Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

09 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

शहीद के परिजन से चिराग ने की मुलाका-सरकार पर किया ताबड़तोड़ हमला

नवादा : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला किया। सोमवार की देर शाम जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारोमुरार ग्रामीण बलिदानी चंदन कुमार के परिवार से मिलने गांव पहुंचे शहीद के परिवार को अन्य राज्यों की तरह मदद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी मदद की सीमाएं है। परंतु राज्य सरकार की कोई सीमाएं नहीं है। सरकार अगर चाहती तो हर प्रकार का मदद शहीद के परिवार को मिल सकता था। लेकिन, बिहार सरकार को शहीदों की चिंता नहीं है। उनके पास इतनी फुर्सत नहीं है कि वे शहीद के लिए कुछ शब्द भी बोल सकें। चिराग पासवान ने इस दौरान चंदन के परिवार को आर्थिक मदद दी।

सीएम को आना चाहिए था नवादा 

बता दें कि जम्मू कश्मीर में शहीद हुए चंदन के परिवार से मुलाकात किया है।प्रदेश का एक जवान शहीद हो जाए और ना ही कोई मंत्री पहुंचे तो यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। सीएम नीतीश नहीं परिवार से मुलाकात किया नहीं चंदन के परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की। अगर बिहार के सीएम नीतीश कुमार शहीद के गांव पहुंचते तो वे देखते इनका परिवार किस तरह से अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। उनके पास तो कुछ भी नहीं है। शायद उन्हें यह देखकर या पता चला कि उनकी जीवन किस पीड़ा में गुजर रही है। लेकिन मुख्यमंत्री अपने राजमहल से बाहर निकलते तब उन्हें पता चला कि इस सर्दी के मौसम में लोगों की जिंदगी किस मुश्किल में है।

कहा जिला प्रशासन से भी हमने बात किया है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवार को लाभ दिलाने की कोशिश की है। लेकिन हमारे बात पर डीएम साहब के द्वारा कोई बड़ा आश्वासन नहीं मिल पाया। पूरे मामले पर राज्य सरकार से संपर्क करूंगा और उनकी मदद भी जरूर करूंगा। अपने सीमा तक मदद जरूर करूंगा लेकिन राज्य सरकार चाहे तो किसी भी सीमा को तोड़कर वह कुछ भी मदद कर सकती हैं उनकी कोई सीमा नहीं है।

बिहार सरकार की ऐसी नीयत नहीं है कि इन परिवार की मदद करें।उत्तर प्रदेश के सरकार ने जो शहीद हुए उनके लिए मदद किया। कई ऐसे राज्य है जहां की सरकार शहीद परिवार की मदद करते हैं लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चिंता अलग है। शहीद के परिवार के लिए उनकी कोई चिंता नहीं है।

अधेड़ को सीने में मारी गोली, चिंताजनक हाल में बीम्स रेफर

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। सीने में बाईं ओर गोली लगी है। पीएचसी वारिसलीगंज में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी भेज दिया गया। घटना सोमवार की देर शाम हुई।

बताया जाता है कि वारिसलीगंज थाना इलाके के मोसमा गांव निवासी राजेंद्र पासी उर्फ मुन्ना चौधरी पिता स्व. किशुन चौधरी वारिसलीगंज बाजार से अपने गांव लौट रहे थे। शाम के करीब 7 बज रहे थे। गांव के समीप ही बाइक सवार बदमाश ने उन्हें गोली मार दी।

गोली लगाने से जख्मी हुए श्रीचौधरी को ग्रामीणों ने इलाज़ के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक खबर में बताया गया है कि चिकित्सक ने गोली जख्मी के शरीर में फंसे होने की बात कही है। घटना की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सका है। वैसे, जख्मी के साथ अस्पताल पहुंची महिलाएं जमीनी विवाद वजह बता रहीं थी। परिजनों का औपचारिक बयान आना बाकी है। पुलिस, अपने स्तर से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

जिले के स्कूलों में कूड़ेदान की व्यवस्था, 5 जनवरी को दौरे के क्रम में कचरा देख भड़के थे पाठक

नवादा : जिले में शिक्षा विभाग की ओर से एक बेहतर पहल की जा रही है। हर स्कूल में कूड़ेदान की व्यवस्था की जाएगी। अपर सचिव के के पाठक के आदेश पर अब स्कूलों की रूप रेखा बदलेगी। 5 जनवरी को विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान वे कचरा देखकर भड़क गए थे। तब उन्होंने निजी स्कूलों के तर्ज पर सभी सरकारी स्कूलों में कूड़ेदान की व्यवस्था करने की बात कही थी।

जिले के सभी प्रारंभिक, हाई और इंटर स्कूलों में डस्टबीन की व्यवस्था में विभाग ने तैयारियां आरंभ कर दी है। जल्द ही विभाग के द्वारा डस्टबिन खरीदने के आदेश प्रधानाध्यापकों को जारी करेगा। बता दें पाठक ने अपने दो दिवसीय दौरे के बाद डीईओ, दो बीईओ समेत पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी है। तब से विभाग की सक्रियता बढ़ गयी है।

कालाबाजारी की खबर कवर करने वाले पत्रकार के घर पर हमला..

नवादा : जिले में अपराधियों के साथ ही दबंगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।पत्रकारों द्वारा खबर छापे जाने पर पुलिस के साथ अपराधियों ने भी निशाना बनाना आरंभ कर दिया है। पुलिस अपराधी गठजोड़ का नमूना नगर में देखने को मिला है। कालाबाजारी की खबर छापने वाले पत्रकार के घर दबंगों ने हमला कर दिया और संबंधित पत्रकार के मौके पर नहीं मिलने पर उसके दिव्यांग भाई के साथ मारपीट की।पीड़ित दिव्यांग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की जिले के अन्य पत्रकारों ने निंदा की है और पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पत्रकार संदीप कुमार के गोला रोड स्थित घर पर दबंगों ने हमला किया है और उनके दिव्यांग भाई सिद्धार्थ के साथ मारपीट की है।पीड़ित परिवार ने स्थानीय विवेक कुमार उर्फ मक्खन कुमार,विनोद कुमार व अन्य पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।

जिले के विद्यालयों में 15 से 20 तक होगा शिक्षा संवाद का आयोजन

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा संवाद के आयोजन से संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव बिहार के द्वारा निर्देशित किया गया है कि 15 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक जिले के सभी उच्च विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इस कार्यक्रम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को भी शामिल करना है। इसके माध्यम से शिक्षा विभाग और लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके पहले जन संवाद कार्यक्रम और संकल्प यात्रा में जिला के द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 207 उच्च विद्यालयों में कराया जायेगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास है।

जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र केे द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित है।शिक्षा संवाद कार्यक्रम योजना को विद्यालयों में संचालित कर्मियों के लिए कमिटी का गठन किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तरीय कोषांग बनाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को दिया गया। कोषांग का संचालन शिक्षा कार्यालय के द्वारा होगा।

कार्यक्रम में सरकार के कल्याणकारी योजनाएं और शिक्षा विभाग की योजनाओं का हैंडबिल प्रकाशित कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड समन्वयक सभी अधिकारियों को शामिल करने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक कार्यक्रम में फलैक्सी/बैनर लगाने का निर्देश दिया गया है।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजन करने के पहले सभी विद्यालयों में पूर्ण साफ-सफाई कराने का कार्यक्रम जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। जिला संवाद कार्यक्रम जिले में एक दिन में 40 चयनित उच्च विद्यालयों में संचालित किये जायेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष प्रशिक्षण डीआरसीसी में 12 जनवरी 2024 को 11ः30 बजे पूर्वा0 में कराने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर जिला दंडाधिकारी, ए के पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, चन्द्र कुमार सिंह डीसीएलआर, अमु अमला गोपनीय प्रभारी, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, दिनेश कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, तनवीर आलम डीपीओ स्थापना, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, अनीष भारती जिला योजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव को ले डीएम ने किया कोषांगों का गठन

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी और दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त के द्वारा संयुक्त रूप से लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 39-नवादा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया। सभी कोषांगों के लिए नोडल पदाधिकारियों, वरीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

आदेश में कहा गया है कि प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों, अन्य पदाधिकारियों एवं कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु सभी कोषांग एक दूसरे के साथ एकबद्ध होकर समन्वय स्थापित रखते हुए कार्यों का निष्पादन करेंगे। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है

कार्मिक कोषांग, इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि-व्यवस्था प्रबंधन-सह जिला सुरक्षा प्लान कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, वीडियो सर्विलांस टीम कोषांग, वीवीटी कोषांग, स्टैटिक सर्विलांस टीम कोषांग, फ्लाइंग दस्ता कोषांग, एकाउन्टीेग टीम कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, जिला संचार योजना कोषांग, पोस्टल बैलेट पेपर प्रिंटिंग एवं फैसिलिटेशन कोषांग, बज्रगृह कोषांग, कार्मिक कल्याण एवं एएमएफ कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, जिला काॅन्टेक्ट सेंटर-सह-जिला हेल्प लाईन कोषांग, माईक्रो आब्जर्बर, वीडियोग्राफी प्रबंधन, एमएमएस माॅनिटरिंग एवं बेवकास्टिंग कोषांग, अर्द्धसैनिक बल कोषांग, डिस्टिक एलेक्सन मैनेजमेंट कोषांग, स्वीप कोषांग/पीडब्लूएस कोषांग, मतगणना कोषांग, जिला निर्वाचन कोषांग, नामांकण कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग एवं खाद्य सामग्री कोषांग आदि का गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी कोषांग तत्काल प्रभाव कार्य करना प्रारंभ करेंगे। सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उनकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि उनका कोषांग सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करे। प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों, अन्य पदाधिकारियों एवं कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गए।

जिलाधिकारी ने की लोक शिकायत मामलों की सुनवाई

नवादा : बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी पदाधिकारी इसके प्रति सजग, सक्रिय एवं संवेदनशील रहेंगे। मंगलवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ट में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की और उसका निवारण किया। जिलाधिकारी द्वारा कुल 06 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 04 का आन स्पाॅट निवारण कर दिया गया। शेष दो मामलों में लोक शिकायत निवारण के लिए संबंधित पदाधिकारी को दो दिन का समय दिया गया।

सुनवाई में निवारण किये गए अपीलार्थी का नाम प्रखंड मेसकौर, ग्राम-विसिआईत के सुरेन्द्र प्रसाद, प्रखंड नवादा, ग्राम-सिरपत के शीला देवी, रजौली प्रखंड, ग्राम-हरदिया के सकलदेव रजक, प्रखंड पकरीबरावां के मिथलेश कुमार के समस्याओं का बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत निवारण किया गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 का सफल क्रियान्वयन बिहार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता की शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निवारण अति आवश्यक है। सभी पदाधिकारी सजग रहें। लोक प्राधिकारों को संवेदनशीलता एवं तत्परता प्रदर्शित करनी होगी।

शादी शुदा प्रेमिका ने साथ चलने से किया इनकार तो बौखलाए प्रेमी ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

नवादा : कहते हैं प्यार अंधा होता है और प्यार में इनसान कुछ भी कर लेता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिले से जहां एक शख्स शादी शुदा महिला के प्यार में इस कदर दीवाना हुआ कि उसके साथ भागकर शादी रचाने का दबाव बनाने लगा। जब महिला ने प्रेमी के साथ भागने से इंकार कर दिया तो गुस्से में आकर प्रेमी ने ऐसा कदम उठाया कि हर कोई दहल गया।

मामला जिले के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है जहां दो बच्चों की मां रही प्रेमिका के प्रेम में पागल प्रेमी ने चलती मालगाड़ी के आगे कूद गया। हालांकि इंजन के झटके से ट्रैक से दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को आननफानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घायल युवक की पहचान पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के छोटकी मडुहर गांव निवासी श्रवण चौहान के 27 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक 12 वर्षों से प्रेम कर रहा था। वह उसे घर से भगाने के लिए जोर लगा रहा था लेकिन प्रेमिका को यह स्वीकार नहीं था। प्रेमिका ने भागने से मना कर दिया इससे निराश प्रेमी ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी।