20 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

तेज रफ्तार का कहर, वाहन की चपेट में आने से ममेरे-फुफेरे भाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : जिले के नवादा- हिसुआ पथ पर चातर मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ममेरे-फुफेरे भाई की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के न्यू अंसार के दिलशाद अंसारी और हिसुआ थाना क्षेत्र के सिहीन गांव के शहबाज अंसारी के रूप में की गई है।

बाइक से मेला देखने जा रहे थे तीनों

swatva

घायल मो. सुफियान मृतक शहबाज का भाई है, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जाता है कि तीनों बाइक पर सवार होकर उर्स का मेला देखने हिसुआ थाना क्षेत्र के सिहीन गांव जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिलशाद व शहबाज को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा 

इस बावत हिसुआ थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिसुआ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिवार के हवाले सौंप दिया जाएगा।

हाजिरी काटे जाने से बौखलाई बीपीएससी शिक्षिका ने विद्यालय में मचाया तांडव

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भदसेनी में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षिका ने विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर हाजिरी काटे जाने से इतना क्रोधित हो गई की उन्होंने उसी गांव के अपने सगे संबंधियों को बुलवाकर अपने साथी शिक्षकों के उपर अचानक हमला बोल दिया। घटना में कई शिक्षकों को चोटें आई है।

शिक्षिका ने इतना तांडव मचाया कि उसके रौद्र रूप को देखते हुए सभी शिक्षक विद्यालय के कमरे में बंद हो गए, उसके बाद अपने विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ एसपी को सूचना दिया तब हिसुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर विद्यालय के शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

घटना की जानकारी देते हुए शिक्षकों ने बताया कि गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का कार्यक्रम था और गुरुवार को उक्त शिक्षिका ज्योति आनंद स्कूल से गैर हाजिर थी, जिसके कारण उनका हाजिरी काट दिया गया था। इसी बात से गुस्साई शिक्षिका ने विद्यालय आते ही सभी शिक्षकों को जाति सूचक गाली देने लगी।

इसका विरोध जब शिक्षकों के द्वारा किया गया तब उन्होंने फोन कर भदसेनी गांव के ही संजय सिंह के पुत्र राहुल कुमार, रोहित कुमार, चन्द्रहास पिता दूजन माहतो के अलावा 10-12 की संख्या में अपराधी किस्म के लोग हरवे हथियार से लैस होकर विद्यालय पहुंच कर शिक्षकों के उपर टूट पड़ा। भय से सभी शिक्षक भाग कर विद्यालय के कमरे में बंद हो गए तथा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दिया, तब जाकर इन लोगों की जान बची।

पीड़ित शिक्षकों ने हिसुआ थाना में आवेदन देकर आरोपियों के उपर कार्रवाई की मांग किया है। घायलों में शिक्षक मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार तथा नंदकुमार झा शामिल हैं। शिक्षकों नें बताया कि घटना के वक्त विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय में उपस्थित नहीं थे।

21 माह बाद भी गवनारोपी बैंक प्रबंधक व बिचौलिए की पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तारी

नवादा : कहते हैं पुलिस का डंडा सिर्फ गरीबों व पत्रकारों के लिए है। रसूखदारों की गिरफ्तारी के बजाय उनकी खातिरदारी करना पुलिस का शगल है। तभी तो 40 लाख रुपये गवन के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बजाय उन्हें पुलिस संरक्षण दे रही है जबकि 06 माह पूर्व उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। मामला नगर थाना कांड संख्या 461/22 का बताया जाता है।

क्या है मामला 

जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बदलपुर गांव की मिश्रा देवी के पति स्व. बिरेन्द्र कुमार जो झारखंड राज्य के कोडरमा उच्च विद्यालय में लिपीक के पद पर कार्यरत थे मौत 15/05/19 को हो गयी थी। मृत्यु के पश्चात उनके नवादा कृषि विकास भारतीय स्टेट बैंक शाखा खाता संख्या 38478019201 में 68 लाख रुपये व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक खाता संख्या 756601002158 में 16 लाख रुपये की राशि विभाग ने भेजी थी।

उक्त राशि में से पीड़ित के रिश्ते के चचेरे दामाद उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के रतोई गांव के अनिल कुमार के पुत्र राहुल कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक एडीबी शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार की मिलीभगत से अलग अलग तिथियों में अपने व अपने मकान मालिक के खाते में 40 लाख रुपये हस्तांतरित करा लिया। जानकारी मिलने पर शाखा प्रबंधक व आरोपी से पूछताछ के बाद राशि वापस करने का आश्वासन दिया जाता रहा लेकिन राशि वापस नहीं की गयी।

दर्ज करायी प्राथमिकी

तीन पुत्री की परेशान मां पीड़िता मिन्ता ने नगर थाने में प्रबंधक व राहुल पर 40 रुपये की धोखाधड़ी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी। थानाध्यक्ष ने कांड संख्या 462/22 दर्ज कर अपने कर्तव्य की गति श्री कर ली। प्राथमिकी दर्ज के करीब 21 माह बाद भी प्रबंधक अपनी ड्यूटी कर आराम से कर रहे हैं तो राहुल प्राथमिकी वापस लेने का दबाव बना रहा है।

अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान

ऐसी भी बात नहीं है कि पीड़िता चुप बैठी है। आरक्षी अधीक्षक से लेकर पुलिस महानिदेशक तक कई बार गुहार लगा चुकी है लेकिन कोई संज्ञान तक नहीं ले रहा है। ऐसे में तीन पुत्रियों का पालन- पोषण व शादी- विवाह उसके लिए पहाड़ साबित हो रहा है।

अग्रिम जमानत हो चुकी है खारिज

इस क्रम में राहुल द्वारा उच्च न्यायालय में दायर अग्रिम जमानत याचिका सात माह पूर्व 20/06/2023 को खारिज की जा चुकी है बावजूद पुलिस गिरफ्तार करने से परहेज कर रही है। ऐसे में अपराध व अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है तो दिन दहाड़े हत्या का सिलसिला चल पड़ा है। फिर पुलिस की कार्यशैली पर अगर सवाल उठता है तो पुलिस निर्दोषों को तंग करने से बाज नहीं आती। गोवीन्दपुर डुमरी में 12 जनवरी की रात पुलिसिया तांडव इसका ज्वलंत उदाहरण है। उक्त मामले में रजौली एसडीपीओ व पुलिस अधीक्षक के अलग अलग बयान व खनन तथा थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी ही सबकुछ स्पष्ट कर रही है कि पुलिस का दामन दागदार है।

कोलकाता जाने वाली बस ने व्यक्ति को कुचला, मौत, दो माह बाद बेटे की होनी थी शादी

नवादा : जिले में रफ्तार का कहर थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार में तेज रफ्तार कोलकाता बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अकौना गांव निवासी 55 वर्षीय तुलसी महतो के रुप में की गयी है। बेटे की दो माह बाद शादी होनी थी। शादी के पूर्व पिता की अर्थी उठने से परिवार में कोहराम मचा है।

मृतक शादी के सिलसिले में कोलकाता जाने के लिए बस की बुकिंग के लिएऐ घर से निकले थे। रअकौना बाजार के पास वे चाय पीने के लिए रुके थे। चाय पीकर दुकान से बाहर निकले ही थे कि कोलकाता जाने वाली बस ने कुचल दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर वे नहीं बच पाए। स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बस को जब्त कर थाना लाया है। बेटे की शादी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

फर्जी आईडी पर सोशल मीडिया अकाउंट बनाने वाला गिरफ्तार

नवादा : युवती की फर्जी आईडी पर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर अश्लील हरकत करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साक्ष्यों के आधार पर तकनीकी सर्विलांस की मदद से साइबर थाने की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने आरोपित को देर रात पकरीबरावां स्थित एक घर से पकड़ा है।

गिरफ्तार आरोपित सुमन कुमार उर्फ कन्हैया कुमार पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डोला गांव निवासी स्व. चंद्रमौली सिंह का बेटा है। वर्तमान में पकरीबरावां बाजार के शांतिनगर इलाके में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है। इसी मोबाइल से फर्जी फेसबुक आईडी का संचालन कर रहा था। युवती का अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा था। उसने युवती के अकाउंट से उसका फोटो व अन्य डेटा चुराया था। दूसरे के नाम सिम का कर रहा था उपयोग। गिरफ्तार से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

डीएम ने किया विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं, परिसर आदि का औचक निरीक्षण किया एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत को गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्व चिन्हित स्थलों पर लाईटिंग लगाने का निर्देश दिय।

समाहरणालय कक्ष, जिला नियंत्रण कक्ष, अपर समाहर्त्ता का प्रकोष्ठ, समाहरणालय के उपर और नीचे बरामदा पर वायरिंग को ठीक कराने एवं उच्च क्वालिटी का ट्यूव लगाने का निर्देश दिया। झंडातोलन स्थल के पास रंग-बिरंग के लाईट को आकर्षक ढ़ंग से सजाने का निर्देश दिया ।

कार्यपालक अभियंता भवन श्रीकृष्ण मुरारी सिंह को झंडोतोलन स्थल और समाहरणालय परिसर के रंग-रोगन एवं आकर्षक ढ़ंग से टाईल्स आदि का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, गोपनीय प्रभारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए आदि उपस्थित थे।

फोकानियां व मौलवी की परीक्षा 22 से, तैयारियां पूरी, डीएम- एसपी ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : फोकानियां एवं मौलवी परीक्षा 2024 दिनांक 22 जनवरी 2024 से प्रारंभ होकर 27 जनवरी 2024 तक दो पाली (08ः45 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 एवं 01ः45 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक) में होगी। परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन के लिए आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

जिले में कुल 04 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गॉधी इंटर विद्यालय नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा एवं अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा में बनाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विधि-व्यवस्था कायम रखने एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दल में सशस्त्र/लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गश्तीदल में सशस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

उड़नदस्ता दल में सशस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए एक केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक एवं आवश्यकतानुसार वीक्षकों की नियुक्ति की गयी है एवं उनके दायित्वों को सौंपा गया है।

वीक्षकों द्वारा फ्रिस्किंग का कार्य किया जायेगा। महिला परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जों आदि की तलाशी महिला पुलिस/महिला वीक्षक/महिला केन्द्राधीक्षक द्वारा किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्ति का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित है। परीक्षा केन्द्र में अनियमितता बरतने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा एवं कानून के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी।

परीक्षार्थी को अपने प्रवेश पत्र एवं कलम (कोविड-19 में उपयोग होने वाले सामग्री) के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में लेकर जाना वर्जित है। पुस्तक, नोटबुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, मोबाईल एवं किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक अर्थात् ईयर फोन, रिकॉर्डिंग मशीन परीक्षा केन्द्र में ले जाना वर्जित है। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर छः महीने का कारावास या दो हजार रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा।

परीक्षार्थी कोविड-19 की दृष्टिकोण से स्वास्थ्य विभाग केन्द्र सरकार की ओर से समय-समय पर जारी किये गए निर्देश का पालन करेंगे एवं सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। वर्ग फौकानियां/मौलवी परीक्षा 2024 के संचालन का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को दी गयी है। अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा धारा 144 के तहत् दिनांक 22.01.2024 से दिनांक 27.01.2024 तक सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी किया गया है। आपात स्थिति से निपटने हेतु अग्निशाम पदाधिकारी द्वारा अग्निशाम दस्ता तैयार किया जायेगा जिसका दूरभाष संख्या – 06324-212586 एवं मोबाईल नं0- 8809457732 है।

पूरे परीक्षावधि में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखेंगे एवं इसका संधारण करेंगे। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नवादा एवं कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here