04 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

गिफ्ट सह रेडिमेड कॉर्नर में लगी भीषण आग, 10 लाख से अधिक की क्षति

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल बाजार के गिफ्ट कार्नर सह रेडिमेड दुकान में भीषण आग लग गयी जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने की सचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गयी।शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आगलगी की यह घटना जिले के कौवाकोल बाजार की है जहां स्थानीय निवासी छोटेलाल के गिफ्ट कार्नर सह रेडिमेड दुकान में आग लग गयी।

आगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी ,लेकिन जबतक फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंचती तब तक काफी नुकसान हो चुका था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित दुकानदार की मानें तो करीब 10 लाख का सामान आग से जलकर नष्ट हो गया। नये साल में उन्हें बेहतर दुकानदारी की उम्मीद थी,पर साल के पहले सप्ताह ही उन पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है।

swatva

जनसमस्याओं का निबटारा ही हमारी पहली प्राथमिकता, सांसद ने परिसदन में निपटाए 500 मामले

नवादा : नवादा सांसद चंदन सिंह ने परिसदन में जनता दरबार का आयोजन कर सैकड़ों नागरिकों के समस्याओं का निदान कराया। सांसद ने 500 मामले का निपटारा किया। जिला स्तर के अधिकारियों से नागरिक समस्याओं के लिए संवेदनशील बनकर काम करने का आग्रह किया। जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के फरियादियों ने सांसद से अपनी फरियाद सुनायी जिसका त्वरित निष्पादन किया गया। सांसद के व्यवहार व बेहतर कार्य पद्धति से फरियादी काफी खुश नजर आए।

उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें असीम प्यार व सम्मान दिया है जिसके लिए हम जनता की समस्याओं को हर कीमत पर निदान के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे। परिसदन में जिले के 14 प्रखंडों के साथ ही बरबीघा के लोगों ने भी पहुंचकर अपनी समस्याएं सुनाई । उन्होंने बारी-बारी से सभी फरियादियों की समस्याओं को निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन कर उन्हें त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को कोई समस्या हो तो निश्चित तौर पर वे संपर्क करें। समस्या निदान की दिशा में सार्थक पहल की जाएगी । उन्होंने कहा कि अधिकारियों के अलावा जो भी समस्याएं जटिल होगी .उसके लिए मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय सरकार से बात कर निपटारे कराए जाएंगे। सिंचाई परियोजनाओं को सरकारी स्तर पर पास कराया गया है जो नवादा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों के लिए वरदान साबित होगा। इस अवसर पर एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोजपा के कार्यकर्ता के साथ ही एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए जमीनी रूप से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा एक मजबूत दल ही कार्यकर्ताओं के सहयोग से बेहतर सेवा कर सकती है ।‌ उन्होंने एनडीए से जुड़े कार्यकर्ताओं को भी सहभागी बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों ने जिस प्यार सम्मान के साथ मुझे सांसद बनाया है निश्चित तौर पर उनके भाई व बेटे बनकर सदा उनकी सेवा करते रहेंगे। हमारी ओर से कभी भी सेवा में कोई कमी नहीं होगी।

सीएम व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ सदर अस्पताल में हंगामा, जांच घर में जड़ दिया ताला

नवादा : सदर अस्पताल में कोविड-19 के दौरान संविदा कर्मियों को ड्यूटी दी गई थी, लेकिन अब इन लोगों की ड्यूटी पूरी तरह से खत्म कर दी गई है। सूचना के बाद गुरुवार को अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

रवीना कुमारी, रंजीत कुमार, प्रेम कुमार, जसीमुद्दीन, पूजा कुमारी, मुकेश कुमार, नरेश प्रसाद, राजीव कुमार, पम्मी कुमारी, संजीत कुमार, विकास कुमार आदि के द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारा लगाया।

इन लोगों ने कहा कि जिस समय सरकार को हम लोगों की जरूरत थी उस समय सरकार ने कोविड-19 में हम लोगों को ड्यूटी पर लगाया और हम लोगों ने भी ड्यूटी कीऔर आज भी हम लोग कर्तव्य निभाते आ रहे हैं। लेकिन अचानक सरकार द्वारा एक पत्र जारी किया गया और पत्र में सभी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन सभी लोगों को छुट्टी दे दी गई है। पत्रांक 5199 जारी करते हुए कहा गया है कि आप लोगों की सेवा 31 दिसंबर से शुरू हुई है और अब आप लोगों की सेवा ख़त्म कर दी गयी है। सेवा समाप्त होने के बाद लोगों में मायूसी है। बता दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा इन लोगों की सेवा को रद्द कर दिया गया है।

मछली कारोबारी को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

नवादा : जिले के रजौली- सिरदला पथ पर करमा गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक द्वारा मोटरसाइकिल सवार को धक्का मारने से एक की मौत हो गयी जबकि साथ रहा युवक जख्मी हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान रजौली बाजार निवासी राजेश के 23 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गयी है। मृतक पिता की आंख की रोशनी जाने के बाद कोराबार को संभाल रहा था। घायल की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों दोस्त से मिलने सिरदला गए थे। लौटने के दौरान हादसा हो गया। घटना सिरदला थाना क्षेत्र के करमा खुर्द गांव के पास की है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है। परिवार के सामने कारोबार व पेट की चिंता सताने लगी है।

सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास करने वालों का हो सामुहिक बहिष्कार, शेष अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

नवादा : जिले में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर नफरत फ़ैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस की तत्परता सराहनीय कदम है । ऐसे लोगों को चिन्हित कर न केवल कठोर क़ानूनी दण्डात्मक कार्रवाई करने की जरूरत है बल्कि सामाजिक बहिष्कार भी किया जाना चाहिए। सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए नवादा के भावि सांसद कहे जाने वाले राजद के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव ने उपर्युक्त बातें कही।

विदित हो कि पिछले दिनों बहादुरपुर गांव के दो अल्पसंख्यक प्रतिष्ठित व्यक्तियों को कुछ युवकों ने बारत सराय उच्च विद्यालय के पास रोककर बदसलूकी की थी और इसका वीडियो वायरल किया था। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित मौलाना इकबाल के गाँव पहुँच कर भाई विनोद यादव ने सामाजिक सौहार्द का सन्देश दिया और कहा कि नवादा के लोग ऐसी ओछी हरकत करने वालों को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते । उन्होंने रजौली डीएसपी से दूरभाष पर बात कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया और शेष अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा ।

मौके पर मो शब्बीर, नसीम उद्दीन, मो शाहनबाज आलम , राजद नेता अखिलेश सिंह , मुखिया बसंत कुमार यादव , राजकुमार यादव , वरिष्ठ राजद नेता प्रिन्स तमन्ना , अलाउद्दीन अंसारी, शकील अहमद खान, रामानंद प्रसाद, गुड्डू चौधरी , शम्भू मालाकार, शमशेर खान , शेरू खान , शशिभूषण शर्मा , कमलेश माली , भोली यादव समेत सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित थे।

मेसकौर प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार एवं उप प्रमुख सोनी देवी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।प्रखंड क्षेत्र के 14 में से 8 पंचायत समिति सदस्यों ने गुरूवार को प्रखंड प्रमुख एवं कार्यपालक पदाधिकारी (पंचायत समिति) सह बीडीओ दुनिया लाल यादव के यहां अविश्वास प्रस्ताव का आवदेन दिया है।

बीडीओ को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पंचायती राज अधिनियम की धारा 44 के अनुरूप अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्यों में तेतरिया पंचायत उतरी भाग के समिति गोरेलाल चौधरी, दक्षिणी भाग के समिति कुसुम देवी, बारत पंचायत समिति अरविंद कुमार, मेसकौर पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी, बिसियाईत पंचायत समिति सदस्य राधा कुमारी, मिर्जापुर पंचायत समिति सदस्य कांति देवी, सहवाजपुर सराय पंचायत समिति सदस्य मौला देवी, रसलपुरा पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार शामिल हैं। प्रमुख संतोष कुमार से तालमेल नहीं होने के कारण हम लोग अविश्वास प्रस्ताव का याचना कर रहे हैं।

अतः अनुरोध है कि याचना को स्वीकार करते हुए पंचायत राज अधिनियम के तहत विधि पूर्ण तरीके से बैठक बुलाया जाए। इधर कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ दुनिया लाल यादव ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा लाया गया है। पंचायती राज अधिनियम के तहत अग्रेतर करवाई की जाएगी।

बता दें कि प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव में 8 जबकि उपप्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव में 9 पंचायत समिति सदस्यो ने आवेदन दिया है। इसके पूर्व रजौली व नारदीगंज प्रमुख व उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है जिसकी बैठक की तिथि अबतक निर्धारित नहीं की जा सकी है।

साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी , बारह गिरफ्तार

नवादा : जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है। इस क्रम में वारिसलीगंज पुलिस ने सोरहीपुर गांव के छिलका के पास छापामारी कर दर्जन भर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 22 मोबाइल फोन समेत तीन बाइक की पैड व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। इस बात थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक आशिष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल को सोरहीपुर छिलका के पास साइबर अपराधियों द्वारा रुपये ठगी का काम किया जा रहा है। उन्होंने तत्काल छापामारी का आदेश जारी किया। आदेश के आलोक में बज्रा टीम के साथ घेराबंदी कर मौके पर 12 साइबर अपराधियों को 22 आइफोन, चार एंड्रॉयड मोबाइल, चार कीपैड मोबाइल, 90 पेज का कस्टमर डाटा , दो मोटरसाइकिल व एक इलेक्ट्रिक सायकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश कुमार पिता राजकुमार मिस्त्री, चुन्नु कुमार पिता अरविंद सिंह, दिल खुश पिता श्रीकांत सिंह, जैकी कुमार पिता विनोद सिंह सभी सोरहीपुर, पींटू कुमार पिता रवीन्द्र राम, नवीन कुमार पिता छोटे लाल चौधरी, संटू कुमार पिता महेश मालाकार सभी कांधा, अमीत कुमार पिता उमेश ठाकुर, कोचगांव, मुकेश कुमार पिता उमेश सिंह, करंडे, बिट्टू कुमार पिता सुबोध सिंह, कपासी, आकाश ठाकुर पिता देव ठाकुर गांवा, गिरीडीह, झारखंड, संतोष कुमार पिता सच्चिदानन्द राम, नई दिल्ली शामिल हैं। सभी लक्की ड्रा के नामपर लोगों से ठगने का काम कर रहे थे। इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

डीएम ने किया धान अधिप्राप्ति की समीक्षा

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति, किसानों का निबंधन, भुगतान, कैस क्रेडिट आदि की समीक्षात्मक बैठक हुई। धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के अनुसार नहीं किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की । जिला में धान अधिप्राप्ति का क्रय प्रतिशत 14, भुगतान का प्रतिशत 76, लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति में पिछड़ने वाले जिले के सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक अवरूद्ध किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति नहीं होने तक वेतन अवरूद्ध रहेगा।

हिसुआ-11.6 प्रतिशत, नारदीगंज-8.4 प्रतिशत और नवादा में 8.84 प्रतिशत धान का क्रय हुआ है जो लक्ष्य से काफी पीछे है। नारदीगंज प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अकर्मण्यता, लापरवाही और लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर प्रपत्र ’क’ गठित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि 15 नवम्बर 2023 से धान की अधिप्राप्ति हो रही है लेकिन विगत डेढ़ माह में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को दो-दो सौ एमपी प्रतिदिन धान प्राप्ति करने का लक्ष्य दिया गया है। धान विक्रय के बाद संबंधित किसानों को उनके खाता में राशि स्थानान्तरित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी पंचायतों में किसान चैपाल और गोष्ठी करने का निर्देश प्रखंड कृषि पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को दिया।

धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को निबंधन कराने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने का सख्त निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अपने मुख्यालय क्षेत्र में ही रहने का निर्देश दिया गया और स्थानीय आवासन का पता देने के लिए निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे और बिना सूचना के 05 प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गए। जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। अपेक्षित प्रगति नहीं होने तक वेतन को अवरूद्ध करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।

जिले में इस वर्ष धान का आच्छादन 95 प्रतिशत हुआ है। 2041 किसानों से क्रय किया गया है, जिसमें से 1838 का एडवाईस जेनरेट किया गया है और 1546 किसानों का भुगतान किया गया है जिसका प्रतिशत 76 है।

बैठक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर जिला दंडाधिकारी, श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री राजीव रंजन एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री सुनील कुमार सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर परिषद क्षेत्र के मध्य में स्थित आरएमडब्लू काॅलेज में आयोजित सुव्यवस्थित मतदाता, शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता के लिए छात्राओं को महत्वपूर्ण संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इसके पूर्व काॅलेज के मुख्य द्वार पर स्थित डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा का नमन किया और प्राचार्य ने बुके देकर सम्मानित किया। संविधान के द्वारा संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली को चुना। प्रजातंत्र में प्रजा की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। स्वतंत्रता के बाद हमारा शासन प्रणाली काफी मजबूत हुआ है। एक बार ईपिक कार्ड बन जाने पर वह लोक सभा, विधान सभा, पंचायत, पैक्स आदि चुनाव में मतदान के लिए प्रयोग होगा। 01 जनवरी 2024 को जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है, वे यथार्शीघ्र मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लें।

जिले का शैक्षणिक 59 प्रतिशत है जबकि महिलाओं का 46 प्रतिशत है। लेकिन जिले का औसत मतदान 50 प्रतिशत है। हमारा शासन प्रशासन अच्छा चले हमारे प्रतिनिधि बेहतर काम करें। इसके लिए आपको मतदान करना बहुत जरूरी है।अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी बनने के लिए मतदाता सूची में नाम और मतदान दोनों महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान प्रक्रिया में सपरिवार भाग लेने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर ढ़ंग से जन प्रतिनिधि काम करें। इसके लिए शत्-प्रतिशत मतदान जरूरी है।

दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने छात्राओं को आह्वान किया कि जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, वे अपना नाम यथाशीघ्र दर्ज करा लें और मतदान की प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लें। अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने और मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया ईवीएम के माध्यम से की जाती है जिसका भौतिक रूप से जानकारी अनुमंडल कार्यालय में लगाये गये ईवीएम और वीवी पैट से प्राप्त कर सकते हैं। जिन छात्राओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, उसके लिए आन लाईन और आफ लाईन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी।

आफ लाईन प्रक्रिया के लिए आज 60 से अधिक प्रपत्र ’6’ छात्राओं को दिया गया। स्वीप के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि निर्वाचन और मतदान चुनाव प्रक्रिया का आधार है। इसके अभाव में लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस प्रक्रिया के माध्यम से जनता अपने महत्वूपर्ण मत का प्रयोग कर सरकार का चुनाव करती है जो राजनीतिक स्ववंत्रता का प्रतीक है। नाम दर्ज करने में आवश्यक कारकों के बारे में विस्तार से बताया गया। यह मतदान वह उपकरण है जो देश की जनता को सम्प्रभू बनाता है।

संवैधानिक दृष्टि से प्रत्येक मतदाता को मतदान का अधिकार और कर्त्तव्य दोनों है। विधि के अनुसार किसी भी चुनाव में मतदाता को अपना मत देना आवश्यक होता है। जिले के आईकाॅन राहुल वर्मा और श्रीमती खुशबू कुमारी ने भी छात्राओं को संबोधित किया। महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।

काॅलेज प्राचार्य श्री वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं काॅलेज के लिए एक सभाकक्ष निर्माण की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखा जिसको जिलाधिकारी ने सहर्ष स्वीकार किया।कार्यक्रम उप निर्वाचन पदाधिकारी मो0 हैदर, श्री अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, श्री अनंत किशोर स्टोनो, काॅलेज के प्रोफेसर, लेक्चरर के साथ काफी संख्या छात्राएं आदि उपस्थित थे।

शीतलहरी के मद्देनजर डीएम ने की अलाव के लिये राशि आवंटित

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी अंचल अधिकारियों के बीच कड़ाके की ठंढ़ को देखते हुए जगह-जगह अलाव जलाने के लिए राशि का आवंटन किया गया है।

आपदा प्रभारी श्री विकास पांडे ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जिले में 06 लाख रूपये का उप आवंटन प्राप्त हुआ है। इस राशि से शीतलहरी की दशा में अलाव की व्यवस्था सभी शहरी/अर्द्धशहरी स्थानों में की जायेगी।

अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जहां अधिक से अधिक निर्धन और असहाय लोग निवास करते हैं, जहां अधिक से अधिक लोग प्रभावित हों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का चयन कर अलाव की व्यवस्था करायेंगे। सभी अंचलों में संबंधित अंचल अधिकारी के द्वारा चिह्नित स्थानों पर शीतलहरी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की जा रही है।

आकांक्षी प्रखंड की बैठक में दिया निर्देश

नवादा : अनीश भारती जिला योजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय पकरीबरावां में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम समन्वय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारीगण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, पीएचईडी आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता, पीरामल फाउंडेशन जिला प्रतिनिधि राजेश प्रभाकर, मंतोष कुमार एवं पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया से जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे सहभागिता किया।

आकाक्षी प्रखंड के लिए निर्धारित 39 सूचकांकों पर समीक्षा की गई एवं प्रखंड में संस्थागत प्रसव, एनीमिया मुख्य भारत कार्यक्रम, कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों का खोज, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पानी एवं शौचालय की व्यवस्था, ओडीएफ प्लस पंचायत विकसित करने शुगर एवं बीपी के मरीजों की जांच एवं इलाज, ग्राम पंचायत योजना फैसिलिटेशन टीम गठन करने एवं ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति में मुखिया के सहभागिता से ग्राम पंचायत स्तर पर सेवाओं की सुदृढ़ीकरण हेतु चर्चा की गई।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार द्वारा सभी सूचकांकों की अद्यतन स्थिति बताते हुए सभी सदस्यों के साथ 15 दिनों में समीक्षात्मक बैठक करने का निर्णय लिया, साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण हेतु उचित कदम उठाने का सुझाव दिया।

बारत के सिरफिरे युवक सांप्रदायिकता बिगाड़ने का कर रहे खेल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बारत सराय उच्च विद्यालय के पास बहादुरपुर गांव के विशेष समुदाय के बुजुर्गों के साथ सिरफिरे युवकों द्वारा की गयी बदसलूकी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक नया मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हांलाकि वायरल वीडियो का मैं पुष्टि नहीं करता।

वायरल वीडियो में स्पष्ट है कि उच्च विद्यालय के पास सायकिल से जा रहे छात्र को थप्पड़ मारकर अल्लाहु अकबर मुर्दाबाद, जय श्रीराम के नारे लगाने पर मजबूर किया जा रहा है। ऐसा बोलने से संकोच करने पर थप्पड़ मारा जा रहा है। आरोप बारत गांव के रोहित नामक युवक पर लगा है। अब जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है तो पुलिस की कार्रवाई होनी तय है। इसके पूर्व के तीन आरोपियों की पहचान कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here