Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

अपने टाॅमी को लगवा लें एंटी रेबीज इंजेक्शन, 28 को लग रहा विशेष कैंप, निःशुल्क होगा काम

नवादा : अगर आप अपने घर में कुत्ता पाल रहे हैं तो अच्छी खबर है। आपके लिए सरकार एक अच्छी सुविधा उपलब्ध करा रही है। आप अपने कुत्ते को फ्री में एंटी रेबीज सूई दिला सकते हैं। इसे जरूर दिलाएं भी, यह निहायत ही जरूरी है।

इस संबंध में सहायक जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 28.09.2023 को सदर अस्पाल रोड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में कुत्तों को निःशुल्क एन्टी रेबीज टीकाकरण का एक दिवसीय कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि रेबीज विषाणु से फैलने वाला एक घातक जूनोटिक बीमारी है जो मनुष्य एवं पशुओं को समान रूप से प्रभावित करती है। आम भाषा में कुत्ते के काटने से यह बीमारी होती है। रेबीज रोग का लक्षण प्रकट हो जाने के बाद इसकी कोई चिकित्सा उपलब्ध नहीं है।

कभी-कभी तो कुत्ता काटने के कई वर्षाें बाद भी रेबीज रोग का लक्षण उभर जाता है। कहा जाय तो बचाव ही एक मात्र उपाय है। रेबीज रोग के नियंत्रण एवं उसके उन्मूलन के लिए पशुपालन विभाग ने जागरूकता प्रचार-प्रसार के साथ एक दिवसीय रेबीज रोधी निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया है।

इच्छुक कुत्ता पालकों से पशुपालन विभाग द्वारा अपील की गई है कि अपने पालतु कुत्तों को लेकर अवश्य आयें और निःशुल्क टीकाकरण का लाभ उठायें। इस दौरान कुत्तों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु उनके पालकों को खानपान एवं रखरखाव की भी जानकारी दी जायेगी। गली मुहल्लों में छुट्टा घुमने वाले कुत्तों को भी सक्षम लोग टीकाकरण हेतु ला सकते हैं।

सहारा निवेशकों का टूट रहा सब्र का बांध, आत्मदाह तक करने का बना रहे मन

नवादा : जिले के सहारा इंडिया में निवेश कर चुके निवेशकों का सब्र का बांध टूटने लगा है। सर्वोच्च न्यायालय से लेकर केन्द्र सरकार के पोर्टल के माध्यम से राशि वापसी का सपना टूट चुका है। ऐसे में अब उनके पास आत्मदाह के सिवाय चारा रह नहीं गया है। समाहरणालय के पास रैन बसेरा में भूख हड़ताल व धरना के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। बावजूद राहत मिलती दिख नहीं रही है।

इस बावत संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव बाल्मीकि प्रसाद मेहता व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार कहते हैं राशि वापस नहीं हुई तो 2024 लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने से भी संगठन का सदस्य नहीं चुकेगा। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मांगों से संबंधित पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है।

विधिक सचिव ने लिया न्यायालय परिसर का जायजा, दिया सफाई का निर्देश

नवादा : जिला व्यवहार न्यायालय के नव नियुक्त विधिक सेवा सचिव कुमारी सरोज कृति ने न्यायालय परिसर का अवलोकन किया। इस क्रम में उन्होंने परिसर की सम्पूर्ण सफाई का निर्देश दिया। उन्होंने महिला व पुरुष शौचालय की गंदगी पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बीमारियों को बढ़ावा मिलता है।

महिला अधिवक्ताओं के लिये अलग से शौचालय की व्यवस्था जल्द कराने का आश्वासन दिया। मौके पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंहा, महासचिव संतशरण शर्मा आदि मौजूद थे।

बी पी एस सी परीक्षा को ले डीएम-एसपी ने दिया संयुक्त निर्देश

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने बुधौल स्थित डीआरसीसी में बिहारध लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त (प्रा0) प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ, और कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

दिनांक 30.09.2023 (शनिवार) को 69वीं संयुक्त (प्रा0) प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। परीक्षा दिनांक 30.09.2023 को 12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक एक पाली में सम्पन्न की जायेगी। परीक्षार्थियों को 11ः00 बजे पूर्वा0 तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिए जिला मुख्यालय में 15 केन्द्र एवं हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 01 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा एक पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षा में कुल 6 हजार 983 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 16 केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 09 केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ती दल दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं 04 सम्बद्ध परीक्षा केन्द्रों पर सुपर जोनल-सह-उड़नदस्ता दल में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी एवं महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी रहेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष में 08 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पु0नि0 विजय कुमार प्रभारी विधि शाखा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी रहेंगे। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशामक, चिकित्सा व्यवस्था की गयी है जिसमें संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। केन्द्राधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

इलेक्ट्राॅनिक सामान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, बाई-फाई, इलेक्ट्राॅनिक पेन इत्यादि जैसी इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा के लिए सहायक परीक्षा संयोजक अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह हैं।

परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को फ्रिस्किंग करने के लिए सभी केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया है कि वीक्षकों और केन्द्राधीक्षक के साथ परीक्षा संचालन के लिए बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा में संलग्न सभी वीक्षकों/कर्मियों का परिचय पत्र केन्द्राधीक्षक अपने स्तर से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रवेश पत्र धारक परीक्षार्थी ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा आरम्भ होने के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा तथा निर्धारित अवधि के समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को भवन/कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी। किसी भी परिस्थिति में वीक्षक को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केन्द्राधीक्षक साधारण मोबाइल फोन का ही उपयोग करेंगे तथा उनके द्वारा स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं किया जायेगा।

कदाचार में लिप्त पाये जाने पर सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी। पल-पल निगरानी रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी लगायी गयी है, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निदेश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 30.09.2023 को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 02ः00 बजे अप0 तक बंद करवाना सुनिश्चित करेंगे।

69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त-सह-जिला अपर दंडाधिकारी-सह-सहायक परीक्षा संयोजक एवं कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा रहेंगे। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक/जोनल दंडाधिकारी-सह-गष्ती दल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्तादल दंडाधिकारी को निदेश दिया गया है कि उक्त परीक्षा को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अवांछित तत्वों पर विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्रों, लाॅज, कोचिंग संस्थानों आदि के आस-पास की गतिविधियों पर एवं फोटो स्टेट की दुकानों पर विशेष निगरानी रखंेगे। दिव्यांग अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक एवं अन्य सुविधाएं एवं अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु धारा 144 के तहत् दिनांक 30.09.2023 को निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, मुख्यालय डीएसपी, डीसीएलआर रजौली, एसडीसी, डीपीआरओ, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी आदि उपस्थित थे।

गुलनी में जन संवाद सफलता पूर्वक सम्पन्न

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पकरीबरावां प्रखंड के गुलनी गाॅव में मध्य विद्यालय के पास जन संवाद स्थापित किया गया। इसके माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया और उनसे सुझाव और प्रतिक्रिया प्राप्त किया गया।

जन संवाद के तहत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने विभाग के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय नागरिकों और जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया। जन संवाद में जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को सरकार की 44 विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अधिकारी प्रकाश डालेंगे। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिये गए सुझावों को लिपिबद्ध किया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए आवश्यक कदम है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपनी समस्याओं को थाना में शिकायत के लिए आवेदन दें कार्रवाई जरूर होगी और आवेदन का पावती भी निःशुल्क मिलेगा। पुलिस के 112 नम्बर पर डायल कर आवश्यक सहायता ली जा सकती है। अभी शहरी क्षेत्रों में 06 गाड़ियां संचालित किया जा रहा है। महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। महिला पदाधिकारी आपके समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेगी।

भूमि विवाद के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार को थाना में बैठक होती है, जिसमें अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण विकास, लोहिया स्वच्छता, कचरा प्रबंधन आदि के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि अब गाॅवांे में भी शहरों की तरह सफाई की व्यवस्था हो रही है।

सुझाव-स्थानीय लोगों ने रोजगार की मांग की। सहायिका ने बताया कि चार माह से मानदेय नहीं मिला है। स्थानीय नागरिकों को बताया गया कि योजना का लाभ नहीं मिलने पर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। आॅन लाईन के माध्यम से भी आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पलायन को रोकने के लिए मनरेगा के माध्यम से अधिक से अधिक व्यक्तियों को रोजगार दिया जा रहा है।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायतों में सोलर लाईट लगाने के लिए एजेंसी का चयन हो गया है। जल जीवन हरियाली योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। ज्यूरी पंचायत के कैलाश वर्मा ने कहा कि पंचायत सरकार भवन को कार्यरूप दिया जाय”। नल जल की समस्या को दूर किया जाय। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, डीपीएम के द्वारा भी विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से गुलनी गाॅव में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने बड़े ध्यान से योजनाओं को सुना, समझा और लाभ प्राप्त करने की ओर अग्रसर हुए। जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं को स्टैंटिंग फ्रेम के माध्यम से काफी आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया। स्थानीय मुखिया के शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं को समझें और उसका निराकरण करें।

सिंचाई के लिए कृषि फिडर से 14 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों और सम्मानित नागरिकों के द्वारा दिये गए सुझाव/शिकायत को लिपिबद्ध किया गया है और संबन्धित अधिकारियों को भेजते हुए दो सप्ताह में समाधान करने का निर्देश दिया गया है।

जन संवाद कार्यक्रम में श्री अखिलेष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, दिनेश चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, नीरज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी पकरीबरावां के साथ काफी संख्या में महिलायें, पुरूष आदि उपस्थित थे।