22 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

पत्नी ही निकली पति की हत्या का किंगपिन, प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहा था गौतम, पुलिस ने 15 दिनों में किया घटना का राजफाश

नवादा : पति की हत्या में पत्नी ही किंगपिन निकली। हत्या का राजफाश पुलिस द्वारा कर दिया गया है। पत्नी और उसके प्रेमी सहित हत्या में शामिल एक अन्य युवक कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले का राजफाश हुआ तो जानने वाले लोग हतप्रभ हैं।

क्या थी घटना और पुलिस ने कैसे किया राजफाश

swatva

जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर पंचायत की चंडीपुर ग्रामीण युवक गौतम कुमार की हत्या 6 सितंबर को गोली मारकर की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत उसके प्रेमी व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना वारिसलीगंज खरांठ पथ पर चंडीपुर गांव के सामने ममता पेट्रोल पंप के समीप एक नवनिर्मित मकान में अंजाम दिया गया था।

वारिसलीगंज थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि 06 सितंबर 23 की शाम चंडीपुर ग्रामीण राम प्रवेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की हत्या की गई थी। बदमाश फ्लिपकार्ट का ऑफिस खोलने के लिए किराए का मकान देखने पहुंचे थे। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।

घटना के बाबत मृतक के पिता ने गांव के ही दो लोगों को आरोपित करते हुए जमीनी विवाद को वजह बताते हुए प्राथमिकी कराई थी। इस बीच कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में जिला आसूचना कार्यालय के अधिकारी, वारिसलीगंज के थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा एवं महिला एसआई रूपा कुमारी को शामिल कर एसआईटी का गठन किया।

टीम द्वारा शुरू किए गए वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में जो बात सामने आई, उसके तहत छापेमारी की गई। पुलिस ने अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के लारी गांव निवासी श्याम किशोर शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार तथा उसी गांव के नंदकिशोर कुमार के 24 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया।

इन दोनों के पास से घटना में शामिल एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक ब्लू रंग की अपाची बाइक समेत तीन एंड्रॉयड फोन तथा ग्लैमर बाइक जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद मृतक गौतम की पत्नी गया जिले के वेला थाना क्षेत्र के महबतपुर निवासी श्यामनारायण शर्मा की 25 वर्षीया पुत्री मिक्की कुमारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान तीनों ने गौतम कुमार की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

जानिए हत्या का कारण

अरवल जिले के कुर्था थाना के लारी ग्रामीण श्याम किशोर शर्मा का पुत्र मनीष ने गौतम हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि करीब एक वर्ष से मृतक गौतम की पत्नी मिक्की कुमारी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस क्रम में दोनों के बीच टेलीफोनिक बात चीत में गौतम बाधा बन रहा था। फलतः मनीष ने अपने प्रेमिका के पति गौतम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इस प्लानिंग के तहत फ्लिपकार्ट का आफिस खोलने के बहाने गौतम से संपर्क किया। गौतम के ग्रामीण अरविंद सिंह का खरांठ पथ पर ममता पेट्रोल पंप के पास नवनिर्मित मकान को किराए पर लेने के लिए दोनों बदमाश पहुंचे थे। गौतम मकान दिखाने पहुंचा। उसी मकान में गोलीमार कर उसकी हत्या कर आरोपित भाग निकले थे।

वर्ष 2016 में हुई थी गौतम की शादी

पत्नी के प्रेमी के हाथों मारा गया सौर चंडीपुर ग्रामीण गौतम की शादी 2016 में गया कि बेला थाना के महबतपुर निवासी श्यामनारायण शर्मा की पुत्री मिक्की कुमारी के साथ हुई थी। शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से यथा संभव तिलक दहेज देकर हुई थी। परंतु शादी के सात वर्षों बाद भी मिक्की मां नहीं बन पाई थी। इसी बीच उसकी दोस्ती मनीष से हो गई थी। जो रिश्ते में मिक्की का दूर के रिश्ते में भाई भी लगता था। फोन करने में पति को बाधा महसूस करते हुए मिक्की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक प्लानिंग के तहत गौतम की हत्या करवा दी।

पथ दुर्घटनाओं में पूर्व पंचायत समिति सदस्य और साइबर कैफे संचालक की मौत, एनएच 82 पर नारदीगंज थाना इलाके में हुआ हादसा

नवादा : निर्माणाधीन फोरलेन सड़क राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर गुरुवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में पूर्व पंचायत समिति सदस्य सहित दो की मौत हो गई। पहली घटना नारदीगंज बाइपास में अब्दलपुर पड़रिया चौक के पास गुरुवार की दोपहर में हुई। जहां बाइक सवार ननौरा पंचायत की बुच्ची गांव निवासी राजकुमार महतो के 25 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार की मौत हो गई।

बताया गया कि दिनेश अपने गांव से नारदीगंज बाजार बाइक से जा रहे थे। बाइपास चौक पर खराब पड़ी कार से बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस बाइक टक्कर में उसकी बाइक कार से ऊपर उठ कर सड़क पर गिर गई। फलतः बाइक सवार दिनेश गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। आसपास के लोगों ने इलाज के उन्हें सीएचसी नारदीगंज में दाखिल कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीम्स पावापुरी रेफर किया गया। बीम्स पहुंचने के रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक नारदीगंज के धनियावां सड़क मार्ग पर साइबर कैफे चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उनके दो छोटे छोटे दो बच्चे हैं, एक पुत्री व एक पुत्र है। पत्नी बबिता देवी समेत अन्य परिवार की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। काफी संख्या लोग पहुंचकर सांत्वना देने में लगे रहे।

पूर्व पंचायत समिति की मौत

राजगीर- बोधगया राजमार्ग 82 पर गोपी पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में इचुआ करना पंचायत की इचुआ निवासी रामप्रसाद केवट के 52 वर्षीय पुत्र राजन कुमार की मौत हो गई। बताया गया कि राजन नारदीगंज बाजार से बाइक से हिसुआ की ओर जा रही थे तभी हादसा हुआ। कयास लगाया जा रहा है कि किसी वाहन ने उसे चकमा दिया, फलतः उसकी बाइक गोपी पेट्रोल पंप के समीप डिवाइडर से टकरा गई।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। काफी संख्या में लोग भी वहां पहुंच गए। शव की शिनाख्त कर सूचना परिजनों को दी गयी। मृतक इचुआ करना पंचायत से पूर्व में पंचायत समिति समिति सदस्य भी रह चुके थे। इनकी पत्नी सविता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय इचुआ में प्रधान शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। घटना के बाद से घर परिवार में मातम पसरा है।

सिविल के औचक निरीक्षण में गायब मिले कई कर्मी, दिया निर्देश

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पीएचसी का सिविल सर्जन डा. रामकुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में गायब मिले कई कर्मचारियों की उपस्थिति काट दी। इसके साथ ही वैसे कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी।

उन्होंने मौके पर मौजूद आयुष चिकित्सक डा. संतन कुमार व हेल्थ मैनेजर राजेश सिन्हा को कई आवश्यक निर्देश दिया तथा डेंगू से संबंधित तैयारी की समीक्षा की। उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में कार्यरत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथमरवा, कुशाहन, रमरायचक, ढाब व रबियो का ताला नहीं खुलने तथा कर्मचारियों के गायब रहने की शिकायत के बावजूद निरीक्षण न करने पर नाराजगी जाहिर की। स्थानीय लोगों का मानना है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का मात्र हाजिरी काटना किसी मामले में न्यायोचित नहीं कहा जा सकता। वैसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।

कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट में फंसे डीएम को दो सप्ताह की मोहलत, हाईकोर्ट के आदेश पर 15 महीने में भी अमल नहीं

नवादा : डीएम पटना उच्च न्यायालय के एक आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट ( न्यायालय के आदेश की अवमानना) में फंस गए हैं। हालांकि हाईकोर्ट ने किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई के पूर्व दो सप्ताह में पूर्व में पारित आदेश का अनुपालन कराने का।मोहलत दिया है।

जानिए क्या है मामला

जिले के काशीचक प्रखंड के महरथ गांव में दो पोखरों की खोदाई में अनियमितता की जांच नहीं होने पर जुलाई 2022 में अवमानना वाद दायर किया गया था। तालाब खोदाई में अनियमितता की जांच का आदेश पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया था। जांच के लिए निश्चित समय सीमा तय की गई थी। निर्धारित अवधि में जांच नहीं किए जाने के वाद अवमानना वाद दायर किया गया था जिसमें तब के डीएम उदिता सिंह और पूर्व के डीएम यशपाल मीणा को पक्षकार बनाया गया था।

तालाब खोदाई में अनियमितता को लेकर महरथ ग्रामीण जितेंद्र कुमार सिंह और देव शरण प्रसाद द्वारा उच्च न्यायालय में दायर याचिका सीडब्लूजेसी 1139/22 पर सुनवाई के बाद 4 फरवरी को तब के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय बेंच द्वारा जांच का आदेश पारित किया गया था। याचिका कर्ता की शिकायत थी कि तालाब खोदाई में अनियमितता बरती गई है। शिकायतों के बावजूद शासन-प्रशासन स्तर से जांच व कार्रवाई नहीं की गई थी।

मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायाधीश एस कुमार द्वारा 4 फरवरी को जांच का आदेश पारित किया गया था। जांच के दायरे में सिर्फ महरथ ही नहीं, बल्कि अन्य पोखर तालाब भी था। जांच में याचिकाकर्ता के साथ उनके तकनीकी सहयोगी व कानूनी सलाहकार को भी शामिल होना था।

जल जीवन हरियाली योजना से स्वीकृत था काम

जल जीवन हरियाली योजना के तहत महरथ गांव के पोखर की खोदाई के लिए निविदा हुई थी। लघु जल संसाधन विभाग के माध्यम से निविदा हुई थी। विध्या सिक्योरिटी सर्विसेज एंड कंस्ट्रकशन को काम आवंटित हुआ था। योजना की राशि 2 करोड़ 55 लाख 14 हजार 385 रुपये कार्यस्थल पर लगाये गए बोर्ड पर अंकित था।

गांव के जितेंद्र कुमार सिंह ने योजना के कार्यान्वयन में भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत जिला से लेकर अन्य उच्च संबंधित पदाधिकारियों से की थी। जांच व कार्रवाई नहीं हुई तब उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी।

याचिकाकर्ता ने डीएम को दी थी सूचना

हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश की प्रति याचिकाकर्ता जितेंद्र कुमार सिंह ने ई मेल, रजिस्टर्ड डाक और उनके कार्यालय के डाक सेक्सन के माध्यम से डीएम को 11 फरवरी 22 को उपलब्ध करा दिया था। सूचना देने के 4 माह के अंदर आदेश पर अमल होना था। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया। तब 7 जुलाई 22 को हाईकोर्ट में पुनः याचिका दायर की गई ।

बता दें कि जिस वक्त उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया था, उस वक्त यशपाल मीणा डीएम थे। फिलवक्त, वे वैशाली के डीएम हैं। वहीं अवमानना वाद जब दायर किया गया था तब श्रीमती उदिता सिंह डीएम थीं। अब आशुतोष कुमार वर्मा डीएम हैं।

कहते हैं अधिवक्ता

इस बाबत याचिकाकर्ता के अधिवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि अवमाननवाद पर गुरुवार को सुनवाई हुई। डिटेल्स नेट पर अपलोड होने के बाद ही पता चल सकेगा कि आदेश में क्या-क्या है। फिलहाल, इतना कह सकते हैं कि दो सप्ताह का वक्त जिला प्रशासन को हाईकोर्ट द्वारा दिया गया है। आदलती आदेश पर अमल हुआ या नहीं हुआ, हुआ तो क्या हुआ, नहीं हुआ तो क्यों नहीं हुआ, इन सारे सवालों का जवाब अबतक हमें भी नहीं मिला है। अगले दो सप्ताह में जिला प्रशासन को हाईकोर्ट के आदेश को अमल में लाना होगा। अन्यथा, अदालत में आगे की कार्रवाई बढ़ेगी।

रेलवे के काम में जुटे एक मजदूर की करंट से मौत, दो घायल, सोनसा गांव के समीप चल रहा था काम

नवादा : जिले के तिलैया-राजगीर रेलखंड पर हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के समीप शुक्रवार को करंट से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि सोनसा गांव के समीप 11 नम्बर रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार को रेलवे द्वारा ढलाई का कार्य किया जा रहा था।

पुलिया ढलाई का कार्य हो रहा था। जिसमें सोनसा गांव के मजदूर काम कर रहे थे। कार्य के लिए जेनरेटर चल रहा था। जेनरेटर का तार कटा हुआ था, जो वहां पर रखे लोहे के प्लेट के संपर्क में आ गया। इस दौरान कार्य कर रहे 25 वर्षीय मिथुन कमार, जुड़वा भाइयों बडन कुमार तथा छोटु कुमार शेष बचे ढलाई काम को देखने के लिए लोहे के प्लेट पर नंगे पैर चढ़ गये। जिससे तीनों युवक करंट का झटका खाकर दूर फेंका गए।

तीनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिसुआ लाया गया जहां जांच के दौरान डाक्टर ने मिथुन मांझी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सघन चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

मिथुन मांझी की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे विधवा और एक डेढ साल के पुत्र को छोड़ गया। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

नगर में वाहनों को जहां-तहां खड़ा करना पड़ेगा महंगा, 01 अक्टूबर से चलेगा विशेष अभियान

नवादा : अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर परिषद नवादा में सड़कों पर लगने वाले जाम/अतिक्रमण से मुक्त करने के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया।

उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन में कोई भी गाड़ी को नहीं लगाना है। गाड़ी को पार्किंग जोन में ही लगाने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। आम लोगों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान तथा 01 अक्टूवर से नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान और गाड़ी जब्ती का व्यापक अभियान चलाया जायेगा। सड़कों पर अवैध रूप से लगे गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से उठाकर थाना में लगाया जायेगा।

बैठक में अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने बताया कि भगत सिंह चौक से लेकर खुरी नदी पुल तक, विजय बाजार से 03 नम्बर रेलवे फाटक तक नो पार्किंग जोन घोषित करने और इस क्षेत्र में खाली पड़े जगह पर पार्किंग जोन तथा भेंडिंग जोन बनाने का निर्देश दिया गया।

निर्धारित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़कों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए मरम्मति करना सुनिश्चित करें। निर्धारित स्थलों पर नो पार्किंग जोन और नो भेंडिंग जोन तथा नो हाॅल्टेज का साईनेज लगाना सुनिश्चित करेंगे। सड़क जाम होने से आये दिन सभी नागरिकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी समय लगता है, जिसके समाधान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। जिसमें जिलेवासियों का भी सहयोग अपेक्षित है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोटर वाहन के नियमों का पालन करें, यथा- वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान, निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन,

रात्रि दस से सुबह छह बजे तक नहीं बज सकेंगे लाउडस्पीकर

नवादा : सरकार के विशेष सचिव गृह विभाग पटना के निर्देशानुसार विभिन्न पर्व/त्योहारों एवं अन्य अवसरों पर डीजे एवं अश्लील गाना बजाये जाने को लेकर अनावश्यक विवाद तथा साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न उत्पन्न होती है। इसलिए विभिन्न पर्व/त्योहारों एवं अन्य अवसरों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।

रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे के बीच लाउडस्पीकर का उपयोग पर पूर्ण पाबंदी रहेगा। किसी सार्वजनिक स्थल की बाह्य सीमा पर जहां लाउडस्पीकर या पब्लिक एड्रेस सिस्टम या किसी अन्य ध्वनि उत्पन्न करनेवाले यंत्र का उपयोग किया जा रहा हो शोर का स्तर उस क्षेत्र के लिए निर्धारित मानक स्तर से अधिक न हो, इसके लिए निगरानी रखने की आवश्यकता होगी।

दिन में लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेना आवश्यक होगा। पर्व/त्योहारों के अवसर पर पूजा, पंडालों, जुलूसों आदि में डीजे एवं अश्लील गाना पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में डीजे संचालकों को बाॅंड भरना आवश्यक होगा। यदि दिये गए निर्देश का अनुपालन नहीं किया जायेगा तो सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

निर्वाचन एक व्यवस्था का पर्व है जिसे उत्सवी माहौल में किया जाए : डीएम

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से डीआरडीए सभागार में लोक सभा आम निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनरों को दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन समयबद्ध प्रशिक्षण प्रक्रिया है। नये लोगों को बेहतर ढ़ंग से प्रशिक्षण देना जरूरी है। प्रशिक्षण सत्र में सीयू, वीवी पैड, बीयू अर्थात ईवीएम के संबंध में सभी प्रशिक्षनार्थियों को भौतिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं एसेम्बली स्तरीय मास्टर ट्रेनर को विशेष रूप से प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें। लोक सभी आम निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयुक्त ईवीएम में किसी प्रकार का रूकावट न हो इसके लिए सभी स्तरों पर विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण सत्र से लोकसभा आम निर्वाचन का श्री गणेश हो गया है।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को सीयू और बीयू के बारे में विस्तार से अवगत करायें और इसके संचालन के संबंध में भी गाईड करें। अभी एम थ्री माॅडल ईवीएम का प्रयोग निर्वाचन में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण सत्र से लोक सभा आम निर्वाचन का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें ईवीएम के माध्यम से निर्वाचन कराने की प्रक्रिया है।

निर्वाचन एक व्यवस्था का पर्व है, जिसे उत्सवी माहौल में करना है। निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें ईवीएम के माध्यम से निर्वाचन कराने की प्रक्रिया है। निर्वाचन एक व्यवस्था का पर्व है, जिसे उत्सवी माहौल में करना है।अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने ईवीएम के बारिकों के बारे में विस्तार से बताया। मतदान केन्द्रों पर सिल्ड ईवीएम को स्ट्राॅग रूम तक लाने में सावधानी के बारे में बताया गया।

उन्होंने कहा कि मतदान के पूर्व ईवीएम की सारी त्रुटियों को दूर करना है। मतदान केन्द्रों पर मौक पोल कराकर उसको डिलिट करना अनिवार्य है। बैठक में राजीव रंजन उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध ने भी ईवीएम संचालन के संबंध में कई आवश्यक जानकारी दिया। बैठक में पारूल प्रिया डीसीएलआर , सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, महेश कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे।

जनता दरबार में हुआ कई मामलो का आन स्पाॅट निष्पादन

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी ने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और समस्याओं के निराकरण की दिशा में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जनता दरवार में कुल 46 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

जनता दरबार में अंचल-वारिसलीगंज, पो0 एवं थाना- साम्बे, गाॅव- चिरैंया के संतोष कुमार द्वारा वारिसलीगंज के अन्तर्गत चिरैंया गाॅव में बिहार सरकार के सरकारी नलकूप का क्वाटर सहित अन्य परती भूमि का अतिक्रमण के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-नवादा ग्राम-गोनावां के राम विलास प्रसाद ने जमीन को अवैध कब्जे को रोकने के संबंध में आवेदन दिया। अंचल-हिसुआ, पंचायत-छतिहर, ग्राम-एकनार के कमलेश कुमार ने दाखिल खारिज एवं निबंधन को रद्द करने के संबंध में आवेदन दिया।

रोह प्रखंड के अरविन्द कुमार द्वारा राज्य खाद्य निगम पटना द्वारा वर्ष 2015-16 धान अधिप्राप्ति का जमा चावल के विरूद्ध 18 लाख रूपया सूद की राशि भुगतान नहीं होने के कारण सम्हरीगढ़ पैक्स, प्रखंड रोह, जिला नवादा को वित्तीय वर्ष 2022-23 में धान अधिप्राप्ति से वंचित होने के संबंध में आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त नवादा, राजीव रंजन एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का चुनाव संपन्न

नवादा : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला इकाई के 10 कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों को चुनाव पदाधिकारी सह नवादा के सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को प्रमाण पत्र देकर शपथ ग्रहण कराया। उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

राजेंद्र प्रसाद साहू को चेयरमैन, प्रियशंकर सिन्हा को सचिव, गोपाल प्रसाद को वाइस चेयरमैन, विजय कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। निर्वाचित अधिकारियों को चुनाव पदाधिकारी सदर एसडीओ ने शपथ ग्रहण कराया। निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों के नाम की घोषणा चुनाव पदाधिकारी नवादा के एसडीओ अखिलेश कुमार ने की ।

पूर्व सिविल सर्जन प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में चयनित

राजेंद्र प्रसाद साहू, डॉ. संजय कुमार सुमन उर्फ साकेत बिहारी, विनय यादव, गोपाल प्रसाद, सुरेश प्रसाद बर्मन, विजय कुमार, प्रियशंकर सिंहा, चंद्रमैलेश्वर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, राजन गुप्ता आदि शामिल है। चुनाव पदाधिकारी सदस्य अखिलेश कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों को शुक्रवार को प्रमाण पत्र देकर शपथ ग्रहण कराया गया।

अध्यक्ष सहित सभी पदों पर चुनाव संपन्न कराया गया। अंतरराष्ट्रीय संगठन में सेवा के लिए तत्पर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का आह्वान किया गया ताकि नवादा रेड क्रॉस सोसाइटी समाज सेवा कर देश में अपना नाम रोशन कर सके। नवादा के प्रसिद्ध चिकित्सक पूर्व सिविल सर्जन डॉ. विमल कुमार सिंह को प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में चयनित किया गया। उन्हें भी प्रमाण पत्र देकर शपथ ग्रहण कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here