ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए शांति, सुख एवं समृध्दि की कामना की

0

बाढ़ : पावन शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन को क्षेत्रीय भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने बाढ़ अनुमंडल के बड़ी दुर्गा मंदिर में माथा टेका एवं मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करते हुये अपने क्षेत्र के लोगों की शांति, सुख एवं समृध्दि की कामना की। जहां मंदिर के पुजारी पं० रवि शर्मा ने मंत्रोंच्चार के साथ विधायक श्रीज्ञानू के माथे पर तिलक लगाकर उनके हांथ में लाल धागे का कलावा बांधकर उनके उज्ज्वल राजनीति भविष्य की कामना करते हुये आशीर्वचन दिया।

वहीं विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मौजूद मीडियाकर्मियों एवं क्षेत्रीय लोगों को कहा कि हम अपने बाढ़ विधान सभा क्षेत्र के विकास कराने के साथ ही अपने क्षेत्र के हर समस्याओं के निष्पादन कराने के लिये हमेशा लोगों के बीच ही मौजूद रहते हैं और अक्सर बाढ़ डाकबंगला में जनता दरवार लगाकर लोगों की समस्या सुनकर उसका हर संभव निष्पादन कराने का प्रयास करते हैं। मौके पर सचिव नवीन कुमार,निखिल कुमार मुन्ना, रंजन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राम स्वारथ पासवान, वीरमणि सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

swatva

विधायक श्रीज्ञानू के समक्ष व्यावसायियों ने नवीन कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र के अनसर्वेयर्ड जमीन को shighr सर्वे कराये जाने तथा गोपाल गौशाला की पुराने कमिटी को भंग कर नये सिरे से पारदर्शिता से चुनाव कराये जाने एवं बाजार समिति की मुद्दा को रखा गया। विधायक श्रीज्ञानू से मुद्दे का निष्पादन शीघ्र कराये जाने का आश्वासन लोगों को दिया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here