अंतराष्ट्रीय स्तर के सितार वादक पंडित पार्थ वोस की प्रस्तुति का बच्चों ने लिया भरपूर आनंद
नवादा : मॉडर्न इंगलिश स्कूल, न्यू एरिया नवादा के सभागार में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सितार वादक पंडित पार्थ वोस ने अपने सितार वादन से विद्यार्थियों का भरपूर आनंद वर्धन किया।
आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर किरण सेठ द्वारा स्थापित संस्था स्पीक मेके द्वारा देश एवं दुनिया में क्लासिकल म्यूजिक को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। क्लासिकल म्यूजिक के कलाकारों को देश के कोने-कोने में स्थित शिक्षण संस्थानों के बच्चों एवं लोगों के बीच क्लासिकल म्यूजिक को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम किया जाता है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके पंडित पार्थ बोस एवं उनके साथ तबले पर संगत करने वाले प्रसिद्ध तबला वादक अरकोदीप दास ने मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के सभागार में अपने सितार से “रघुपति राघ बराजा राम” भजन की धुन से बच्चों को सितार के मीठी आवाज से मंत्रमुग्ध कर दिया।
मॉडर्न स्कूल के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय सितार के वादक को अपने बीच देखकर बहुत आनंदित हो रहे थे। पंडित पार्थ अब तक दुनिया के कई देशों में अपने सितार वादन का जलवा विखेर चुके हैं। बनारस घराने से आने वाले प्रसिद्ध सितार वादक ने बच्चों को क्लासिकल संगीत के बारे में बहुत अच्छी तरह से समझाया और बच्चों को उसे जुड़ने की अपील की।
उन्होंने कहा कि दुनिया का सभी संगीत अच्छा है और हम लोग को संगीत का भरपूर आनंद लेना चाहिए। लेकिन हम लोग को इस बात का गर्व है कि दुनिया में सबसे पुराना संगीत विद्या भारत का क्लासिकल ही है जो आज दुनिया के कई देशों में धीरे-धीरे फैलते जा रहा है। भारत में भी फिर से स्पिक मैके के द्वारा अपनी क्लासिकल म्यूजिक को पुनः नई पीढ़ी को अवगत कराने की कोशिश की जा रही है। लगभग 1 घंटे तक अपने सितार और हरकोदीप दास के तबले की धुन पर बच्चे तालियां बजाते रहे और आनंद उठाते रहे।
इस अवसर पर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने कहा कि स्पीक मेके द्वारा पिछले 15 वर्षों से मॉडर्न शैक्षणिक समूह के संस्थानों में कार्यक्रम होते रहे हैं और देश के कई प्रसिद्ध कलाकार जो देश, दुनिया में नाम कमाते हुए कई फिल्मों में भी अपना प्रस्तुति दिए हैं, वैसे कलाकार मॉडर्न शैक्षणिक समूह की संस्थाओं में आकर यहां के विद्यार्थियों को क्लासिकल म्यूजिक एवं अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से परिचय कराना एक बहुत बड़ा कार्य है। इसके लिए उन्होंने स्पीक मेके परिवार को अपनी ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
उन्होंने स्पीक मेके के संस्थापक किरण सेठ एवं वर्तमान में स्पीक मेके के कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई दिया। जिनके द्वारा इतनी बड़े कलाकारों की मुलाकात नवादा ऐसे छोटे शहर के विद्यार्थियों को हो जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास, अंजना दीक्षित, मनीष कुमार, वंदना कुमारी, समीर सहित कई शिक्षक और छात्र मौजूद थे।
बकसंडा मुखिया व पं सचिव का जिन्न फिर निकला बाहर, मामला 08 लाख 34 हजार रुपये निकासी का
नवादा : कहते हैं मामले को लाख दबाओ लेकिन वह दबता नहीं है। कुछ इसी प्रकार का मामला जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसंडा पंचायत का है। मुखिया व पं सचिव द्वारा अपने निजी कार्य के लिए सरकारी राशि का दुरूपयोग किये जाने की शिकायत जिला प्रशासन से वार्ड सदस्यों ने की थी। जांच में दोषी पाये जाने के बावजूद प्रशासन ने लाभ- शुभ के बाद मामले को दबा दिया। भला मामला दबता है क्या? सब थक जाता है तब पाप का घड़ा अवश्य फटता है। अब इसका जिन्न एक बार फिर बाहर आया है। लेकिन इससे पहले जान लें क्या और कब का था मामला।
बकसंडा पंचायत मुखिया विनोद कुमार ने पं सचिव ओमप्रकाश निराशा की मिलीभगत से दो तिथियों में सरकारी राशि कुल 08 लाख 34 हजार रुपये की निकासी करा ली। वार्ड सदस्यों को जब वित्तीय अनियमितता की जानकारी मिली तब जिला प्रशासन से मामले की जांच की गुहार लगायी। जैसे ही मुखिया व पं सचिव को जानकारी मिली उन्होंने निकासी की गयी राशि को खाते में जमा करा दी।
उप विकास आयुक्त ने करायी जांच
वार्ड सदस्यों के आवेदन के आलोक में उप विकास आयुक्त ने पत्रांक 513/ वि दिनांक 31/07/2023 के द्वारा जांच की जिम्मेदारी वरीय उप समाहर्ता विकास पाण्डेय को सौंपी।
कार्रवाई की अनुसंशा
वरीय उप समाहर्ता द्वारा की गयी जांच में दोनों को दोषी पाते हुये अपनी जांच रिपोर्ट उप विकास आयुक्त को सौ़पी। अपने पत्रांक 696 दिनांक 08/09/2023 में उन्होंने वित्तीय अनियमितता का दोषी पाते हुए पं सचिव पर प्राथमिकी व मुखिया को पदमुक्त करने की अनुसंशा की। अनुसंशा के चार माह से अधिक व्यतीत होने के बावजूद अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई न कर अनुसंशा को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया। जाहिर है ऐसा लाभ- शुभ के बगैर हो नहीं सकता।
लिया संज्ञान
मामले को दबता देख जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील को स्वत: संज्ञान लेते हुए सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज की मांग कर दी है। इस प्रकार अब एकबार फिर जिन्न का बाहर आना तय है। यानि मुखिया व पं सचिव की परेशानी बनी तय मानी जा रही।
पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों को दी जाएगी किट, बच्चों की पढ़ाई होगी बेहतर, खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा
नवादा : जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को एफएलएन (फाउंडेशन लिट्रेसी एंड न्यूमेरिक) किट उपलब्ध करायी जाएगी। इस किट में स्कूल बैग, पानी की बोतल के अलावे कलम, पेंसिल, स्लेट और कॉपी भी रहेगा।
बच्चों को एफएलएन किट मिलने से वे आने वाले नए शैक्षणिक सत्र में एक रंग के बैग व पानी की बोतल लिए नजर आएंगे। जिले में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की नवादा इकाई की ओर से इसकी व्यवस्था करायी जा रही है। नये शैक्षणिक सत्र से इसकी शुरुआत होगी।
बच्चों को स्कूल ड्रेस के लिए राशि दी जाती रही है। अब शैक्षणिक कीट मिलने से वे निजी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं की बराबरी कर सकेंगे। फिर विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में आसानी होगी। बस जरूरत इसे पूरी इमानदारी के साथ धरातल पर उतारने की है। इस बावत अभिभावकों का मानना है कि इससे समय पर पाठ्य पुस्तकें मिलने से शिक्षा के स्तर में गुणात्मक परिवर्तन होगा। इसके साथ ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। विद्यालयों का शैक्षणिक स्तर सुदृढ़ होगा।
डीएम-एसपी ने शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण का लिया जायजा, किया संबोधित
नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय ने संयुक्त रूप से हरिश्चन्द्र स्टेडियम स्टेडियम में बीपीएससी द्वारा चयनित द्वितीय चरण के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रथम चरण (पूरक) एवं द्वितीय चरण में सफल अभ्यर्थियों को 13.01.2024 को अप0 03ः00 बजे हरिश्चन्द्र स्टेडियम में (समारोह) नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया जायेगा। जिला स्तर पर वीसी के माध्यम से गाॅधी मैदान स्थित मुख्यमंत्री के समारोह से सीधे जुड़ेंगे। वितरण समारोह स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को अस्थायी शौचालय और टैंकर लगाने का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को भी आवश्यक मात्रा में जल के साथ टैंकर लगाने के लिए कहा गया है। सिविल सर्जन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दवाओं एवं एम्बुलेंस समारोह स्थल पर रखने का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता भवन को सही ढ़ंग से वैरिकेटिंग कराने के लिए कहा गया।
कार्यपालक अभियंता विद्युत को विद्युत संबंधी कार्याें को मानक के साथ जाॅच करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का लाईव टेलीकास्ट किया जायेगा। दिनांक 13.01.2024 को जिला के हरिश्चन्द्र स्टेडियम में 01 हजार 707 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जिला पदाधिकारी द्वारा दिया जायेगा।
दिनांक 13.01.2024 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम में जिला पदाधिकारी द्वारा तदर्थ नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम के अवसर पर कुल 47 स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी 11ः00 बजे पूर्वा0 तक अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे।
नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण हरिश्चन्द्र स्टेडियम में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में प्रभारी अनुपम सिंह जिला भूअर्जन पदाधिकारी एवं लालबिहारी पासवान प्रभारी डीसीबी कोषांग, पुलिस कार्यालय नवादा रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में 10ः00 बजे पूर्वा0 से कार्य समाप्ति तक कार्य करेगा। ब्रीफिंग के समय अमु अमला गोपनीय प्रभारी, डीसीएलआर सदर, डीआईओ , डीईओ, के साथ-साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
डीएम- एसपी ने संयुक्त रूप से जीविका दीदी रसोई घर का किया उद्घाटन
नवादा : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भीम राव अम्बेदकर बालिका आवासीय विद्यालय (प्रथम से 10+2) में संयुक्त रूप से फीता काटकर जीविका दीदी रसोई घर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को गुणवत्ता एवं पौष्टिक के साथ प्रतिदिन खाना और नास्ता मिलेगा। उन्होंने छात्राओं को बेहतर बनने के लिए मार्गदर्शन दिया। हुनरमंद बनने के लिए कई प्रकार का संदेश छात्राओं को दिया।
अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने अध्ययनरत बालिकाओं से संवाद स्थापित कियु। उन्होने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और परिवार समाज का नाम रौशन करने के लिए कई संदेश दिया और हौसला बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने कहा कि यहाँ पढाई के लिए अच्छी व्यवस्था है तथा दीदी के रसोई खुलने से पौष्टिक भोजन मिलेगा, जिससे पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरी ने कहा कि जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ हो गया है। अब इस विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओंको खान-पान एवं विद्यालय परिसर की साफ-साफ सेवा जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित मेन्यु के अनुसार विद्यार्थियों को नास्ता एवं खाना प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा।सभी छात्राएं अपने पास जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को देखकर काफी खुश हुए।
इस अवसर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार,जीविका के प्रबंधक-नॉन फार्म टुनटुन साह, प्रबंधक-संचार राजीव रंजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक फरहत परवीण आदि उपस्थित थे।
लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रीय रोह, गोविन्दपुर, कौआकोल से स्पष्टीकरण
नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणाल सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में संस्थागत प्रसव, सिजिरियन आपरेशन, टीकाकरण, ओपीडी, हेमोग्लोबीन आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवादा के द्वारा बेहतर कार्य किया गया है जबकि मेसकौर, नरहट, रजौली और रोह को संस्थागत प्रसव में वृद्धि करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी पदाधिकारी रोह, गोविन्दपुर और कौआकोल से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बिना सूचना के पकरीबरावां प्रभारी पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गए जिनसे भी 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। गोविन्दपुर और रोह के प्रभारी पदाधिकारी के कार्याें पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और कार्य कलाप में अपेक्षित सुधार लाने की नसीहत दी । टीकाकरण में 82 प्रतिशत उपलब्धि पाया गया जिसको जिलाधिकारी ने 90 प्रतिशत से उपर ले जाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। ओपीडी में गोविन्दपुर, मेसकौर और पकरीबरावां की स्थिति काफी खराब पायी गयी जिसको अपक्षित सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों की सेवा सरकार के मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आकांक्षी जिला के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की। आकांक्षी जिला के योजनाओं को तेजी से अमल लाने के लिए जिला योजना पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया । बैठक में श्रीराम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, डाॅ0 अशोक कुमार डीआईओ, डाॅ0 अरैयर उपाधीक्षक सदर अस्पताल नवादा, डाॅ0 एसकेपी चक्रवर्ती, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, एमओआईसी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे।