मंडल कारा में विचाराधीन कैदी गुड्डू की मौत के कारणों का 25 माह बाद एफएसएल जांच में हुआ खुलासा
नवादा : दो वर्ष पूर्व मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पिछले 25 माह बाद आई फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट ने हर किसी को चौंका दिया है। रिपोर्ट में यह साफ किया गया है कि मृतक कैदी गुड्डु सिंह की मौत जेल में पिटाई से नहीं बल्कि जेल जाने से पूर्व बाहर में हुई पिटाई के कारण हुई है।
इस रिपोर्ट के बाद बिहार कारा सेवा संघ पटना ने मांग किया कि तत्कालीन जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय को निलम्बन मुक्त करते हुए किसी नये स्थान पर पदस्थापन किया जाय। जांच कर रहे न्यायिक दंडाधिकारी ने उपरोक्त राय देते हुए कहा है कि गुड्डु के शरीर पर चोटों के वैज्ञानिक रूप से व्याख्या करने और विषेष रूप से जेल में प्रवेश से पहले उपलब्ध इतिहास के साथ उन्हें सह सम्बंधित करने में सक्षम नहीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उल्लेखित चोटें, प्राकृति में मृत्यु से पहले की है और कठोर व कुंद पदार्थाें के कारण हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी उल्लेखित है कि चोट लगने का समय मृत्यु के तीन से पांच दिन पहले का होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों की जटिलताओं के रूप में सदमे और रक्तस्राव के कारण मृत्यु का उल्लेख किया गया है। उपलब्ध दस्तावेजों से किसी चिकित्सीय लापरवाही का कोई साक्ष्य नहीं मिल सका।
प्रशासनिक लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने के सम्बंध में मृतक को गिरफ्तार करने वाले पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी व जांच अधिकारी की मौखिक जांच के लिए आरक्षित रखी गई है। इस बीच बिहार कारा सेवा संघ पटना ने जांच रिपोर्ट आने के बाद नवादा मंडल के तत्कालीन जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय का निलम्बन वापस लेते हुए उन्हें नये स्थान पर पदस्थापन करने की मांग की है।
गौरतलब हो कि 3 सितम्बर 2021 को मृतक कैदी गुड्डु सिंह को शराब मामले में गिरफ्तार कर शाम करीब 7.30 बजे मंडल कारा लाया गया था। इसके दो दिनों बाद 6 सितम्बर 2021 को उसकी मौत होने की सूचना परिजनों को मिली। उसके बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर गुड्डु की हत्या करने का आरोप लगाया था, परंतु जांच रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद इस मामले से पर्दा उठ गया है।
दीपावली व छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग
नवादा : मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस कुमार सिंह ने पूर्व रेल कोलकत्ता के महा प्रबंधक संजय कुमार को संघ की ओर से पत्र सौपकर दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर विशेष टेन चलाने की मांग की है। जीएम को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि डिप्टी चीफ़ प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार गौरव को भी भेजा है।
बता दे कि प्रोजेक्ट मैनेजर मगध के ही रहने वाले है। उन्होंने कहा कि आपलोगों की मांग जायज है। मैं अपने स्तर से सहयोग करुंगा। श्री सिंह ने कहा कि मगही मगध नागरिक संघ लगातार मगध क्षेत्र के लोगों के सुबिधा के लिये दिपावली, छठ पूजा, होली, ईद, दुर्गा पूजा तथा गंगासागर मेला के लिए हावड़ा से गया जंक्शन तक स्पेशल ट्रेन चलाने और हावड़ा से राजगीर जंक्शन (भाया नवादा, तिलैया) तक नई रेल सेवा बहाल करने का मांग करते रहे है। उन्होंने पत्र मे कहा है कि बिहार राज्य के मगध एक ऐतिहासिक धरोहर का मालिक रहा है।
भगवान बुद्ध का स्नेह और सानिध्य हासिल है। पर्यटन के क्षेत्र मे भी मगध का बहुत नाम है। कई धार्मिक स्थल और रमणीय जगह मगध में ही है, जहां देश विदेश के पर्यटक आते रहते हैं। इस पावन भुमि के करोड़ों लोग बंगाल में खासकर कोलकाता और इसके आस पास के क्षेत्रों मे रहते है, जहां से लाखों लोग प्रतिदिन अपने रोजमर्रे के कामों से आना जाना लगा रहता है। खासकर त्योहारों में तो इसकी संख्या चौगुना बढ़ जाता है, जिससे रेल से सफर करने वाले बच्चे, बुजुर्ग, तथा महिला यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जो सोचनीय विषय है।
संघ के अनुरोध पर वर्ष 2018 मे बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अनुशंसा पर तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के पत्र पर संज्ञान लेते हुए इस संबंध में जांचोपरान्त उचित कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन तब से लेकर अब तक हमलोग की मांग पर कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई। संघ ने पुनः विनम्र निवेदन करते हुए लोगों की परेशानिओं को देखते हुये स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है।
शिक्षकों के जत्था को डीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
नवादा : बी पी एस सी परीक्षा में उतीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने पटना के लिए 500 सफल लोगों के जत्था को नगर के बुधौल बस स्टैंड से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर पटना गांधी मैदान के लिए रवाना किया गया।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सफल अभ्यर्थियों को पटना गांधी मैदान में माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलो से नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। शेष जिले के 1300 सफल रहे परीक्षार्थियों को हरिश्चंद्र स्टेडियम में नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।
नहीं चाहिए शराबी पति-पत्नी ने पुलिस बुला कर पति को भिजवा दिया जेल
नवादा : पत्नी ने शराबी पति को जेल भिजवा दिया ।क्योंकि वह अपने बच्चों को शराबी नहीं बनाना चाहती। पत्नी का आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में मारपीट करता है। उसने काफी दिन प्रताड़ना बर्दाश्त कर ली। अब अपने बच्चों की जिंदगी खराब करना नहीं चाहती।
जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में एक दंपती रहता है। महिला का पति शराब पीने का आदी है। वह अक्सर शराब पीकर घर आता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था। पत्नी के साथ ही वो बच्चों और घर के अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी करता था।
पत्नी उसकी शराब की लत छुड़वाने के लिए तरह-तरह का जतन करती थी। वो जब कहती कि शराब पीना छोड़ दो, नहीं तो पुलिस बुला लूंगी, इस पर पति कहता कि पुलिस से नहीं डरता। पति की आदत और हरकतों से तंग आकर उसने पति के खिलाफ थाने में शिकायत की,जिसके बाद पुलिस ने शराब के नशे में उसे गिरफ्तार कर लिया।
मिली जनकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पत्नी का नाम गायत्री देवी है और उसके पति का नाम प्रेम सागर रावत उर्फ मिट्ठू है। शिकायतकर्ता गायत्री ने बताया की ऐसा बिगडैल पति नहीं चाहिए, जब-जब पुलिस बुलाने की बात कहती हूं तो जवाब देता है कि पुलिस से डर नहीं लगता है। अब जब पुलिस पकड़ कर ले गयी है तो छुड़ाने के लिए मन्नतें कर रहा है। पत्नी द्वारा पति को जेल भिजवाने की घटना की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
मुरारी के समर्थन में उतरे अधिवक्ता
नवादा : 11दिसम्बर को होने वाले बिहार स्टेट बार कांउसिल चुनाव में प्रत्याशी मुरारी कुमार हिमांशु के समर्थन मे नवादा के अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर चुनाव प्रचार शरू किया। नवादा के अधिवक्ताओं को सुख दुख में साथ देने वाले हिमांशु के पक्ष में वोट देने की अपील की।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अगुआई में महासचिव संत शरण शर्मा कृष्ण पांडेय, बिपिन कुमार सिंह, साजिद खान, रजा उस्मानी, सुनीता कुमारी, के के चौधरी, उदय सिंह, अरुण कुमार, रंजीत पटेल, रुपम कुमारी, कुमार चंदन, चंचल कुमार, बिजय सिंह, अजय कुमार, अखिलेश नरायण सहित दर्जनों अधिवक्ताओ ने नवादा के सभी अधिवक्ताओं से हिमांशु को प्रथम वरियता का वोट देने की अपील की। इधर चुनाव नजदीक आने के साथ ही चुनाव में भाग्य आजमा रहे शेष प्रत्याशी भी नवादा आकर वोट मांगने लगे हैं।
बी पी एस सी उतिर्ण 1300 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
नवादा : जिला के ऐतिहासिक भूमि हरिश्चन्द्र स्टेडियम में समीर कुमार महासेठ मंत्री जिला प्रभारी सह उद्योग के द्वारा दीप प्रज्वलित कर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने मंत्री महोदय को बुके आदि देकर सम्मानित किया।
मंत्री महोदय के द्वारा नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के सुअवसर पर उपस्थित मंचासीन तमाम विशिष्ट अतिथियों, पदाधिकारियों, प्रबुद्धजनों, शिक्षकवृन्द, पत्रकारगण एवं अभिभावकगण का हार्दिक अभिनन्दन किया गया। उन्होंने कहा कि यह पावन भूमि परम पवित्र है। प्राचीनकाल से ज्ञान, शौर्य और अध्यात्म का केन्द्र स्थल रहा है। नवादा का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक एवं अध्यात्मिक धरोहरों तथा धार्मिक विरासतों के लिए जाना जाता है।
प्रकृति ने वनों, सुन्दर पर्वतों और जलप्रपात से इस क्षेत्र का श्रृंगार किया है। यह प्राकृतिक और पौराणिक धरोहरों की अमूल्य धरती है। जिसका संरक्षण और संवर्द्धन करना हम सब की जिम्मेवारी है। ब्रम्हांड एक रहस्य है, जिसका सम्पूर्ण प्रकृति एवं प्राणी से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष संबंध है। प्राणी का कल्याण व्यवस्था की अवधारणा का अंतिम लक्ष्य है। मंत्री महोदय ने कहा कि सर्वकल्याण एवं सर्वमंगल की शुभकामनाएँ अभिव्यक्त करता हूँ। ’’सर्वे भवन्तु सुखीनः, सर्वे सन्तु निरामया की भावनाओं सहित समर्पित है।’’
नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को हार्दिक बधाई देता हूँ जो बिहार सरकार के बी०पी०एस०सी० की परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर आये है। आपने कठिन मेहनत और समर्पण भाव से शिक्षक प्रतियोगिता की परीक्षा पास किया है। उम्मीद है कि समर्पण भाव से आप बच्चों को सवांरने में अहम भूमिका निभायेंगे। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप विषय के साथ बिहार के नौनिहालों को जीवन का मूल्यवान पाठ पढ़ायेंगे और अपने मार्गदर्शन के द्वारा बेहतर इंसान बनाने में मदद करेंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बहुत ही कम समय में 01 लाख 20 हजार व्यक्तियों को विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्त किया गया है, जो अविश्वनीय एवं अनूठा है। इस कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार एवं बिहार लोक सेवा आयोग तथा शिक्षा विभाग बधाई के पात्र है। आप सभी नवनियुक्त शिक्षकों की जिम्मेदारी है, कि बच्चों को शैक्षणिक गुणवता प्रदान करने के साथ-साथ सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों से जोड़कर बच्चों के सर्वागीण विकास में अहम भूमिका निभायें। आशा करते है कि प्रदेश के बच्चो को आपके द्वारा उन्हे सर्वोत्तम शिक्षा दी जाएगी।
जिलान्तर्गत शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कोटि के शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, जिसमें महिलाओं के लिए बिहार सरकार के द्वारा वर्ग 1-5 कोटि के शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
जिला में वर्ग 1-5 में कुल 963 विद्यालय, वर्ग 1-8 में कुल 613 विद्यालय तथा वर्ग 9-12 में कुल 207 विद्यालय कुल मिलाकर वर्तमान में 1783 विद्यालय संचालित है। जिलान्तर्गत सम्प्रति बी०पी०एस०सी० के माध्यम से वर्ग 1-5 में कुल 1015 रिक्तियों में से काउन्सिलिंग के उपरांत कुल 922 शिक्षक, वर्ग 9-10 में कुल रिक्ति 694 में 462 शिक्षक तथा वर्गीकरण 11-12 में कुल रिक्ति 1275 में 447 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी।
इस प्रकार नवादा जिलान्तर्गत कुल रिक्ति 2984 में बी०पी०एस०सी० द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थि 2051 से काउन्सिलिंग के उपरांत 1831 शिक्षक की नियुक्ति की गयी। पुनः आप सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं। मंत्री के कर कमलों से 101 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में वितरण नियुक्ति पर वितरण समारोह काफी सफल रहा।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में आशुतोष कुमार जिलाधिकारी, अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, विभा देवी विधायिका नवादा, प्रकाश वीर विधायक रजौली, पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद, पिंकी कुमार मुख्य पार्षद नवादा, पूजा कुमारी मुख्य पार्षद हिसुआ, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता आदि ने नियुक्ति पत्र वितरण में सहयोगी रहे।
मंच का संचालन विजय शंकर पाठक के द्वारा किया गया और धन्यवाद प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया।अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, दिनेश कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, तनवीर आलम कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रियंका कुमार डीपीओ शिक्षा ने नियुक्ति पत्र वितरण में अपेक्षित सहयोग किया। इसके अलावे सुधीर तिवारी जिला उद्यान, अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
रजौली पूर्वी के लोमष ऋषि पहाड़ी के पास सफल जन संवाद का हुआ आयोजन
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रजौली प्रखंड के रजौली पूर्वी पंचायत में लोमष ऋषि पहाड़ी के पास जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया और उनसे सुझाव और प्रतिक्रिया प्राप्त किया गया।
उन्होंने सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों, नागरिकों, मीडिया आदि को अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक कल्याण तथा विकास एक सफल प्रक्रिया है। इसी के परिपेक्ष्य में सरकार की योजना चलती है। जानकारी के अभाव में नागरिक इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। हमलोग आपसे भी संवाद करेंगे और जन कल्याणकारी योजना की जानकारी भी देंगे।
उन्होंने कहा कि जिले में बिजली और पानी की समस्या सबसे बड़ी है। बिजली समस्या समाधान के लिए कल पाली गाॅव में 12 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा शिलान्यास किया गया है। इसके माध्यम से कौआकोल तथा रोह प्रखंड क्षेत्र में पर्याप्त बिजली मिलेगी।
जन संवाद के तहसील जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने विभाग के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय नागरिकों और जन प्रतिनिधियों को अवगत कराय। उन्होंने कहा कि विभागों में नई-नई योजनाएं आती है जिसकी जानकारी आम नागरिकों को होना आवश्यक है। समाहरणालय के अधिकारी आपके बीच आये हुए हैं जो विभिन्न प्रकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आपको जानकारी देंगे। इसके अलावे विभागों के द्वारा योजनाओं की जानकारी के लिए विभिन्न प्रकार के स्टाॅल लगाये गए हैं। जहां से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल पर किसी भी प्रकार बीमारी की जाॅच करायें, मार्गदर्शन प्राप्त करें और निःशुल्क आवश्यक दवाएं प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने सभी युवाओं से अपील किया कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य डलवायें। आगामी लोक सभा चुनाव में सम्मिलित होने के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। अभी संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। लोकतांत्रिक पद्धति में मतदान का काफी महत्व है। आपलोग अपना मतदान अपना इच्छित उम्मीदवारों को अवश्य दें। उन्होंने कहा कि आरटीपीएस का कार्य सभी पंचायतों में जीवन्त हो रहा है। गरीब परिवारों को आनलाईन करने की प्रक्रिया कार्यपालक सहायक के द्वारा बतायी जा रही है।
एसडीपीओ रजौली पंकज कुमार ने कहा कि अपनी समस्याओं को थाना में शिकायत के लिए आवेदन दें कार्रवाई जरूर होगी और आवेदन का पावती भी निःशुल्क मिलेगा। पुलिस के 112 नम्बर पर डायल कर आवश्यक सहायता ली जा सकती है। महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। महिला पदाधिकारी आपके समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेगी। प्रत्येक शनिवार को सभी थाना में भूमि विवाद की समस्या का समाधान किया जाता है जिसमें दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर निःशुल्क समाधान निकाला जाता है।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि पंचायतों में सोलर लाईट लगाने के लिए एजेंसी का चयन हो गया है। जल जीवन हरियाली योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। नल जल की समस्या को दूर किया जाय। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, डीपीएम के द्वारा भी विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से मरूई पंचायत सरकार भवन में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने बड़े ध्यान से योजनाओं को सुना, समझा और लाभ प्राप्त करने की ओर अग्रसर हुए।
जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं को स्टैंटिंग फ्रेम के माध्यम से काफी आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया। कस्तूरवा आवासीय विद्यालय रजौली के बालिकाओं के द्वारा अद्भूत और काफी मन पसंद झूमर गीत कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया जिसको देखकर सुनकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये।
जन संवाद कार्यक्रम में आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, डीपीएम स्वास्थ्य अमित कुमार, सुधीर तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी अनिल मिस्त्री,प्रखंड कर्मी के साथ जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।