09 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने समाहरणालय परिसर में महिला शौचालय का किया उद्घाटन

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर में महिला शौचालय का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया। उद्घाटन के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महिलाओं के मान-सम्मान की सुविधा के लिए शौचालय होना अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में शौचालय का निर्माण किया गया है। शौचालय न सिर्फ बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है, बल्कि एक साफ-सुथरे स्वच्छ वातावरण के लिए भी अत्यंत जरूरी है।

ज्ञातव्य हो कि कुछ समय पहले समाहरणालय के महिला कर्मियों द्वारा यह शिकायत की गई थी कि पूरे परिसर में एक भी महिला शौचालय नहीं है, जबकि यहाँ बहुत सारे महिला कर्मी कार्यरत है जिनको समय-समय पर शौचालय से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

swatva

इस बात को जिला पदाधिकारी द्वारा संज्ञान में लिया गया और आश्वस्त किया गया कि जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा तथा बेहद कम समय में ही महिला शौचालय का निर्माण किया गया। जिसपर महिला कर्मियों द्वारा उद्घाटन के मौके पर अपार हर्ष एवं जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया गया। मौके पर विभिन्न कार्यालयों के महिला कर्मी एवं पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

वाद विवाद प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

अरवल : उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के वित्तीय वर्ष 22-23 के अंतर्गत उर्दू भाषी विद्यार्थियों के वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्टूबर 23 को समाहरणालय अरवल के सभाकक्ष में 11 बजे पूर्वाहन में आयोजित की जायेगी। उक्त बाद- प्रतियोगिता में मैट्रिक या समकक्ष / इंटर या समकक्ष / स्नातक या समकक्ष के उर्दू भाषी जिन्होंने 22 से पहले मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक की योग्यता प्राप्त कर चूके है प्रतियोगिता का विषय मैट्रिक या समकक्ष हेतु तालिम की अहमियत, इटर के लिये जुबान की अहमियत एवं स्नातक या समकक्ष हेतु उर्दू गजल की लोकप्रियता रखा गया है।

समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी ने अंचल पदाधिकारी को भूमि उपलब्ध कराने के लिए दिया निर्देश

अरवल : समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला विकास एवं समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई जिसमे सर्वप्रथम शिक्षा भवन से संबंधित भवनों के निर्माण के बारे में समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में अधिकतर प्रखण्डों में निदेशित माप दण्डों के अनुकूल जमीन में कमी पाये जाने के कारण भू अर्जन एवं भवन निर्माण में देरी हो रही है।

इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि अगर भूमि माप निश्चित मापदण्डों से थोड़ी कम भी पाई जा रही है तो भी निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। पंचायत सरकार भवन निर्माण के मामले में अरवल में 07, करपी में 11, कुर्धा में 07, कलेर में 10 एवं वंशी में 04 भवनों का निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिए सरकारी भूमि का चयन किया जा रहा है। कुछ प्रखण्डों में अतिक्रमण एवं जमीन विवाद के मामले के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि अमीन एवं अंचलाधिकारी मिलकर मामले को यथाशीघ्र निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।

आँगनबाड़ी से संबंधित मामले में बताया गया कि जिले में कुल 600 के लगभग आँगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने है, जिसमें कलेर में 31, करपी में 90, कुर्धा में 46, वंशी में 28 एवं अरवल 78 प्रस्तावित है कलेर में अंचलाधिकारी द्वारा 08 जगहों पर अनापति प्रमाण पत्र, करपी में अंचलाधिकारी द्वारा 10 जगहों पर अनापत्ति प्रमाण पत्र, कुर्था में अचलाधिकारी द्वारा 09 जगहों पर अनापत्ति प्रमाण पत्र, वंशी में अचलाधिकारी द्वारा 07 जगहों पर अनापति प्रमाण पत्र एवं अरवल में अचलाधिकारी द्वारा 29 जगहों पर अनापति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है जिसपर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण से संबंधित मामलों में सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अचलाधिकारी को यथाशीघ्र नई जमीनें उपलब्ध कराने को निदेशित किया गया ताकि निर्माण कार्य जल्द से जल्द संभव हो सके।

जिला कल्याण पदाधिकारी को महादलित टोलों एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित जगहों पर सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य में प्रगति लाने को निदेशित किया गया जिले के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि. जिले में स्वास्थ्य केन्द्र एवं अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए भूमि चयन के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे जीविका के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि जिले में दीदी अधिकार केन्द्र का निर्माण किया जाना है।

जिसपर जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को भूमि से संबंधित मामले को निष्पादित करने के आदेश दिये। जिले में आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास के लिए भी भूमि आवंटन का प्रस्ताव संबंधित पदाधिकारी द्वारा बैठक में रखा गया। जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी को इससे संबंधित मामले को निष्पादित करने के आदेश दिये। इस तरह से अन्य विभागों के भवन निर्माण एवं विकास से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई एवं जरूरी निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

पिकअप से गिरने से युवक घायल

कुर्था,अरवल:-स्थानीय थानाक्षेत्र स्थित कुर्था शकुराबाद रोड स्थित अभिलाषा उत्सव हॉल के निकट ठोकर पर एक युवक पिकअप वैन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी दशरथ यादव के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सोमवार को शाम अपने ग्रामीणों के साथ रतनी की तरफ से भैंस खरीदकर ला रहा था तथा वह पिकअप के ऊपर बैठा हुआ था लेकिन जैसे ही पिकअप कुर्था अभिलाषा उत्सव हॉल के समीप पहुंची की गाड़ी ठोकर पर उछली जिसमें राहुल कुमार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिससे उसका सर में गंभीर चोट लग गया। हालांकि पिकअप में सवार अन्य ग्रामीण आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया।

मेरा माटी मेरा देश के तहत डाककर्मियों ने एकत्रित की मिट्टी

कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड परिसर में सोमवार को विभिन्न पंचायतों के डाक कर्मियों द्वारा सहायक डाक अधीक्षक अरवल के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अपने-अपने क्षेत्रों से कलश में माटी संग्रह कर कुर्था प्रखंड प्रांगण लाया गया। जिसे अरवल सहायक डाक अधीक्षक विनय कुमार दुबे की उपस्थिति में पंचायतों से आए मिट्टी को एकत्रित कर एक बड़े अमृत कलश में भरकर रखा गया। जिसमें प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान,उपप्रमुख अखिलेश यादव,पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित स्थानीय लोगों ने माटी को नमन करते हुए बड़े अमृत कलश से मिट्टी निकालकर पीतल के रखे छोटे अमृत कलश में मिट्टी डाली।

मिट्टी एकत्रित करने के पश्चात सहायक डाक अधीक्षक विनय कुमार दुबे ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों,देश एवं शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी प्रखंडों व पंचायतों से मिट्टी एवं चावल एकत्रित कर सम्मान पूर्वक इंडिया गेट स्थित अमृत वाटिका में मिलाने हेतु दिल्ली भेजा जाएगा वहीं प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश के तहत देश भर में कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जहां आजादी के बीर सपूतों की याद में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण देश के प्रत्येक घर से एक चुटकी मिट्टी ली जा रही है। इस अभियान से देश के अमर वीर सपूतों को याद किया जा रहा है। डाक विभाग द्वारा किया जा रहा यह कार्य उल्लेखनीय है। इस मौके पर उपप्रमुख अखिलेश यादव, बारा पंचायत समिति सदस्य देवेन्द्र कुमार, पोस्टमास्टर अजय शर्मा मालवीय, अजय शर्मा, दीपक कुमार, मिथलेश शर्मा,अरविंद कुमार सहित कई डाककर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here