06 जानवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

सदर एडवोकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार और महासचिव बने निरंजन सिहं

नवादा : एडवोकेट एशोसिएशन, अनुमंडल नवादा सदर का शुक्रवार को हुए चुनाव का परिणाम देर रात आ गया। एशोसिएशन के अध्यक्ष पद के उम्मीदार कृष्ण कुमार सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हसनैन वाईज को 16 मतों से पाराजित किया।

महासचिव पद के उम्मीदवार निरंजन कुमार सिहं ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डाॅ राकेश कुमार को 26 मतों से पराजित किया। इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर रंजना सिन्हा, राकेश कुमार व अख्तर अंसारी को विजयी घोषित किया गया। सहायक सचिव पद पर गोरे लाल चौधरी, बीरेन्द्र प्रसाद एवं उमेश चन्द्र वर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश प्रसाद को विजयी घोषित किया गया।

swatva

मो तारिक, बरकतुल्ला खान व कृष्णकांत सिन्हा उपाध्यक्ष पद पर तथा अंकेक्षक पद पर नवीन कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए।  उल्लेखनीय है चुनाव अधिकारीयों अधिवक्ता सरयू प्रसाद यादव, अरूण कुमार सिन्हा, भरत भूषण सिन्हा, कार्यानन्द सिहं, राधिका रमण प्रसाद तथा सुरेन्द्र कुमार प्रसाद की अहम भूमिका रही, जिनके नेतृत्व में शांतिपूर्ण रूप से चुनाव सम्पन्न हुआ।

मतदान के लिये कुल 121 मतदाता थे, जिनमें से केवल 110 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव परिणाम आने के बाद संघ के सदस्यों ने नव निवार्चित सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें जीत की बधाई दिया। इस बीच जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने शांतिपूर्ण चुनाव व जीत के लिये सभी पदाधिकारियों को बधाई देते आशा व्यक्त की है कि सभी अधिवक्ताओं की मान सम्मान की रक्षा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

417.57 लाख की लागत से बनाया जाएगा नया शिक्षा भवन

नवादा : जिले में शिक्षा विभाग के दिन बहुर ने वाले हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने अपने नवादा दौरे में शुक्रवार को प्रस्तावित नए शिक्षा भवन के स्थल का मुआयना कर नए शिक्षा भवन का निर्माण जल्द शुरू किए जाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद इस भवन के जल्द बनने की उम्मीद लोगों में जगी है। शहर के इंडोर स्टेडियम सटे सटे जमीन में 417.57 लाख की लागत से भवन का निर्माण कराया जायेगा। जल्द ही इसके लिए निविदा निकाली जायेगी।

बता दें जिला स्थापना के पूर्व से ही शिक्षा विभाग का कार्यालय विभिन्न स्थानों पर किराये के मकान में संचालित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के पास शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में काफी परती भूमि मौजूद है। आपनी भूमि रहने के बावजूद भवन के अभाव में किराये के मकान में चलने से शिक्षा विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है। भवन निर्माण होने के बाद एक ही भवन में विभाग के कार्यालय होने से लोगों को सुविधा मिल सकेगी।

—-और आठ वर्षों बाद भी नहीं हुआ अतिक्रमण मुक्त, आदेश निर्गत कर सो गये पदाधिकारी

नवादा : जिले की सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। परिणाम है कि सरकारी भूमि का अतिक्रमण लगातार जारी है। आश्चर्य तो यह कि अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग नोटिस जारी करती है, लेकिन नोटिस का अनुपालन नहीं कराती। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड का है।

अंधरबारी गांव के खाता नम्बर 478 प्लौट नम्बर 767 रकबा 08 डी. सरकारी भूमि पर गांव के ही रामोतार सिंह, मनोज सिंह, अम्बिका पासवान, बच्चु पासवान, कृष्णा पासवान व चन्द्रिका राजवंशी ने अतिक्रमण कर लिया था। ग्रामिणों के विरोध किये जाने के बाद अंचल कार्यालय में अतिक्रमण वाद संख्या 01- 16-17 चलाया गया।

इस क्रम में संबंधित अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध 03/09/16 को नोटिस जारी कर 15/09/2016 तक अतिक्रमण हटाने का आदेश निर्गत कर दिया गया। नोटिस निर्गत किये लगभग आठ वर्षों की लम्बी अवधि व्यतीत होने के बावजूद अबतक अतिक्रमण हटाने का काम नहीं किया गया है। ऐसे में अतिक्रमणकारियों का मनोबल उंचा है तो सरकारी भूमि की लूट जारी है।

मृतक अधिवक्ता द्वय को अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

नवादा : व्यवहार न्यायालय परिसर में दो दिवंगत अधिवक्ताओं संजय कुमार और दीपेन कुमार रॉय के आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया।अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। दोनों अधिवक्ताओं का निधन इलाज के दौरान हो गया था।

इसके पूर्व मृतक अधिवक्ताओं द्वारा संगठन के हित में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए पूर्व के अनुभवों को साझा किया। संजय सिंह के अधिवक्ता के साथ पैक्स अध्यक्ष के पद पर पांच वर्षों तक सेवा देने के साथ न्यायालय के कार्यों की सराहना की जबकि दीपेन राय की समाज सेवी के रूप में किये गये कार्यों का स्मरण किया।

श्रद्धांजलि सभा के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायालय कार्य से अपने आप को अलग रखा। इसकी पूर्व में सूचना जिला एवं सत्र न्यायाधीश को उपलब्ध करायी गयी थी। श्रद्धांजलि सभा को महासचिव संत शरण शर्मा, बिपिन कुमार सिंह, अखिलेश नारायण, नीलम प्रवीण, संजय प्रियदर्शी, तबस्सुम मेहर, पूर्व पी. पी. कृष्ण प्रसाद, के. के. चौधरी, उदय प्रसाद सिंह, अरुण कुमार, रामाश्रय सिंह, कुमार चन्दन सहित अन्य अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा को ले जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : 07 जनवरी 2024 (रविवार) को राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा एकेडेमिक ईयर 2023-24 (प्रोजेक्ट ईयर 2024-25) के सफल संचालन के लिए आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी।

प्रथम पाली में मानसिक योग्यता परीक्षा 10ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली में शैक्षिक योग्यता परीक्षा 01ः00 बजे अप0 से 02ः30 बजे अप0 तक होगी। दोनों पालियों में निःशक्त जनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए) समय दिया जायेगा।

राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु विभिन्न आदेश दिये गए हैं। परीक्षा कुल तीन केन्द्रों (गाॅधी इंटर स्कूल नगर थाना नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय शाकुन्तलम नगर नवादा एवं कन्हाई इंटर विद्यालय कन्हाई नगर नवादा) होगी।

परीक्षा केन्द्र में सशस्त्र/लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही गश्तीदल में सशस्त्र लाठी बल के साथ भी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता दल में सशस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर ही अंदर जाने देंगे। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारी एवं कर्मचारी के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का चीट-पुर्जा, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, गेस, गाईड, पुस्तक आदि सामग्री परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं ले जायेंगे। इसके लिए दंडाधिकारी ठीक प्रकार से फ्रिक्सिंग कार्य परीक्षा के पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे।

राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा एकेडेमिक ईयर 2023-24 (प्रोजेक्ट ईयर 2024-25) में कदाचार के विरूद्ध छः महीने का कारावास या दो हजार रूपये तक का जुर्माना देना होगा। इसके लिये अखिलेश कुमार अनुमंडल दंडाधिकारी सदर को प्राधिकृत किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनके विभिन्न दायित्वों को सौंपा गया है। परीक्षा में कार्बन युक्त ओएमआर उत्तर काॅपी उपलब्ध कराया जायेगा।

अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत् दिनांक 07.01.2024 को निषेधाज्ञा आदेश जारी रहेगा। सभी पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि दिनांक 07.01.2024 को 08ः00 बजे पूर्वा0 में अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे।

परीक्षावधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखेंगे। पूरे परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी एवं कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक (मु0) पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे।

गणतंत्र दिवस सह जिला स्थापना समारोह की तैयारी को ले बैठक

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह 2024 को सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में जिला स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस समारोह, ककोलत महोत्सव, काॅफी टेबल बुक का विमोचन आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। जिले का 51वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा जिसमें जिले के 50 वर्ष की यात्रा में कृत कार्याें के संबंध में प्रकाश डाला जायेगा।

उन्होंने डीपीओ शिक्षा को निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकालना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र को साफ-सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। सार्जेंट मेजर को राष्ट्रीय झंडा को विधि-सम्मत बांधने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्हें राजकीय समारोह जो हरिश्चन्द्र स्टेडियम में मनाया जायेगा वहां बैंड पार्टी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। पीएचईडी के सहायक अभियंता को स्टेडियम क्षेत्र में रंग बिरंग बैलून और झंडे लगाने का निर्देश दिया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी। जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार होगी। झंडातोलन स्थलों पर आयोजित की जायेगी, जिसके लिए राष्ट्रगान हेतु अलग-अलग बालिकाओं के समूह कि वयवस्था करने का निर्देश दिया।

राजकीय समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में 08 प्लाटून की सलामी ली जायेगी। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को जिला पदाधिकारी के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा।

नगर परिषद क्षेत्र और प्रखंडों में स्थापित महापुरूषों की मुर्तियों की साफ-सफाई, माल्यार्पण करने का निर्देश सभी कार्यपालक पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में साफ-सफाई कराते हुए झंडातोलन जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से करवायेंगे।

स्थापना दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों को ब्लू लाईट से सुसज्जित किया जायेगा। विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार की योजनाओं से संबंधित आकर्षक और यादगार झांकियां निकालने का निर्देश दिया गया। चयनित महादलित टोले में भी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में वहां के वयोबृद्ध नागरिकों के द्वारा झंडोतोलन का कार्य किया जायेगा एवं स्थानीय नागरिकों को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के बारे में बतायेंगे। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हरिश्चन्द्र स्टेडियम में कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्रीराम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, कल्याण आनन्द मुख्यालय डीएसपी, विकास पाण्डेय प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, राजीव रंजन एसडीसी, अमु अमला एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा आदि उपस्थित थे।

कोरोना की इंट्री के बाद भी स्वास्थ्य विभाग बेखबर

नवादा : बिहार में कोरोना ने दुबारा दस्तक दी है। पड़ोसी जिला गया में कारोना के मरीज मिल चुके है, बावजूद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट नहीं है। ऐसा ही तस्वीर सदर अस्पताल में देखने को मिला, जहां न तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मास्क लगाकर काम कर रहे हैं और ना हीं इलाजरत मरीज व उनके परिजन मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।

हां! स्कूली बच्चों में कोराना का भय देखने को अवश्य मिल रहा है। लगभग सभी निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं मास्क लगाकर स्कूल जा रहे हैं। वहीं लोग बगैर मास्क के निश्चिंत होकर अस्पताल में घुमते देखे जा रहे हैं।

दरअसल बिहार के अलावा गया जिले में एक विदेशी सहित 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मियों के अलावा चिकित्सकों को मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से बेखबर है और सदर अस्पताल की जांच पड़ताल के क्रम में सभी लोग बगैर मास्क के ही नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान इक्का- दुक्का लोग मास्क पहने नजर आये. लेकिन जिस तरह से बिहार में कोरोना की एक बार फिर से इंट्री हुई है उससे स्वास्थ्य विभाग के पहले से अलर्ट मोड में होने का दावा झूठा साबित हो रहा है।

देश भर में फिर बना कोरोना का दहशत

देश में कोरोना के नए वेरियंट सामने आने के बाद संक्रिमित मरिजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को एडवाइजरी जारी की है और लगातार बैठकें कर हालात की पल-पल की जानकारी ली जा रही है। वहीं नवादा में स्वास्थ्य विभाग इस खतरनाक ओमिक्रोन के नये वेरिएंट जेएन-1 को लेकर अभी तक पूरी तरह लापरवाह है। बताया जाता है कि बिहार में भी कोरोना के दो मरीजों के मिलने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here