शहीद चंदन को श्रद्धांजलि अर्पित करने निकाला कैंडल मार्च
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार संगत के प्रांगण से शहीद चंदन को श्रद्धांजलि देने कैंडल मार्च निकाला गया। जिला राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजीव कुमार बावी के नेतृत्व में आयोजित कैंडल मार्च पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा। प्रखंड कार्यालय का भ्रमण करते हुए अकबरपुर चौक विश्वकर्मा जी के नजदीक अमर शहीद भारत माता के सपूत नवादा के लाल चंदन कुमार की शहादत के स्मृति में कैंडल मार्च निकाला गया।
कार्यक्रम में शामिल लोग शहिद चंदन कुमार अमर रहे, भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए अकबरपुर चौक विश्वकर्मा जी के निकट 2 मिनट का मौन रखकर शहीद चंदन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर भारी संख्या में बाजार वासी मौजूद थे।
राजीव कुमार बावी बने जिला राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के बलिया बुजुर्ग पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बावी को एकबार फिर जिला राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे संबंधित पत्र बावी को प्रदेश अध्यक्ष ने उपलब्ध कराते हुए जल्द ही जिला व प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन कर सूचना प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है।
उन्होंने बताया कि मोरवा विधायक सह राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव रणविजय साहू जी के मार्गदर्शन में एवं पूर्व विधान परिषद आजाद गांधी जी के सानिध्य में बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता जी के द्वारा एक बार फिर से मुझे नवादा जिला राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसके लिए नवादा जिला राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष उदय यादव, विधान परिषद सदस्य अशोक यादव, प्रधान सचिव भाई विनोद यादव, विधायक विभा देवी, विधायक मोहम्मद कामरान विधायक, प्रकाश वीर समेत सभी नेताओं ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को साधुवाद देते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रजौली मनरेगा में नहीं थम रहा अनियमितता
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड मनरेगा में अनियमितता आम हो गया है। हो भी क्यों नहीं! अधिकारियों द्वारा जांच की जिम्मेदारी जो संलिप्त अधिकारियों को दे दी जाती है। ऐसे में राशि का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है। ताजा मामला बहादुरपुर पंचायत स्थित कजरी पैन के समीप आलगा पर मिट्टी भराई का है।
मनरेगा योजना कोड 0508001/fp/20337921, के द्वारा मिट्टी की भराई करायी जा रही है। कार्यस्थल पर बोर्ड और योजना बोर्ड लगाए हुए पंचायत में पंचायत समिति के द्वारा काम कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी में इसकी कोई आवश्यकता मिट्टी भराई का नहीं है। काम भी मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। वह दिन के उजाले के बजाय रात के अंधेरे में ताकि कोई विरोध न हो सके। उक्त कार्य का वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन संज्ञान लेगा कौन? क्योंकि हमाम में सभी……?
विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। करंट की चिंगारी से महिला की शरीर के कई हिस्सा जल गए। मामला रजौली थाना क्षेत्र के कुमहरूआ गांव का है। मृतक महिला की पहचान सुरेश यादव की 40 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतका काम करने खेत में जा रही थी। बिजली का तार टूटकर जमीन पर पूर्व से गिरा था। तार पर पैर पड़ते ही वह जमीन आ गिरी जिससे शरीर के कई हिस्से झुलस जाने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जायेगा।
आतंकी हमले में शहीद जवान के घर सांत्वना देने पहुंचे इंजि. रंजीत कुमार
नवादा : भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता इंजि. रंजीत कुमार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए नवादा के लाल शहीद जवान चंदन कुमार के घर वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारोमुरार पहुंचे। इंजि. रंजीत कुमार ने शौर्य और वीरता को नमन करते हुए शहीद के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
मौके पर इंजि. रंजीत कुमार ने कहा, कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। वारिसलीगंजल स्थित शहीद चंदन सिंह मोड़ पर पहुँच कर वहाँ माल्यार्पण किया। शहीद चंदन कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्री कुमार ने कहा कि शोक की इस घड़ी में भाजपा परिवार पीड़ित परिवार के साथ है। इंजि. रंजीत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी सिफारिश की है।
उसी तरह बिहार सरकार को भी चाहिए की यु पी सरकार की तरह शहीद चंदन कुमार के परिवार को भी आर्थिक मुआवजा दे तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और खराट मोड़ से वॉर्सलीगंज तक के मार्ग को शहीद चंदन कुमार के नाम से नामकरण किया जाए। इंजि. रंजीत कुमार ने शुक्रवार को नारोमुरार आवास पर जाकर शहीद चंदन कुमार के पिता को एक लाख एकावन हजार (1,51000) रुपए देने की घोषणा की। इंजि. रंजीत ने कहा कि वे अपने निजि वेतन से यह राशि दे रहे हैं। हालांकि आर्थिक सहयोग बहुत मायने नहीं रखता।
नवादा की जनता को शहीद के माता पिता का सार्वजनिक तौर पर सम्मान करना चाहिए। जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया, जिसने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।शहीद के पिता मौलेश्वर सिंह, बड़े भाई पियूष कुमार समेत परिवार के अन्य लोगों ने अपनी व्यथा सुनाई।जिस पर इन्होंने अमल करने की बात कही।
एसजीबीके साहु की छात्रा बनी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, शिक्षकों ने दी बधाई
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के श्री गणेश बीके साहु इंटर विद्यालय की मैट्रिक 2012 बैच की छात्रा निवेदिता बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा पास कर बिहार सचिवालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित की है।
पिता पारसनाथ व माता सुधा देवी की कनिष्ठ सुपुत्री निवेदिता ने वर्ष 2010 से 2012 तक इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की। निवेदिता ने उस समय के प्रधानाध्यापक डॉ गोविंद जी तिवारी का आभार व्यक्त किया, जिनके उत्साहवर्धन से आज इस मुकाम पर है। छात्रा निवेदिता ने विद्यालय के कॉमर्स शिक्षक यशपाल गौतम के मार्गदर्शन में रहकर कॉमर्स विषय से इंटर और स्नातक की है। इससे पूर्व निवेदिता वर्ष 2021 में आयकर विभाग, मुंबई और वर्तमान में भारतीय पूर्व रेलवे कोलकर्त्ता में कार्यरत है।
शिक्षक यशपाल गौतम ने बताया कि छात्रा निवेदिता बहुत मेहनती विद्यार्थी रही है। इसने अपने आप को संयमित रखते हुए बाह्य गतिविधियों से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर लगातार फोकस बनाए रखी, जिसका परिणाम सामने है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि निवेदिता और बेहतर करेगी। निवेदिता ने इस सफलता का श्रेय विशेष तौर पर अपनी बड़ी बहन के साथ-साथ माता-पिता, भाई एवं अपने गुरुओं को दिया। प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में चयनित होने पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका तथा शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
फरार कुख्यात अपराधियों को पकड़बाने वालों को पुलिस देगी ईनाम, एसपी ने जिला व अंतर जिला के नौ अपराधियों की सूची किया जारी
नवादा : अति गंभीर जघन्य घटनाओं को अंजाम देकर वर्षो से फरार अपराधियों को गिरफ्तार कराने वाले लोगों को पुलिस ने ईनाम देने की घोषणा की है। एसपी ने जिले व अंतर जिले के 9 कुख्यात अपराधियों की सूची जारी करते हुए कहा कि उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को 10 हजार से 2 लाख रूपये तक ईनाम दिया जाएगा।
एसपी श्री राहुल द्वारा अपराधियों के फोटो के साथ जारी सूची में फिरौती के लिए अपहरण करने वाला कुख्यात अपराधी जिले के गड़ही गांव निवासी दामोदर यादव के पुत्र गुड्डू यादव पर 10 हजार, लूट तथा अन्य कांड में शामिल जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर ग्रामीण वरिष्ठ रविदास के पुत्र उमेश रविदास पर 50 हजार, जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामे ग्रामीण बिरजू प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार उर्फ रॉवर्ट पर 20 हजार, भोजपुर जिला अन्तर्गत अयार थाना क्षेत्र के बरनाव ग्रामीण स्व महादेव गिरी के पुत्र विनोद गिरी पर 20 हजार, जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ लाला पर 25 हजार, जिले के रोह थाना क्षेत्र के महकार ग्रामीण नारायण यादव के पुत्र छोटू यादव उर्फ विनय यादव पर 2 लाख, कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर ग्रामीण पूना रविदास के पुत्र उमेश रविदास पर 50 हजार, उसी थाना क्षेत्र के कौआकोल ग्रामीण कालू महतो के पुत्र नवल महतो पर 50 हजार तथा पटना जिला अन्तर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक शहरी ग्रामीण रामदेव केवट के पुत्र नीतीश कुमार पर 15 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा एसपी ने किया है।
एसपी ने बताया कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। फरार अपराधियों की सूचना देने के लिए एसपी ने दो मोबाइल नंबर 9431822281- 9430403479 सार्वजनिक तौर पर जारी किया है, जिस पर उक्त अपराधियों की सूचना कोई भी व्यक्ति दे सकता है।
जनता दरबार में हुआ कई आवेदनों का आन स्पाॅट निष्पादन
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त और उज्ज्वल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं को बड़े धैर्ये से सुना और समाधान किया। जनता दरवार में कुल 42 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में ग्राम-रेवार, पो0$थाना-धमौल के संजय चौधरी के द्वारा श्रम विभाग के द्वारा दुर्घटना से मृत्यु होने पर लाभ के संबंध में आवेदन दिया गया।
थाना-धमौल, ग्राम-तुर्कवन के अवध किशोर चैधरी, थाना- पकरीबरावां, ग्राम-अड़सनिया के निलम देवी, थाना-रोह, पो0-ओहारी, ग्राम-कुंज के पिंकु कुमार, थाना-पकरीबरावां, ग्राम-डुमरी के सोनी देवी ने अपने-अपने आवेदन में समस्याओं को लिखकर जनता दरबार में दिया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में अमु अमला एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कांग्रेस का जन-जागरण रथ पहुंचा पकरीबरावां, किया भव्य स्वागत
नवादा : कांग्रेस आलाकमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद रथ जिले के पकरीबरावां पहुंचा, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस का राहुल-अखिलेश जन-जागरण रथ शुक्रवार को पकरीबरावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंचकर ब्रह्मऋषि समाज के बीच भाजपा के द्वारा समाज के साथ धोखा देने एवं छलने का आरोप लगाते हुए ब्रह्मऋषि समाज के लोगों को जगाने का काम किया।
रथ के साथ अखिल भारतीय ब्रह्मऋषि समाज के कार्यकर्ताओं ने ब्रह्मऋषि समाज को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आह्वान करते हुये कांग्रेस पार्टी को हितैषी बताया। डॉ शशि भूषण शर्मा, मनोज शर्मा तथा नागेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रखंड के डुमरावां गांव में ब्रह्मऋषि समाज के लोगों से अपील किया कि कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें और भाजपा के झांसा में आने की जरूरत नहीं है। आने वाला भविष्य में कांग्रेस ही ब्रह्मऋषि समाज के लिए लाभदायक तथा सम्मानजनक अधिकार दे सकती है।
भाजपा ब्रह्मऋषि समाज को सदैव ठगने का काम करती आई है, कभी भी हमारे समाज के साथ न्यायपूर्ण तथा सम्मान जनक अधिकार नहीं दिया है और आगे भी नहीं देगी। भाजपा सिर्फ समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नवलेश कुमार उर्फ चूटर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रसाद शर्मा, आदित्य कुमार, मुकेश, वीरेंद्र प्रसाद शर्मा, मुरारी प्रसाद सिंह, नागेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, विपिन कुमार शर्मा, चौधरी धीरेंद्र कुमार तथा राजेश कुमार सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।
गुंजन सिंह ने शहीद के पिता को सहायतार्थ दिया एक लाख, शहीद की मूर्ति बनाने की घोषणा
नवादा : पुंछ के आतंकी हमले में शहीद जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अन्तर्गत नारोमुरार ग्रामीण चंदन सिंह के घर मातमपुर्सी करने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम भोजपुरी सिने स्टार गुंजन सिंह ने पीड़ित पिता व भाई से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपका बेटा हमलोगों का भाई चंदन की शहादत देश और जिला को गौरवान्वित किया है।
हम उनके शहीद को सैल्यूट करने आये हैं। बिहार की सरकार को भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरह चंदन के गरीब परिवार को 50 लाख का आर्थिक सहायता एवं एक आश्रित को सरकारी नौकरी देनी चाहिए थी, ताकि देश की रक्षा में तैनात वीर जवानों का मनोबल बढ़े।
मौके पर पीड़ित पिता को सहायतार्थ एक लाख रुपये नकद तथा वारिसलीगंज स्थित शहीद चंदन सिंह चौक पर चंदन सिंह की मूर्ति लगाने का सारा खर्च स्वयं वहन करने की घोषणा की।तत्पश्चात वारिसलीगंज पहुंच शहीद की आत्मा की शांति को ले भोजपुरी स्टार के नेतृत्व में सैकड़ों युवा नगर के पटेल चौक से मुख्य मार्ग होते हुए शहीद चंदन सिंह चौक तक कैंडल मार्च आयोजित कर अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।