14 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

मछली खरीदारी को ले मारपीट, जीजा – साला गंभीर रूप से जख्मी, विक्रेता पर एफआईआर

नवादा : जिले में मछली खरीदारी करने के दौरान जमकर मारपीट हुई। मारपीट में जीजा-साला गंभीर रूप से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मछली बिक्रेता ने मछली काटने वाले औजार से एक व्यक्ति के सिर पर तथा दूसरे व्यक्ति के शरीर पर हमला कर दिया। घायल की पहचान इंद्रदेव चौहान व सुनील चौहान के रूप में हुई है। दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामला जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पुनौल गांव का है। सुनील चौहान ने बताया कि जीजा इंद्रदेव चौहान 6 माह बाद मेरे घर आए हैं। उनके लिए मछली लाने के लिए गए थे। जीजा को मछली खिलाएंगे। इसी दौरान मछली विक्रेता के द्वारा मछली 100 ग्राम कम दिया जा रहा था। विरोध मेरे जीजा के द्वारा किया गया जिससे विवाद बढ़ गया। बिक्रेता ने जीजा के सिर पर मछली काटने वाले औजार से वार कर दिया। विरोध के दौरान मेरे साथ भी मारपीट की गई। घटना की जानकारी थाना नरहट को दी गई। आवेदन के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।

swatva

कहते हैं अधिकारी

थानाध्यक्ष मुन्ना वर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है। मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है।

बालू माफियाओं ने फिर मचाया उत्पात, खनन विभाग की टीम पर किया हमला, इलाके में तनाव

नवादा : बालू माफियाओं ने एकबार फिर दुस्साहस का परिचय दिया है। खनन विभाग की टीम पर हमला बोला है। बालू माफियाओं के इस हमले में खनन विभाग के दो निरीक्षक और एक सैप जवान बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

खनन विभाग की टीम पर हमला

बालू माफियाओं द्वारा ये हमला जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के बेरमी गांव में हुआ है। बालू माफियाओं के हमले में जख्मी हुए खनन विभाग के दो निरीक्षक और एक सैप जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर को जब्त कर लाते वक्त बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला बोला है।

इलाके में तनाव

बताया जाता है कि बालू माफियाओं ने ईंट-पत्थर से हमला कर खनन विभाग की टीम को लहूलुहान कर दिया । हमले में खनन विभाग के वाहन को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।

मेरी पत्नी मुझे वापस कर दो…, पति ने जारी किया वीडियो

नवादा : जिले में एक प्रेमी जोड़ा ने घर से भागकर अप्रैल में शादी की थी। लड़की को उसके परिवार वाले साथ ले गए। अब बिछड़ने के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के लिए वीडियो जारी किया है। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए पत्नी को वापस भेजने की मांग की है।

काशीचक थाना क्षेत्र के हनुमान बीघा गांव के रहने वाले आनंदी प्रसाद के बेटे 25 वर्षीय उत्तम कुमार ने बताया कि गांव के ही अवधेश राम की बेटी 19 वर्षीय शोभि कुमारी से 6 अप्रैल 2023 को प्रेम विवाह किया था। प्रेमिका के पिता द्वारा अपहरण का मामला थाना में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने पूरे मामले में दबाव बनाया और फिर पत्नी ने कोर्ट में बयान दिया। कोर्ट में बयान होने के बाद मेरी प्रेमिका पत्नी अब तक मेरे पास नहीं आई है। मैं पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा हूं। मेरी पत्नी को हमसे मिलाया जाए।

इस बावत काशीचक थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि 164 का बयान में लड़की ने कहा कि हम अपने माता-पिता के साथ जाना चाहते हैं। न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए हम लोग लड़की को उसके माता-पिता के हवाले कोर्ट में ही कर दिया था।फिलहाल लड़के ने जो वीडियो जारी किया है उसमें कुछ लड़की के साथ वाला पुराना वीडियो हैं। लड़का द्वारा एक नया वीडियो जारी किया गया है। लड़का ने न्याय की गुहार लगाई है।

सच्चाई यह है कि लड़की ने कोर्ट में अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए 164 के बयान में कही और पुलिस ने लड़की को जाने दिया। कोर्ट का सम्मान करते हुए पुलिस ने भी किसी तरह का कोई रोक-टोक नहीं की है। फरार युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। युवक ने अपहरण के मामले में न्यायालय से जमानत करवा ली है।

कर्मशाला का आयोजन

नवादा : संयुक्त कृषि भवन सभागार में भूमि संरक्षण के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत “सही फसल” कर्मशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संतोष कुमार सुमन, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण), भूमि संरक्षण एवं भूमि संरक्षण निदेशालय के सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) अमन कुमार रवि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण), भूमि संरक्षण ने उपस्थित कृषकों को जानकारी दी कि सही फसल कर्मशाला का उद्देश्य उपयुक्त फसलों के चयन, सूक्ष्म सिंचाई एवं मृदा में नमी संरक्षण आदि पर किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना है।

किसानों को संबोधित करते हुए भूमि संरक्षण निदेशालय के सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा जल संकट वाले क्षेत्रों में किसानों को कम पानी में होने वाले फसल एवं आर्थिक रूप से लाभकारी तथा जलवायु के अनुकूल फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सही फसल अभियान की शुरूआत की गई है। इसी क्रम में अशोक कुमार, सहायक निदेशक (शष्य), भूमि संरक्षण ने किसानों को कृषि में जल उपयोग दक्षता बढ़ाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई तकनीक के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की।

कृषि विज्ञान केन्द्र, सोखोदेवरा के कृषि वैज्ञानिक डा0 रविकान्त चैबे ने जलवायु अनुकल कृषि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि को बदलते जलवायु के अनुरूप ढालकर कृषि से सम्बन्धित समस्याओं को कम किया जा सकता है। कर्मशाला में जिला कृषि कार्यालय के सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण दीपक कुमार, भूमि संरक्षण कार्यालय के सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अजीत कुमार एवं आत्मा के उप परियोजना निदेशक अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी कुन्दन कुमार आर्य, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र प्रेमलता कुमारी के साथ-साथ भूमि संरक्षण कार्यालय के अन्य प्रसार कर्मी उपस्थित थे।

साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 साइबर ठग गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

नवादा : साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। साइबर थानाध्यक्ष ज्योति प्रिया के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने फर्जी आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम AEPS के माध्यम लोगों के खाता से अवैध पैसे की निकासी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को नगर के मिर्जापुर मोहल्ले से गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों साइबर अपराधी फर्जी AEPS के माध्यम भोले-भाले लोगों के खाता से अवैध पैसे की निकासी कर दूसरों के अकाउंट पर भेजा करते थे। फिर इन रुपयों को ATM से निकाल लिया करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों में सूरज कुमार और रितेश कुमार शामिल है। दोनों आरोपी शहर के मिर्जापुर मोहल्ले के निवासी बताए जाते है। पूछताछ में दोनों साइबर ठगों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। साइबर थाना की पुलिस ने दोनो साइबर ठग के पास से 05 मोबाइल, 06 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 07 विभिन्न बैंक के पासबुक, 04 पैन कार्ड, 04 चेक बुक, 03 आधार कार्ड जब्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here