सदर अस्पताल की हालत देख भड़के भोजपुरी एक्टर गुंजन सिंह ने सदर अस्पताल में मरीजों को बांटे कंबल, कहा-हॉस्पिटल की व्यवस्था बिल्कुल घटिया
नवादा : भोजपुरी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले भोजपुरी एक्टर गुंजन सिंह सोमवार की देर रात 12 बजे नगर के सदर अस्पताल पहुंचे। फिर ठंड में मरीजों को देखकर लोगों की मदद की। गुंजन सिंह ने मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया। मरीजों ने भी उनसे शिकायत की।
मरीज ने आरोप लगाया कि अस्पताल में साफ सफाई गंदगी के कारण हमलोग रोगमुक्त होने के बजाय बीमार पड़ रहे हैं। किसी मरीज को ढंग का भोजन नहीं मिल पा रहा। दवाइयां भी बाहर से खरीदनी पड़ रही है। अल्ट्रासाउंड बंद है तो गंदगी से यहां समय गुजारना मुश्किल हो रहा है।
बता दें गुंजन सिंह लोकसभा चुनाव प्रत्याशी के लिए जोर लगा रहे हैं। इस क्रम में वे लगातार पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैं। हांलाकि वे किस दल से चुनाव लड़ेंगे यह स्पष्ट नहीं है। वैसे वे इतने आतुर हैं कि अगर किसी दल ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय भी भाग्य आजमाने की घोषणा कर रखी है। फिर गरीबों की बल्ले बल्ले हो रही है।
चोरी के सात ट्रकों के साथ 6 गिरफ्तार
नवादा : जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र से चुरायी गयी सात ट्रकों को बरामद कर लिया है। नवादा पुलिस की टीम ने वैशाली जिले की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर इन ट्रकों को बिदुपुर थाना क्षेत्र के तीन मोटर गैराजों से Shash कर ट्रकों को चुराकर टेम्परिंग करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ आरंभ की है।
बता दें पिछले 30 दिसम्बर को नेमदारगंज थाना के विभिन्न स्थानों से वाहन चोरों ने पांच ट्रकों की चोरी कर ली थी। सभी चुरायी गयी ट्रकों को झारखंड राज्य के कोडरमा से पचगांवा धान लोड करने के लिए लाया गया था। वाहन हड़ताल के कारण सभी ट्रकों को चालकों ने जहां तहां लगा दिया था। इस बात थाने में तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी थी।
वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में न केवल पुलिस को सफलता मिली बल्कि वाहन के साथ संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वैसे अभी मस्तानगंज से चुरायी गयी स्कार्पियो की बरामदगी होनी शेष है।
जनसमस्याओं का निष्पादन हमारी पहली प्राथमिकता : चन्दन
नवादा : नवादा संसदीय क्षेत्र के सांसद चंदन सिंह ने बुधवार को परिसदन में जनता दरबार का आयोजन कर सैकड़ों नागरिकों के समस्याओं का निदान कराया। सांसद ने 600 मामले का निपटारा किया। जिला स्तर के अधिकारियों से नागरिक समस्याओं के लिए संवेदनशील बनकर काम करने का आग्रह किया ।जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों के फरियादियों ने सांसद से अपनी फरियाद सुनायी ।जिसका सांसद ने त्वरित निष्पादन किया ।सांसद के व्यवहार व बेहतर कार्य पद्धति से फरियादी काफी खुश नजर आए।
उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें असीम प्यार व सम्मान दिया है जिसके लिए हम जनता की समस्याओं को हर कीमत पर निदान के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे। सांसद के पास परिसदन में जिले के 14 प्रखंडों के साथ ही बरबीघा के लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं सुनाई ।सांसद ने बारी-बारी से सभी फरियादियों की समस्याओं को निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन कर उन्हें त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया।
सांसद ने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को कोई समस्या हो तो निश्चित तौर पर वे संपर्क करें । समस्या निदान की दिशा में सार्थक पहल की जाएगी ।उन्होंने कहा कि अधिकारियों के अलावा जो भी समस्याएं जटिल होगी उसके लिए मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय सरकार से बात कर निपटारे कराए जाएंगे । कई सिंचाई परियोजनाओं को सरकारी स्तर पर पास कराया गया है जो नवादा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों के लिए वरदान साबित होगा ।
इस अवसर पर एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोजपा के कार्यकर्ता के साथ ही एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए जमीनी रूप से काम करने का आह्वान किया ।उन्होंने कहा एक मजबूत दल ही कार्यकर्ताओं के सहयोग से बेहतर सेवा कर सकती है ।उन्होंने एनडीए से जुड़े कार्यकर्ताओं को भी सहभागी बनने का आग्रह किया।
सांसद ने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों ने जिस प्यार सम्मान के साथ मुझे सांसद बनाया है निश्चित तौर पर उनके भाई व बेटे बनकर सदा उनकी सेवा करते रहेंगे। हमारी ओर से कभी भी सेवा में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। सांसद ने योजनाओं के क्रियान्वयन में देर करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
ठगी का एक और नया नमूना, श्रम कार्ड बनाने के नाम पर की जा रही 700 रुपये की ठगी
नवादा : जिले में बढ़ते साइबर अपराध से पुलिस से लेकर हर कोई परेशान है। इसके साथ ही आयुष मान, राशन कार्ड, इंदिरा आवास आदि बनाने के नाम पर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में एक और नया नाम जुड़ गया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के एरुरी पंचायत की बरडीहा गांव का बताया गया है। हांलाकि मैं इस वीडियो का पुष्टि नहीं करता।
वायरल वीडियो में मोटरसाइकिल सवार युवक अपने आपको अमीत कुमार अमन बताता है। ग्रामीण से श्रम कार्ड बनाने के एवज में प्रति 700 रुपये वसूलने के लिए यहां आया है। जब गांव के युवा पूछते हैं सरकार से ऐसा कोई प्रावधान नहीं है स्पष्ट कहता है मैं नवादा श्रम विभाग से घर बैठे कार्ड बनाकर देने के एवज में राशि लेता हूं जिसकी कोई रसीद नहीं दी जाती।
ग्रामीण युवा जब विभागीय पहचान पत्र की मांग करता है तो स्पष्ट कहता है कि विभाग से कोई पहचान पत्र निर्गत नहीं किया गया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इसे इजाजत दिया कौन? जब वीडियो वायरल हुआ है तो प्रशासन को इसकी जांच कर दोषी को दंडित करने की आवश्यकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ सैकड़ों लोगों का ठगी का शिकार होना तय है।
सांसद ने रजौली में आधा दर्जन योजनाओं का किया उद्घाटन
नवादा : सांसद चंदन सिंह ने जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में अपने सांसद मद से निर्मित आधा दर्जन योजनाओं का उद्घाटन कर जनता के हवाले किया। उन्होंने नरहट के स्व विजय सिंह के शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
रजौली प्रखंड के बिजवन गांव पहुंचकर नागरिकों के बीच निर्मित पीसीसी ढलाई का उद्घाटन कर जनता के हवाले किया। वहीं करमा खुर्द गांव में निर्मित पीसीसी ढलाई का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इसके अलावा रजौली प्रखंड के कई इलाकों में घूम कर जरूरत की योजनाओं को विकास सूची में समाहित करने का आश्वासन दिया तथा आधा दर्जन गांव का दौरा कर जन समस्याएं सुनी तथा जिला प्रशासन से बात कर उसका निदान कराया।
उन्होंने रजौली प्रखंड के डोपटा,अंधरवारी गांव में निर्मित पीसीसी ढलाई सड़क का उद्घाटन कर जनता के हवाले किया मध्य विद्यालय धमौल व लेंगुरा का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों को बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ाई संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मध्यान भोजन का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सांसद के साथ उनके पार्टी सहित एनडीए के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे जिन्होंने उनकी अगुवाई में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर भारत का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं ने चंदन सिंह के व्यवहार कुशलता, विनम्रता तथा ईमानदारी की चर्चा करते हुए कहा कि यह नवादा का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी के हनुमान के रूप में इस तरह के प्रतिनिधि काम कर रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष ने की समीक्षा
नवादा : बिहार विधान सभा महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती संगीता कुमारी के नवादा आगमन पर राजद विधायक विभा देवी की अगवानी में भव्य स्वागत किया गया । नवादा परिसदन के सभाकक्ष में माननीय अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों के साथ घण्टों समीक्षा बैठक की जिसमें माननीय विधायक वीणा देवी , विभा देवी , जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी के अलावे कई प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल थे।
बैठक के बाद समिति के सारे सदस्यों ने गोवर्द्धन मंदिर जाकर मत्था टेका और जनकल्याण के लिए प्रार्थना की। महिला बाल विकास समिति अध्यक्ष संगीता कुमारी ने अपने परिजनों के साथ गोवर्द्धन भगवान का दर्शन किया और मंदिर की भव्यता की प्रशंसा की । उन्होंने पूरा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण करते हुए तस्वीरें भी खिंचवाई ।
शहीद चंदन के घर पहुंचे सांसद ,परिजन को दी 5 लाख की आर्थिक सहायता
नवादा : जम्मु- कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए चंदन सिंह के घर जिले के वारिसलीगंज के नारे मुरार गांव सांसदचंदन सिंह ने पहुंचकर परिजनों से मिलकर धीरज बंधाया। इस क्रम में शहिद के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में व्यक्तिगत तौर पर 5 लाख रुपये राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मां भारती के सपूत चंदन सिंह के शहीद होने से मैं काफी मर्माहत हूं । उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति भी हृदय को वीदीर्ण कर रही है।
उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को हर स्तर की सहायता प्रदान की जाएगी । उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा केंद्रीय प्रतिरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर शहिद के एक परिवार को नौकरी दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। नवादा के इस शहीद परिवार को अबतक की सबसे बड़ी राशि की मदद सांसद ने ही की है । आज तक जितने भी नेता मातमपुर्सी के लिए पहुंचे, सभी ने लगभग 1 लाख तक की सहायता राशि दी है। चिराग पासवान,पूर्व सांसद अरुण कुमार ने एक एक लाख रुपये मुहैय्या कराया है।
वही जाप प्रमुख पूर्व सांसद पप्पू यादव ने 5 लाख की राशि दी है। सांसद ने शहिद के परिजनों से मिलकर कहा कि यह गर्व की बात है कि जिस मां ने इस शहीद को अपने कोख में पालकर पैदा किया उन्होंने शहीद के मां पिता को पैर छूकर आशीर्वाद भी ग्रहण किया। कहा कि शहीद चंदन सिंह की स्थितियां दुख जरूर देती है, लेकिन सच्चाई है कि उनकी शहादत ही भारत वासियों को सुरक्षित रख रही है।
उपभोक्ता आयोग ने महिला डाक्टर पर लगाया जुर्माना
नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने नवादा के महिला चिकित्सक डा0 सावित्री शर्मा को सेवा में त्रुटी का दोषी करार दिया तथा क्षतिपूर्ति राशि पॉच लाख रूपये का भुगतान का आदेश दिया है। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के सिसवां गांव निवासी संजय कुमार की पत्नी मणिमाला को पेट में दर्द की शिकायत को ले नगर के जेल रोड स्थित सावित्री सेवा सदन में इलाज कराने गई जहॉ चिकित्सक ने उक्त महिला को कॉपर-टी निकलवाने का फीस लेकर उसकी चिकित्सा किया।
किन्तु महिला को कुछ दिन के बाद पुनः दर्द होने लगा और उक्त महिला सावित्री सेवा सदन गईं जहॉ चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कराते हुए दवा लिखा। बाबजूद महिला को दर्द से निजात नहीं मिला। तब उक्त महिला ने नगर के अन्य चिकित्सक के पास गई जहॉ जॉच के क्रम में यह पाया गया कि महिला के शरीर से कॉपर-टी नही निकाला गया है और उक्त चिकित्सक ने महिला के शरीर से कॉपर-टी निकाला। तब महिला को दर्द से राहत मिली। सावित्री सेवा सदन के ईलाज महिला के पति ने आयोग के समक्ष वाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई।
बहस के दौरान विपक्षी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि महिला के स्वास्थ्य को देखते हुए कॉपर-टी नहीं निकाला गया था। उभयपक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद एवं सदस्य मिथिलेश कुमार ने विपक्षी चिकित्सक को सेवा में त्रुटी का दोषी करार देते हुए मानसिक, आर्थिक व शारीरिक क्षतिपूर्ति के रूप में 5 लाख रूपये तथा वाद खर्च के रूप में 15 हजार रूपये आवेदक को दिये जाने का आदेश डा0 सावित्री शर्मा को दिया। बता दें डा. शर्मा नवादा की अवकाश प्राप्त सिविल सर्जन के साथ प्रसिद्ध क्रिकेटर ईशान किशन की दादी हैं।