Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

30 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

बालू मामले में गिरफ्तार पवन पूर्व में भी रहा है हत्या व दंगा का आरोपी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बस स्टैंड के पास बालू माफियाओं द्वारा गुरूवार को गयी गोलीबारी की घटना में गिरफ्तार अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के मस्तानगंज निवासी लखन यादव का पुत्र पवन यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में भी दंगा व हत्या का आरोपी होने के कारण आज भी पुलिस की गुंडा पंजी में नाम दर्ज है।

वर्ष 2013 में नवादा में हुये सांप्रदायिक दंगा के साथ कब्रगाह में हुये मो. अफजली हत्याकांड का आरोपी रहा है। अलबत्ता अपने नाम का खौफ पैदा कर नगर परिषद चुनाव में अपनी मां को वार्ड पार्षद चुनाव में जीताने में सफल रहा।

पुलिस के संरक्षण में करता है बालू का कारोबार

पिछले दो वर्षों से पुलिस के संरक्षण में बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर बालू का अबैध कारोबार करता आ रहा है। अब जब गोलीबारी की घटना में संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार किया है तो किसी को आश्चर्य नहीं है। क्योंकि फिलहाल उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में पुलिस का अगला कदम क्या होगा कहना मुश्किल है। क्योंकि वर्तमान में पुलिस की कथनी और करनी को समझना काफी आसान नहीं है।

थानेदार द्वारा हरे बृक्षों की कटाई का मामला पहुंचा राज्य सूचना आयोग

नवादा : जिले के अकबरपुर थानाध्यक्ष द्वारा हरे बृक्षों की कटाई का मामला अधिकारी द्वारा भले ही ठंडे बस्ते में डाल दिया गया हो लेकिन आग की चिंगारी बूझी नहीं है। जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने अधिकारियों द्वारा कराये गये जांच से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

क्या है मामला

अकबरपुर थानाध्यक्ष ने थाना परिसर से सटे पूरब सरकारी भूमि पर लगे हरे शीशम बृक्षों की कटाई कर निजी कार्य में उपयोग किया था। उक्त मामले को जिला राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजीव कुमार बावी ने प्रमुखता से उठाते हुए अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की थी। विभिन्न सोशल मीडिया व अखबारों की सुर्खियों में समाचार प्रकाशित हुआ था।

एसपी ने करायी थी जांच

समाचार प्रकाशित होने के बाद एसपी अम्बरीष राहुल ने मामले की जांच रजौली पुलिस निरीक्षक से करायी थी। जांच प्रतिवेदन को उन्होंने सार्वजनिक नहीं किया न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की। मामले को अधिकारियों ने ठंडे में डाल दिया।

मांगी सूचना

जिले के आरटीआई कार्यकर्ता ने सूचना के अधिकार के तहत अखबारों में छपी खबर व करायी गयी जांच की सूचना के आधिकार के पूरे दस्तावेज की मांग की। एसपी ने उक्त मामले को रजौली पुलिस निरीक्षक को हस्तांतरित कर दिया। पुलिस निरीक्षक ने किसी प्रकार का जबाब तक देना उचित नहीं समझा।

किया प्रथम अपील

समय पर दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जाने पर उन्होंने प्रथम अपील के तहत पुनः दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की। पुनः एसपी ने रजौली एसडीपीओ के पास मामले को हस्तांतरित कर दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया लेकिन उन्होंने भी संज्ञान न लेकर ठंडे बस्ते में डाल दिया।

खटखटाया राज्य सूचना आयोग का दरवाजा

भला वे भी हार कहां मानने वाले थे सो उन्होंने अंतिम राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया है। ऐसे में उक्त मामले में अधिकारियों की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। एसपी ने ख़ुद अपने मातहत को हस्तांतरित कर यह सिद्ध कर दिया है कि कहीं न कहीं मामला संज्ञान में है। है तो दस्तावेज उपलब्ध कराना ही होगा चाहे बिलम्ब जो हो। आखिर मामला हरे बृक्षों की कटाई का है जिसके विरुद्ध अबतक किसी प्रकार की कोई कारवाई किसी स्तर से नहीं की गयी है। आखिर कोई तो जिम्मेदार है? अगर है तो कौन? यह जानने का अधिकार हर किसी भारतीय नागरिक को है।

1163 स्कूलों ने नहीं दिया खेल सामग्री खरीद का ब्योरा, खेल सामग्रियों का हिसाब नहीं, 1783 विद्यालयों को जानकारी देने का है निर्देश

नवादा : जिले के सरकारी स्कूलों में पहले उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री और इस साल आवश्यकता के अनुसार खरीद की जाने वाली खेल सामग्रियों का हिसाब विभाग की ओर से स्कूलों से मांगा जा रहा है। दोनों तरह की खेल सामग्रियों का ब्योरा ई-शिक्षा कोष पर देने का निर्देश स्कूलों के एचएम को दिया गया था, पर काफी कम स्कूलों के एचएम ने खेल सामग्रियों का ब्योरा ई-शिक्षा कोष पर अपलोड किया है। जिला शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। विभाग वैसे सभी एचएम पर कार्रवाई का मन बना चुका है।

बता दें वर्ष का अंतिम चल रहा है। वित्तीय वर्ष मार्च में समाप्त होना है। इसके पूर्व विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी व उसके आलोक में खर्च की गयी राशि का विवरण विभाग को भेजना आवश्यक है। विद्यालय प्रधानों द्वारा राशि की निकासी करा ली गयी है। अब जब खर्च की गयी राशि विवरण की मांग की जा रही है तो विवरण उपलब्ध कराने में आनाकानी की जा रही है। ऐसे में वैसे प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई का मन विभाग बना रहा है।

आठ साइबर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, 9 मोबाइल एक प्रिंटर, समेत कई दस्तावेज बरामद।

नवादा : साइबर थाना कु पुलिस ने साइबर बदमाशों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर आठ साइबर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 मोबाइल, एक प्रिंटर समेत कई दस्तावेज बरामद किया। शनिवार को साइबर थाना नवादा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थाना अध्यक्ष कल्याण आनंद ने कार्रवाई की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्हा गांव में बगीचे में बैठकर साइबर गिरोह के बदमाश ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर लोगों से बैठकर ठगी कर रहे थे। सूचना मिलते ही टीम का गठन कर दलबल के साथ गुरम्हा गांव में बगीचे की घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में 9 मोबाईल, एक प्रिंटर बरामद किया गया।वहीं पुलिस उपाधीक्षक कल्याण आनंद ने बताया कि किसी भी हाल में साइबर ठग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

इन साइबर क्राईमर की हुई गिरफ्तारी

शत्रुघन कुमार उर्फ सोनू कुमार 20 वर्ष पिता सुनील प्रसाद, राजेश कुमार 32 वर्ष पिता जयराम सिंह, प्रभात कुमार वर्मा 30 वर्ष पिता विजय कुमार, कवि प्रसाद उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय कालीचरण महतो, गोपाल दास उम्र 22 वर्ष पिता स्वर्गीय राजू रविदास, अनिल कुमार 24 वर्ष पिता स्वर्गीय कपिल चौधरी, अजय कुमार उर्फ शंकर 24 वर्ष पिता स्वर्गीय चरण दास, लक्ष्मण कुमार उम्र 19 वर्ष पिता महेश रविदास।

60 साल की बुजुर्ग महिला से गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट काट कर दी थी हत्या, पुलिस ने पांच में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा से 26 दिसंबर को एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी। बदमाशों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान प्राइवेट पार्ट को भी काटा गया था। घटना का उद्भेदन नवादा पुलिस ने किया है। पुलिस ने घटना के पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य अपराधी अब भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि पांचवा आरोपी भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा में 26 दिसंबर को एक बुजुर्ग महिला की लाश बरामद की गयी थी। महिला की पहचान गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के जहाना गांव निवासी रामदेव चौहान की 60 वर्षीया पत्नी पांचो देवी के रूप में हुई थी। उसी दिन वह अपने रिश्तेदार के यहां गयी थी। उसी दिन शहर में शहीद चंदन कुमार की शव यात्रा निकाली गयी थी। भारी संख्या में लोग शहीद चंदन के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। लोगों की भीड़ में महिला के पति रास्ता भटक गये।

इसी दौरान कुछ युवकों ने बहला फुसला कर महिला को अपने साथ ई-रिक्शा में बिठाकर ले गया जहां देर रात मुख्य आरोपी सुनील यादव ने अपने चार दोस्तों विपिन यादव, पिंटू यादव, निरंजन यादव, दिनकर यादव के साथ महिला से पहले गैंगरेप किया और उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट डाला। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। सुबह महिला की लाश सूखे नाले के पास से बरामद हुआ।

पति के द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने इस मामले की अनुसंधान की और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ तकनीकी अनुसंधान करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सभी आरोपियों ने अपना-अपना जुर्म कबूल लिया है। फिलहाल सभी अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। सभी आरोपी शहर के गोंदापुर मोहल्ला के है। एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

प्रतियोगिता लीग क्रिकेट टूर्नामेंट कारण किया उद्घाटन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रीमियर लीग (SPL) एवं स्वo प्रयाग प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच सिरदला प्रखण्ड मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर खेल मैदान में आयोजित किया गया। उद्घाटन भावि सांसद के रूप में बहुचर्चित राजद के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव, एवं स्थानीय विधायक प्रकाशवीर ने संयुक्त रूप से किया।

मैक्सो हॉस्पिटल मीठापुर पटना के सौजन्य से आयोजित टूर्नामेंट के संयोजक डॉ विक्रम कुमार एवं आयोजक पवन कुमार यादव ने बताया कि आज राज टाइगर कौआकोल एवं रजौली क्रिकेट टीम के बीच पहला लीग मैच खेला गया जिसमें रजौली क्रिकेट टीम ने कौआकोल क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा कर पहला लीग मैच जीत लिया।आयोजन का उद्घाटन रंगगरंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ जिसमे भोजपुरी गायक छोटू छलिया, मगही कलाकार रौशन रोहिया समेत कई नामचीन कलाकारों ने धूम मचा दी। उद्घाटनकर्ता विनोद यादव एवं मुख्य अतिथि प्रकाशवीर ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए हाथ मिलाया और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन की कामना की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष समेत वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि अनुपम यादव, विकास कुमार यादव, पिंकी भारती, विनय साव, सिंकी कुमारी, बसंती देवी, नीतीश राज, कुणाल राजवंशी, विनोद यादव, रामानंद यादव, वरुण यादव, मिथिलेश यादव, दिनेश यादव, राजकुमार, बिंदेश्वरी यादव, अनिल यादव, ब्रह्मदेव मुखिया, संजय यादव, राजदेव यादव, दिनेश प्रमुख, ललन चौधरी, भोला चौधरी, सुशील कुमार, छोटू यादव, दीपक यादव, खेल क्रिकेट टूर्नामेंट केवल अध्यक्ष प्रहलाद कुमार और कोषाध्यक्ष विकास कुमार, राजद नेता शशिभूषण शर्मा, भोली यादव आदि शामिल थे।

शहीद को श्रद्धांजलि व आर्थिक सहयोग का सिलसिला जारी

नवादा : डॉक्टर अभिषेक सिंह ज्योतिपुंज हॉस्पिटल के मालिक पुंछ में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान और नवादा के लाल चंदन कुमार सिंह जी के पैतृक गांव नारोमुरार पहुंच कर शोक संतप्त परिवार से मिल कर संवेदना प्रकट करने के साथ ही ज्योतिपुंज फाउंडेशन की ओर से आर्थिक सहायता राशि ₹100000 उपलब्ध कराया।

ज्योतिपुंज फाउंडेशन के तत्वावधान में हर वर्ष “अमर शहीद चंदन खेल प्रतियोगिता’ का आयोजन हेतु सबका विचार आमन्त्रित किया। साथ में मौजूद मर्चेंट नेवी के कप्तान विकास कुमार, तरुण जी एवं राकेश कुमार रमन जी पीयूष प्रेम सिंह वार्ड नंबर 1 के वार्ड पार्षद रोशन कुमार समाजसेवी श्रवण सिंह मौजूद थे।

दूसरी ओर वीर सपूत शहीद चंदन सिंह के गांव नारोमुरार अशोक यादव एमएलसी जाकर उस धरती को नमन किया।उनके पिता मौलेश्वर सिंह जी से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहयोग किया तथा हर संभव मदद का भरोसा जताया। उनके गांव में वीर शहीद चंदन सिंह जी के नाम से 10 लाख विधान परिषद मद से पुस्तकालय भवन का निर्माण कर वीर शहीद चंदन सिंह के नाम से कराने की घोषणा की।