गौतम के घर वापस नहीं आने पर माता-पिता ने दोनों दोस्तों को बुलाकर अपने पुत्र के बारे में पूछताछ किया तो उनलोगों ने बताया था कि बाजार में हम छोड़ दिए थे। बाजार के बाद कहां गया मुझे अता पता नहीं है। दो दिनों तक इधर-उधर खोजबीन करने के बाद परिजनों ने 21 सितंबर को मेसकौर थाने में दो लोगों पर अपहरण का केस दर्ज करवाया था।

एफआईआर के बाद से पुलिस थी सक्रिय

छात्र के गायब होने और अपहरण की प्राथमिकी के बाद से ही रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार मामले का उद्भेदन में जुटे थे।19 सितंबर को लूटन और कुंदन खुद गौतम को घर से बुलाकर बाइक से बैठाकर ले गए थे। तब से वह लापता था। कई सीसीटीवी फुटेज भी निकाले गये थे। जिसमें गौतम को बाइक पर बैठकर दोनों ले जाते हुए देखे गए थे। एफआईआर के बाद से ही दोनों आरोपित फरार हो गए थे।

बता दें कि दोनों आरोपितों में एक मेसकौर निवासी कारू प्रसाद का पुत्र लूटन कुमार और दूसरा कारू प्रसाद का भांजा कुंदन कुमार जो कि गया जिले के फतेहपुर थाना अंर्तगत नौडीहा निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र है, के खिलाफ एफआईआर मेसाकौर थाना कांड संख्या 367/23 दर्ज हुआ था।

घटना के पीछे की वजह

एसडीपीओ पंकज कुमार बताते हैं कि महज 1100 (ग्यारह सौ)रूपये की खातिर हत्या हुई। लूटन की छोटी सी गुमटी थी। उसकी गुमटी से रुपए गायब हो गया था। उसे शक था कि गौतम ने रूपये चुराया था। इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। वैसे तो पुलिस इस केस को सुलझा चुकी है, फिर भी संभव है कि पुलिस दोनों को न्यायालय से रिमांड पर ले विशेष पूछताछ करे।

बी पी एस सी परीक्षा में 25 प्रतिशत से अधिक छात्र- छात्रा अनुपस्थित

नवादा : बिहार लोक सेवा आयोग की 69 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एकल पाली में जिले के कुल 16 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई।

आशु तोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी जिले के कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कदाचारमुक्त परीक्षा और विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने दीक्षा पब्लिक स्कूल नवादा, जीवन दीप पब्लिक स्कूल नवादा, सुपर ब्राईट कैरियर पब्लिक स्कूल, नवादा आदि केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संचालित हो रही थी। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई थी।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के तहत 6 हजार 984 अभ्यर्थियों में से 5 हजार 241 केन्द्रों पर उपस्थित रहे और 1 हजार 743 अनुपस्थित रहे। कुल 75 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 25 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सर्वाधिक परीक्षार्थियों की संख्या 660 प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय एवं केएलएस काॅलेज नवादा में रही। जहाॅ क्रमशः 437 एवं 488 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सबसे कम परीक्षार्थियों की संख्या त्रिवेणी काॅलेज नवादा 300 जिसमें से 288 उपस्थित पाये गए।सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी, बायोमेट्रिक एवं जैमर के माध्यम से परीक्षा ली गयी। सभी केन्द्रों का लाइव टेलीकास्ट (समाहरणालय के सभाकक्ष )जिला नियंत्रण कक्ष में किया गया।

जिला नियंत्रण कक्ष पल-पल की सूचना ली गयी और आयोग के द्वारा निर्देशित नियमों के बारे में अवगत कराया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। जिसमें स्टैटिक दंडाधिकारी फ्रिक्सिंग दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी। वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न केन्द्रों पर रेन्डमाईजेशन के माध्यम से की गयी।

परीक्षा अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के निर्देश के आलोक में नगर क्षेत्र में स्थित फोटो स्टेट की दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट की सुविधा को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक बन्द रखा गया।

विधायक ने किया खनवां अस्पताल का औचक निरीक्षण

नवादा : विधायक नीतु कुमारी ने औचक रूप से जिले के नरहट प्रखंड खनवां अस्पताल का जायजा लिया। डा.मो.शहज़ादा ने विधायक को अस्पताल का मुआयना कराया।मौके पर स्थानीय समाजसेवी मसीह उद्दीन उनके साथ रहे।

अस्पताल में साफ -सफाई की असंतोषजनक स्थिति पर विधायक ने नाराजगी जताई परन्तु डाक्टर और चिकित्साकर्मियों की मौजूदगी और उनके व्याहवार कुशलता की प्रशंसा की।खनवां पंचायत के पूर्व मुखिया सतीश सिंह तथा ब्योबृद्ध समाजसेवी राम चरित्र सिंह ने शिकायत की कि अस्पताल की महिला चिकित्सक को अन्यत्र प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।

जिस से स्थानीय लोगों को काफी कठिनाई हो रही है।विधायक ने सिविल सर्जन से तत्काल सम्पर्क किया और वस्तुस्थित से अवगत कराया।सिविल सर्जन ने आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र किसी महिला चिकित्सक को प्रतिनियुक्त किया जायेगा।विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस अस्पताल के लिए 12 डाक्टरों का पद स्वीकृत किया है तथा अन्य पदों की भी स्वीकृति दी है जिन का पदस्थापन शीघ्र कराया जायेगा।

उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्य मंत्री डा.श्रीकृष्ण सिंह स्मारक स्थल का भी मुआयना किया जहां आगामी 21 अक्टूबर को श्री बाबू की जयंती आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर जनता दल (यु.) नेता मंजूर आलम, विधायक प्रतिनिधि अली अकबर’चुन्नु’, अखिलेश यादव, गोपाल यादव, कमल यादव,जयप्रकाश यादव (मुखिया), भोला सिंह अविनाश सिंह , रिशु सिंह आदि मौजूद थे।

लौंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनता दल यूनाइटेड के अधिकारी व कार्यकर्ताओं ने किया बैठक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के लौंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनता दल यूनाइटेड का विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग के लिए किए गए कार्य एवं केंद्र सरकार की उपेक्षा पर विचार हेतु जदयू राज्यव्यापी विधानसभा स्तर पर “कर्पूरी चर्चा” नाम से कार्यक्रम चलाई जा रही है , जिस क्रम में नवादा के रजौली विधानसभा का कार्यक्रम सिरदला प्रखण्ड में प्रखण्ड अध्यक्ष अनुज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

मुख्य अतिथि जहानाबाद सांसद चंदेश्वर चन्द्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सच्चे मायने में कर्पूरी ठाकुर के अनुयायी है जिन्होंने भाजपा के षड्यंत्र के वाबजूद नगर निकाय में अतिपिछड़ों के आरक्षण को लागू रखा । पंचायती राज में अतिपिछड़ों के लिए आरक्षण लागू करने वाला देश का इकलौता राज्य बिहार है जिसके शिल्पकार नीतीश कुमार है ।

दूसरी तरफ भाजपा षड्यंत्र कर आरक्षण खत्म करने के फिराक में है। जातीय जनगणना न हो इसके लिए कुचक्र रच रही है। विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस ने कहा कि नीतीश कुमार ने आप सबों के हित में लगातार कार्य कर रहे है अब सबों को उनके कामों का मजदूरी देने का समय आ रहा है। इस बार कर्पूरी ठाकुर के वरद-पुत्र नीतीश कुमार के हाथों में दिल्ली की चाभी देना होगा तब जाकर हमारे बिहार के साथ सौतेलापन दूर होगा।

राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने सभा में उपस्थित महिलाओं के भारी भीड़ को दिखाते हुए कहा कि महिलाओं की ये भागीदारी नीतीश कुमार की आंधी है । ये आधी आबादी मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का बदला लेगी। केंद्र की अतिपिछड़ा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेंगी। जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिब ने कहा कि नीतीश कुमार अतिपिछड़ों का मसीहा है।

भाजपा ने षड्यंत्र के तहत कोर्ट में मामला उलझा कर नगर निकाय में अतिपिछड़ों का आरक्षण समाप्त करने की कोशिश की, परन्तु हमारे नेता नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी। अतिपिछड़ा आयोग का गठन करके अतिपिछड़ों के आरक्षण को लागू रखा। पंचायती राज में एकल पद पर आरक्षण दिया जिसके कारण सैकड़ों लोग चेयरमैन, उप चेयरमैन, मुखिया, जिला परिषद अध्यक्ष बने। सरकारी नौकरियों में आरक्षण के साथ छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय की स्थापना की। बीपीएसी की पीटी परीक्षा पास करने पर अग्रेतर तैयारी के लिए नगद सहायता दिए जा रहे है।

भाजपा की केंद्र सरकार सिर्फ धर्म के नाम पर हमें लड़वाना चाहती है। हमारे बच्चों के हाथों में कलम की जगह तलवार बांट रहे है। उनसे और उनके साजिश से सावधान करने प्रदेश से लोग आयें है। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने कहा कि प्रदेश से आये सभी अतिथियों को हम आश्वस्त कर देना चाहते है कि कौशल यादव जी के नेतृत्व में रजौली विधानसभा क्षेत्र सहित समस्त नवादा जिला के दलित,अतिपिछड़ा,पिछड़ा, गरीब,अकलियत एक जुट है और भाजपा के नौ सालों के शासन से त्रस्त है ।

कार्यक्रम को बाल श्रम आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रमिला प्रजापति, प्रदेश सचिव,शत्रुध्न पासवान,जिला पार्षद राजकिशोर दांगी, मंजू देवी, अनवर भट्ट आदि ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन वरीय जदयू नेता जीवन लाल चन्द्रवंशी ने किया । कार्यक्रम में रवि चन्द्रवंशी, संजय वर्मा,सुनीता यादव, उमेश यादव, गया चंद्रभूषण,आदि मौजूद रहे ।

रोह वासियों को मिला 30 बेड के अस्पताल का सौगात, 7 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, विधायक मो. कमरान ने किया शिलान्यास

नवादा : जिले के रोह प्रखंड में 7 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण होगा। योजना की स्वीकृति मिल गई है। 30 बेड के अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को विधायक मो. कमरान ने किया।भवन खरीजामा मोड़ के पास बनेगा। विधायक मो. कामरान ने निर्माण स्थल पर नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के प्रति नई आश जगी है। आजादी के 77 साल के बाद अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 30 बेड का अस्पताल मिलने जा राह है। जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।

मौके पर विधायक ने कहा कि बिहार में जबसे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं, तब से पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था काफी सुदृढ़ हुई है। रोह में बनने वाला 30 बेड का यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जल्द ही रोह वासियों को नए भवन में बेहतर सुविधायुक्त ईलाज की सुविधा मिल जायेगी। इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं रह जायेगी।

इसके पूर्व शिलान्यास समारोह में आने के लिए जैसे ही समरीगढ़-जलालपुर मोड़ के पास विधायक का काफिला पहुंचा ग्राम पंचायत रोह की उप मुखिया रेणु देवी व पंस सदस्य निभा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक को फूल मालाओं से लाद दिया। दर्जनों बाइक सवार लोगों ने विधायक की आगवानी किया और शिलान्यास स्थल तक ले गए।

मौके पर स्थानीय बीडीओ नाजरीन अंजुम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोह के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामप्रवेश सिंह, विधायक के निजी सहायक राहुल कुमार उर्फ चुलबुल, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, रोह पश्चिमी जिला पार्षद विद्याभूषण केवट, रोह के पंस सदस्य मो कैसर, प्रदीप चौधरी, मनोहरपुर यादव, पप्पू यादव, अभिषेक कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह उर्फ बमबम सिंह, राजेश चौधरी, मो आर्यन, मनोज सिंह सुमित ,कन्हैया, सोनू, राजीब नजरडीह, इरशाद मरुई के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला-पुरुष व राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here