Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

नवाजगढ़ मैदान में आयोजित विराट शिव शिष्य महोत्सव में बहा आस्था और भक्ति का जनसैलाब, करीब एक लाख शिव शिष्यों ने लिया भाग

नवादा : जिले के वारिलीगंज नगर परिषद के नवाजगढ़ मैदान में शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन द्वारा विराट शिव शिष्य महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शेखपुरा, बरबीघा, जमुई, बाढ़, बख्तियारपुर, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों से करीब एक लाख शिव शिष्यों ने पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगा मानों आस्था और भक्ति का जनसैलाब उमड़ हो। चारों तरफ शिव शिष्यों की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। भीड़ स्वानुशासित थी।

शिष्य परिवार के संस्थापक पूज्य हरिद्रानंद जी के बड़े सुपुत्र अर्चित आनंद ने शिव शिष्य, एक आध्यात्मिक उत्कर्षक विषय पर चर्चा की। भैया अर्चित आनंद ने कहा कि यह अवधारणा पूर्णतः आध्यात्मिक है, जो भगवान शिव के गुरु स्वरूप से एक व्यक्ति के सिद्धांत से संबंधित है। उन्होंने कहा कि शिव के शिष्य एवं शिष्य अपने सभी आयोजनों में शिव गुरु हैं और संसार का एक व्यक्ति उनके शिष्य हो सकते हैं, इसी तरह सामने आते हैं।

उन्होंने कहा कि शिव गुरु हैं, यह कथन बहुत पुराना है। भारत के अधिकांश लोग इस बात को जानते हैं कि भगवान शिव गुरु हैं, आदि गुरु और जगत गुरु हैं। हमारे साधुओं, शास्त्रों और मनीषियों द्वारा महेश्वर शिव को आदि गुरु, परम गुरु आदि विभिन्न स्तरों से विभूषित किया गया है।

शिव शिष्य साहेब हरिद्रानंद जी के संदेश को लेकर आई कार्यक्रम की मुख्य वक्ता और साहेब जी की बड़ी पुत्रबधु बहन बरखा आनंद ने प्रथम मकर संक्रांति उत्सव की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिव केवल नाम के हैं, लेकिन काम के गुरु नहीं हैं। शिव के औघड़दानी स्वरूप से धन, धान्य, संत, धन आदि का व्यापक अर्थ है तो उनका प्राप्त गुरु स्वरूप से ज्ञान भी क्यों नहीं प्राप्त हुआ? किसी भी संपत्ति या संपत्ति के उपयोग के ज्ञान की कमी घातक हो सकती है।

दीदी बरखा आनंद ने कहा कि शिव जगत गुरु हैं। इसलिए जगत का एक व्यक्ति यह चाहता है कि वह किसी भी धर्म, जाति, संप्रदाय, लिंग का हो, शिव को अपना गुरु बना सके। शिव का होना शिष्य के लिए किसी पारंपरिक नैतिकता या दीक्षा की आवश्यकता नहीं है। केवल यही विचार है कि शिव मेरे गुरु हैं, शिव के शिष्य की स्वयं की शुरुआत होती है। इसी का विचार यह है कि हम आपको शिव के शिष्य बनाते हैं। बता दें कि सोमवार 15 जनवरी को उनका जन्मदिन भी था।

मान्यता है कि शिव शिष्य साहेब हरिद्रानंद जी ने 1974 में शिव को अपना गुरु माना था। 1980 के दशक तक शिव के शिष्यों की अवधारणा भारत में विभिन्न स्थानों पर व्यापक रूप से प्रदर्शित की गई। उनके शिव शिष्य साहेब हरिद्रानंद जी और धर्मपत्नियों की जाति, धर्म, लिंग, वर्ण, संप्रदाय आदि से परे मानव गुणों को भगवान शिव के गुरु स्वरूप से जोड़ने की मांग की गई।प्रथम शिव शिष्यों द्वारा शिवनाम संकीर्तन के द्वितीय शिव शिष्य परिवार के निर्जीव राधाकृष्ण आगमन ने आगतों का स्वागत किया।

शेखपुरा के आरपी सिंह ने महोत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। शिव शिष्याओं द्वारा हमारे गुरु शिव – एक भावना का 7 मिनट का कार्यक्रम पेश किया गया। रांची से आए शिव कुमार ने शिव शिष्य के तीन सूत्र प्रकाश में डाले। सोमेन्द्र कुमार झा, रांची ने जगत गुरु शिव के शिष्यों की पृष्ठभूमि, प्रसार प्रसार पर विस्तृत चर्चा की। शिव शिष्यों द्वारा भजन की पुजारियों को पुनः आरंभ किया गया। सुरेश प्रसाद सिंह ने निर्दिष्टीकरण दिया।

महोत्सव को सफल बनाने में शिव शिष्य परिवार के अंतिम समूह राधाकृष्ण सम्राट, आयोजन समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ चंद्रा, मनीषा मालाकार, पिंकी, अल्पना, उड़ीसा, दीप नारायण, अरविंद, भगवान राय (सहरसा), शशि शेखर आदि का विशेष योगदान रहा।

कुटरी के नीतीश पाठक 68वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद बीडीओ पद पर चयनित, क्षेत्रवासियों में उत्साह

नवादा : जिले के वारिलीगंज प्रखंड अंतर्गत कुटरी पंचायत की कुटरी गांव निवासी अश्विनी पाठक के तृतीय सुपुत्र नीतीश पाठक ने 68वीं बीपीएससी की परीक्षा में बीडीओ के पद पर सफलता प्राप्त की है। श्री पाठक ने इस पद पर अपने गांव, पंचायत, क्षेत्र एवं जिले का मान अंकित किया है। क्षेत्रवासी इस सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं।

शिक्षाविद डा. गोविंद जी तिवारी, अखिल ब्राह्मण भारतीय महासभा के अध्यक्ष सह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सचिव चंद्रमौली शर्मा, प्रो. डा. प्रिय कुमार रवि, आचार्य हरिनारायण पांडे, पत्रकार उमाशंकर पाठक, अखिल भारतीय धानुक विकिपीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक विजय कुमार राय, कृष्णदेव सिंह, चंद्रभूषण शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष प्रेम सिंह, मुखिया अभिनव आनंद आदि ने इस सफलता के लिए नवीन पाठक और उनके पूरे परिवार को बधाई दी है।

पिता अश्वनी पाठक इस सफलता का सारा श्रेय मां काली की कृपा, गुरुजनों का आशीर्वाद और नीतीश की मेहनत को देते हैं। उनके घर, ग्रामीणों और शुभ चिंतकों के बीच खुशी का माहौल है।

वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वइंट पर गोलीबारी में चार प्राथमिकी दर्ज, एक दर्जन से अधिक खोखा, तीन चार पहिया वाहन के साथ 28 गिरफ्तार

नवादा : पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड पर स्थित जिले के वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट पर आपसी बर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में पुलिस ने अब तक चार प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज सभी प्राथमिकी में लगभग एक सौ लोगों को नामजद तथा दो सौ अज्ञात महिला व पुरूषों को अभियुक्त बनाया गया है, जिसके बाद बलवापर गांव में सन्नाटा पसर गया है। गिरफ्तारी के भय से लोग अपने घरों को छोड़कर फरार हो चुके हैं।

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 खोखा व 3 चार पहिया वाहन के साथ कुल 28 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। बर्चस्व के इस लड़ाई में पहली प्राथमिकी 4 जनवरी को कांड संख्या-7/24 स्थानीय थाना में मजदूर मेट बलवापर ग्रामीण स्व कपिल राउत का पुत्र मलख राउत ने दर्ज कराया था।

जिसमें वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के एक तथा काशीचक थाना क्षेत्र के सरकट्टी गांव के एक युवक को नामजद के अलावा दो अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। जिसके बाद 12 जनवरी को मारपीट तथा गोलीबारी मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गई। गोलीबारी मामले में 12 जनवरी को मजदूर मेट बलवापर ग्रामीण स्व बांके राउत के पुत्र मिथिलेश राउत के द्वारा कांड संख्या- 26/24 दर्ज कराया गया, जिसमें 4 बलवापर के तथा 2 खानापुर गांव के लोगों को अभियुक्त बनाया गया।

इसके ठीक अगले दिन 13 जनवरी को पुलिस द्वारा कांड संख्या- 27/24 दर्ज करते हुए 84 लोगों को नामजद व दो सौ अज्ञात महिला तथा पुरूष को अभियुक्त बनाया गया है, वहीं गोली लगने से जख्मी हुए बलवापर ग्रामीण संजय यादव का पुत्र नीतीश कुमार के फर्द बयान पर कांड संख्या- 28/24 दर्ज कर सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया।

गौरतलब हो कि जब से रेलवे रैक प्वाइंट का स्थानांतरण किया गया है, तब से विवाद गहरा गया, जिसमें दो गुट अपनी बर्चस्व को लेकर आमने-सामने हो गये हैं। जिसका परिणाम है कि दोनों गुटों में जमकर गोलीबारी की घटना हुई है। गोलीबारी में कई ऐसे लोग भी पुलिस के पेंच में फंस चुके हैं, जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। फिलवक्त जांच के बाद ही सही अभियुक्त का पता चल पायेगा, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुुई है। घटना के बाद से बलवापर गांव में सन्नाटा पसर गया है और लोग गिरफ्तारी के भय से अपने-अपने घरों को छोड़कर फरार हो गये हैं।

सात बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले में बालू चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में कहीं पुलिस पर हमले हो रहे हैं तो कहीं बर्चस्व को लेकर गोलीबारी। बावजूद पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में नारदीगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फंसाने नदी बालू घाट पर छापामारी कर सात बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस क्रम में मोटरसाइकिल के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। सूचना खनन विभाग को दी गयी है। खनन विभाग के आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

भीषण शीतलहर व कोहरे से थम गयी रफ्तार, आलू, मसूर व चनाक्षको जबर्दस्त नुकसान

नवादा : जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड व घने कोहरे ने रफ्तार पर लगाम लगा दी है। सड़कों पर वाहन चल नहीं रेंग रहे हैं। बाजारों में सन्नाटा है तो सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति नगण्य देखी जा रही है। कमोवेश इसी प्रकार की स्थिति न्यायालय की है।

मकरसंक्रांति के बाद धूप में तल्ख़ी आने के बजाय धूप ही गायब है। आकाश से बरसती शबनम की बूंदें व घने कोहरे ने लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में लोग घरों से निकलने के पहले सौ बार सोचते हैं। कड़ाके की ठंड से पशु पालक परेशान हैं। दुधारू पशुओं ने दूध देना काफी कम कर दिया है। हालात यह है कि पशुओं के लिए चारा की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

कृषि पंडित घाघ कहते हैं

चना में सर्दी बहुत समाई, ताको जान बघेला खाई। यानी कि चना में अत्यधिक सर्दी में बघेला कीड़ा फसल को नुकसान पहुंचाता है। मसूर व आलू क्षफसल जल जाता है। ऐसे में किसानों की परेशानी बढ़ गयी है तो उन्हें पूंजी का नुकसान का खतरा सता रहा है। मंगलवार को भी भगवान भाष्कर बादलों की ओट में छूपे रहे। फिलहाल ठंड व शीतलहरी में कमी के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसे में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

कॉमरेड बालेश्वर प्रसाद के तीसरी पुण्यतिथि उनके पैतृक गाँव फरहा में मनाई गई

नवादा : किसान, छात्र , नौजवान और मजदूर वर्ग के मुक्ति आंदोलन के मजबूत स्तंभ कॉमरेड बालेश्वर प्रसाद के तीसरी पुण्यतिथि पर आज उनके पैतृक गाँव फरहा स्थित स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कॉमरेड बालेश्वर प्रसाद को लाल सलाम के नारे बुलन्द किये गए।

भाकपा माले समेत विरादरना संगठनों के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की। माले के प्रखण्ड प्रभारी श्रीकांत चौहान ने बालेश्वर प्रसाद के अवदानों को मेहनतकशों के लिए आदर्श बताया। पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद दिनेश कुमार अकेला ने शहीद गीत गाकर लाल सलाम पेश किया और उनके व्यक्तित्व का विस्तार से परिचय करवाया। प्रलेस और इप्टा की ओर से शम्भू विश्वकर्मा ने बालेश्वर प्रसाद को वंचित वर्ग एवं सर्वहारा वर्ग का तारणहार बताते हुए उनके संघर्ष गाथा को शेयर किया।

नवादा नगर परिषद सदस्य आदित्य कुमार एवं रविरंजन कुमार ने कहा कि छात्रों नौजवानों और किसान मजदूरों के मुक्ति हेतु जनांदोलन खड़ा करने वाले बालेश्वर प्रसाद को पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जायगा। बालेश्वर प्रसाद की धर्मपत्नी सुनैना देवी समेत परिजन अनुज प्रसाद, धर्मेन्द्र प्रसाद, कैलाश प्रसाद, उपेन्द्र प्रसाद आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सपनों को साकार करने का भरोसा दिया। मौके पर सुधीर कुमार, ध्रुव कुमार जितेंद्र कुमार, सुनीता देवी, शोभा कुमारी, किरण कुमारी रंजन समेत सैकड़ो समाजसेवी मौजूद रहे।

रोजगार मेला 20 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा दिनांक-20.01.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। बालाजी मैन पावर रिक्कायरमेंट प्रा0लि0 फरीदाबाद (हरियाना) की कम्पनी के द्वारा मशीन ऑपरेटर के 20 पद के लिए योग्यता दसवीं, बारहवीं आई0टी0आई0 होना चाहिए, उम्र-20 से 45 वर्ष, वेतन-17000-20000 के साथई0पी0एफ0 एवं ई0एस0आई0सी0 की सुविधा।

जॉब लोकेशन-राजस्थान एवं गुजरात है। यह जॉब कैम्प केवल पुरूषों के लिए है। जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

रोजगार कैम्प प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

डीएम ने किया विधि व्यवस्था की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में विधि-व्यवस्था आदि के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह, सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति, मद्य निषेध, खनन, शिक्षा संवाद, जीपीएफ आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के संबंध में आसूचना संग्रह करना सुनिश्चित करेंगे। जीपीएफ की अंचलवार समीक्षा की गई। भविष्य निधि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्यालयों में जाकर लंबित कार्याें को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

शिक्षा संवाद का कार्यक्रम जिले के उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, नियोजन, उद्योग आदि विभागों के मुख्य-मुख्य कल्याणकारी और विकासप्रद योजनाओं के बारे में विद्यार्थी, शिक्षक, अविभावक आदि को बतायें और इसके अलावे विद्यालयों के वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि का भी निरीक्षण करें। विद्यालयों के आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारी अधिकारियों को दी गयी।

विधि-व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों का आकलन कर लें और प्रखंडों के कर्मियों आदि को आसूचना संग्रह करने में लगायें। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करा लें। भेद मतदान, क्रिटिकल मतदान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दी गयी। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि सावधान और गतिशील रहना है और असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाये रखना है। विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, डीपीआरओ, वरीय उप समाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने विद्यालयों में अवकाश की अवधि का किया विस्तार

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निदेशनुसार जिला के सभी निजी सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आँगनबाडी केन्द्रो सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 16.01.2024 तक प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन वर्तमान समय में ठण्ढ़ और शीतलहर लगातार जारी है। इसलिए परिस्थिति को देखते हुए अब दिनांक 18.01.2024 तक सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में वर्ग अष्टम् तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियॉ स्थगित रहेंगी। वर्ग-9 से उपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वा0 10ः00 बजे से अप0 04ः00 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला अन्तर्गत न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से ठंड एवं शीतलहर के कारण विद्यालय/प्री-स्कूल/ऑगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ने की संभावना है। उक्त आदेश दिनांक 18.01.2024 तक रहेगा। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निदेशित किया है कि उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर को जन्म दिन की बधाई देने दिल्ली पहुंचे नवादा के कांग्रेस नेता डॉ. अनुज

नवादा : भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर का जन्मदिन मंगलवार को दिल्ली स्थित उनके आवास पर मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देने वाले शुभचिंतकों का तांता लगा रहा।

जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अनुज सिंह ने उन्हें बुके देकर लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की। जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय पासवान उर्फ डीसी ने भी जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बुके देकर निरोग एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। जन्मदिन के अवसर पर कई कांग्रेसी नेताओं ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दीं।

झारखंड प्रदेश के नेता और कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं कांग्रेसी नेता राजीव कुमार झा सहित सैकड़ों नेता ने इस अवसर पर उनसे मुलाकात कर लंबी उम्र एवं सुखद जीवन की कामना की।

तारिक अनवर साहब ने भी अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वालों को अपनी ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि देश में जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास के लिए एक अच्छी राजनीति की जरूरत है।

श्रीराम भक्तों ने की प्राचीन शिव मंदिर तथा चैती दुर्गा मंदिर परिसर की सफाई

नवादा : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा के पूर्व मंगलवार को जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के रामभक्तों ने नगर परिषद क्षेत्र के उत्तर बाजार के प्राचीन शिव मंदिर परिसर तथा चैती दुर्गा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

कड़ाके की कनकनी में मंगलवार की सुबह लोगों ने जब सुना कि रामभक्त गण मंदिर की सफाई को आए हुए हैं तो कई लोग अपने आप झाड़ू, बाल्टी आदि लेकर सफाई कार्य में शामिल हो गए। लोगों ने शिव मंदिर तथा दुर्गा मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर कचरे को उठाकर फेंक दिया तथा पानी से धो डाला।

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने कहा कि 500 से अधिक वर्षों के संघर्ष, 77 धर्म युद्ध, लाखों श्रीरामभक्तों के बलिदान तथा सैकड़ों वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद 22 जनवरी को विश्व के करोड़ों सनातनी हिंदुओं के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इसी खुशी में वारिसलीगंज क्षेत्र के मंदिरों की सफाई तथा दीपावली मनाने की तैयारी की जा रही है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुराने कार्यकर्ता शिक्षक विजय कुमार राय ने कहा कि 500 वर्षों के वनवास के बाद श्रीराम लला अपने घर लौट रहे हैं तो 22 जनवरी को क्षेत्र के हर मंदिर में पूजा पाठ, भजन कीर्तन तथा दीप जलाकर दीवाली मनाई जाएगी।श्रीरामभक्त पं. महेश शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी तक क्षेत्र के हर मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का लोगों ने स्वतः निर्णय लिया है। पूर्व वार्ड पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता आमोद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का आह्वान है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन से पहले हर मंदिर साफ सुथरा हो जाए।

पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद ने कहा कि 22 जनवरी को क्षेत्र के हर मंदिर को अयोध्या के मंदिर जैसा सजाकर पूजा पाठ, भजन कीर्तन, श्रीरामचरित मानस पाठ आदि की तैयारी की जा रही है। मंदिर स्वच्छता अभियान में श्रीराम भक्त संतोष कुमार संटू, संजय पांडेय, सुनील कुमार, पवन कुमार बरनवाल, दीपक लोहानी, पंकज कुमार, मुन्ना राम, संजीव कुमार, उन्नति कुमारी, सोहित कुमार, सुभाष कुमार समेत अन्य रामभक्त शामिल थे।

राजद का जनसंवाद कार्यक्रम 18 को, तैयारी में जुटे नेता व कार्यकर्ता

नवादा : जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में 18 जनवरी 2024 को जिला राजद के तत्वाधान में एक दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसकी जानकारी देते हुए राजद के प्रदेश सचिव सह एमएलसी के पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कहा कि 18 जनवरी को 11 बजे दिन से नगर भवन में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री मो शहनवाज, मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि विधायक भूदेव चौधरी, बच्चा पांडेय, मो रूकनुद्दीन अहमद, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बबीता यादव तथा प्रदेश प्रवक्ता ऋषि मिश्रा सहित प्रदेश स्तरीय कई नेता हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रदेश सचिव श्री कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देशानुसार देश के युथ आईकॉन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के मार्गदर्शन में बिहार के प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।

गौरतलब हो कि एनडीए गठबंधन का सबसे बड़ा कार्यक्रम राम मंदिर उद्घाटन से पूर्व इंडी गठबंधन द्वारा राज्य में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना लोक सभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं को लोक सभा व विधान सभा चुनाव में जीत का टिप्स दिया जायेगा।

बिहार क्रिकेट टीम में जिले के हर्ष और विक्रम का चयन

नवादा : जिले के युवा खिलाड़ी हर्ष कुमार और विक्रम कुमार का चयन बिहार राज्य की दिग्गज क्रिकेट टीम में हुआ है। इन दोनों नवोदित खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का समर्थन मिला है। पिछले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार सर्वाधिक स्कोर वाले खिलाड़ियों की सूची में हर्ष सबसे ऊपर चल रहे थे। वही विक्रम ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। स्टेट टीम में दोनों का चयन हुआ।

हर्ष की तरफ से श्यामल सिंह अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भी 4 मैचों में 3 मैचों में 300 रन बनाने में सफल रहे। राज्य में मौका मिलने के बाद उनका ग्रेड काफी बढ़ गया है। राज्य के मैच में बिहार से शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें। राज्य टीम में यदि उनका प्रदर्शन बेहतर होता है तो एसजीआईएफ इंडिया अंडर 17 टीमों में उनका चयन होगा और भारत का प्रतिनिधित्व होगा।

इस आंकड़े पर बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, जिला खेल महासचिव राजीव रंजन, संयुक्त सचिव अभिषेक पांडे, टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष मनीष पांडे ,सुभाष प्रसाद (जिला टीम के प्रबंधक), जिला स्कूल क्रिकेट टीम के कोच आशीष पटेल, अरुण यादव, राजेश कुमार, अज्ञान कुमार विकास कुमार, श्याम देव मोदी आदि ने हर्ष और विक्रम को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।

पुलिस बर्बरता के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, महिलाओं को घर में घुसकर पिटी पुलिस

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड के डुमरी गांव में जिले के गोविंदपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को किए गए आमानवीय घटना के बाद मंगलवार को भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता डुमरी गांव जाकर वहां हुए बर्बरता को देखा। उन्होंने कहा कि यहां पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण व्यवहार करते हुए 70-80 साल महिलाओं को घर में घुस कर पीटा गया। यह बिहार के मुख्यमंत्री के महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है।

उन्होंने कहा की बालू माफियाओं और सत्ताधारी पार्टी के लोगों के इशारे पर यह जो अमानवीय घटना की गई है, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और इसके खिलाफ सड़क से लेकर उच्च पदाधिकारियों तक लड़ाई मैं और मेरी पार्टी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस रक्षक है या भक्षक, इस तरह से सैकड़ों घरों का दरवाज़ा तोड़कर महिलाओं और बच्चियों की पिटाई की गई तथा घर के सामानों को तोड़-फोड़ किया गया, यह किस प्रकार का व्यवहार है, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।

उन्होंने कहा कि यही है बिहार के सुशासन बाबू की सरकार और दलित-अतिपिछड़ों की सरकार। जिलाध्यक्ष श्री मेहता ने नवादा एसपी से मांग किया है कि उनकी पुलिस निर्दाेष ग्रामीणों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार ना करें और इस घटना की जांच कर दोषी पुलिस तथा बालू माफियाओं के ख़िलाफ़ कारवाई करें।

मौक़े पर ज़िला प्रवक्ता कुंदन कुमार प्रभाकर, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा, कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार, संजय कुमार संजू, अजय कुमार वर्मा तथा मनदीप कुमार सहित पीड़ित ग्रामवासी मौजूद थे।

क्या है पूरा मामला, कैसे हुई कार्रवाई

घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में बालू उठाव का विरोध कर रहे ग्रामीणों को शांत कराने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। हमला में गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल सहित तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 47 लोगों को नामजद तथा दो सौ अज्ञात महिला व पुरूषों को अभियुक्त बनाया है।