इकलौता बेटा था समीर, पहली बार मजदूरी करने निकला था 15 साल का आकाश
नवादा : नगर में गुरुवार की सुबह मंडी के लिए निकले 4 मजदूरों को ट्रक ने रौद दिया। हादसे में 3 की मौके पर मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे में प्रहलाद कुमार (17), आकाश कुमार(15) और समीर कुमार (26) की मौत हुई थी। समीर और आकाश दोनों मां-बाप के इकलौते बेटे थे। आकाश पहली बार घर से मजदूरी करने निकला था।
हादसे के बाद लोगों ने किया जाम
हादसे के बाद लोगों ने एक घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार, नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया तब सड़क से जाम हटा। हादसा नगर थाना क्षेत्र के सोभिया पर कृषि फार्म के पास हुआ। हादसे में 26 साल के समीर की मौत हो गयी। मृतकों में एक 15 साल का नाबालिग भी शामिल है।
मृतकों में भदौनी के बेलदरिया गांव निवासी श्री राम चौहान का 26 साल का बेटा समीर कुमार, श्रीकांत चौहान का 15 साल के बेटा आकाश कुमार, राम बाबू का 17 साल का बेटा प्रह्लाद कुमार है।पप्पू चौहान की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है।एक महीने पहले ही प्रह्लाद के बड़े भाई की कैंसर से मौत हुई थी। हादसे में 15 साल के आकाश कुमार की भी मौत हुई है।
4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक समीर कुमार अपने घर का इकलौता बेटा था। उसके 4 बच्चे हैं। दो बेटे और 2 बेटियां। मृतक आकाश कुमार भी अपने घर का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनें हैं। आकाश मजदूरी के लिए पहले दिन ही निकला था, लेकिन हादसे में उसकी जान चली गई। तीसरा मृतक प्रह्लाद कुमार है, एक महीने पहले ही प्रह्लाद के बड़े भाई की कैंसर से मौत हुई थी। घर में एक महीने बाद दूसरे सदस्य की मौत के बाद मातम का माहौल है।
जांच प्रतिवेदन देने से कतरा रहे अधिकारी, मातहतों को बचाने का किया जा रहा प्रयास
नवादा : जिले में नियम- कानून का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारी खुद आरटीआई कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला पुलिस महकमा से जुड़ा है। उपरोक्त मामले में शुरू से ही जांच के नाम पर अपने मातहतों को बचाने में पुलिस अधीक्षक लगे हैं। ऐसे में जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने द्वितीय अपील दायर कर प्रतिवेदन की मांग की है।
प्रथम केस
जिले के अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने थाना चहारदीवारी से सटे पूरब सरकारी भूमि पर लगे दर्जनों हरे शीशम बृक्ष की कटाई कर थाना परिसर में फर्नीचर बनाने का काम किया था। उपरोक्त मामले को राजद नेता राजीव कुमार बावी ने साक्ष्य के साथ प्रमुखता से उठाया था। मामले की जांच एसपी ने रजौली पुलिस निरीक्षक से करायी थी, लेकिन अबतक जांच प्रतिवेदन को सार्वजनिक करना तो दूर आरटीआई के तहत मांगी गयी सूचना तक उपलब्ध नहीं करायी जा रही है।
दूसरा मामला
इसी मामले से खार खाये थानाध्यक्ष ने 20 मई को जिले के वरीय पत्रकार को कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर न केवल गिरफ्तार किया बल्कि हाजत में घंटों बंदकर हाथ में हथकड़ी लगाकर न केवल मानवाधिकार बल्कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का उल्लंघन किया था। जिले के पत्रकारों ने विरोध स्वरूप एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।
एसपी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी रजौली पुलिस निरीक्षक को सौंपी थी लेकिन जांच प्रतिवेदन को अबतक सार्वजनिक नहीं किया गया। जाहिर है दोनों मामलों में पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को बचाने का कुत्सित प्रयास किया। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर जब थानाध्यक्ष निर्दोष थे तो फिर आरोप लगाने कर चरित्र हनन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं?
आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगा जांच प्रतिवेदन
जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने दोनों मामले में अखबारों में छपी खबर का हवाला देते हुए आरटीआई के तहत डीएम व एसपी से जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। दोनों मामले को रजौली पुलिस निरीक्षक का कार्यक्षेत्र बताकर एडीएम व एसपी ने हस्तांतरित कर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया लेकिन निर्धारित अवधि तक सूचना उपलब्ध न करा आरटीआई कानून की धज्जियां उड़ा दी।
आरटीआई कार्यकर्ता भी भला कहां मानने वाले हैं सो उन्होंने दोनों मामले में द्वितीय अपील दाखिल की है। अब देखना यह है कि दोनों मामले की सुनवाई की तिथि कब निर्धारित की जाती है। ऐसा इसलिए कि अक्सर देखा गया है कि जब प्रशासन खुद कटघरे में होता है तब सुनबाई को हरसंभव टालने का प्रयास किया जाता रहा है। बहरहाल एकबार दोनों मामला प्रशासन के सामने है जिसका जबाब हर जिला वासियों के लिये आवश्यक है।
प्रशासन की निगहबानी में निकला पैगम्बर मुहम्मद की पैदाइश पर मोहम्मदिया जुलूस
नवादा : जिले में इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर मुहम्मद साहब की पैदाइश पर प्रशासन की निगहबानी में जुलूस का आयोजन किया गया। मौके पर मदरसा के बच्चों ने जगह जगह जुलूस के माध्यम से मोहम्द साहब को याद किया। जुलूस शांति पूर्ण संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
इसी क्रम में अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में पचरुखी कोठी के मदरशा मख्दूम अशरफ के खादिम मो. मौलाना फैयाज़ खान व मौलाना हनिफ अशरफी की शदारत में जुलूस मोहम्मदी का आयोजन किया गया। जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मदरसा में जाकर समाप्त हुआ। मौके पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था की गयी थी।
तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, मचा कोहराम
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर पंचायत की गंभीरपुर गांव के तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी। मृतकों में सभी 10 से 12 वर्ष के बच्चे बताये गये हैं। एक ही पिता के दो पुत्रों की मौत से पूरे गांव के ग्रामीण गमगीन हैं। घटना संध्या चार बजे के आसपास की बताई गई है।
बताया जाता है कि गंभीरपुर गांव के चार बच्चे मनरेगा से नव निर्मित तालाब में स्नान करने गये थे। स्नान के क्रम में तालाब में बने गड्ढे में पैर फंसने के कारण सभी बेहोश हो गये। बेहोशी की हालत में सभी को वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। परिजन सभी मृतकों को लेकर गांव की ओर प्रस्थान कर गये।
मृतकों में विनोद पासवान का पुत्र आयुष कुमार 10, अजय पासवान का पुत्र समीर कुमार 10 व जीतेन्द्र महतो का पुत्र श्रवण कुमार 09 व ऋतिक कुमार 11 शामिल है। ग्रामीणों के अनुसार मनरेगा से हाल में तालाब की खुदाई करायी गयी थी। जगह जगह गड्ढे रहने के कारण आये दिन इस प्रकार की घटना घटित हो रही है। घटना के लिए अभिकर्ता जिम्मेदार है।
महिलाओं को सशक्त करने में जुटे हैं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव : ऋतु जायसवाल
नवादा : जिला राजद महिला प्रकोष्ठ का एकदिवसीय कार्यकर्ता बैठक सदभावना चौक स्थित पिंक गार्डन के सभागार में गुरुवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रेणु सिंह ने की। आयोजन में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रितु जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कपूर चंद्रवंशी शामिल हुए। विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर बैठक में मौजूद रहे।
अपने संबोधन में रितु जायसवाल ने कहा कि देश एक ख़तरनाक दौर से गुजर रहा है, इसे सही दिशा देने को आज महिलाओं को आगे आना होगा। आज समाजवादी सोच के नेता मा.उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव महिला सशक्तिकरण का समर्थन कर रहे हैं, साथ ही ओबीसी आरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में नवादा जिले के महिला संगठन की पुरजोर उपस्थिति के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महिला कार्यकर्ताओं के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ गौतम कपूर चंद्रवंशी, राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव, रामचंद्र यादव, उमेश शर्मा, रेखा देवी, शर्मिला देवी, आशा देवी, नीलम देवी, सुषमा देवी, कौशल राय, नितिन राज, मेराज गांधी, राजदेव प्रसाद, मुकेश यादव, विकास यादव, सीता रामपाल चौधरी, चंदन चौधरी आदि ने अपनी बातें रखी। कार्यक्रम को नवादा विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाशवीर ने भी संबोधित किया।
इस्लाम ने समाजिक न्याय और भेदभाव रहित समाज के निर्माण को वास्तविक रूप से प्रतिपादित किया : मसीह उद्दीन
नवादा : इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब इंसानियत का पाठ पढ़ाने के लिए धरती पर अवतरित हुए थे और इस्लाम धर्म संपूर्ण मानवता के लिए शांति और सद्भाव का संदेश है।जाने-माने समाजसेवी मसीह उद्दीन ने प्रखंड के कोनीबर गांव में अल्लाह के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के मू-ए-मुबारक (पवित्र केश) के दर्शन के दौरान यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्ष पूर्व पैगंबर साहब का यह पवित्र केश कोनीवर के जमींदार परिवार अर्थात काजी खानदान को हज के दौरान मक्का से प्राप्त हुआ था तब से साल में एक बार ईद मिलादुन्नबी (अवतरण उत्सव) के अवसर पर पैगंबर साहब के जन्मोत्सव के अवसर पर आम लोगों की जियारत के लिए इसे रखा जाता है। उन्होंने बताया कि फारसी शब्द मू- का अर्थ बाल होता है,इसीलिए इसे मु ए मुबारक कहा जाता है जिससे मुस्लिम धर्मावलंबियों की आस्था जुड़ी हुई है।
इस अवसर पर ख़ानक़ाह ए चिश्तिया, छोटा शेख़पुरा के सज्जादा नशीं हज़रत मौलाना ऐन उद्दीन चिश्ती और पटना स्थित कॉमर्स कालेज के समाजशास्त्र के असिसटेंट प्रोफेसर डा. मो.खालिद ने संयुक्त रूप से हजरत मोहम्मद, इस्लाम धर्म के चतुर्थ ख़लीफ़ा हज़रत अली, हज़रत ईमाम हसन, हजरत ईमाम हुसैन और बड़े पीर हज़रत अब्दुल कादिर जिलानी के पवित्र केश का दर्शन कराया। इस अवसर पर नवादा के प्रभारी लोक अभियोजक मो.तारिक, जनता दल (यू) नेता मंजूर आलम, मोहम्मद फातेह, अली अकबर चुन्नू, मो.रज़ा उद्दीन, मो.जहांगीर, मो.ज़िशान, मो.शौकत अली, रज़ी हैदर, गुलाम गौस उर्फ मोहन खां, अखिलेश यादव आदि गण्यमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।