एसटीईटी पास कराने के नाम पर वसूली करने वाले साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
नवादा : आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी एसटीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों से फोन कर पैसे लेकर नंबर बढ़ाने के मामले में हुई है। इससे पहले आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मिली जानकारी के आर्थिक अपराध इकाई बिहार की टीम पटना से नवादा पहुंची और स्थानीय पुलिस की सहयोग से शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मौके पर 4 साइबर अपराधियों शिशुपाल कुमार,कन्हैया प्रसाद,श्याम सुंदर और कृष्ण मुरारी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में ईओयू ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें 9 लोगों को नामजद किया गया है।इसमें 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है,शेष फरार चल रहे हैं। फरार अभियुक्तों में सुबोध राउत,चंदन कुमार,गौतम शाह,प्रियांशी कुमार और हिमांशु कुमार शामिल है।वहीं गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 11 एंड्रॉयड और कीपैड मोबाइल, 5.50 लाख नगद, एसटीईटी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की मोबाईल तथा रौल नम्बर के साथ सूची बरामद की गयी है। इसके साथ ही ये लोग आमलोगों को लोन का झंसा देकर पैसे की वसूली करते थे। इससे संबंधित मोबाईल नम्बर और डाटा भी आर्थिक अपराध की टीम ने बरामद किया है।
बताया जाता है कि संगठित गिरोह के सदस्यों द्वारा अन्य राज्यों में पूर्व में किये गये साइबर ठगी से संबंधित मामले भी एनसीआरपी साइबर पोर्टल पर पाया गया है, आर्थिक अपराध की टीम द्वारा इस संबंध में संबंधित राज्यों को सूचित किया जा रहा है।बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हाल ही में एसटीईटी की परीक्षा ली थी और उसका रिजल्ट जारी होने वाला है। इस बीच परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को लगातार फोन आ रहा था।उस फोन में ये बताया जा रहा था कि हम बीसीईबी से बोल रहे हैं।
आपका एसटीईटी परीक्षा में कम नंबर आया है और आप फेल होने वाले हैं इसलिए अगर आप पास होना चाहतें हैं तो पैसे खर्च करना होगा। पास कराने के नाम पर कई लोगों ने पैसे दे भी दिए थे और कई अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत बीएसईबी से की थी। मामला आर्थिक अपराध इकाई के पास गया था ।इकाई ने सबसे पहले पटना से कई आरोपियों की गिरफ्तारी की थी और अब नवादा से भी चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
युवक के अपहरण कर हत्या के 10 दिन बाद कुएं से मिला शव
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र से एक युवक को अगवा कर उसकी हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक 19 सितंबर से ही गायब था और इसके 10 दिन बाद उसका शव गांव से थोड़ी दूर एक कुएं से बरामद हुआ है। घटना मेसकौर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की है जहां संजय कुमार के पुत्र गौतम कुमार का शव बरामद किया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि 19 सितंबर को ही गौतम गायब हुआ था लेकिन परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को 21 सितंबर को दिया तब से पुलिस उसके खोजबीन में जुटी थी। परिजनों के अनुसार गौतम को घर से बुलाकर मेसकौर निवासी कारू प्रसाद के पुत्र लूटन कुमार और कारू प्रसाद के भांजा कुंदन कुमार (गया जिला के फतेहपुर थाना अंर्तगत नौडीहा निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र) ले गया था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल रहा था।
पड़ोसी महिला के साथ जबरदस्ती संबंध बनाना चाह रहा था शिक्षक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा : पड़ोसी महिला से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले मास्टर साहब धरा गए हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी। मामला जिले के नेमदारगंज थाना से जुड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के गोंसाई बीघा गांव में मास्टर साहब पड़ोसी महिला को अकेला देखकर घर में घुस गए और उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने को कोशिश की,जिसके बाद महिला शोर मचाने लगी।
महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुटने लगे पर मास्टर साहब फरार हो गए। इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस को शिकायत दी।शिकायत के बाद नमोदारगंज थाना की पुलिस ने आरोपी मास्टर साहब को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें पीड़िता 2 बच्चों की मां है और घटना के समय वह घर में अकेली थी जिसका फायदा मास्टर साहब उठाना चाह रहे थे। गिरफ्तार शिक्षक गोसाई बीघा के अमित यादव उर्फ कारू यादव हैं और वे वर्तमान में जहाना मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
डीएम के जनता दरबार में हुआ कई मामलों का आन स्पाॅट निष्पादन
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्उता ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और समस्याओं के निराकरण की दिशा में संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। जनता दरवार में कुल 37 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में रजौली थाना, ग्राम-अमावां के कामता प्रसाद सिंह ने अपनी रैयती जमीन से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया। थाना-वारिसलीगंज, पंचायत-कुटरी, ग्राम-मसनखावां के मसो0 लिवटी देवी ने दिव्यांग कोटा का इंदिरा आवास आवंटित करने के संबंध में आवेदन दिया।
थाना-पकरीबरावां, ग्राम-मठगुलनी के मनोहर पासवान ने चापाकल और सुलभ शौचालय बनवाने के संबंध में आवेदन दिया। थाना-मुफस्सिल, साकिन-मंझनपुरा के भोनू यादव ने उनके जमीन पर दूसरा व्यक्ति जबरदस्ती दखल कब्जा कर लिया है के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-रोह, ग्राम$पो0-ओहारी के विनोद कुमार सिंह ने श्रम विभाग द्वारा कन्या विवाह के संबंध में आवेदन दिया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में राजीव कुमार निदेशक, डीआरडीए के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
दुबई की दंपति ने शिशु को लिया गोद
नवादा : उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता द्वारा दुबई के दंपति रंजीत नारायण पिल्लई एवम उनकी पत्नी सिंधु नारायण पिल्लई को पूर्ण दत्तक के रूप में शिशु को गोद दिया। दंपति द्वारा शिशु को प्राप्त करते ही अत्यंत हर्ष प्रकट किया और बताया कि आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया । पिछले लगभग 4 वर्ष से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे थे।
केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण न्यू दिल्ली भारत सरकार द्वारा शिशु को भावी दंपति के पक्ष में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया। दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 एवम किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 में निहित प्रावधानानुसार माननीय जिला दंडाधिकारी द्वारा दत्तक आदेश पारित किया गया। सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर विधिवत दत्तक ग्रहण किया गया।
विकास पाण्डे सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 8 शिशु आवासित हैं जिनका दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है। मौके पर मुकेश कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी, आदर्श निगम समन्यक उपस्थित थे।
राष्ट्रीय कवि संगम के अधिवेशन को ले नवादा पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष पीके राय, कार्यक्रम की दी जानकारी, कई अंतर्राष्ट्रीय कवि होंगे शामिल
नवादा : शुक्रवार को सर्किट हाउस नवादा के सभागार में राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय प्रेस वार्ता कर आगामी एक एवं दो अक्टूबर 2023 को निर्धारित दो दिवसीय कवियों का अधिवेशन एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन पर वृहद चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय कवि संगम का सूत्र है “राष्ट्रीय जागरण धर्म हमारा”।
इसी सूत्र के साथ पूरे बिहार से लगभग डेढ़ सौ कवि आएंगे और अपने कार्यों का वृत रखेंगे तथा अपनी-अपनी कविता पाठ करेंगे। यह कार्य 30 सितंबर को शाम से शुरू हो जाएगा। दूर दराज के कवि 30 सितंबर को ही पहुंच जाएंगे। 01 अक्टूबर की सुबह 10:00 बजे प्रथम सत्र का उद्घाटन राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल उर्फ बाबूजी करेंगे। इसके बाद कार्य वृत लिया जाएगा। पूरे बिहार से आए कवियों को कार्य निर्देश दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र का उद्घाटन विकास वैभव बिहार पुलिस सेवा के वरीय अधिकारी करेंगे। इसमें उनके उद्बोधन के बाद बिहार भर से आए सभी लोग अपनी कविता पाठ करेंगे। कार्यक्रम नवादा के नगर भवन के सभागार में 5:00 बजे तक चलेगा।
संप्रति तृतीय सत्र 6 बजे शाम से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ होगा जिसकी शुरुआत नवादा के प्राइवेट स्कूलों के चुने गए बच्चों से किया जाएगा। बाद में कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों को सौपा जाएगा। तब हास्य रस, वीर रस, श्रृंगार रस आदि से संबंधित कविताओं का आनंद लेंगे।
सम्मेलन में कवि अर्जुन सिसोदिया, कवि शंभू शिखर, कवियित्री प्रियंका राय, ऊंँ नंदिनी, कवि जानी बैरागी, कवियित्री मनिका दूबे के साथ-साथ नवादा के कवियों की कविता का आनंद मिलेगा।
02 अक्टूबर को सुबह के सत्र में शेष बिहार के कई जिलों से आए कवियों का कविता पाठ होगा। तत्पश्चात कई लोग नालंदा राजगीर पावापुरी जैसे दर्शनीय स्थलों का परिभ्रमण करेंगे। इसके बाद सभी कविगण अपने-अपने घर को प्रस्थान करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान प्रो. विजय कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
आहर में डूबने से वार्ड सदस्य के पुत्र की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के देवनगढ़ पंचायत के ईटपकवा गांव निवासी व वार्ड सदस्य ललिया देवी, पति महेश तुरिया के 11 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की आहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक बालक अपने कुछ साथियों के साथ गांव के ही पास बिशनपुर आहर में नहाने गया था, जहां रौशन की अत्याधिक पानी में चले जाने से डूबकर घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मृतक के साथ स्नान करने गए बच्चों के द्वारा जाकर गांव में दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा जाकर शव को निकाला गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।बता दें इसके पूर्व गुरूवार को वारिसलीगंज के गंभीरपुर गांव में तालाब में डूबने से दो सहोदर भाई समेत चार बच्चों की मौत हो गयी थी।