17 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

वाहन जांच के नाम पर अधिवक्ताओं को परेशान करने की संघ ने की निंदा

नवादा : जिले में वाहन जांच के नाम पर अधिवक्ताओं को परेशान करने की अधिवक्ता संघ ने निंदा की है। इस बात एसपी को पत्र भेजकर अधिवक्ताओं को परेशान न करने की मांग की है। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जांच के नाम पर कोर्ट आते जाते समय वाहन को रोका नहीं जाय। देर होने से न्यायिक कार्यों में बाधा होती है। संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने एस पी से मांग करते हुए कहा कि जांच कर्मियों से कहा जाय कि कोर्ट आते जाते समय अधिवक्ता को नहीं रोका जाय।

वाहन जांच के नाम पर अभी हाल ही में महिला अधिवक्ता रीना कुमारी को कोर्ट आते समय दो पहिया वाहन को रोक कर जुर्माना बसुला गया। घटना की निंदा करते हुए महासचिव ने कहा है कि ऐसा अगर दोबारा किसी अधिवक्ता के साथ किया गया तो जिला अधिवक्ता संघ प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेगा।

swatva

एसपी का फेसबुक प्रोफाइल बना हो रहा था खेला

नवादा : जिले में अपराधियों का मनोबल कितना उंचा है इसका ज्वलंत उदाहरण सामने आया है। कहते हैं जब अपने पर आती है तब खलबली मच जाती है। कुछ ऐसी ही घटना पुलिस कप्तान की है। ऐसा थानेदारों का मनोबल बढ़ाने के कारण हो रहा है। साइबर ठग अपना जाल बिछाते जा रहे हैं। अभी तक यह साइबर ठग आम जनता को ही अपना निशाना बनाते थे‚ लेकिन अब साइबर ठगों ने पुलिस विभाग को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

जानकारी मिल रही है कि शातिर ठगों ने एसपी के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भोले भाले लोगों को निशाना बनाया है। साइबर ठग ने पुलिस कप्तान अम्बरिष राहुल के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस कप्तान अम्बरिस राहुल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर यह खुद बताया है कि कोई मेरा फेक प्रोफाइल बनाकर पैसे मांग रहा है। कोई भी पैसा ट्रांसफर न करे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले भी कई मामले इस तरह के प्रकाश में आ चुके हैं लेकिन साइबर ठग अब पुलिस अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। यह एक बड़ी बात है जो पुलिस महकमे के लिए चुनौती बन गयी है।

अधिवक्ता संघ ने कर्मियों को उपलब्ध कराया कम्बल

नवादा : जिले में कड़ाके की ठंड जारी है। ठंड से हर तबका परेशान है। ऐसे में स्वंसेवी संस्थानों द्वारा गरीब जरुरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में भीषण ठंड को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ ने अपने कर्मचारियों के बीच कम्बल वितरण किया।संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव संत शरण शर्मा ने कर्मचारियों को कम्बल देकर सम्मानित किया।

मौके पर श्री कृष्ण पाण्डेय, नीलम प्रवीण, बृजकिशोर सिंह, मनोज कुमार, अखिलेश नारायण, सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे। कम्बल लेने वालों में कमलेश सिंह, पंकज सिंह, बिनोद सिंह, और अनिल डोम समेत कई अन्य शामिल थे। कम्बल पाकर सभी कर्मी काफी खुश नजर आ रहे थे।

लाखों का विदेशी शराब बरामदगी मामले में चार पर एफआईआर दर्ज

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर गांव स्थित पुरवारी टोला से पुलिस ने भारी मात्रा में लग्जरी कार में रखे विदेशी शराब को जब्त किया। जब्त विदेशी शराब का बाजार मूल्य करीब 6.5 लाख रूपये आंका जा रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में स्थानीय निवासी संजय सिंह उर्फ पंडित जी के पुत्र राकेश कुमार उर्फ बिट्टू सहित वाहन मालिक व चालक तथा एक अन्य को अभियुक्त बनाया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

जब्त वाहन इनोवा कार नंबर-डीएल/4 सीएनई-5615 है, जिसपर 54 कार्टून विदेशी शराब ओल्ड मोंक रम रखा था, जो 750 एमएल का 648 बोतल है। इसका कुल मात्रा 485.250 लीटर है। जब्त कुल शराब का अनुमानित कीमत 6.5 लाख रूपये लगाया जा रहा है।

बता दें कि ठंड में रम का डिमांड अधिक होता है, इसके सेवन से शरीर में गरमाहट होती है, इसी वजह से शराब माफियाओं ने भारी मात्रा में ओल्ड मोंक रम को मंगाने का काम किया। परंतु पुलिस ने शराब माफियाओं के मनसूबे पर पानी फेर दिया। फिलवक्त इस ठंड के मौसम में पहली बार विदेशी शराब के रुप में भारी मात्रा में रम की बरामदगी हुई है, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि एसपी के आदेशानुसार कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया की शराब बरामदगी मामले में वाहन चालक, वाहन मालिक, तथा मंजौर गांव निवासी राकेश कुमार सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व उसी परिवार का सदस्य शराब बरामदगी मामले में जेल जा चुका है।

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित जांच कमिटी आया अस्तित्व में

नवादा : सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायालयों में व्याप्त कुव्यवस्था को ले पांच सदस्यीय कमिटी गठित कर भेजने का आदेश निर्गत किया था। आदेश आलोक में सदस्यों की सूची न्यायालय को अग्रसारित की गयी थी। अग्रसारित सूची में नामित सदस्यों की स्वीकृति प्रदान करने के साथ कमिटी अस्तित्व में आ गयी है।

ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर में व्याप्त कुव्यवस्था से अगर परेशान है तो वह अपनी शिकायत कमिटी के पास दर्ज करा सकता है। कमिटी के गठन होने से अब हर किसी को सहुलियत होगी। उन्हें न्याय के लिए दर दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेगी। अब आसानी से न्यायालय परिसर में ही उन्हें न्याय मिल सकेगा। चाहे वह न्यायाधीश का मामला हो या फिर किसी अधिवक्ता, कोर्ट स्टाम्प आदि का।

कमिटी के पदेन अध्यक्ष सुशील कुमार एडिशनल सेशन जज एक को बनाया गया है। जबकि सदस्य के रूप में कुमारी सरोज कृति सचिव नालसा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम चंदन कुमार, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व महासचिव संत शरण शर्मा को मनोनीत किया गया है।

लोकसभा उम्मीदवारी पर महागठबंधन में घमासान, राजबल्लभ गुट का अपना ऐलान

नवादा : लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के विभिन्न धड़े अलग-अलग बयान दे रहे हैं। पूर्व मंत्री राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता राजबल्लभ व प्रसाद गुट ने साफ तौर पर कह दिया है कि पुराने BIHAR नवादा लोकसभा उम्मीदवारी पर महागठबंधन में भी घमासान, राजबल्लभ गुट का अपना ऐलान

अपने समर्थकों के साथ राजबल्लभ प्रसाद गुट ने साफ तौर पर कह दिया है कि पुराने समाजवादी नेता तथा राष्ट्रीय जनता दल के कट्टर कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय से काम कर रहे अनिल प्रसाद सिंह तथा सीपीएम के सचिव प्रो नरेश चंद्र शर्मा जैसे लोगों को टिकट मिलेगी तब उन्हें समर्थन दिया जाएगा नहीं तो भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा।

पूर्व मंत्री राजबल्लभव गुट के समर्थकों का यह दावा महागठबंधन में उथल-पुथल मचा दिया है। पूर्व मंत्री राजबल्लभव प्रसाद के समर्थकों ने कहा है कि मंत्री जी से उन सबों की जो बात हुई है साफ है कि कांग्रेस या दूसरी पार्टी अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं जबकि उनसे बेहतर प्रत्याशी राजबल्लभव प्रसाद के पास है। कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष डा. अखिलेश सिंह की नवादा लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा पर विरोध जताते हुए पूर्व मंत्री राजबल्लभव प्रसाद गुट के लोगों ने कहा है कि उनसे बेहतर भूमिहार उम्मीदवार राजद के पास है जिससे टिकट मिलने पर ही वे सब उनके साथ देंगे वरना करारा विरोध किया जाएगा।

राजबल्लव प्रसाद ने अपने समर्थकों से साफ-साफ कह दिया है कि अगर भूमिहार जाति के लोगों को टिकट देना है तो मेरे पास कट्टर समाजवादी नेता अनिल प्रसाद सिंह है उन्हें टिकट दे, हर कीमत पर जीता कर भेजेंगे,लेकिन अगर दूसरे दल का कोई बाहरी भूमिहार को टिकट देता है, उसे किसी प्रकार का समर्थन नहीं मिलेगा।

पूर्व मंत्री राजबल्लभव प्रसाद गुट के इस कदर के दावे ने महागठबंधन में भूचाल पैदा कर दिया है ।पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद जेल से 15 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर निकले हुए हैं जिस कारण उनके पास उनके घर बड़ी संख्या में शुभचिंतक व महागठबंधन कार्यकर्ता उनसे मिलने जा रहे हैं। इसी भेंट मुलाकात के दौरान मिलने गए लोगों से राजबल्लभव प्रसाद ने साफ कहा है कि किसी भी कीमत पर दूसरे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राजबल्लभव प्रसाद के छोटे भाई विनोद यादव लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपने को घोषित कर सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। पूर्व मंत्री राजबल्लभव प्रसाद की पत्नी विभा देवी नवादा से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं वहीं राजद प्रत्याशी से बगावत कर स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में राजबल्लभव प्रसाद के भतीजे अशोक यादव ने बगावत कर चुनाव लड़कर विधान पार्षद बने।

राजवल्लभ प्रसाद गुट का कहना है कि अगर हमारे लोगों को टिकट नहीं मिला, तो निश्चित तौर पर बाहरी लोगों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि हमारे बीच का प्रत्याशी किसी से कम योग्य नहीं है। अगर राजबल्लभ प्रसाद गुट के अनुसार राजद का प्रत्याशी नहीं दिया जाता है तो इस परिस्थिति में महागठबंधन का सबसे मजबूत तबका अपने उम्मीदवार के खिलाफ ही काम करेगा जिस परिस्थिति में महागठबंधन का दुर्गति होना तय माना जाता है । लेकिन अगर महागठबंधन भूमिहार समाज से अनिल प्रसाद को टिकट देती है तो राजबल्लभव प्रसाद तन, मन, धन से उनकी मदद कर विजय हासिल करेंगे।

पूर्व मंत्री के समर्थकों ने यहां तक कहा है कि अगर राष्ट्रीय जनता दल के स्थानीय लोगों को टिकट देने में परेशानी है तो सीपीएम के जिला सचिव नरेश चंद्र शर्मा को टिकट दे दे जिन्हें हम लोग जीता कर भेज देंगे। इस स्थिति से यह साफ जाहिर है कि अगर महागठबंधन राजद नेता तथा पूर्व मंत्री राजबल्लभव प्रसाद के समर्थकों को टिकट नहीं देगी तो निश्चित तौर पर विरोध का सामना करना पड़ेगा।

समाजवादी नेता तथा राष्ट्रीय जनता दल के कट्टर कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय से काम कर रहे अनिल प्रसाद सिंह तथा सीपीएम के सचिव प्रो नरेश चंद्र शर्मा जैसे लोगों को टिकट मिलेगी तब उन्हें समर्थन दिया जाएगा नहीं तो भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। पूर्व मंत्री राजबल्लभ गुट के समर्थकों का यह दावा ने महागठबंधन में उथल-पुथल मचा दिया है।

एसडीपीओ ने किया रजौली पूर्वी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में रजौली पूर्वी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रजौली पूर्वी पंचायत के धुरगांव खेल मैदान में रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। रजौली पूर्वी पंचायत की मुखिया सह आयोजक संजय यादव तथा कमिटी के सदस्य सुमित सिंह ने एसडीपीओ को गुलदस्ता दे कर स्वागत किया |उद्घाटन के दौरान राजद नेता गौतम कपूर चंद्रवंशी ने बॉलिंग तो एसडीपीओ पंकज कुमार ने बैटिंग कर किया।

सुमित सिंह ने बताया कि उद्घाटन मैच नावाडीह और निमाटांड के साथ खेला गया।टॉस जीतकर निमाटांड के कप्तान लल्लू कुमार ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नावाडीह की टीम ने मात्र 12वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया।

नावाडीह की तरफ से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए नवलेश कुमार ने ताबड़तोड़ 85 रनों की पारी खेली जिसमें 15 चौका 3 छक्का लगाया।बेहतरीन खेल के लिए नावाडीह के खिलाड़ी नवलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

उद्घाटन के मौके पर रजौली पूर्वी पंचायत की मुखिया सह आयोजक संजय यादव, कौशल राय राजद नेता, नंदकिशोर यादव,पिंकी भारती जेडीयू नेत्री, गौरव शांडिल्य बीजेपी नेता, प्रमोद सिंह, मनीष देव,राम जी यादव,शकील सर,राजद नेता कौशल राय,सुमित सिंह, सीताराम चौधरी, अभिषेक चौधरी, महावीर यादव, सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

डुमरी पुलिसिया बर्बरता की जांच को पहुंची राजद की चार सदस्यीय टीम, पीड़ितों ने सुनाई अपना दर्द

नवादा : जिले के चर्चित उग्रवाद प्रभावित डुमरी गाँव में पुलिस बर्बरता का संज्ञान प्रदेश राष्ट्रीय जनतादल ने गंभीरता से लिया है। डुमरी गाँव स्थित घटना स्थल का दौरा राजद के चार सदस्यीय जांच कमिटी ने किया जिसमें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन, अरवल विधायक सतीश दास और शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल शामिल हैं।

जांच कमिटी के माननीय सदस्यों की अगवानी प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव के नेतृत्व में किया गया। सैकड़ों मोटरसायकिल और चारपहिया वाहनों का काफिला उनके साथ घटना स्थल तक पहुंचा जहाँ पीड़ितों का व्यान दर्ज किया गया। जांच कमिटी ने लोगों को आश्वासन दिया कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जायगी। भाई विनोद यादव ने पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को बर्दाश्त से बाहर बताया और शीघ्र ही दोषी लोगों को चिन्हित कर क़ानूनी करवाई करने का आश्वासन दिया। काफिले में राजद के कई स्थानीय नेताओं के अलावे प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

अचानक घर से निकलकर महिलाओं की जत्था पहुंच गई रेलवे स्टेशन, ठंड से ठिठुर रहे लोगों को ओढ़ाया कम्बल

नवादा : कहते हैं स्त्री ममता की मूर्ति होती है जो स्त्री निःस्वार्थ भाव से सेवा करती है, उसे ममता का स्वरूप कहा जाता है। जिले में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। हर लोग अपने आप को सुरक्षित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में उन गरीब व असहायों के बीच कम्बल दे देता है तो उनके लिए वह भगवान बन जाता है। यूं तो राजनीत और लोकप्रियता के शिखर पर अपना नाम दर्ज कराने के लिए इन दिनों कई ऐसे लोग हैं, जो ठंड में कम्बल वितरण कर अपनी ख्याति बटोरने में लगे हैं, परंतु यही काम जब कोई निःस्वार्थ भाव से करता है, तो उसकी चर्चा करने वाला तक नहीं होता है।

ऐसा ही एक प्रेरणादायक मामला सामने आया, जिसके बारे में जानकर हर कोई चौंक गया। जिले के पकरीबरावां प्रखंड स्थित धमौल निवासी लक्ष्मी नारायण की छोटू बहू पिंकी देवी ने कुछ ऐसा ही कार्य कर लोगों को गरीब व असहाय लोगों का निःस्वार्थ भाव से सेवा करने का संदेश दिया। वर्तमान में भीआईपी कॉलनी में अपने श्वसुर व पति रवि कुमार के साथ रह रही पिंकी एक साधारण सी गृहणी महिला है। इनको किसी राजनीत व लोकप्रियता से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है, लेकिन उन्होंने जब स्टेशन परिसर पर शीतलहर में ठिठुरते गरीब व असहाय लोगों को देखा तो इनके अंदर ममता का भाव जग गया और फिर देर शाम अपनी कुछ पड़ोसी महिलाओं के साथ 50 नये कम्बल मंगवाकर स्टेशन पहुंच गई।

उस समय उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर उनके पति रवि भी साथ चल रहे थे। सनसन कर चलती शीतलहर में खुद कांपती हुई उन गरीब असहायों को स्टेशन परिसर पर जमीन में लेटे देखकर उनको कम्बल ओढ़ाने लगी। हालात यह हो गया कि 50 कम्बल भी कम पड़ गये, तब उन्होंने बचे कुछ असहाय लोगों को अपने हाथों से रूपये देकर नये कम्बल खरीदने को कहा। यह बात जब लोगों की कानों तक पहुंची तो लोग उस स्त्री की निःस्वार्थ ममता के कायल हो गये।

उन्होंने कहा कि हमें भगवान जितना देता है, उसमें से कुछ हिस्सा इन गरीबों का भी होता है, जिसे हम अपना फर्ज समझकर उनको इस ठंड से राहत पहुंचाने पहुंचे हैं। हमसे जितना बन पड़ा हमने उन असहायों को मदद किया। लोगों का फर्ज बनता है कि वह भी निःस्वार्थ भाव से आगे आयें और इस जानलेवा ठंड से ऐसे लोगों को बचाने का काम करें। इस पुनित कार्य में उनके साथ अंजू सिन्हा, अलका तिवारी तथा पूनम कुमारी के अलावा कई घरेलू महिलाएं साथ थी।

सदर अस्तपाल में ठंड से बचाव का नहीं है पर्याप्त सुविधाएं

नवादा : जिले में ठंड का प्रकोप एक सप्ताह से तेज होने के कारण लोगों का आधे दिनों तक घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शीतलहर के साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड में हाइवे पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। पारा के लुढ़कने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कनकनी के साथ उठी शीतलहर में सावधानी बरतने का समय आ चुका है।

जिले में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठंड के कहर में धूप का दिदार भी करना लोगों के लिये मुश्किल हो गया है। तीन दिनों से लोगों ने धूप का दिदार नहीं किया, हालांकि अगले एक सप्ताह तक ठंड का पारा कम होने का आसार नहीं दिख रहा है।

बताया जाता है कि ठंड के कारण लोग लापरवाही से तरह-तरह के रोगों का शिकार हो रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में बच्चे और बूढ़ों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं ग्रामीण इलाकों में ठंड का अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है। रजौली अनुमंडल के जंगली व पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड का प्रभाव बना हुआ है।

जिला प्रशासन की ओर से बढ़ती ठंड को लेकर अलाव की व्यवस्था तो की गई है, लेकिन वह पर्याप्त नही है। ठंड का सबसे ज्यादा असर अस्पतालों में देखने को मिल रहा है, जहां अधिकांश मरीज कोल्ड प्रभावित हैं।

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ठंड से बचने का कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। रातों भर यहां मरीजों का आना होता है, बावजूद हीटर जैसी महत्वपूर्ण उपकरणों की व्यवस्था नहीं है। नर्स कक्ष की बात करें तो यहां कई दिनों से गरमाहट वाले हीटर खराब पड़ा है। वहीं मरीजों को ठंड में बगैर हीटर के ही रहना पड़ रहा है जिससे कोल्ड ग्रसित मरीजों की परेशानी बढ़ी हुई है। मरीज के साथ सदर अस्पताल पहुंचे परिजन प्रशासन द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था से रात गुजारने पर मजबूर हैं।

ठंड का कहर इस कदर बढ़ गया है कि दोपहर तक सरकारी दफ्तर व बाजार में लोगों की संख्या काफी कम रहती है। दोपहर बाद थोड़ी बहुत धूप निकलने पर लोग कार्यालय से बाहर धूप सेकने पहुंच जा रहे हैं। दूसरी ओर सदर अस्पताल में मरीजों के लिए अलाव की व्यवस्था तो है, परंतु वह उंट के मुंह में जीरा के फोरन के समान है। इमरजेंसी वार्ड में काम करने वाली नर्स के चेम्बर में दिया गया रूम हीटर कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है।

जिले में ठंड का सितम इतना बढ़ गया है कि आम जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। आलम यह है कि घने कोहरा और हाड़ कंपाने वाली ठंड में दिन के 12 बजे तक लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सरकारी या गैर सरकारी दफतरों में भी ठंड का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

ठंड का कहर ऐसा कि अब रूम में लगे हीटर भी शरीर को गर्म करने में नाकाम साबित हो रहा है। सुबह होते ही पूरा शहर कोहरे की चादर में ढंक जा रहा है। कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों के रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। लोग सुबह से अपने-अपने घरों में दुबके रह रहे हैं। धूप नहीं निकल पाने के कारण लोग अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश में जुटे हैं। जिले में जिस कदर ठंड का असर इस साल पड़ा है वह कई सालों में ऐसा ठंड नहीं पड़ने की बात बुजुर्ग बता रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने की संभावनाएं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here