18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे चला रहे ई-रिक्शा, हादसे की आशंका
नवादा : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ज्यादातर ई-रिक्शा का संचालन नाबालिगों के हाथ है। इससे यातायात व्यवस्था सुगम तो हो ही गई है, दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सरकार की पहल पर शहर में प्रदूषण कम करने और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ई-रिक्शा का संचालन शुरू किया गया। लेकिन इसके नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। ड्राइविंग के लिए लाइसेंस अनिवार्य होने के बावजूद अब भी ज्यादातर ई-रिक्शा नाबालिग ही चला रहे हैं। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ई रिक्शा चला कर अपना व अपने परिजनों का भरण पोषण कर रहे हैं।
ऐसे नाबालिग चालकों को प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है जिससे सफर करने वाले यात्रियों की जान जोखिम में रहती है। कई बार ई रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुका है। बावजूद इसके नियमों का उल्लंघन कर चला रहे इन नाबालिग चालकों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बिना नियमों के पालन किए बगैर बड़े आराम से ये बच्चे जिले में ई रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं। शहर के सभी चौक चौराहों पर ई रिक्शा लगे रहते हैं। लेकिन संबंधित अधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं।
बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर कार्रवाई का प्रावधान है। ई-रिक्शा संचालकों के लिए परिवहन विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि जिस व्यक्ति को ई रिक्शा का लाइसेंस जारी किया जाएगा, वही उसे चलाएगा। अगर लाइसेंस धारक के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति ई रिक्शा चलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। इसके तहत उसका पंजीकरण रद्द कर रिक्शा जप्त भी किया जा सकता है।
जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह ने बताया कि नाबालिगों द्वारा ऑटो व ई-रिक्शा चलाए जाने की शिकायत मुझे नहीं मिली है। जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। मोटर अधिनियम के अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति लाइसेंस ले सकता है।बिना लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनन जुर्म है। पकड़े जाने पर जुर्माना भी हो सकता है। हर नागरिक के लिए मोटर वाहन अधिनियम का पालन करना आवश्यक है।
उच्च न्यायालय से भी उपर है जिला प्रशासन?
नवादा : जिला प्रशासन अपने आपको उच्च न्यायालय से उपर मानती है। तभी तो नगर थाना के मालखाना से गायब जप्त रायफल के एवज में उच्च न्यायालय द्वारा राशि भुगतान नही करा रही है। और तो और दूसरा रायफल खरीदने तक की अनुमति नहीं दे रही है। अब सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि क्या जानबूझकर हत्या करवानी चाहती है।
मामला जिला मुख्यालय से प्रकाशित होने वाली समाचार पत्र “मगध की पुकार” के सम्पादक राजकुमार से जुड़ा है। सुरक्षा में रहे लाईसेंसी रायफल को मुक्त न कर उसे अपराधियों के हत्थे चढ़ा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने उच्च न्यायालय पटना को लिखित रूप में दिया है कि राज कुमार के नवादा नगर थाना मालखाना में जप्त रायफल गुम हो गया है जिसकी भरपाई पूर्व के थानेदार से वसूली कर की जायेगी। परंतु आज तक गुम हुई रायफल को नहीं लौटाया गया है और न ही पूर्व के थानेदार से भरपाई की गई है।
अलबत्ता पुलिस अधीक्षक से लेकर जिला पदाधिकारी इन्तजार कर रहे हैं कि सम्पादक राज कुमार की हत्या कब हो जाय? जबकि रायफल गुम हो जाने के बाद राज कुमार ने अपने एक लाईसेंस पर दो आर्म्स रख सकते हैं। पुलिस के जांच प्रतिवेदन के बाद जिला शस्त्र दण्डाधिकारी मुस्तकीम ने अपनी संचिका में स्पष्ट लिखा है कि एक लाइसेंस पर दो शस्त्र रखने का आदेश दिया जा सकता है।
उक्त आदेश पूर्व की जिलाधिकारी उदिता सिंह को संचिका में लिख कर दिया था। इसी बीच उदिता सिंह के अवकाश पर चले जाने के बाद वर्तमान जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आर्म्स के लिए पुनः पुलिस जांच प्रतिवेदन की मांग किया है। जबकि पुलिस ने जांच प्रतिवेदन कई बार लिखा है कि राज कुमार की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है तथा इनके उपर कई बार जानलेवा हमला किया गया है।
फिर भी जिला पदाधिकारी ने जानबूझकर कर आर्म्स का लाईसेंस निर्गत न कर राज कुमार की हत्या का जिला प्रशासन इन्तजार कर रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन अपने आपको उच्च न्यायालय से भी उपर समझता है तभी तो आदेश का पालन अबतक करने से कतरा रहा है।
स्कॉर्पियो से बकरी चोरी
– 2 बकरी लेकर 6 लोग गाड़ी से जा रहे थे, पुलिस ने 3 को पकड़ा
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के चितरघट्टी गांव में स्कॉर्पियो से 6 लोग 2 बकरी चोरी करने के लिए पहुंचे थे। चोरों ने जैसे ही बकरी को स्कॉर्पियो में रखा वहां मौजूद लोगों की नजर उन लोगों पर पड़ गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए बकरी बरामद कर 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन चोर स्कॉर्पियो से भागने में सफल रहे।
हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि हिसुआ थाना क्षेत्र के बगोदर गांव के रहने वाले विक्की मांझी का बेटा विक्रम कुमार, नारदीगंज के रहने वाले नीतीश कुमार और सुबो लाल मांझी को स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों युवकों द्वारा बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। तीनों युवकों से पूछताछ में मालूम चला कि स्कॉर्पियो गाड़ी भी चोरी की है। तीनों युवको के द्वारा की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। बता दें इसके पूर्व गोविन्दपुर पुलिस ने भी स्कार्पियो से बकरी चोरी करने वाले नरहट थाना क्षेत्र के चार युवकों को वाहन के साथ गिरफ्तार किया था।
लोकसभा के भावी प्रत्याशी ने किया जिले की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा
नवादा : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और आगामी नवादा लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी भाई विनोद यादव ने प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के पत्रकारों के साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर गंभीर मंत्रणा की। पत्रकारों ने लोकसभा चुनाव के भावी उम्मीदवार के रूप में विनोद यादव से कई सवाल किये और उनकी प्राथमिकताओं को चिन्हित किया।
जिलाभर में जारी संवेदना यात्रा के संबंध में उन्होंने बताया कि गांव गांव में भ्रमण करते हुए घटनाओं दुर्घटनाओं से पीड़ित परिवार का आंसू पोछना हमारे लिए सबसे सुखद एहसास रहा। उन्होंने खुलासा किया कि प्रत्येक वर्ष 7 सितंबर को अपना जन्मदिवस स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान कर मनाते रहे हैं। इस वर्ष भी 7 सितंबर को 9 बजे सुबह सदर अस्पताल में अपने समर्थको और कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान करने की योजना है। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 7 सितंबर को ही सिरदला प्रखण्ड के मंझौली गाँव में शहीद दिलीप प्रसाद यादव स्मृति द्वार का शिलान्यास किया जायगा जहाँ आप सभी आमन्त्रित हैं।
प्रिन्स तमन्ना ने इस सन्दर्भ में बताया कि अमर शहीद दिलीप प्रसाद यादव की शहादत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने के लिए इस शहीद स्मृति द्वार का निर्माण कराया जा रहा है जिसका शिलान्यास और भूमि पूजन भाई विनोद यादव के करकमलों से किया जायगा। मौके पर जिलापरिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी, कुणाल राजवंशी, तरुण राजवंशी, जिलापरिषद सदस्य नीतीश राज ,राजद नेता भोली यादव, शकील खान, आयुष यादव, मुकेश यादव सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे ।
सोखोदेवरा में अधेड़ महिला की हत्या
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा टोला शिवपुर में मंगलवार की रात्रि अधेड़ महिला की हत्या कर दी गयी। इस बावत मृतक के पुत्र सनी कुमार ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मेरी माता चंपा देवी घर पर थी। उसी समय रात्रि में पड़ोसी उमेश दास के साथ कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था। तब उन्होंने हम सबों को जान मारने की धमकी दी थी।
विवाद को लेकर मेरी मां की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने सुप्तावस्था में मां के ऊपर रुई की तकिए से गले दबाकर हत्या कर दिया। उक्त मामले में 6 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। कौआकोल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामला अभी संदिग्ध है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर से पर्दा उठेगा।
झोला छाप चिकित्सक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक झोला छाप चिकित्सक ने महिला के साथ नशा की सुई देकर दुष्कर्म किया। हद तो तब हो गयी जब वीडियो बनाकर पीड़िता के साथ ब्लैक मेल करना आरंभ कर दिया।
इस बावत पीड़ित महिला ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। महिला थानाध्यक्ष अंशु प्रभा ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अभियुक्त कौआकोल थाना क्षेत्र के बलवापर के मोहमद जरार पिता मोहमद सेराज हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है