महाराजगंज सिवान : अनुमण्डल मुख्यालय स्थित निर्मल मैरेज हाउस में शनिवार को संत सिरोमणी नित्यवेदनियम कुलगुरू गणिनाथ जी महाराज का 1071वां पूजनोत्सव कानू, हलवाई महासभा का उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार,स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि महात्मा गणिनाथ भगवान का रूप हैं । इस महामानव महापुरुष के जन्म स्थान वैशाली जिले के पल्वाईया धाम में 7 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार करने का काम किया है।
केन्द्र एंव बिहार सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ रहा है। उतर बिहार के 13 जिले बाढ़ की चपेट में तथा दक्षिण बिहार के 13 जिले सुखाड़ की चपेट में आ गये हैं । सरकार इसके लिए अनेक कार्य चला रही है।1 करोड़ 8 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया गया। किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया करायी जा रही है। रेलवे , टेलीकॉम, नेंशनल हाईवे के क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं। मंत्री ने लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने घर के आगे एक-एक पौधा अवश्य लगाएं।
महासम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष घन जी प्रसाद, पूर्व नप अध्यक्ष मंजू देवी, देवेन्द्र गुप्ता, पूर्व प्रमुख पुनम गुप्ता,कन्हैया प्रसाद गुप्ता, राजकिशोर प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार, नागेन्द्र प्रसाद,संजय शरण,बेबी देवी,विक्रमा प्रसाद,सुनीता देवी, शत्रुघ्न प्रसाद, देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता, वशिष्ठ प्रसाद,विधा विनोद प्रसाद,जयमंगल प्रसाद, कैलाश कश्सयप,त्येन्द्र आदि ने संबोधित किया।