जिले से स्थानांतरित 29 पुलिस इंस्पेक्टर समेत 88 पुलिस अफसर हुए विरमित
नवादा : जिले से स्थानांतरित 29 पुलिस इंस्पेक्टर समेत 88 पुलिस अफसरों को विरमित (रिलीव) करने का आदेश जारी कर दिया गया है। विरमित किये गये अफसरों में 59 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। एसपी अम्बरीष राहुल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी पुलिस अफसरों को 01 फरवरी 2024 से स्थानांतरित जिले अथवा इकाई में योगदान हेतु विरमित कर दिया गया है।
इन अफसरों को नव पदस्थापन वाले जिलों अथवा इकाई में 05 फरवरी तक निश्चित रूप से योगदान कर लेने का आदेश दिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश पर पुलिस मुख्यालय स्तर अथवा आईजी स्तर पर गठित कमेटियों की अनुशंसा पर इनका स्थानांतरण किया गया था। इनमें से अधिकांश पुलिस अफसर क्षेत्रांतर्गत निर्धारित अवधि पूर्ण कर चुके हैं।
निर्वाचन विभाग के निदेशानुसार जिले के 14 थानाध्यक्षों का अब तक तबादला किया जा चुका है। इनमें नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, रजौली, पकरीबरावां, काशीचक, कौआकोल, हिसुआ, रोह, परना डाबर, नारदीगंज, यातायात, नरहट, वारिसलीगंज व कादिरगंज ओपी के थानाध्यक्ष शामिल हैं। पकरीबरावां, वारिसलीगंज, रजौली व हिसुआ सर्किल के इंस्पेक्टरों का भी तबादला दूसरे जिलों अथवा इकाई में किया गया है इनकी जगह पर दूसरे जिलों अथवा इकाई से पुलिस अफसरों को जिले में भेजा गया है।
अब जूता-मौजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे परीक्षार्थी
नवादा : इंटर परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र- छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब वे जूता- मौजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। इससे संबंधित आदेश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया है। समिति द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि फिलहाल प्रदेश शीतलहरी की चपेट में है। ऐसे में छात्र हित में उन्हें जूता- मौजा पहनकर परीक्षा केंद्र में पहनकर जाने की इजाजत प्रदान की जाती है। ऐसा होने से परीक्षार्थियों ने राहत मिल सकेगी।
बता दें सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा आहूत परीक्षा की समीक्षा बैठक में परीक्षा केंद्र में जूता- मौजा पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब संशोधित आदेश जारी होने की संभावना है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया बापू का शहादत दिवस, दी श्रद्धांजलि
नवादा : जिला कांग्रेस कार्यालय में मोहन दास कर्मचंद गाँधी कि पुण्यतिथि वीआईपी पी कॉलोनी में महात्मा गाँधी जी के चित्र पर माला अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि पर मो एजाज अली मुन्ना भारत जोड़ो यात्रा सह पूर्व बीस सूत्री सदस्य ने विस्तार पूर्वक बिचार रखा।
उन्होंने कहा कि मोहन दास कर्मचंद गाँधी जी कि हत्या शाम 5 बजकर 17 मिनट मे 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने अपनी पिस्तौल से नजदीक से तीन गोली मारकर कर दी थी। ये स्वंत्रत भारत के लिए गोडसे द्वारा महात्मा गाँधी जी कि हत्या कर भारत को अपमानित किया। महात्मा गाँधी जी कि देन है आज भारत आज़ाद है। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इशाई कि सभ्यता कायम है।
भारत में सारे लोग स्वंत्रत सामान है। महात्मा गाँधी जी कि हत्या नई दिल्ली बिरला भवन मे कि गयी। महात्मा गाँधी जी सत्य और अहिंसा का हमेशा पाठ पढ़या करते थे। महात्मा गाँधी जी वैरिस्टर थे। उन्हाने अपनी ज़िन्दगी को सादगी में रखा। खादी कपड़ा से अपने शरीर को छिपाये रखा। भारत हमारा इनकी क़ुर्बानी को हमेशा याद रखेगा । इतना महान ब्यक्ति रहते हुए भी उन्हाने जात और धर्म को हमेशा दुरी बनाये रखा।
मौके पर बंगाली पासवान प्रतिनिधि बिहार प्रदेश, अरुण कुमार पूर्व महामंत्री, जागेश्वर पासवान, मो रुकनुउद्दीन नगर अध्यक्ष, डॉ शैलेन्द्र कुमार अध्यक्ष ब्यापार प्रकोष्ठ, मनीष कुमार अध्यक्ष इंतक्स सेल मो मोकीन उद्दीन अध्यक्ष गोविन्दपुर, गायत्री देवी पूर्व प्रत्याशी रजौली बिधान सभा, बेदामी देवी पूर्व अध्यक्ष महिला सेल, अजित कुमार, विकास सिंह इत्यादि उपस्थित थे। दूसरी ओर रजौली में रामरतन गिरी व देश अकबरपुर में जयराम सिंह के नेतृत्व में शहादत दिवस का आयोजन किया गया।
डीएम ने किया निःसहायों के बीच कम्बल का वितरण
नवादा : भीषण ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा सदर प्रखंड के आंती पंचायत अंतर्गत (अतौआ) गंगटी मुसहरी टोला में, 40 से अधिक कंबल वितरण किया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सर्दी का प्रकोप इन दिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है। रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव को कंबल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने 40 गरीबों, बुजुर्गाें और असहाय लोगों (सुहागी देवी, समुन्द्री देवी, राधा देवी, अरूणा देवी, सुखलाल मांझी, धनवंती देवी, जीतन मांझी, अशोक मांझी, दासो राम एवं अन्य) के बीच कल देर रात जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया। कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं थी।
जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गये कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट दिख रहे थे। उन्होंनेे बताया कि गरीब के चेहरे में खुशी देख कर आत्म संतुष्टि होती है। इस अवसर पर दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, अंजनी कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी , प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपस्थित थेे।
राजद के पूर्व नगर अध्यक्ष के साथ मारपीट
नवादा : नगर में अपराध व अपराधियों का बोलबाला है।अपराध रोकने या फिर आपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस विफल साबित हो रही है। ताजा घटना बुन्देलखण्ड क्षेत्र का है जहां राजद नेता के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर मोहल्ले की है। राजद के पूर्व नगर अध्यक्ष कैसर आलम मुन्ना के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
घायल कैसर आलम मुला ने कहा कि मेरे भतीजा मोहम्मद चांद पर यह आरोप है कि उसने एक लड़की से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है। इसी आरोप में घर में घुसकर दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
अवैध देह व्यापार की सूचना पर होटल में छापा, 2 महिलाओं और 4 पुरुषों को पुलिस ने उठाया
नवादा : नगर के होटल भोजपुरी सिटी पैलेस एंड रेस्ट हाउस में पुलिस द्वारा मंगलवार की दोपहर दो बजे छापेमारी की गई। इस दौरान 2 महिलाओं और 4 पुरुषों को हिरासत में लेने की जानकारी दी गई है। अवैध देह व्यापार की सूचना पर इस तरह की कार्रवाई की गयी। होटल मैनेजर को भी पुलिस कंट्रोल में ले लिया है। सभी को नगर थाना ले जाया गया है। जहां सभी से पूछताछ की जा रही है।
बताया गया है कि प्रशासन को होटल में अवैध देह व्यापार का धंधा होने की सूचना मिली थी। इसी के बाद कार्रवाई की गई।शहर के कई होटल और गेस्ट हाउस के लिए इस तरह की सुविधा उपलब्ध है। कई बार पुलिस द्वारा छापा मारा गया। जहां से गिरफ़्तारियां होती रहती हैं। लोग घंटे-दो घंटे के लिए कमरे पर किराए पर रहते हैं और फिर अपना काम करके चले जाते हैं। होटल मैनेजर को सब पता होता है। वैसे लोगों के प्रवेश द्वार तक होटल के रजिस्टर में नहीं जाना जाता है। प्रशासन की ताज़ा कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वैसे, इस मामले में पुलिस का पक्ष आना बाकी है।
संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले लोगों ने दिया धरना
नवादा : जिले में सहारा इंडिया द्वारा सम्पूर्ण भुगतान की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले धरना दिया गया। धरना दे रहे लोगों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा। भुगतान नहीं होने पर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी सरकार को दिया है।
संघ के जिलाध्यक्ष सुनील प्रसाद ने कहा कि हमलोग विगत 3 बार से भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। हर बार आश्वासन दिया जाता रहा है, लेकिन अबतक भुगतान की प्रक्रिया तक आरंभ नहीं की जा सकी है। ऐसे में अब जमाकर्ताओं के सब्र का बांध टूटने लगा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर भुगतान की प्रक्रिया आरंभ नहीं की गयी तो अब सामूहिक आत्मदाह के सिवाय कोई विकल्प नहीं रह जायेगा।
इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न होगी
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने नगर भवन, में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया । जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त प्रवेश होगा।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 01 फरवरी से 12 फरवरी तक दोनों पालियों में संचालित होगी। इसके लिए जिला में 37 केन्द्र बनाये गए हैं। परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 35 हजार 233 है, जिसमें बालक परीक्षार्थी 18 हजार 796 एवं बालिका परीक्षार्थी 16 हजार 193 है। परीक्षा केन्द्र नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ और रजौली में बनाये गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 अप0 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 अप0 तक सम्पन्न होगी।
परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले अपने-अपने परीक्षा केन्द्र में अवश्य प्रवेश कर लें। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा में 09ः00 बजे पूर्वा0 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में 01ः30 बजे अप0 तक ही प्रवेश की अनुमति होगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वीक्षकों की नियुक्ति, रेंडेमाईजेशन विधि से की गई है। जिला में वीक्षकों की संख्या कुल 1799 है। सभी परीक्षार्थियों की मुख्य प्रवेश द्वार पर एवं परीक्षा कक्ष में वीक्षकों के द्वारा भी सघन तलाशी ली जायेगी। वीक्षक घोषणा पत्र भी देंगे कि किसी परीक्षार्थी के पास चीट-पुर्जा आदि नहीं है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि होटल आदि में औचक छापामारी करें। सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को आई कार्ड जारी करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। परीक्षा में सघन निगरानी करने के लिए चार स्तरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों के अलावे कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष 01 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 2024 तक संचालित रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या- 06324-212261 है। 06ः00 बजे प्रातः से 06ः00 बजे अप0 तक नियंत्रण कक्ष संचालित होगा।
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने कहा कि किसी के पास परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी वीक्षक अपना पहचान पत्र लगाकर रखेंगे। केन्द्र के चारों तरफ 100 मीटर की परिधि में भीड़-भाड़ या जमावड़ा नहीं लगाना है। सभी दंडाधिकारी केन्द्र अधीक्षक के साथ बैठक अवश्य कर लेंगे। परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग सख्ती से करने के लिए कहा गया लेकिन परीक्षार्थियों के साथ दुर्व्वहार नहीं करना है।
बैठक में अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, नोडल पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी इंटरमीडिएट परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्रों पर मुन्ना भाई पर पैनी नजर रहेगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, एसडीपीओ, गोपनीय प्रभारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
दो मिनट का मौनव्रत रख न्यायिक दंडाधिकारियों ने दी बापू को श्रद्धांजलि
नवादा : राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पुरूषोत्तम मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय में 02 मिनट का मौनव्रत का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के कर्मचारीगण एवं न्यायिक पदाधिकारीगण पुरूषोत्तम मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अनुज कुमार जैन, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, सुशील कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आशुतोष राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीश उपस्थित हुए।
एक अन्य बैठक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पुरूषोत्तम मिश्र एवं कुमारी सरोज कीर्ति के निर्देश पर अपराध के समय किशोर अपराधियों को चिन्हित करने एवं उन्हें किशोर घोषित करने हेतु विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए पैन इंडिया कैंपियन फॉर आईडेंटिंगफाईन जुवेनाइल इन पर्सन एण्ड रेन्डरिंग लीगल असिस्टेंस-2024 च्ंद प्दकपं कैम्पेन से संबंधित दिनांक 26.01.2024 से 28.01.2024 तक मंडल कारा में जूवेलाईन जस्टीस लॉ फॉर पर्सनर्स पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति, एवं प्रधान दण्डाधिकारी, किशोर न्याय परिषद, कीर्ति प्रसाद द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार चलाये गये देशव्यापी अभियान रिस्टोरिंग द यूथ 2024 के तहत मंडल कारा में संसीमित किशोर की पहचान करने और उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करने को लेकर रविवार को 04ः00 बजे अपराह्न में विधिक जागर