तीन बच्चों की मां की नदी में डूबने से मौत, बर्तन धोने के दौरान नदी में गिर गई थी
नवादा : जिले में तीन बच्चों की मां की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतका संतोष मांझी की 27 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी है जो हर दिन की तरह नदी किनारे बर्तन धोने गई थी। बर्तन धोने के दौरान महिला नदी में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के सिरोही गांव की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
पति मद्रास में करता है काम
मृतका के पति 6 माह पहले मद्रास गए हैं जहां वे प्राइवेट काम करते हैं। मृतका के तीन बच्चों में एक 2 साल की बच्ची है। जो मां की गोद में खेलती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी से मिट्टी उठाई जाती है। इसपर रोक नहीं लगाई जाएगी तो आने वाले समय में नदी की गहराई काफी बढ़ती जाएगी। परेशानी और बढ़ जाएगी। थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि डूबने से महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
आशा ने हाथों में मेहंदी से स्लोगन लिखकर जताया विरोध
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल व पीएचसी रजौली में आशा द्वारा लगातार नौ सूत्री मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी व पीएचसी में टीकाकरण कार्य को पूर्णतः बाधित किया गया।
आशा संघ की जिलाध्यक्ष सावित्री गुप्ता ने बताया कि आशा को मानदेय के रूप में प्रति माह 10 हजार रुपये व आशा फैसिलिटेटर को प्रति माह 15 हजार रुपये की मांग समेत अन्य नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है।इस दौरान सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। आशा द्वारा बाएं हाथ में मेहंदी रचाकर मोदी सरकार मुर्दाबाद एवं दाएं हाथ में नीतीश व तेजस्वी सरकार मुर्दाबाद के अलावे पारितोषिक नहीं मानदेय दो के नारे लगाए गए।
आशा जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीते 12 जुलाई से आशा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। बावजूद केन्द्र व राज्य सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।अंततः आशा निराश होकर अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर ओपीडी सेवा व टीकाकरण सेवाओं को बाधित कर रही है। उन्होंने कहा कि आशा से 30 दिनों तक दिन व रात काम करवाकर 20 दिन की मजदूरी दी जाती है,जिससे आशा के परिवार का भरण पोषण होना मुश्किल हो गया है।कहा कि झारखंड,केरल आदि राज्यों में आशा को मानदेय दिया जा रहा है।इसी तर्ज पर बिहार की आशा को भी मानदेय मिलना चाहिए। जबतक उनकी मांगों पर सरकार विचार विमर्श नहीं करेगी, तबतक इसी तरह आंदोलन जारी रहेगा।
आशा द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर को पूर्णतः बन्द कर दिया गया।जिससे ओपीडी में आनेवाले मरीजों को बिना इलाज के बैरंग वापस घर लौट जाना पड़ा। अस्पताल में मौजूद रहे चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार,डॉ धीरेंद्र कुमार व डॉ नीरज कुमार मरीजों के इंतजार में ओपीडी में बैठे दिखाई दिए। मौके पर आशा मंजू सिंह, बबीता कुमारी व फैसिलिटेटर बनारसी देवी और संगीता कुमारी के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।
मनरेगा कार्यालय का नहीं खुलता ताला, महिला अधिकारी होने का उठा रही लाभ
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित मनरेगा कार्यालय का ताला नहीं खुलता। महिला अधिकारी का धौंस दिखाकर पत्रकारों के कलम पर लगाम लगा दिया गया है। परिणाम है कि मजदूरों को काम तक नहीं मिलने से पलायन का सिलसिला जारी है। प्रखंड अकाल के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। काम के लिये मजदूर मनरेगा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं और कार्यालय का ताला तक नहीं खुल रहा है।
मजदूरों को निराश होकर वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है तो पलायन के सिवाय कोई विकल्प नहीं बच रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण एक भी मास्टर राल का नहीं खुलना है। परियोजना पदाधिकारी वन्दना कुमारी प्रखंड मुख्यालय में न रहकर झारखंड राज्य के कोडरमा में आवास बना रखा है। एक तो कार्यालय में दर्शन दुर्लभ है,आ भी गयी तो अपने को डीडीसी कार्यालय में प्रतिनियुक्ति बता चंद मिनट में गायब होना आम है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति कनीय अभियंता इन्दल पासवान का है। वे भी अपना आवास गया में बना रखा है।
बिचौलियों के सहारे बगैर स्थल पर गये मापी पुस्तिका का कार्य किया जा रहा है। परिणाम है कि धरातल पर काम के बजाय कागज पर काम के उदाहरण भरे पड़े हैं। इसकी शिकायत विधान पार्षद अशोक ने यादव ने भी पत्र भेजकर की है। बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से परियोजना पदाधिकारी व कनीय अभियंता का मनोबल बढ़ा हुआ है।
मुखिया प्रतिनिधि उड़ा रहे कानून की धज्जियां
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरपुर में स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली जो कि गलत तरीके से की गई थी। इसके उपरांत मिथिलेश राजवंशी के द्वारा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास आवेदन दिया गया था। आवेदन के आलोक में बहादुरपुर पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली को निरस्त कर दिया गया था।
बावजूद मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद साव के द्वारा कोर्ट के नियमों की धज्जियां उड़ते हुए रंजीत कुमार रंजन के द्वारा पंचायत में कार्य कराया जा रहा है। इस वीडियो में आप साफ-साफ देख और सुन सकते हैं कर्मी के द्वारा मुखिया का नाम लिया जा रहा है। इससे ज्ञात होता है कि मुखिया प्रतिनिधि को ना कोर्ट का डर है ना किसी नियम कानून का।
बता दें इसके पूर्व भी मुखिया व उनके प्रतिनिधि पर आरोप लगते रहे हैं। बावजूद अधिकारियों का बरदस्त रहने के कारण इनके मनोबल बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही रहा तो पंचायत राज से भ्रष्टाचार को मिटा पाना असंभव हो जायेगा।
पुलिस जांच पर सवाल ! हत्या मामले में जेल जाने के भय से शिक्षक ने की खुदकुशी
नवादा : हत्या मामले मे जेल जाने के भय से शिक्षक ने खुदकुशी कर ली। मामला जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव का है। बताया जाता है ‘खाकी’ यानी पुलिसवालों की डर से युवा शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
क्या है मामला:- बीते जून माह में जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव के पप्पू कुमार की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक पप्पू सिंह की पत्नी ने अपने ही ससुर कृष्णा सिंह,छोटे सिंह,सुमन कुमार और राहुल कुमार को जिम्मेदार बताकर स्थानीय थाने में केस दर्ज करवाया गया था। घटना के बाद पुलिस ने इस कांड में शामिल 3 आरोपी कृष्णा सिंह ,छोटे सिंह और सुमन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था,जबकि शिक्षक राहुल कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातर छापामारी कर रही थी।
फरार चल रहे शिक्षक राहुल कुमार के घर इस्तेहार चिपका कर न्यायालय या थाना में खुद को आत्म समर्पण के लिए अल्टीमेटम दिया था। हत्याभियुक्त राहुल के घर कुर्की के इस्तेहार के बाद भी राहुल ने न तो न्यायालय या थाना में खुद को आत्म समर्पण नहीं किया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।फांसी भागलपुर में लगाई है।
राहुल का शव भागलपुर से खनवां गांव में लाया गया तो चारों ओर मातम पसरा था। हर जुबान पर एक ही सवाल था राहुल का पप्पु हत्याकांड में किसी तरह की भूमिका नहीं थी और पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के ही राहुल को आरोपी बना दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बार-बार गुहार के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि किसी वरिष्ठ अधिकारी ने जांच तक नहीं की।
दूसरी ओर थाना स्तर से आरोपी बनाए गए राहुल की गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ती ही गई। पुलिस के डर से राहुल फरार रहे।पप्पू की पत्नी और पुलिस की वजह से ही बेकसूर राहुल ने अंतत: बड़ा कदम उठाया। बतातें चलें कि जिले के सिरदल्ला प्रखंड लौंद हाई स्कूल में वे शिक्षक थे तथा पप्पू हत्याकांड के बाद से फरार चल रहें थे।
डीएम के जनता दरबार में 56 पीड़ितों ने लगाई गुहार
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं को काफी धैर्य के साथ सुना और समाधान का आश्वासन दिया।जनता दरवार में कुल 56 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।जनता दरबार में कौआकोल प्रखंड, पंचायत -पहाड़पुर, आंगनबाड़ी केन्द्र -दुधपनियां की सहायिका सुनीता कुमारी ने मानदेय नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दी। थाना-कौआकोल, ग्राम-ईंटपकवा के धनेष्वर ठाकुर द्वारा उनके खलिहान एवं रैयती जमीन को जबरदस्ती कब्जा करने के संबंध में आवेदन दिया। थाना-नारदीगंज, पो0-मसोढ़ा, ग्राम-बरियो की रूबी देवी ने जाॅब कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास का पैसा निकासी के संबंध में आवेदन दिया। अंचल-वारिसलीगंज, ग्राम$पो0-मंजौर के रामेष्वर साह के द्वारा विवादित जमीन पर इंदिरा आवास निर्माण कार्य का जाॅच करने के संबंध में आवेदन दिया।
रवि प्रेस के संचालक ने जिलाधिकारी को पैक्स निर्वाचन में छपाई प्रपत्र की राशि नहीं देने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। तत्काल जिलाधिकारी ने दूरभाष पर जिला सहकारिता पदाधिकारी को यथाशीघ्र आवंटन मंगा कर भुगतान करने का सख्त निर्देश दिया। अनवर भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी को कहा है कि खाद्यान्नों के उठाव के लिए एजेंसी का चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने तत्काल डी एम एसएफसी को सख्त निर्देश दिया कि लाटरी के माध्यम से चयन करें।
सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त , अमु अमला एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ , राजीव रंजन एसडीसी, विकास कुमार पाण्डेय एसडीसी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
129 लीटर महुआ शराब बरामद, दो मोटरसाइकिल जप्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 129 लीटर महुआ शराब जप्त कर थाना लाया। इस क्रम में दो मोटरसाइकिल जप्त कर लिया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा।इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि बिनोबा नगर स्थित नदी के किनारे शराब होने की गुप्त सूचना मिली।सूचना के आलोक में की त्वरित कार्रवाई में 129 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो मोटरसाइकिल जप्त किया गया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
श्राद्ध कर्म में युवक की करंट से मौत, खाना खिलाने के दौरान हुआ हादसा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के चौगांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लौंद निवासी ईश्वरी शर्मा के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घर में दादी का ब्रह्मभोज कार्यक्रम चल रहा था। संजय ग्रामीणों को खाना खिलाने का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक घर के पास के पोल में लटके विद्युत तार की चपेट में आ गया।
आनन फानन में उसे सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल आने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी संजय कुमार के सर पर था। मृतक पेंटर का काम करता था और घर पर निजी शिक्षा दिया करता था।