दशहरा पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर शीघ्र करें करवाई – जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समारोह के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 21 अक्टूबर को सप्तमी 22 अक्टूबर को अष्टमी, 23 अक्टूबर को नवमी एवं 24 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व मनाया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि बगैर अनुमति के जुलूस नहीं निकाला जायेगा।
साथ ही जुलूस में डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस की अनुमति के लिए जो भी आवेदन करेगे वो समय एवं रूट चार्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि वे ससमय अपने निर्धारित कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे तथा कोई भी अन्जान नम्बर से कॉल आने पर तुरन्त प्रतिक्रिया देंगे एवं सही जानकारी लेकर समस्या का तुरन्त निष्पादन करेंगे।
सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों पर भी दृष्टि बनाये रखेंगे जिससे कि किसी भी तरह के अप्रत्याशित माहौल को बनने से रोका जा सके। किसी भी अप्रिय घटना के लिए आयोजक को जिम्मेवार माना जायेगा एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा विसर्जन जुलूस पर लाइसेंस की अनिवार्यता को स्पष्ट किया गया। मूर्ति विसर्जन 25 अक्टूबर 023 संध्या 6 बजे तक निश्चित रूप से करने का निदेश दिया गया। रावण बध एवं मूर्ति बिर्सजन के समय पूरी तरह से चौकस रहकर भीड़ को नियंत्रित करना है।
मूर्ति विसर्जन जुलूस में किसी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा। अग्निशामक पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि एक फायर विग्रेड वाहन दशहरा पर्व की समाप्ति तक जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त रखेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि दशहरा पर्व के अवसर पर सदर अस्पताल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर विशेष चिकित्सा नियंत्रण कक्ष चिकित्सकों के नेतृत्व में संचालित करेंगे तथा एक एम्बुलेन्स सदैव उपलब्ध रखेंगे।
पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जो भी जुलूस का रूटचार्ट होगा उसे अपने साथ रखेंगे एवं समन्वय बनायें रखेंगे तथा सूचना का आदान-प्रदान करते रहेंगे जिससे कि सभी पदाधिकारियों को अद्यतन स्थिति की जानकारी मिलती रहे अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखेंगे एवं तुरन्त ही उचित कार्रवाई करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना आपातकालिन संचालन केन्द्र, समाहरणालय परिसर में स्थापित किया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 08235230817, 06337229494, 228984 228191 है। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष के साथ अन्य उपस्थित थे।
मैं गरीब परिवार का हूं मेरा मिट्टी का घर गिर गया है मुझे आवास चाहिए
अरवल- जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया जनता दरबार में लगभग 28 परिवादियों के फरियाद को सुना गया परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, एल पी सी. अतिक्रमण, नल जल योजना, विकलांगता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों से संबधित मामले छाये रहे।
फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये परासी थाना स्थित ग्राम डंका विगहा निवासी नागमनी देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरा घर मिट्टी का बना हुआ था जो गिर गया है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है आवास योजना का लाभ दिलवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।
कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम मुसाड़ी निवासी योगेन्द्र कुमार द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरा भूमि मौजा मदारपुर में अवस्थित है, जो 55 डी0 का है। मुझे एल पी सी की सख्त जरूरत है। मुझे एल पी सी निर्गत करवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कुर्था को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम निरंजन बिगहा निवासी राहुल कुमार द्वारा फरियाद में बताया कि मैं विकलांग व्यक्ति हूँ।
मैं अपना विकलांगता प्रमाण पत्र नवीनीकरण कराने हेतु सदर अस्पताल अरवल में सम्पर्क किया, किन्तु मुझे परेशान करने के लिए मेरा विकलांगता प्रमाण पत्र रद कर दिया गया। मेरे विकलांगता प्रमाण पत्र को नवीनीकरण करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अरवल को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेश दिया गया इसी प्रकार अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारी को शिक्षक निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया।
जिले क्षेत्र के 99 पूजा पंडाल में वैदिक मंत्र के साथ मां दुर्गा की पट खोलने की तैयारी पूरी
अरवल – शनिवार को जिले के 99 पूजा पंडाल में वैदिक मंत्र के साथ मां दुर्गा का पट्ट खुल जाएगा सभी पंडाल के आयोजक द्वारा इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है पंडाल सज धज कर तैयार हो गया है पंडाल में मूर्ति को रख दिया गया है अब केवल पट खुलने का इंतजार है दूसरी और दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है सभी पंडाल के लिए 450 पुलिसकर्मी 99 दंडाधिकारी एवं 99 पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति कर दिया गया है सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शनिवार के सुबह से अपने-अपने प्रतिनियूक्ति स्थान पर योगदान करेंगे इसके अलावा जिला के 11 थाना में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को सुरक्षित रखा गया है।
सदर थाना क्षेत्र में प्रसादी इंग्लिश वासिलपुर मल्हीपटी बैदराबाद चौकी बैदराबाद इंग्लिश पुरानी अरवल सब्जी मार्केट अरवल महावीर चौक अहियापुर उमैराबाद कोरियम ओझा बीघा फखरपुर भदासी सहित 17 स्थल पर मां दुर्गा के पूजा के लिए पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है इसी प्रकार रामपुर चौरम थाना क्षेत्र में चार परासी थाना में 06 मेहंदिया थाना क्षेत्र में 13 कलेर थाना क्षेत्र में 05 करपी थाना क्षेत्र में 15 किंजर थाना क्षेत्र में 10 कुर्था थाना क्षेत्र में 12 मानिकपुर थाना क्षेत्र में 07बंसी थाना क्षेत्र में पांच शाहरतेलपा थाना क्षेत्र में पांच जगह मां दुर्गा का पूजा किया जाएगा सभी पंडाल में 1-4 का लाठी बल एवं 1-4 का सशस्त्र बल की तैनाती की गई है।
पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि शनिवार के सुबह से सभी पंडाल के लिए 450 पुलिस कर्मी को प्रतिनियुक्ति किया गया है एवं और पुलिस की मांग की गई है और पुलिस आ जाने के बाद आवश्यकता के अनुसार पूजा पंडाल में पुलिस कर्मी को भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल के लिए एक डंडाधिकारी एक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी को तैनात किया गया है।
आप सभी लोगों के सहयोग से ही नगर परिषद क्षेत्र को बनाया जा सकता है बिहार का नंबर वन नगर परिषद – साधना कुमारी
अरवल – नगर परिषद वार्ड सं॰ 13 खानगाह में नगर परिषद अरवल के बढ़ते कदम के तहत नगर परिषद क्षेत्र के खनगाह गांव की गलियों और नालियों का पक्की कारण का शिलान्यास कार्य फ़ुल माला से स्वागत के साथ शुरू किया गया।इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष साधना कुमारी, उपाध्यक्ष ज़मीला ख़ातून, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी एवं वार्ड पार्षद 13 अरविंद कुमार एवं अन्य पार्षदगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद साधना कुमारी के द्वारा कहा गया की हमारा संकल्प स्वच्छ एवं सुंदर नगर परिषद बनाना है।
इस सपनों के सकार के लिए आप सभी लोगो से सहयोग की अपेक्षा करती हूँ।आपके सहयोग और हम सभी के मेहनत के बदौलत हमारा नगर परिषद अरवल आने वाले कुछ वर्षों में बिहार के प्रथम स्थान पर होगा। उक्त बातें मुख्य पार्षद साधना कुमारी ने नगर परिषद की वार्ड नंबर 23 में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और आम जनता के समक्ष बोली।
उन्होंने कहा कि आगामी 2 सालों के अंदर नगर परिषद के किसी भी वार्ड का कोई गली और नाली पक्की कारण से वंचित नहीं रहेगा इसके लिए नगर परिषद संकल्पित है और इस दिशा में हम लोग का सार्थक प्रयास जारी रहेगा उन्होंने कहा कि गली नालियों के पक्की कारण हो जाने से नगर परिषद में आवा – गमन की सुविधा लोगों को उपलब्ध हो जाएगी।इसके लिए नगर वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नाली और गली बनाने में अगर आपका कुछ निजी जमीन भी जाता है तो आप सभी को सहयोग करना चाहिए। क्योंकि इसका फायदा सबसे अधिक आप को ही मिलेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी ने सभा को संबोधित करते कहा कि नगर परिषद के वैसे सभी लिंक सड़क जो मुख्य मार्ग एन एच से जुड़ी हुई है वैसे रास्ते को बहुत जल्द नापी करते हुए चौड़ीकारण कि जायेगी। एवं चौड़ी सड़क के दोनों तरफ़ आवश्यकतानुसार पेभर ब्लॉक लगाई जाएगी ताकि लोगो को सुबह-शाम टहलने में सुविधा हो सके एवं नहर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ़ वन विभाग से साम्न्यव्य स्थापित कर पेड़- पौधा लगाने का भी लक्ष्य होगा।
कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी ने कहा कि नगर परिषद के विकास में राशि का अभाव नहीं होने दूंगा। इसके लिए संकल्पित है राशि के अभाव के कारण कोई भी वार्ड विकास से वंचित नहीं रहेगा राशि की समुचित व्यवस्था हमारे द्वारा की जाएगी। नगर परिषद विकास की रास्तों पर चल पड़ा है हमारा और आपका सहयोग से इसके गति प्रदान की जाएगी तो शीघ्र ही हमारा अरवल नगर परिषद स्वच्छ और सुंदर दिखने लगेगा।
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
अरवल – स्थानीय थाना मुख्यालय स्थित करपी इमामगंज मुख्य सड़क पर रामकिशुन विगहा गांव के निकट खजुरी निवासी 45 वर्षीय गीता देवी नामक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। महिला शुक्रवार को 11 बजे दिन में अपने घर से पैदल जरूरी काम से करपी जा रही थी। रामकिशुन बीघा गांव के निकट पहुंचते ही इमामगंज से करपी की ओर जा रही बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मारी ।जिसके फलस्वरूप बेहोश हो गई। वहां उपस्थित लोगों के द्वारा करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही महिला के पति राम पुकार सिंह समेत गांव एवं परिवार के काफी संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचे जहां से जख्मी महिला को लेकर सदर अस्पताल अरवल गए ।लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रूदन क्रंदन से गांव का माहौल कारूणिक बना हुआ है। दशहरा की खुशी गम में तब्दील हो गया है ।सरकार से परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है। उधर बाइक सवार ठोकर मारने के बाद भागने में सफल रहा।
बिजली मोटर की चोरी से किसान परेशान
करपी,अरवल : बिजली मोटर की हो रही चोरी से किसान परेशान है। गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के बेलखरी गांव निवासी अंजनी कुमार शर्मा की बिजली मोटर चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि गांव के निकट खेत पटवन के लिए मोटर रखे थे। जिसे चोरों ने चुरा लिया। बताते चले कि क्षेत्र में हमेशा बिजली मोटर की चोरी हो जा रही है। जिससे किसान परेशान है।
18 लाभुको को अनुग्रह अनुदान की राशि चेक के माध्यम से किया गया प्रदान
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा विभिन्न आपदाओं से मृत कुल अठारह व्यक्तियों के निकटम आश्रित को अनुग्रह अनुदान की राशि चेक के माध्यम से आवंटित की गई। स्व० शाह आलम के आश्रित खुशबुन खातुन, स्व० लालपड़ी देवी के आश्रित भागवत मिस्त्री, स्व० रौशन कुमार के आश्रित अखिलेश बिंद, स्व० नवीन कुमार के आश्रित धर्मेन्द्र प्रसाद, स्व० सरजु सिंह के आश्रित मो० बेबी देवी, स्व० संध्या कुमारी के आश्रित अति सुन्दरी देवी, स्व० नेपुरवा देवी के आश्रित अखिलेश सिंह, स्व० फैजल अंसारी के आश्रित साजदा खातुन, स्व० मिथलेश चौधरी के आश्रित मो० शिला देवी, स्व० प्रियंका देवी के आश्रित रंजीत कुमार, स्व० गंगीया देवी के आश्रित लालदास मोची, स्व० श्री निवास कुमार के आश्रित विनोद रजक, स्व० बसंत दास के आश्रित कान्ति देवी स्व० लक्ष्मीनिया देवी के आश्रित संतलाल राम, स्व० कविता कुमारी के आश्रित सुदर्शन शर्मा, स्व० स्वीटी कुमारी के आश्रित पुनम देवी, स्व० पुष्पा कुमारी के आश्रित संजय कुमार, स्व० रामप्रवेश मिस्त्री के आश्रित सुबोध कुमार कुल 18 लाभुकों को 04 लाख (प्रत्येक ) की राशि अनुग्रह अनुदान के रूप में प्रदान की गई।
कंटेनर की चपेट में आने से एक अधेड़ घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
अरवल – कलेर थाना के एन एच 139 पर ठाकुर बीगहा गांव के पास कंटेनर के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की गाड़ी वहां तत्काल पहुंचकर घायल को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल अरवल भेज दिया।
घायल 62 वर्षीय बिंदेश्वर सिंह औरंगाबाद जिला के पकड़ी गांव का रहने वाला है। वह कलेर से वापस अपने गांव जा रहे थे। तभी कंटेनर की चपेट में आ गये। जिससे बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर गाड़ी को दिया बिना देर किए 112 पर कार्यरत आरक्षी सोनम कुमार एवं मंगनी जी अकेला घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचा दिया।
एक बार फिर से जिले में 112 नंबर गाड़ी की चर्चा सुर्खियों में आ गई है जहां कहीं भी कोई दुर्घटना होती है। तत्काल वहां पहुंचकर 112 नंबर पर कार्यरत लोग भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यही कारण है कि सुबे में 112 नंबर की कार्यशैली नंबर वन पर आंकी जा रही है। वहां उपस्थित लोगों के निशान देही पर कंटेनर यु पी 21 सी एन 7485 को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
भक्ति में निष्ठा और दृढ़ विश्वास की है आवश्यकता – ब्रह्महर्षी डॉक्टर दुर्गेश आचार्य
अरवल – शारदीय नवरात्रि के अवसर पर श्री श्री दुर्गा पूजा समिति कलेर के द्वारा सूर्य मंदिर प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से आयोजित कथा प्रवचन कार्यक्रम में दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में महिला पुरुष कथा का रसपान कर रहे हैं। 9 दिवसीय कथा प्रवचन में ऋषिकेश से आए विद्वान संत ब्रह्महर्षी डॉक्टर दुर्गेश आचार्य जी महाराज के कथा प्रवचन से श्रोता भाव विभोर हो रहे हैं।
कथा के बीच-बीच में ज्ञानवर्धक बातें बताकर वे लोगों को धर्म की राह पर चलने का अद्भुत संदेश दे रहे हैं।बाल भक्त ध्रुव की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा की 5 वर्ष के ध्रुव को भगवान मिल सकते हैं तो हमें क्यों नहीं मिलेंगे। भक्ति में निष्ठा और दृढ़ विश्वास की आवश्यकता है इसलिए हम सबों के साथ-साथ बच्चों को भी ध्रुव से प्रेरणा लेकर हर रोज निष्ठा, विश्वास एवं प्रेम से मंत्र जाप करना चाहिए।
वही कथा के माध्यम से उन्होंने बताया कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होना हो तो कोई ना कोई अच्छा व्रत ले लो और दृढ़ता कायम रखो। बालक ध्रुव भी यही मंत्र अपना कर भगवान को अपने पास बुलाया था।वही उन्होंने कथा पंडाल में उपस्थित माताओं को संदेश देते हुए कहा कि आप सभी अपने बालक को ध्रुव बनाएं जिससे जनमानस का कल्याण हो सके।आयोजन को सफल बनाने में भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, कलिंदर सिंह, विनोद सिंह,सौरभ कुमार आदी की भूमिका काफी सराहनीय है।
हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल के बच्चों ने मां दुर्गा के स्वरूप का प्रदर्शन कर दिया शांति का संदेश
अरवल – नगर परिषद क्षेत्र के हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल उमैराबाद के प्रांगण में दुर्गा पूजा के अवसर पर मां दुर्गा कि पिछले कई दिनों से स्वरूप प्रदर्शन का आयोजन शुक्रवार को संपन्न किया गया। इस अवसर पर मां दुर्गा के स्वरूप का दिव्य मंगल आरती के आयोजन से पूरा विद्यालय परिसर में भक्तिमय का वातावरण कायम हो गया।
इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने मां दुर्गा के स्वरूप के साथ-साथ राक्षसों के स्वरूप प्रदर्शन के दौरान कृतित्व को लोगों के बीच में प्रदर्शित किया। छात्र-छात्राओं द्वारा अद्भुत प्रस्तुति से विद्यालय परिसर में भक्ति भाव का माहौल छाया रहा मां दुर्गा के विभिन्न रूपों में छात्राओं ने जहां समाज में शांति का संदेश देने का कार्य किया वही राक्षसी प्रवृत्ति से भी लोगों को अवगत कराया। छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए मंचन के दौरान उपस्थित छात्राओं के द्वारा तालियो की गड़गड़ाहट के साथ हौसले को बढ़ाया गया। वास्तव में छात्र-छात्राओं द्वारा मां के स्वरूप के साथ आचरण प्रदर्शित से सभ्यता संस्कृति और बौद्धिक परिचय से लोग गदगद दिखे।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी सभ्यता संस्कृति से बच्चों को लैस करने का कार्य निरंतर जारी रहता है विद्यालय के बच्चों को हर क्षेत्र में अपनी पहचान बने इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहता है। यही कारण है कि इस विद्यालय से शिक्षण कार्य पूर्ण कर कई छात्र और छात्रा देश के कोने-कोने में अपना परचम लहराने का कार्य कर रहे हैं आने वाले समय में अधिक से अधिक छात्र-छात्रा उत्कृष्ट प्रदर्शन करें इसके लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा निरंतर प्रयास जारी है।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में अपना परचम लहराने के लिए तत्परता पूर्वक कार्य कर रहे हैं। शिक्षा कला खेल कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने नाम के साथ विद्यालय का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं। आने वाले समय में सभी बच्चे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें इसके लिए विद्यालय परिवार द्वारा अथक प्रयास जारी है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल इंचार्ज आदित्य राज विवेक कुमार रीता शर्मा के अलावे अन्य शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दो धुर जमीन के विवाद में अधेड़ व्यक्ति की हत्या
कुर्था,अरवल:- कुर्था थाना अंतर्गत गहरपुर गांव में महज दो धुर जमीन के लिए अपने चचेरे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गहरपुर गांव निवासी 44 वर्षीय तेजनारायण सिंह का अपने ही चचेरे भाई से महज दो धुर जमीन की विवाद चल रहा था। शुक्रवार को भी आने जाने रास्ते मे घास छोलने को लेकर भी विवाद हो गया जिसका विरोध करने पर चचेरे भाई ने तेज नारायण सिंह की कुदाल और डंडे से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया गया। जिसके बाद घायल अवस्था में परिजनो ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लाया जहां चिकित्सकों से प्राथमिक इलाज कर उन्हें गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत्त घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ हैं। हालांकि मारपीट के बाद चचेरा भाई परिवार सहित फरार हो गया । बताया जाता है की दोनो परिवार में पिछले कई वर्षो से मात्र दो धुर जमीन के लिए विवाद चल रहा था जो शुक्रवार को खूनी संघर्ष में बदल गया और देखते ही देखते बातों बात में अधेड़ ब्यक्ति पर कुदाल और डंडे से प्रहार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस
हालांकि सूचना मिलते ही कुर्था अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार,मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली,पुलिस अवर निरीक्षक श्री राम राय,किंजर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक जयंती सिंह पुलिस बल के साथ गहरपुर गांव में पहुंचकर तनाव को सामान्य करने में जुटी हुई है वहीं मृतक के परिजनों से अरवल सदर अस्पताल जाकर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने घटना की जानकारी ली एवं परिजनों से फर्द बयान लिया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया वहीं परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है परिजनों के चीत्कार से गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ है।
कुर्था पुलिस ने एएलटीएफ के सहयोग से दो महिला को शराब के साथ किया गिरफ्तार
कुर्था,अरवल:- दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने हेतु लगातार कोशिश की जा रही है लेकिन शराब तस्कर अब महिलाओं को भी अवैध शराब निर्माण ब विक्री के गोरख धंधे में शामिल किए हुए हैं। कुर्था थाना क्षेत्र स्थित दरहेटा मुसहरी में शुक्रवार को कुर्था पुलिस ने एएलटीएफ के सहयोग से देसी महुआ शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दरहेटा मुसहरी में देशी शराब की बिक्री की जा रही है।
इसी आलोक में शुक्रवार को सुबह थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कुर्था पुलिस एवं एएलटीएफ की संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान दरहेटा मुसहरी से दो महिला आशा देवी एवं सविता देवी को 32 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इस तरह की लगातार अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही कारवाई से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ।
70 लाइसेंसी शस्त्रों को किया गया सत्यापन
कुर्था,अरवल:- कुर्था एवं मानिकपुर पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी कार्यालय में एवं शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के घर पर जाकर कुल 70 लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया।
इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुर्था थाना द्वारा 55 में 53 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। वहीं मानिकपुर ओपी अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि मानिकपुर ओपी द्वारा 17 में 17 लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया हैं।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट