Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

शौच करने जा रहे दो को घने कोहरे के कारण पिक अप वाहन ने रौंदा, मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 20 पर तेज रफ्तार पिक अट वाहन ने मोती नगर केंदुआ गांव के पुल के समीप दो शौच जा रहे दो व्यक्ति को टक्कर मारने से दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान मोती नगर निवासी कृष्ण राम और रामावतार राम के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति शौच करने के लिए रोड पार कर रहा था तभी घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक को नजर की चुक के कारण दोनों व्यक्ति को रौद कर फरार हो गया। दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

गणतंत्र दिवस पर खादी के तिरंगे ने तोड़ी रिकॉर्ड, ढ़ाई लाख रूपये का बेचा तिरंगा झंडा

नवादा : गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में तैयारी पूरी कर ली गई है। झंडोत्तोलन के लिये तिरंगा की खरीदारी को लेकर दिनों भर बाजारों में गहमा-गहमी बनी रही़, लेकिन बाजार में बिकने वाली तिरंगा झंडा को खादी ने पीछे कर दिया़। गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व तक खादी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज की खरीदारी को लेकर काफी भीड़ लगी रही़। प्रतिष्ठान में सरकारी संस्थाएं ही नहीं निजी संस्थाओं ने भी खादी के राष्ट्रीय ध्वज की खरीदारी करने पहुंच रहे थे़।

इस बार खादी ने अपने प्रतिष्ठानों में रिकॉर्ड बिक्री कर लक्ष्य को पूरा करने में सफलता हासिल किया है़। इसबार गणतंत्र दिवस पर खादी के तिरंगा सहित अन्य सामग्रियों की भी बिक्री किया गया है़। लक्ष्य के अनुरूप पूरे जिले में ढ़ाई लाख की बिक्री किया गया। खादी के तिरंगा झंडा के अलावा राष्ट्रीय पर्व को लेकर खादी के कुर्ता-पायजामा, गांधी टोपी, बंडी तथा डोरी की खरीदारी करने लोग जुटे थे़।

बताया जाता है कि सात वर्ष पूर्व सरकार ने महादलित टोलों में तिरंगा फहराने का अभियान शुरू किया था़, परंतु इस बार लोगों में जागरूकता जगी है और खादी के प्रतिष्ठानों में खरीदारी करने लोग जुटे़। खादी के तिरंगा खरीदने का मुख्य वजह यह है कि इसके निर्माण में नियमों का पूरा ख्याल रखा जाता है और साईज भी सही रहता है़।

इसके अलावा मार्केट में बिकने वाले तिरंगा केवल मध्यम साईज का होता है, जबकि खादी का तिरंगा हर साईज का मिलता है़। सबसे बड़ा तिरंगा 24 स्क्वायर फीट का भी निर्माण किया जाता है, जो मार्केट में मिलना असम्भव है़। राष्ट्रीय पर्व को लेकर खादी का डिमांड पहले भी हुआ करता था़, लेकिन कुछ सालों से सिंथेटिक कपड़ों के तिरंगा बिक्री शुरू होने से खादी का बिक्री प्रभावित होने लगा था़। इन दिनों जनप्रतिनिधियों में भी खादी के प्रति काफी जागरूकता आई है़।

राष्ट्रीय ध्वज सहित इससे जुड़ी अन्य सामग्रियों का जिला मुख्यालय में डेढ़ लाख का कारोबार किया गया तथा प्रखंडों में एक लाख का कारोबार किया गया। खादी का तिरंगा सहित अन्य वस्त्रों का निर्माण गया जिला में होता है़, यहां से ही पूरे मगध प्रमंडल में आपूर्ति किया जाता है़। नवादा के प्रतिष्ठान में कार्यरत सहायक सतीष कुमार, रोकड़पाल शिवकुमार महतो, उमाशंकर प्रसाद तथा सूरज कुमार सहित पूरे जिले में 40 कर्मियों का योगदान लक्ष्य पूरा करने में सराहनीय रहा़।

कहते हैं ग्राहक

राष्ट्रीय पर्व पर हर लोगों को खादी का ही तिरंगा का इसतेमाल करना चहिए, इससे हमारे देश की संस्कृति का विकास होगा़ । युवा वर्ग को इसके लिये जागरूक होना होगा। गणतंत्र दिवस पर अपने विद्यालय में हर साल खादी का तिरंगा खरीदने का काम किया करते हैं। अनुप थॉमस, प्रिन्सपल, संत टेरेसा इंग्लिश हाई स्कूल, वारिसलीगंज, नवादा:

कहते हैं प्रबंधक

राष्ट्रीय पर्व पर इस साल खादी के तिरंगा का बिक्री लक्ष्य के अनुरूप बेहतर रहा है़। पूरे जिले में इस साल कारोबार ढ़ाई लाख तक बिक्री किये जाने के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है़। सभी प्रतिष्ठानों के कर्मियों का सहयोग काफी रहा है़। इसमें लोगों के अंदर जो जागरूकता बढ़ी है। उसी का परिणाम है कि तिरंगा ही नहीं खादी के टोपी, कुर्ता व पायजामा आदि सामानों की बिक्री हुई है़।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी गयी शपथ

नवादा : 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर नगर भवन में आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी एवं दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मतदाता दिवस समारोह का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह 14वां मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था को जिला प्रशासन सुगम और सरल बनाने के लिए कृत संकल्पित है। हमलोगों ने संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली को चुना है। प्रजातंत्र में प्रजा की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है, जहां 96 करोड़ मतदाता हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिकों को मौलिक अधिकार दिये गए हैं। हमलोग मतदाता के रूप में सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

भारत निर्वाचन आयोग का इस वर्ष थीम है-’’वोट ऐसा कुछ नहीं, वोट जरूर करेंगे हम’’ उन्होंने दर्शकों को कहा कि आप मतदाता जागरूकता के लिए हमारे दूत हैं। स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता फैलाने का काम करते हैं। 01 जनवरी 2024 के आधार पर मतदाता सूची का निर्धारण हुआ है। जिले में 57 हजार 523 मतदाता हैं। उन्होंने सभी से अपील किया कि जागरूकता अभियान के अनुकूल बनें और लक्ष्य के अनुरूप 75 प्रतिशत तक मतदान अवश्य करायें। महिलाओं की भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में बढ़-चढ़कर भागीदारी हो रही है।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि मौलिक अधिकार के अन्तर्गत सभी व्यक्तियों को मताधिकार का अधिकार है। इसके तहत् अमीर या गरीब में कोई विभेद नहीं किया गया है। सभी को एक ही वोट देने का अधिकार है। सभी निर्वाचक बनें एवं अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री अखिलेश कुमार, राहुल वर्मा जिला आईकाॅन, विनय कुमार सिंहा दिव्यांग जिला आईकाॅन ने भी अपना संदेश दिया।

जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों, बीएलओ एवं दर्शकों आदि को शपथ दिलाये कि-हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’

जिले के सभी प्रखंडों के 22 बीएलओ को जिलाधिकारी के कर कमलों से उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने मतदाता जागरूकता गीत के द्वारा लोगों को जागरूक किया वहीं शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा मतदाता एवं उसके वोट के महत्व के संबंध में बड़ी सहजता के साथ प्रस्तुति दिया। जिले के अनुमंडल, प्रखंडों, मतदान केन्द्रों आदि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर रामकुमार प्रसाद सिविल सर्जन, अनुपम सिंह जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अमु अमला गोपनीय प्रभारी, महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, हैदर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, जिले के आईकाॅन राहुल वर्मा, पीडब्लूडी आईकाॅन विनय कुमार सिंहा और श्रीमती खुशबू कुमारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी, शिक्षक, स्थानीय मतदाता एवं काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

डीएम ने किया स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में टीवी मुक्त भारत, एनिमिया, पीएनडीटी एक्ट, एसडब्लूसी आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि टीवी से नवादा को मुक्ति प्रदान करने के लिए प्रारंभिक जाॅच एसडब्लूसी के माध्यम से करायें और प्रतिमाह प्रतिवेदन दें। इसके लिए उन्होंने माइक्रोप्लान बनाकर घर-घर जाकर पोलियो जैसा यक्ष्मा को समाप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी को डाॅक्टरों को ईलाज की जानकारी होनी चाहिए। इस कार्य में विकास मित्र को लगाने का निर्देश दिया जो उत्पे्ररित का कार्य करेंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे। पसमिति के माध्यम से भी मोटिवेशन कार्य चलाया जायेगा। जाॅच की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस कार्य में विकास मित्र, जीविका, आशा आदि को लगाने का निर्देश दिया गया।

टीवी मुक्त पंचायत के लिए 24 मार्च को एवार्ड दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय करते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करें और जिले को टीवी से मुक्ति प्रदान करें। एनिमिया के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और आईसीडीएस के माध्यम से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बच्चे के जन्म से पूर्व और 10 से 19 वर्ष तक एनिमिया को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा.चलाये जाते हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि नवादा में काफी संख्या में बच्चे एनिमिया के शिकार हैं, जो चार वर्षाें में 15 प्रतिशत की बृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिये जा रहे गोली को खाना जरूरी है। आशा, सेविका, सहायिका को बेहतर समन्वय करते हुए एनिमिया के लिए कार्य करना होगा। पीएनडीटी एक्ट के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में लिंगानुपात में कमी आयी है।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रों की सूची उपलब्ध करायें। अवैध रूप से संचालित सभी अल्ट्रासाउन्ड के मालिकों पर सीधे प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। पीसीपीएनडीटी एक्ट की समीक्षा की जायेगी।

उन्होंने एसडब्लूसी में चलाये जा रहे योगा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत समीक्षा किया। योगा स्थल पर दरी, पेयजल, शौचालय, शेड लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि एसडब्लूसी के तहत 52 केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है, जहां आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। बैठक में डाॅ0 अशोक कुमार, डाॅ0 शिवकुमार चक्रवर्ती, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम अमित कुमार, एमओआईसी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

नबालिक छात्रा से जुड़े मामले में न्यायाधीश ने जारी किये कई निर्देश

नवादा : अनुसूचित जाति के नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ उसी स्कूल के शिक्षक द्वारा अपमानित कर पीटे जाने के मामले में सम्बंधित अनुसंधानकर्ता के द्वारा सही रूप से अनुसंधान नहीं किये जाने तथा पुलिस के द्वारा ही मामला में समझौेता करने का दबाब पीड़िता पर बनाये जाने के मामलों को अदालत ने गम्भीरता से लिया है तथा कई दिशा निर्देश जारी किया है। मामला सीतामढी़ थाना कांड संख्या-504/23 से जुड़ा है।

जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति के नाबालिग लड़की एक निजी विद्यालय में पढ़ रही है। उसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह विद्याालय मालिक ने उस लड़की को उसके जाति से सम्बंधित नाम पुकारा तथा लड़की के द्वारा विरोध किये जाने पर उसकी पीटाई कर दी। घटना के बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई किन्तु पुलिस आरोपी शिक्षक कें मेल में आकर पीड़िता को समझौता करने पर दबाब बना रहा है। जिससे शिक्षक का मनोबल बढा हुआ है। फलतः पीड़िता व उसका भाई विद्यालय नहीं जा रहा है और पढाई बाधित हो रही है। अदालत ने पूरे मामले को काफी गम्भीरता से लिया तथा पाया कि अनुसंधानकर्ता विधि के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं।

न्यायाधीष मनीष द्विवेदी ने अनुसंधानकर्ता को अविलम्ब कांड का प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश जारी किया है। वहीं पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करनी की जिम्मेवारी पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला बाल संरक्षण इकाई को पूरे मामले पर नजर रखने का आदेश जारी किया है ताकि पीड़िता की पढाई बाधित ना हो। साथ ही विधिक सेवा प्राधिकार को भी निर्देश दिया हैं कि पीड़िता को कानून अतर्गत सहायता प्रदान करे।