Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

18 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

हम गलती करें तो सजा, पुलिस गलती करे तो…….?

नवादा : हम गलती करें तो सजा, पुलिस गलती करे तो…..? जी, हां! कुछ इसी प्रकार की स्थिति इन दिनों जिले के थानों में देखी जा रही है। हम बात कर रहे हैं। थानेदारों द्वारा बगैर नम्बर के वाहन की सवारी का। कई थानेदार बगैर नम्बर के सरकारी वाहन का प्रयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं।

नियमत: बगैर नम्बर की वाहन का प्रयोग सिर्फ राज्यपाल को करना है। लेकिन जिले की पुलिस अपने आपको राज्यपाल से कम नहीं समझती। पुलिस द्वारा प्रतिदिन वाहन जांच की जाती है। इस क्रम में वाहन मालिकों से जुर्माने की राशि वसूली जाती है। पुलिस अधीक्षक बड़ी शान से उपलब्धि गिनाते नहीं थकते मानो बहुत बड़ा शेर का शिकार किया हो। लेकिन उन्हें अपनी ही पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे गलतियों का अहसास तक नहीं होता।

परिवहन नियम के अनुसार कोई भी वाहन बगैर नम्बर सड़कों पर नहीं दौड़ सकता। लेकिन पुलिस के लिए नियम कानून कोई मतलब नहीं रखता। क्योंकि नियम कानून तो आम नागरिकों के लिए है, वे तो विशिष्ट की श्रेणी में है। बहरहाल पिछले कई महिनों से जिले के विभिन्न थानों के थानेदारों द्वारा बगैर नम्बर के वाहनों का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है लेकिन परिवहन व पुलिस पदाधिकारी ऐसे मौन हैं मानों वे नियम कानून से उपर हों।

जनसंवाद कार्यक्रम की सफलता को ले बैठक, मुख्य अतिथि होंगे अशोक महतो

नवादा : आगामी 28 जनवरी 2024 को जनसंवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या-22 के पटेल नगर में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद डॉ राजीव कुमार ने किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि 17 वर्षां से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद बाहर निकले अशोक महतो से लोगों के जुड़ाव को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।

मुख्य अतिथि के रूप में अशोक महतो उर्फ साधु जी ने कहा कि हमलोगों को एक सूत्र में बांधकर सभी प्रकार के कार्यों में सहभागिता निभाने की आवश्यकता है। उन्होंने वर्तमान में बलवापर की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपने गांव के लोग एक दूसरे के जान के लिए खतरा बन गए हैं, जो गलत है। इस रंजिश को मिल-जुलकर दूर करने की जरूरत है। पूर्व विधायक प्रदीप कुमार ने कहा कि आपसी गलतफहमियों को दूर कर समाज को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करने की जरूरत है।

उन्होंने आगामी 28 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय पटेल नगर स्थित कुटिया मैदान में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया। मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डब्लू गुप्ता, पकरीबरावां के पूर्व मुखिया अनूप यादव, जदयू के डॉ राकेश रंजन, पप्पू चौधरी, पूर्व मुखिया मनोज प्रसाद, संजय यादव, राकेश कुमार, रामबालक यादव, मुखिया प्रतिनिधि सोनू कुशवाहा, मो सलमान खुर्शीद, सुनील चौधरी, संदीप चंद्रवंशी तथा हीरा रविदास सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

अलाव ताप रही बुजुर्ग महिला की झुलसने से मौत

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के कुटनीबिगहा गांव में अलाव ताप रही बुजुर्ग महिला की मौत झुलसने से हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। बताया जाता है कि महावीर यादव की पत्नी केशरी देवी ठंड के कारण अलाव जलाकर बदन को गर्म करने का प्रयास कर रही थी। अचानक कपड़े में आग की लपटें समा जाने के कारण वह बुरी तरह झुलस गयी। परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौत हो गयी।

सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। बता दें जिला शीतलहरी की चपेट में है। गरीबों के लिए एकमात्र सहारा अलाव बना हुआ है। ऐसे में थोड़ी सी असावधानी मौत का कारण बनने लगी है।

डुमरी बना राजनीतिक तिर्थ स्थान तो नक्सलियों की भी है नजर

नवादा : जिले का उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र का डुमरी गांव चुनावी वर्ष होने के कारण राजनीतिक दलों का तिर्थ स्थान बना है। प्रतिदिन कोई न कोई राजनीतिक दल के नेता पहुंच रहे हैं। कारण स्पष्ट है 12 जनवरी को पुलिसिया तांडव। 12 जनवरी की वह काली रात जिसकी कल्पना तक ग्रामिणों को नहीं थी। ग्रामीण डुमरी गांव से अनधिकृत बालू घाट को हटाने की मांग पर अड़े थे तो बालू अभिकर्ता बालू खनन करने पर अड़े थे। फिर जो हुआ सर्वविदित है।

अब जब पुलिसिया तांडव हुआ है और पुलिस महकमा इसे जायज करार देने पर आमादा है तब जाहिर है नक्सलियों की नजर गयी है। वर्ष 2012 के बाद से जिले में इनकी कोई भूमिका नहीं थी। पुलिस चैन की निंद सो रही थी तो इन्हें लेवी से मतलब था। ऐसे में एकाध छोटी मोटी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति से लोगों को अवगत कराते रहते थे। लेकिन अब बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में लगने की खबरें मिल रही है। इस प्रकार का मौका किसी और ने नहीं बल्कि बालू ठेकेदारों व पुलिस ने उन्हें दिया है। ऐसा ग्रामिणों का मानना है। फिर नक्सलियों का तांडव हो तो कोई आश्चर्य नहीं।

खनन व पुलिस की प्राथमिकी संदिग्ध

घटना के बाद खनन व थानेदार द्वारा की गयी दोनों प्राथमिकी संदेह के घेरे में है। जाहिर है एक गलती को छिपाने के लिए कई गलतियां होती है सो हुई है। लेकिन गलतियों पर पर्दा डालना किसी मामले में उचित नहीं कहा जा सकता। बहरहाल मामला चाहे जो हो फिलहाल मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की आवश्यकता है।

मैट्रिक की परीक्षा के लिए 33 व इंटर के 37 परीक्षा केंद्र

नवादा : जिले में शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। पिछले साल की तुलना में इस साल भी कदाचार मुक्त परीक्षा लेने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। जिले में इस साल 1 फरवरी से 12 फरवरी तक इंटर तथा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 09:30 से 12:45 व दूसरी पाली की परीक्षा 02 से 05:15 तक ली जायेगी।

मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष कुल 45,375 परीक्षार्थी भाग लेंगे। छात्रों की संख्या 22,477 व छात्राओं की 22,998 है। इसी प्रकार इंटर में 34,996 छात्र- छात्रायें परीक्षा में शामिल होंगे। प्रति 20 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए वीडियोग्राफी के साथ अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा में मोबाइल समेत अन्य इलक्ट्रोनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा।

दत्तक गृह के अधिति को मिला नव मां-बाप का सहारा

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा और उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने सिवान के दम्पति श्री शौरभ कुमार एवं उनकी पत्नी श्रीमती लाली कुमारी को दत्तक ग्रहण पूर्व पोषण के लिए छः माह की शिशु अधिति कुमारी को गोद दिया गया। जिलाधिकारी ने दत्तक ग्रहण दम्पति को विशेष उपहार भेंट किया।

गोद देने के पूर्व जिलाधिकारी ने अधिति को काफी लाड़ प्यार किया और कहा कि शिशु के पालन-पोषण पर विशेष ध्यान देंगे। दम्पति भी अधिति को पाकर काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया। इसके लिए मैं करीब तीन वर्षोें से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे थे। केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण न्यू दिल्ली भारत सरकार के कैरिंग्स पोर्टल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 में निहित प्रावधान के अनुसार सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए विधिवत् दत्तक ग्रहण किया गया।

प्रशांत रमानिया सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने बताया कि अभी विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 11 शिशु आवासित हैं, जिनका दत्तक ग्रहण प्रक्रियाधीन है। अधिति नामक शिशु छः माह पूर्व नवादा के बस स्टैंड नं0-03 के पास पायी गयी थी। इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, मुकेश कुमार बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

स्कूल के पीछे से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद, अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर प्राथमिक विद्यालय के पीछे से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। नारदीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि प्राथमिक विद्यालय आदमपुर के पीछे विदेशी शराब छुपा कर रखा है।

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर 167 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद किया। फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

डीएम ने किया शिक्षा संवाद की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रधानाध्यापकों के साथ शिक्षा संवाद को सफल बनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिले के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की युक्तिकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे सार्थक बनाएं और सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों/महाविद्यालयों में जाकर स्कूलों की साफ-सफाई एवं व्यवस्था को सुचारू ढ़ंग से बनाये रखने के लिए औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। बिहार लोक सेवा आयोग पटना के द्वारा चयनित शिक्षकों को माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रभार देने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। कई विद्यालयों में मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा ही माध्यमिक विद्यालय के कार्य कलाप का संचालन किया जा रहा है।

दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने शिक्षा संवाद को चयनित विद्यालयों में सभी प्रकार की योजनाओं को विद्यार्थियों और अविभावकों तक पहुंचाने के लिए कई निर्देश दिया।कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

विद्यालय अवकाश में समयावधि का किया विस्तार

नवादा : जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ठंड से लोग बीमार पड़ रहे हैं तो मौत भी हो रही है।

ऐसे में जिला समाहर्ता ने पहली से आठवीं वर्ग में पढ़ने वाले बच्चे- बच्चियों को राहत दी है। अब उन्हें 20 जनवरी तक विद्यालय जाने से मुक्ति मिल गयी है। इससे संबंधित आदेश निर्गत किये गये हैं। आदेश सरकारी व निजी दोनों विद्यालय पर समान रूप से लागू होगा। हांलाकि इससे शिक्षकों को कोई विशेष लाभ नहीं होगा। उन्हें विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

राजद के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में एनडीए को सत्ताच्युत करने का संकल्प

नवादा : आगामी लोकसभा चुनाव की छिटपुट सरगर्मियों के बीच नवादा में कड़ाके की सर्दी के बावजूद राजनितिक तापमान अचानक से बढ़ गया है । राष्ट्रीय जनता दल के एक दिवसीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन ने बीजेपी के स्वयंभू अखाड़े को उलट-पुलट कर रख दिया। राजद के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के दिग्गज नेताओं की गर्जना से न केवल राजद कार्यकर्ताओं में जोश भर गया बल्कि इंडिया गठबंधन के समर्थकों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

बिहार सरकार के मंत्री मो. शाहनवाज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित संवाद सम्मेलन को राष्ट्रीय प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, विधायक भूदेव चौधरी, बच्चा पाण्डेय, प्रकाशवीर समेत कई विधायकों ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार के नाकामियों और जुमलेबाजी की परतें खोल दी। अतिथियों की मेजवानी और स्वागत करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव ने नवादा के भावि राजनीति में सकारात्मक बदलाव का संकेत दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार नवादा की जनता ने जुमलेबाजों और नफरती गैंग पर भरोसा करना छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि अबतक बीजेपी धार्मिक भवनाएं भड़काकर मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों को गुमराह करती रही है लेकिन अब देश भर के लोग असलियत जान चुके हैं। ख़ास कर नवादा में बीजेपी या उसके घटक दलों को औकात दिखाने के लिए लोग तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि शिक्षा की ताकत को पहचानें और अपने समाज को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें ताकि मंदिर मस्जिद, बाबा-मामा जैसी विध्वंसक शक्तियों का मुकाबला कर भाजपा जैसे सांप्रदायिक पार्टियों को सत्ता से बेदखल कर सकें।