Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठकों, समीक्षा, कार्रवाई की मांगी जानकारी

नवादा : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, समीक्षा व कार्रवाई की अबतक पूर्व व वर्तमान समहर्ता द्वारा की गयी बैठक, समीक्षा व कार्रवाई की दस्तावेज की मांग सूचना के अधिकार के तहत की गयी है। ऐसा जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने किया है। ऐसे में जिला प्रशासन व सिविल सर्जन द्वारा झूठी उपलब्धियों की पोल खुलने की संभावना है।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में स्वास्थ्य समिति का गठन किया गया है। इसके तहत सरकारी व गैर सरकारी लोगों को सदस्यों को समिति का सदस्य बनाया गया है। जिला से लेकर प्रखंड तक समिति गठित है। समिति की बैठकें होती आ रही है, लेकिन बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा तो होती है लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाती। फिर बैठक का कोई औचित्य नहीं रह जाता।

आरटीआई कार्यकर्ता ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए सूचना के अधिकार के तहत पूर्व डीएम कौशल कुमार से लेकर वर्तमान डीएम तक के बैठक, समीक्षा व कार्रवाई की दस्तावेज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। दस्तावेज की मांग सिर्फ डीएम से नहीं बल्कि सिविल सर्जन से भी की गयी है। अब जब दस्तावेज की मांग की गयी है तो झूठी उपलब्धियों की बखान करने वाले सिविल सर्जन से लेकर डीएम तक की पोल खुलनी तय मानी जा रही है।

एसकेएम कॉलेज में चार शिक्षकों को सेवानिवृति पर दी गई विदाई

नवादा : नगर के डा.श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज के प्रिसिपल संजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। मौके पर कॉलेज के चार शिक्षकों को सामूहिक विदाई दी गई। प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष रहे प्रो. रामोतार शर्मा, इंग्लिश विभाग के अध्यक्ष रहे प्रो. नागेंद्र कुमार, हिंदी के प्रो. विजय कुमार और दर्शनशास्त्र के प्रो. नीलम कुमारी को विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शशिभूषण शर्मा ने किया।

मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रो. परमानंद सिंह, डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. अतीक अहमद, प्रो. हरेंद्र कुमार, प्रो. जेपी दिवाकर, प्रो. कौशल कुमार, डॉ. अशोक प्रियदर्शी, प्रो. कौशल कुमार, प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. बिन्नी कुमार, प्रो. सुधा कुमारी, प्रो. प्रमिला कुमारी, प्रो. सरोज कुमारी, प्रो. बाल्मिकी प्रसाद सिंह, डॉ संजय कुमार सुधाकर, डॉ सरोज कुमार, विप्रवर कुमार समेत अनेक लोगों ने उपस्थिति दर्ज करा विदाई दी।

कॉलेज के शिक्षकों ने कहा कि विदा हो रहे शिक्षकों का शुरुआती दौर से अहम योगदान रहा। आप सबों के योगदान को भुलाया नही जा सकता। पठन पाठन के अलावा कॉलेज के विकास में अहम योगदान रहा है। शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कहा कि विदा हो रहे शिक्षकों का योगदान अविस्मरणीय रहा है।

शिक्षकेतर कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ और डायरी, कैलेंडर भेंट किया। उपेंद्र सिंह, प्रशांत रंजन, अनुज कुमार, अनिल कुमार, निशांत कुमार, पिंटू कुमार, अशोक कुमार, अजीत कुमार,अविनाश, हेमा कुमारी, राकेश कुमार, माला सिन्हा, मालती देवी समेत अनेक कर्मचारियों ने विदाई ले रहे शिक्षकों के दीर्घायु और खुशहाल होने की कामना की।

प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि आज चार शिक्षकों की विदाई समारोह है। इन शिक्षक ों का पठन_पाठन और काॅलेज के विकास में अहम योगदान रहा है। हर शिक्षकों की अपनी अपनी खासियत थी। इसका लाभ स्टूडेंटस और काॅलेज प्रशासन को बखूबी मिला। काॅलेज जब संघर्ष के दौर में था तब शिक्षकों की भूमिका अहम रही थी।

पूर्व प्राचार्य डाॅ देवेन्द्र सिंहा ने भी काॅलेज शिक्षकों के योगदान की सराहना की। प्रो रामोतार शर्मा ने कहा कि काॅलेज एक परिवार जैसा था। काॅलेज में जब कभी उनका सहयोग की जरूरत होगी वे इस दिशा में पीछे नही हटेंगे। प्रो नागेन्द्र कुमार ने कहा कि काॅलेज से गहरा लगाव रहा है। उन्हें और भी खुशी मिलेगी जब काॅलेज की पहचान बढ़ेगी। प्रो नीलम कुमारी ने कहा कि काॅलेज के लोगों का स्नेह को भूलाया नहीं जा सकता। जबकि प्रो. विजय कुमार ने एक कविता के जरिए अपनी भावना का इजहार किया।

दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर में घुसकर महिला की हत्या

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में अपराधियों ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर संचालक महिला की 24 दफे चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा सुदामा नगर के पास की है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

महिला के शरीर पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया है। मृतका श्वेता पर चाकू से तबतक प्रहार किया गया जबतक उसकी मौत न हो गयी। बेटा जब व्यूटी पार्लर पहुंचा तब मां को खून से लथपथ देख इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। घटना के बाद पुलिस गश्त पर प्रश्न चिन्ह लगा है तो पुलिस से लोगों का इकबाल खत्म हो गया है। दिन दहाड़े हत्या की चर्चा चाय पान की दुकानों पर चल पड़ी है।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शनिवार को, तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश के आलोक में जवाहर नवोदय विद्यालय में छठे वर्ग में प्रवेश के लिए जॉच परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित होगी, जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। परीक्षा 11:30 बजे पूर्वा0 से 01ः30 बजे अप0 तक जिले के चयनित 05 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए दंडाधिकारी, पुलिसकर्मियों पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आदेश के आलोक में की गयी है।

अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 05 परीक्षा केन्द्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा केन्द्रों का नाम-कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा, सत्येन्द्र नारायण सिंह इंटर विद्यालय पार नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा, कन्या इंटर विद्यालय नवादा और गॉधी इंटर विद्यालय नवादा है।

उन्होंने बताया कि सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को निदेश दिया गया है कि परीक्षा तिथि के निर्धारित तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व उपस्थित होकर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराते हुए शांति व्यवस्था कायम करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी पकरीबरावां और नवादा को गश्ती दल दंडाधिकारी में प्रतिनियुक्त किया गया है। परीक्षा के दौरान कदाचार में लिप्त पाये जाने वाले परीक्षार्थी वीक्षक या अन्य के विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर अवश्य पहुंच जांय।

कड़ाके की ठंड के कारण जनता दरबार में आने वालों की संख्या में हो रही कमी

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 23 आवेदन आये जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। उन्होंने परिवादियों की समस्याओं को सुना और निवारण किया।

जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भूअर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस सेविका/सहायिका बहाली आदि से संबंधित मामले आए।

जनता दरबार में प्रखंड- नवादा, ओढ़नपुर के उषा देवी, प्रखंड- रोह, ग्राम/पो0-कोशी के मंजय कुमार, प्रखंड-पकरीबरावां, ग्राम-लीलो के मनोज सिंह, प्रखंड-वारिसलीगंज, ग्राम-मसनखाना के सुभाष कुमार, प्रखंड-पकरीबरावां, ग्राम-विशुनपुर के चन्दर कुमार ने आवेदन में अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में दिया। आवेदनों को निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता को ले सदर एसडीएम ने की कल्याण पदाधिकारियों के साथ बैठक

नवादा : अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में मतदाता जागरूकता सप्ताह अभियान को गति देने के लिए सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ बैठक किया। सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने प्रखंड में विकास मित्रों के साथ मतदाता जागरूकता के लिए बैठक करेंगे। महादलित टोलों में स्वीप कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसमें बताया जायेगा कि मतदान का क्या महत्व है। लोकतंत्र की सफलता के लिए सभी मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित होना आवश्यक है।

मतदाता जागरूकता सप्ताह का कार्यक्रम 24 जनवरी 2024 तक जिले के सभी प्रखंडों/पंचायतों में चलाया जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मतदाताओं को जागरूक करने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता सप्ताह आयोजन किया जा रहा है, जो 19 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक सभी प्रखंडों में आयोजित किये जायेंगे।

इसके तहत सुव्यवस्थित मतदाता, शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता एवं निर्वाचन साक्षरता के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता बूथ स्तर पर आधारित चुनावी पाठशाला एवं संगठनिक विभागीय स्तर पर वोटर एवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है। बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

अदालत ने अनुसंधानकर्ता से मॉगा कारणपृच्छा, अदालत में उपस्थित रहने का दिया आदेश

नवादा : पुलिस की लापरवाही के कारण इन दिनों अदालत को कड़े कदम उठाने के लिये विवश होना पड़ रहा हैं । रजौली थाना में पदास्थापित पुलिस पदाधिकारी अदालती आदेश का अनदेखा कर उक्त आदेश का अनुपालन करने से कतराते हैं। फलतः अदालत को कारणपृच्छा अथवा वेतन रोकने का आदेश निर्गत करना पड़ता है। मामला रजौली थाना कांड संख्या-295/23 से जुडा़ है।

बताया जाता है कि इस कांड के अभियुक्त के द्वारा अग्रीम जमानत का आवेदन अदलत में दाखिल किया गया है। जमानत आवेदन की सुनवाई के क्रम में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार ने कांड दैनिकी व आपराधिक इतिहास का अवलोकन करना उचित समझा।

अपर लोक अभियोजक मो0 मिसवाह रसूल ने कांड दैनिकी की मॉग 13 दिसम्बर 23 से करते आ रहे हैं। किन्तु अनुसंधानकर्ता ने कांड दैनिकी व आपराधिक इतिहास अदालत में समर्पित नही किया तब न्यायाधीश ने अनुसंधानकर्ता से कारणपृच्छा की मॉग करते हुए यह स्पष्ट करने को कहा कि की क्यों नहीं उनके वेतन से 5 हजार रूप्ये जुर्माना के रूप् में काटने का आदेश दिया जाय तथा 23 जनवरी को कांड दैनिकी एवं आपराधिक इतिहास को लेकर स्वयं अदालत में उपस्थित रहने का आदेश निर्गत किया हेै। आदेश की प्रति पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है।

बता दें इसके पूर्व गुरुवार को रजौली के ही एक अनुसंधानकर्ता द्वारा डायरी उपलब्ध नहीं कराये जाने पर वेतन रोकने व विभागीय कार्रवाई का आदेश न्यायाधीश द्वारा दिया जा चुका है। इस प्रकार रजौली के ये दूसरे अनुसंधानकर्ता हैं जिनके विरुद्ध न्यायाधीश ने कठोर कदम उठाया जो पुलिस के कार्यशैली की पोल खोल रही है।

विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बॉटा गया कम्बल

नवादा : व्यवहार न्यायालय परिसर में गरीबों व जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बार एसोसिएशन एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित कर कम्बल बॉटा गया।

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरूषोत्तम मिश्रा सहित न्यायिक पदाधिकारी अनुज कुमार जैन, सुशील कुमार, अशुतोष राय, देशमुख, ज्योति कुमारी, कुमारी सरोज कृति, विवेक विशाल, आशीष रंजन, रोहित अमृतांशु, प्रतीक सागर, सिया श्रुति, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अखिलेश कुमार ने अपने हाथों जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान किया। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा उपस्थित थे।

जानकारी देते हिए प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कृति ने बताया कि इन दिनों नवादा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्राधिकार ने गोपालनगर एवं रेलवे स्टेशन के समीप रह रहे जरूरतमंद लोगों को कम्बल दिया गया। वहीं जिला जज पुरूषोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को न्यायिक सेवा के साथ साथ आम जीवन में भी सहयोग के लिय हमेशा तत्पर है।

मारपीट के मामले में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को 2-2 वर्ष का कारावास

नवादा : मारपीट के मामले में तीन लोगों को दो-दो वर्ष का सश्रम कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई गई। न्यायिक दंडाधिकारी सिया श्रुति ने यह सजा नारदीगंज थाना क्षेत्र के करना बेलदारी गॉव निवासी मल्लू चौहान, अखिलेश चौहान व कमलेश चौहान को सुनाया। मामला नारदीगंज थाना कांड संख्या-166/19 से जुड़ा है।

अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी साकेत सौरव ने बताया कि गॉव निवासी सावित्री देवी के साथ पशु को बॉधने को लेकर सजायफ्ता लोगों का विवाद हुआ था जिसमें उन तीनों ने लाठी व डंडा से पीट कर सावित्री देवी का हाथ टूट गया था। बचाने आई बहू शीला देवी के साथ भी मारपीट किया गया था। घटना 16 जून 19 की बतायी हैं।

गवाहों के द्वारा अदालत में दिये ब्यान के आधार पर दंडाधिकारी ने मल्लू चौहान, अखिलेश चौहान व कमलेश चौहान को दो-दो साल का सश्रम कारावास व प्रत्येंक को 17 सौ रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। उल्लेखनीय है कि कमलेश चौहान व अखिलेश चौहान के पिता मल्लू चौहान हैं।