26 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

संबंधी के घर आयी महिला का शव खून से लथपथ गांव के बाहर खेत से बरामद, दुष्कर्म बाद हत्या की आशंका

नवादा : नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी गयी। खून से लथपथ शव अर्धनग्न अवस्था में नदी किनारे से पुलिस ने बरामद किया है। घटना स्थल के पास से लूंगी,खून से सना 2 शर्ट, साड़ी, सॉल और महुआ शराब के 2 पाउच पुलिस ने बरामद किया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी ने महिला के साथ नशे की हालत में दुष्कर्म किया फिर महिला की निर्मम हत्या कर दी।

घटना नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा के शोभिया नदी के पास हुई है। दुष्कर्म की आशंका और निर्मम हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने खून से लथपथ शव बरामद किया है। शव के पास से ही पुलिस ने घटना स्थल से लूंगी, शर्ट, साड़ी, शॉल और शराब की दो पाउच किया बरामद है।

swatva

मृतक महिला की पहचान गया जिला के उसरी जहान मानपुर गांव के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के यहां नवादा आई हुई थी। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, आशंका है कि महिला से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गयी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

सीतामढ़ी मेला का हुआ शुभारंभ, एसडीएम व एसडीपीओ ने किया उद्घाटन

नवादा : जिले के रामायण कालीन लव- कुश की जन्मभूमि मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक सीतामढ़ी मेला का शुभारंभ हुआ। रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पियूष व एसडीपीओ पंकज कुमार ने पांच दिवसीय मेले का संयुक्त रुप से फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया।

ना यादगार काल से अगहन पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला मगध प्रमंडल का ऐतिहासिक सीतामढ़ी मेला कई मामलों में महत्वपूर्ण है। सीतामढ़ी की विशेषता विशेषता है कि यहां हर जाति के अलग अलग मंदिर है। यहां मेला में काष्ठ निर्मित सामानों की बिक्री होती है तो घरेलू कार्यों में उपयोग किये जाने वाले सामानों की जमकर खरीदारी की जाती है।

अगहन पूर्णिमा के मौके पर सीता तालाब में स्नान कर लोगों ने गुफानुमा मंदिर में मां सीता व लव कुश की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। इसके साथ ही मेले में आये झूला, यमपुरी नाटक, मौत कुंआ, ब्रेक डांस आदि का आनंद ले रहे हैं। मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक पैमाने पर पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। ठंड के बावजूद लोगों का आना जारी है‌।

विधायक मो. कामरान ने शहीद चंदन के परिवार के लिए एक माह का वेतन देने की घोषणा की

नवादा : शहीद चंदन के लिए आरजेडी विधायक मो. कामरान ने बड़ी घोषणा की है। गोविंदपुर के विधायक मो. कामरान ने एक माह का वेतन शहीद चंदन के परिवार को देने की घोषणा की है। बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना के गश्ती वाहन पर हुए आतंकी हमले में नवादा के चंदन अपने 5 साथियों के साथ शहीद हो गये थे। उनका शव सोमवार को पैतृक गांव वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारोमुरार लाया गया था जहां हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

उनका अंतिम संस्कार हो गया है। अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे गोविंदपुर के आरजेडी विधायक मो कामरान ने देशभक्ति का परिचय देते हुए एक माह का वेतन शहीद जवान के परिजनों को देने की घोषणा की । विधायक मो. कामरान ने शहीद जवान के परिजन से मिलकर गहरी संवेदना जताते हुए ढ़ांढ़स बंधाया।

इस दौरान विधायक मो. कामरान ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में हुई आतंकवादी घटना से देशवासी व्यथित हैं। हमारे जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। देश की सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी। जिस हौसले से भारतीय सेना आतंकियों को जवाब दे रही है, हम सब सेना को सलाम करते हैं।विधायक ने इस घटना में हुए शहीद परिवार को एक माह का वेतन देने की घोषणा के साथ ही विधायक ने सरकार के जरिए आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। बता दें इसके पूर्व जिले के शिक्षाविद सह समाजसेवी डा. अनुज कुमार सिंह शहीद के पिता मौलेश्वर सिंह को एक लाख रुपये का चेक उपलब्ध कराया है।

बीच बचाव करने गये बुजुर्ग की कुदाल से काटकर बेरहमी से हत्या, मचा कोहराम

नवादा : जिले में अपराध व अपराधी बेलगाम हो चुका है। नगर थाना व अकबरपुर में महिला की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं कि बीच बचाव करने गये बुजुर्ग की कुदाल से काटकर बेरहमी से हत्या कर दिया गया। घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मचा है। घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोरमा गांव की है, जहां झगड़ा छुड़ाने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुदाल से काटकर हत्या कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान कोरमा गांव निवासी शंभू पांडे के रूप में किया गया है। मृतक के भाई ने बताया कि घर के आगे मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था, जिसे देख बुजुर्ग को रहा नहीं गया। झगड़ा को देख भाई शंभू पांडे झगड़ा छुड़ाने गए, तो उन्हें कुदाल से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया, जिसे चिंताजनक हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना के बाद वारिसलीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजन द्वारा अभी लिखित रूप से आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

पंचायत उप निर्वाचन को ले जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : पंचायत उप निर्वाचन-2023 का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, ग्राम कचहरी सरपंच एवं ग्राम पंचायत मुखिया का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जायेगा। दिनांक 28.12.2023 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक अकबरपुर एवं रोह में मतदान का कार्यक्रम निर्धारित है।

आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से नगर भवन के सभागार में पंचायत उप निर्वाचन में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी मतदान से 24 घंटा पहले अपने-अपने निर्धारित केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे। मतदान की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण करेंगे। सभी दंडाधिकारी समन्वय करते हुए कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों का सभी पदाधिकारी/दंडाधिकारी अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। रोह प्रखंड के सिउर पंचायत में मुखिया पद के लिए 19 मतदान केन्द्र और अकबरपुर प्रखंड के तेयार पंचायत में सरपंच के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मतदान कर्मी एमडीएम के माध्यम से नास्ता, खाना आदि प्राप्त करेंगे।

उन्होंने सभी दंडाधिकारियों को सतर्क होकर विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया। मतदान केन्द्रों पर कमजोर व्यक्तियों को पहुंचने से रोकने वाले पर जिला प्रशासन के द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी। सभी दंडाधिकारी भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी मतदान केन्द्रों पर करायी जायेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील किया कि निर्भय होकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर तैयारी की गयी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व को उल्लासपूर्ण वातावरण में मनायें और अपने परिवार के साथ आयें और मतदान करें।

पुलिस अधीक्षक ने रोह और नेमदारगंज थाना प्रभारियों से पंचायत उप निर्वाचन के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बूथों पर प्रतिनियुक्त एजेंटों को आईकार्ड/आधार नम्बर की जांच कर लेंगे। मोबाईल साथ में नहीं रखना है। 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा। झूठी खबर या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदान एवं मतगणना के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसके तहत सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर-सह-कलस्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अकबरपुर प्रखंड एवं रोह प्रखंड के लिए 04-04 सेक्टर-सह-कलस्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके अलावे वाहनों की जाॅच के लिए अकबरपुर में 06 स्थलों पर एवं रोह प्रखंड में 06 स्थलों पर वाहन जाॅच के लिए पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। थाना स्तर पर क्यूआरटी में पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, ब्रज वाहन, अग्निशमन, दस्ता, चिकित्सीय दल के साथ एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं0-06324-212261 है। इसके अलावे अनुमंडल नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष भी संस्थापित किया गया है जो 25.12.2023 से मतगणना सम्पन्न होने तक संचालित रहेगा। ़पंचायत उप निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु संबंधित प्रखंडों में सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, थाना स्तर क्यूआरटी में पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

प्रखंड अकबरपुर एवं रोह में पंचायतवार मतदान केन्द्रों में जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी संबंधित प्रखंड अन्तर्गत वाहन जाॅच एवं बोर्डर सीलिंग हेतु चेक पोस्ट स्थान पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पंचायत उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर दिनांक 28.12.2023 को मतदान के लिए विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उज्ज्वल कुमार अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी एवं कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक (मु0), पुलिस केन्द्र‌ रहेंगे।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि दिये गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रजौली, डीसीएलआर, वरीय उपसमाहर्ता, डीपीआरओ के साथ कई अधिकारी और दंडाधिकारी उपस्थित थे।

भाजयुमो की बैठक में 12 जनवरी को पटना में होने वाले कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा

नवादा : भाजपा ज़िला कार्यालय में युवा मोर्चा की बैठक युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आनंद शेखर एवं क्षेत्रीय प्रभारी अभिषेक कुमार उपस्थित रहे एवं बैठक को संबोधित किया। प्रदेश से आए नेता ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को बिहार प्रदेश युवा मोर्चा द्वारा युवा प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन मिलर स्कूल पटना में किया जाएगा।

ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा ने कहा की इस कार्यक्रम में नवादा से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। बैठक में और भी कई संगठनात्मक कार्यक्रम और संगठन की संरचना पर चर्चा हुई। बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष रौशन कुमार आर्य, युवा मोर्चा ज़िला महामंत्री गुलशन कुमार, ज़िला उपाध्यक्ष अजीत शंकर, रोहित सिंह, संदीप कुमार, ज़िला कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, ज़िला मंत्री बादल कुमार, मीडिया प्रभारी हिमांशु कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

धान अधिप्राप्ति व आपूर्ति की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश, तीन बीसीओ का वेतन बंद कर प्रपत्र क गठित करने का आदेश

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में धान अधिप्राप्ति ओर जिला आपूर्ति की समीक्षात्मक बैठक हुई। आपूर्ति की बैठक में खाद्यान वितरण/आवंटन, आधार सिडिंग, राशन कार्ड वितरण, न्यायालय वाद आदि की समीक्षा की गई। धान अधिप्राप्ति के अन्तर्गत अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किसानों से धान अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि बैठक में पूरी तैयारी के साथ आयें और पीपीटी के माध्यम से मृत कार्यों को प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को धान विक्रय के लिए प्रेरित करना सुनिश्चित करें। किसानों को निबंधित कराने की प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए 150 किसान सलाहकार, 77 कृषि समन्वयक को भी लगाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीज वितरण समारोह में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित रहें और किसानों से फिडबैक लेना सुनिश्चित करें।

जिला सहकारिता पदाधिकारी सक्रिय होकर कार्य योजना को मूर्त रूप दें। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को समितियों के साथ बैठक कर कार्य योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सभी पैक्स को मिलर से टैग कर दिया गया है। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अपने प्रखंड मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी से आवासन का पूरा पता प्राप्त कर प्रतिवेदन दें। जिला सहकारिता पदाधिकारी किसान चैपाल, बीज वितरण समारोह में धान अधिप्राप्ति को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देष दिय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here