ढाई वर्षीय फूलवंती के निधन के बाद भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
हुलासगंज(जहानाबाद):- स्थानीय प्रखंड के दुर्गापुर में ढाई बर्षीय फुलवंती जिसे आबकारी विभाग के पुलिस द्वारा मां के साथ हिरासत में जेल भेजा गया था तथा तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत पीएमसीएच पटना में हो गई थी। इस मुद्दे को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने हुलासगंज बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला।
मार्च का नेतृत्व कर रहे प्रखंड सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिसिया दमन की शिकायतें अब आम हो गई है तथा बेलगाम पुलिसकर्मियों द्वारा कानून को अपने हाथ में लेकर लोगों को तंगो तबाह करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। उन्होंने पुलीस के दमनकारी नीति इसी का ही परिणाम है कि दुर्गापुर के ढाई वर्षीय फुल बंटी जिससे मां की गोद में होनी चाहिए थी उसकी मौत पुलिस अभिरक्षा में हो गई है। इस घटना को लेकर मृततिका के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की गई । प्रतिरोध मार्च के दौरान पूरे बाजार में भाकपा माले के द्वारा पुलिसिया दमन को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी भी की गई।
हुलासगंज के दावथू पंचायत भवन में अनुमंडल स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हुलासगंज(जहानाबाद):- स्थानीय प्रखंड अंतर्गत दावथू पंचायत भवन में अनुमंडल स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन मुखिया बेबी देवी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत के लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनुमंडल स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी भाग ले रहे थे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार ने लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाएं तथा उसके क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताते हुए बताया कि अब चाहे कोई भी लोक कल्याणकारी योजना हो उसका क्रियान्वयन काफी आसान हो गया है। चाहे जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र की बात हो या वृद्धा पेंशन या फिर राशन कार्ड अब कम समय में ही लाभूक को उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके अलावा उन्होंने प्रखंड स्तरीय विभागों के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने अंचल कार्यालय से निष्पादित होने वाले सभी कार्यों के डिजिटलाइजेशन के संबंध में बताया तथा उन्होंने बताया कि चाहे दाखिल खारिज की बात हो परिमार्जन की या जमाबंदी में सुधार की बात हो अब सभी कार्य काफी सुगम हो गया है। इसके अलावा उन्होंने छोटे-मोटे भूमि से संबंधित विवादों के निराकरण के लिए थाना परिसर में आयोजित होने वाले जनता दरबार की भी चर्चा की।
कार्यक्रम में बीपीआरओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र मोची पशु चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी समेत सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभागों के बारे में लोगों को जानकारी दी। इसके पूर्व कार्यक्रम के शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा नुक्कड़ नाटक मंडली के द्वारा नाटक का भी मंचन किया गया ।जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को कैसे मिले इसके बारे में बताया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम के उद्देश्य तथा इसके उपलब्धियां को लेकर अगर कोई कुछ सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते हो तो वह अपने मोबाइल नंबर के साथ प्रतिक्रिया या सुझाव दे सकते हैं। जिन्हें व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों द्वारा संपर्क कर उनकी समस्या का या उनके सुझाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
हुलासगंज के धवल बिगहा में 70 बर्षीय वृद्ध की हत्या का पड़ोसियों पर लगा आरोप।
हुलासगंज(जहानाबाद) :- स्थानीय थाना क्षेत्र के तिरा पंचायत अन्तर्गत धबल बिगहा गांव में 25 तारीख की मध्य रात लगभग बारह बजे स्तर बर्षीय वृद्ध बाबु लाल चौधरी की मृत्यु की खबर पुलिस को जैसे ही मिली, घटना स्थल पर पुलिस ने पंहुच कर स्थित का जायजा लिया। खुन से लथपथ वृद्ध बाबू लाल को हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुबह आठ बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। स्वजनों द्वारा इसे हत्या की घटना बताते हुए आरोप पड़ोसी गनौरी महतो उसके दो बेटों ,बहु एवं पत्नी पर मढ़ दिया। घटना के पिछे के कारणों में जमीनी विवाद बताया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में ही दस कठा जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था।
हालांकि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करनें हेतू स्थानीय थाना में गुरूवार की शाम पांच बजे आवेदन दिया गया है। पुलिस एवं ग्रामीणों को पहले इसे दुर्घटना बताया गया तथा छत पर गिर जाने से मौत होने की बात बताई गई लेकिन शव को जहानाबाद पंहुचते ही दुर्घटना को हत्या की वारदात बता दिया गया। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि बिल्कुल लाचार व्यक्ति जो अर्द्ध विक्षिप्त हैउसकी हत्या हो यह किसी भी एंगल से नहीं जंचता है तथा घटना स्थल का मुआयना करने पर प्रथमदृष्टया यह दुर्घटना का मामला प्रतित होता है।
भुमि विवाद को हत्या के कारण बताये जाने के मुद्दे पर अंचलाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने खारिज करते हुए बताया कि जनता दरबार में मामला आया था लेकिन जांचोपरांत मामले का निराकरण कर दिया गया था। लगभग एक माह पूर्व विवादित जमीन की मापी कराकर कब्ज़ा भी दिलवाया गया था। उन्होंने जमीनी विवाद को हत्या का कारण बताए जान को खारिज कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुसंधान में सच्चाई सामने आ जाएगी।