Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

चालकों ने किया हाइवे जाम, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

नवादा : जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज के पास वाहन चालकों ने अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर नेशनल हाईवे 20 को जाम कर दिया। हाइवे जाम किये जाने से नववर्ष की खुशियां मनाने जा रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चालकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए नये कानून वापस लेने की मांग कर रहे थे।

बाद में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार के समझाने बुझाने के बाद जाम वापस लिया गया। बता दें हाल में केन्द्र सरकार द्वारा पारित कानून जिसमें दुर्घटना के बाद चालक के भागने पर दस वर्ष का कारावास व पांच लाख रुपये जुर्माना की सजा का चालक विरोध कर रहे हैं। विरोध स्वरूप चालकों ने एक दिन का हड़ताल किया है। हड़ताल के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। हाइवे जाम से वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। नववर्ष के मौके पर पर्यटक स्थलों पर जाने में विलम्ब हुआ।

हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में वाहन चालकों का तीन दिवसीय हड़ताल आरंभ

नवादा : हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में वाहन चालकों ने सोमवार की सुबह से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। इससे बस स्टैंड से यात्री बसें रवाना नहीं हो पाईं। ट्रकों, डंपरों तथा अन्य वाहनों के पहिए भी थम गए हैं। यात्री बस स्टैंड आने के बाद परेशान होकर अपने घर वापस जाने के लिए विवश हो रहे हैं। वाहन चालक संघ के सदस्यों ने सुबह बस स्टैंड पर जमा होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से काला कानून वापस लेने की मांग की।

इस बावत जिला मोटर फेडरेशन के महासचिव विनय सिंह, आकाश दीप बस के चालक बौधू यादव तथा कंडक्टर अरूण यादव ने बताया कि हमारी मांग जब तक पूरी नहीं की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। सरकार द्वारा कानून में किए गए संशोधन के तहत सड़क हादसे के बाद मौके से भागने वाले चालक को 10 साल की सजा और 7.5 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। हमारी मांग है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले।

उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट की घटना चालक कभी भी जानबूझकर नहीं करते हैं। वाहन चालक के विरूद्ध एक्सीडेन्ट करने पर कानून में किये गए संशोधन को निरस्त किया जाए।कहा गया कि दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागे तो जमा हुई भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेती है।

वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा जो जुर्माना और सजा का प्रावधान किया गया है, उसमें गरीब ड्राइवर कहां से जुर्माना भरेंगे और दस साल की सजा होने पर परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। उक्त लोगों ने सामूहिक रूप से नए कानून में संशोधन करने की मांग की है। इधर, बिना पूर्व सूचना के की गई चक्का जाम हड़ताल की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही। कड़कड़ाती सर्दी में यात्रियों को बस स्टैंड से वापस लौटना पड़ रहा है। रोडवेज और प्राइवेट बस संगठन का कहना है कि यह हड़ताल प्रदेश स्तर पर की जा रही है।

कहते हैं बस मालिक

नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ सोमवार को जिले के रोडवेज, प्राइवेट बस चालकों तथा वाहन चालकों ने चक्का जाम हड़ताल शुरू कर दिया है। रोडवेज के लगभग 150 से अधिक बसें तथा 100 से अधिक निजी बस सहित अन्य वाहनों के पहिए थम गए। जिला मुख्यालय के तीन नंबर, बुधौल, सद्भावना चौक तथा वारिसलीगंज के नवादा एवं बरबिघा बस स्टैंड में चालक सभी बसों को खड़ी कर चक्का जाम कर दिया है। चालकों की मांग है कि सरकर जिस तरह से कृषि कानून को वापस लिया, उसी तरह से हिट एंड रन के नए कानून को भी वापस लें अन्यथा हड़ताल जारी रहेगी। वहीं, हड़ताल की वजह से सैकड़ों यात्री गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।

पिकनीक स्पॉटों पर लगी रही लोगों की भीड़, दिनों भर शहर के विभिन्न पिकनीक स्पॉट पर जुटे रहे लोग

नवादा : जिले के विभिन्न पिकनीक स्पॉटों पर नये साल के अवसर पर लोगों ने अपने दोस्तों व परिवारो के साथ पहुंचकर पिकनीक मनाया। इस दौरान शहर के गोनावां स्थित जल मंदिर, शोभिया कृषि फार्म, दिगंबर जैन मंदिर तथा नारदः संग्रहालय समेत अन्य स्थानों पर लोग नये साल के आगमन पर पिकनीक मनाते नजर आये। लोगों ने अपने दोस्तों व परिवार के साथ मिलकर विभिन्न पिकनीक स्पॉटों पर व्यंजन बनाते नजर आये यह सिलसिला नववर्ष की बधाई को लेकर दिनों भर चलता रहा।

इन स्थानों पर दिनोंभर लोगों का आना जाना लगा रहा। इस दौरान खासकर शहर के नारदः संग्रहालय में दिनों भर बच्चे, युवा, बुढ़े व बुजूर्ग पहुंचकर पूरातात्विक सामग्रीयों के संबंध में संग्रहालय के कर्मियों से जानकारी लिया। वहीं संग्रहालय प्रांगण स्थित लगे पानी के झरने लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इसके अलावा गोनावां स्थित जल मंदिर प्रांगण में दिनों भर महिला व पुरूषों का आना जाना जारी रहा।

इस दौरान इन स्थानों पर बेच रहे गैस भरे गुब्बारे की खरीदारी के लिए बच्चों की भीड़ लगी रही तथा बैलून खरीदने के लिए लोग इधर से उधर घूमते नजर आये। इस दौरान दिनों भर बाजारों व पिकनीक स्पॉट पर लोग जुटे रहे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने गांव स्थित बधार में जाकर पिकनीक मनाया।

मॉडर्न ग्रुप ने दो हजार गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

नवादा : अंग्रेजी कैलेंडर नूतन वर्ष-2023 के उपलक्ष्य में सभी लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक, यात्रा और पार्टी मना रहे हैं, वहीं इन सब से दूर सोमवार को मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ.अनुज कुमार, सचिव डॉ. शैलेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, सहायक लोक अभियोजक ईश्वरी प्रसाद शर्मा और संजय कुमार ने अपने परिवार के साथ मिलकर दो हजार बेसहारा, गरीब वृद्ध जनों और असहाय महिलाओं को कंबल वितरित कर नववर्ष मनाया।

नव वर्ष में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का प्रकोप अपने चरम पर है, सूरज देवता भी बादलों की रजाई ओढ़कर ठंड के मारे निकलने से इनकार कर चुके हैं और इस कारण ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है। ऐसी परिस्थिति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण ठंड से उनकी सुरक्षा करने की पवित्र गीता भावना से प्रेरित लक्ष्य एडुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार, सचिव डॉ. शैलेश कुमार एवं इनके बड़े भाई अशोक कुमार ने शहर के कुन्तीनगर में स्थित मॉडर्न थानाइंगलिश स्कूल के प्रांगण में दो हजार से अधिक बुजुर्गों को कंबल प्रदान कर ठंड से जीवन-रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस शुभ अवसर पर नवादा शहर के आसपास के गांवों घंघौली, खरीदीबीघा, पिपरपाती, चुटकीयाबीघा, शिवचरणबीघा, सोहजाना, नेया, भगवानपुर, जैसीनबीघा, कलक्टरबीघा, बुधौल,कुंतीनगर और सिसवां आदि गांवों के निर्धन परिवार के बुजुर्गों को कंबल वितरित कर ठंड से बचने का आधार प्रदान किया गया। समाजसेवी अनिल कुमार सिंह ,अधिवक्ता डॉ साकेत बिहारी ,अनिल कुमार, कृष्ण कुमार प्रभाकर, मनीष कुमार सिंह, दिलीप कुमार, सुजय कुमार, विजय अकेला ,धर्मवीर कुमार ,दीपक पुष्टि, डॉ संजय कुमार ,मगही कवि नरेंद्र कुमार सिंह ,प्रताप रंजन ,मनोज कुमार आदि ने कंबल वितरण कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया।

मंगलवार से शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को निःशुल्क दिया जायेगा उपकरण:-डी एम

नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के आदेशानुसार दिनांक 02, 03 और 04 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, हिसुआ एवं दिनांक 05 और 06 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, रजौली में एसआर ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिविर में सभी सुविधाएं एलिम्को द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान की जायेगी।

वैसे दिव्यांगजन जो अस्थिबाधितध सेरेब्रल लकवाग्रस्त हैं, को आधुनिक कैलिपर्स/कृत्रिम अंग का वितरण किया जायेगा। उक्त शिविर में इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र या बीपीएल प्रपत्र (राशन कार्ड) एवं 02 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आदि दस्तावेज लाना अनिवार्य है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि शिविर परीक्षण/वितरण शिविर का व्यापक प्रचार प्रचार अपने अधीनस्थ कर्मियों ,पंचायत सचिव विकास मित्र, आंगनबाड़ी या पंचायत में कार्यरत कर्मियों की सहायता से करना सुनिश्चित करेंगे। इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी देने का निर्देश दिया गया है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा जिले के इच्छुक दिव्यांगजनों कैलिपर्स/कृत्रिम उपकरण का वितरण किया जा सके।

सभी अंचल अधिकारी को निवेश दिया गया है कि दिव्यांगजनों को ससमय आय प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण को निर्देश दिया गया है कि शिविर स्थल पर निर्वाध बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि आयोजित शिविर में आए हुए दिव्यांगजन जिनका यूआईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है उन दिव्यांग जनों को शिविर स्थल पर ही जांच कर यू डी आई डी कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने जिले वासियों को नए वर्ष 2024 की बधाई और शुभकामनाएं दी

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने नगर के रामनगर स्थित एक ही दीवार से सटे हजरत सैयद शाह जलालुद्दीन बुखारी की मजार और संकट मोचन हनुमान मंदिर में जाकर नूतन वर्ष 2024 पर समस्त जिले वासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं की कामना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्धि और गौरवशाली नवादा का निर्माण होगा।

मजार और संकट मोचन मंदिर साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माने जाते हैं। आज नूतन वर्ष के अवसर पर मजार और संकटमोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। माना जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे दिल से कामना करते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। हिन्दु और मुस्लिम सामप्रदाय के लोग एक साथ पूजा और इबादत करते हैं। संकटमोचन मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है तो दूसरी तरफ हजरत सैयद शाह जलालुद्दीन बुखारी की मजार पर लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

ट्रेन की चपेट में आने से दिव्यांग की मौत, सामान खरीदने जा रहा था बाजार

नवादा : जिले के नवादा-क्यूल रेलवे खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के महारामा गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश प्रसाद के पुत्र नंदकिशोर प्रसाद (28) के रूप में हुई है। मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर समीप की है।

बताया जाता है कि युवक सामान लेने के लिए नवादा बाजार आ रहा था। इस क्रम शार्ट रास्ता पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जायेगा।

रात के बारह पर सूई आते ही गूंजा हैप्पी न्यू इयर, होने लगी आतिशबाजी, डीजे के धून पर थिरकते रहे युवा

नवादा : जिले भर में रविवार की रात्रि 12 बजते ही मुहल्लों व गांवों में गूंजने लगी हैप्पी न्यू इयर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के स्टेशन रोड, मालगोदाम, मिर्जापुर, पार नवादा, विजय बाजार समेत अन्य मुहल्लों में रात्रि के 12 बजते ही महिला व पुरूष एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देने के लिए मुहल्लों के सड़कों पर निकल पड़े तथा अपने पास पड़ोस साथी एवं परिवार के लोगों को हैप्पी न्यू इयर एवं नववर्ष मंगलमय होने की बधाई देते नजर आये।

इस दौरान शहर के विभिन्न मुहल्लों के युवाओं द्वारा अपने-अपने मुहल्लों में पूराने साल को विदा करने एवं नये साल के स्वागत के लिए डीजे व गाजे-बाजे लगाकर फिल्मी गीतों के धून पर देर रात नाचते देखे गये तथा रात्रि के 12 बजते ही सड़कों पर लोग एक दूसरे को बधाई देते देखे गये। नववर्ष के आगमन के स्वागत में युवाओं ने सड़कों पर जमकर आतिशबाजी किया। इसके साथ-साथ लोग एक दूसरे से गले मिलकर नववर्ष की बधाई देते दिखे और केक काटकर व मिठाई बाटकर नववर्ष का जोशो खरोष के साथ लोगों ने स्वागत किया। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। सुबह होते ही लोग अपने-अपने दोस्तों व पास के लोगों के घर पहुंचकर नववर्ष की बधाई देते भी नजर आये।

मंदिरों में हुई पूजा अर्चना:-

नववर्ष की शुरूआत को लेकर सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर भगवान के मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना कर पूरे परिवार का मंगलकामना किया। इस दौरान शहर के चर्चित धर्म स्थल संकट मोचन, शोभ मंदिर तथा सांई नाथ मंदिर समेत अपने-अपने नजदीकी मंदिर प्रांगण में पहुंचकर लोगों ने सुबह से कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना के लिए खड़े नजर आये तथा लोगों ने पूजा अर्चना कर अपने पूरे परिवार के लिए पूरे वर्ष मंगलमय हो इसके लिए मत्था टेककर आर्शीवाद मांगा। इस दौरान खासकर संकट मोचन व सांई नाथ मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।

मोबाइल से भेजी गई बधाईयां

नववर्ष 2024 के आगमन होने पर सोमवार की सुबह उठते ही लोगों ने अपने-अपने मोबाइल लेकर गली-मुहल्लों व चौक-चौराहों पर अपने परिवार व दोस्तों को बधाईयां देने में लग गए। इस दौरान लोगों ने अन्य राज्यों व शहरों में रह रहे अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों को मोबाइल से बधाई दिया। बधाई देने का सिलसिला सुबह से रात तक चलता रहा।

बच्चों ने बड़ों को ग्रिटिंग्स कार्ड देकर लिया आर्शीवाद

सोमवार को सुबह होते ही विभिन्न मुहल्लों के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने घर से निकल कर हांथ में ग्रिटिंग्स कार्ड लिये अपने से बड़ों व मुहल्ले के चाचा-चाची, भइया- एवं अपने से बड़ों को ग्रिटिंग्स कार्ड देकर नववर्ष की बधाई दी तथा पैर छूकर आर्शीवाद लिया। इस दौरान सुबह से विभिन्न मुहल्लों में छोटे-छोटे बच्चे अपने दोस्तों व परिवार के लोगों के बीच पहुंचकर ग्रिटिंग्स कार्ड देते नजर आये। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

डीजे लगा एकत्रित हुए मुहल्लेवासी

नववर्ष के स्वागत को लेकर शहर के विभिन्न मुहल्लों में लोगों ने अपने-अपने गलियों में डीजे लगाकर जमकर मस्ती किया। इस दौरान खासकर युवा वर्ग ने अपने मुहल्लों में डीजे के गीतों पर दिनों भर झूमते व नाचते नजर आये तथा फिल्मी गीतों पर थिरकते हुए एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देते दिखे। इस दौरान दिनोंभर मुहल्ले में डीजे पर फिल्मी गीतों की धूम मची रही।

मूर्गे व मीट की दुकानों पर लगी भीड़

नववर्ष की शुरूआती दिन सोमवार होने के कारण सुबह के 5 बजते ही मूर्गा व मीट की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। धार्मिक रिती रिवाज को भूलकर लोग मांस मदीरा के पिछे दिनों भर जुटे नजर आये। वहीं भक्ती में लिन परिवार के लोग सोमवार को शंकर भगवान व साईं नाथ के मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर गांव-गिराम व परिवार के लिए सुख समृद्धि कर कामना किया।

बाजारों में दिखा असर

शहर के मुख्य बाजार समेत अन्य दुकानों पर खरीदार नहीं पहुंचने के कारण सन्नाटा पसरा रहा। सोमवार की सुबह से दोपहर तक बाजारों में नववर्ष की मौज मस्ती में लिन रहने के कारण बाजार के दुकानों में खरीदार नहीं पहुंचे तथा पूरा शहर में अन्य दिनों की भांति काफी सन्नाटा सा छाया रहा, लेकिन सुबह से मौज मस्ती कर रहे लोग दोपहर बाद बाजारों में घूम-घूम कर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देते दिखे।