Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

शराब माफिया को 5 साल की सजा, एक लाख जुर्माना

नवादा : व्यवहार न्यायालय के विशेष उत्पाद न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश दीपक कुमार ने शराब माफिया को 5 साल की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश ने अकबरपुर थाना कांड संख्या 163/16 के अभियुक्त इंद्रजीत कुमार को उत्पाद अधिनियम की धारा 47 ए के अंतर्गत दोषी पाते हुए 5 वर्ष की सजा तथा एक लाख रूपए का जुर्माना सुनाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 सितंबर 2016 को अकबरपुर के पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार के द्वारा नेशनल हाईवे 31 पर पचगांवा के पास एक इंडिगो कार में शराब जप्त किया था। बरामद शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार लोगों की पहचान इंद्रजीत कुमार तथा मनु कुमार के रूप में की गई थी। जबकि एक व्यक्ति विकास भागने में सफल रहा था। इस संबंध में अकबरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई विशेष उत्पाद कोर्ट में चल रही थी। सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने अपना पक्ष रखा।

महिला की पीट कर हत्या, परिजनों ने गांव के लोगों पर लगाया आरोप, कहा- खुदाई का विरोध किया तो की मारपीट

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के चितरघट्टी गांव में महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान स्वर्गीय बाबु लाल राजवंशी की 55 वर्षीय पत्नी अलमतिया देवी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के पोते ने बताया कि गांव की एक दबंग व्यक्ति जो जेसीबी से अवैध रूप से पहाड़ की खुदाई कर रहा था, विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।

इस दौरान मेरी दादी वहां पहुंच गई और फिर समझाने बुझाने के बाद मामले को शांत कर दिया गया। जैसे ही हम लोग घर पहुंचे फिर से गांव के युवक 4 से 5 लोगों के साथ मेरे घर पर पहुंच गए और मेरी दादी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे हमारे साथ भी मारपीट की गई। पिटाई के दौरान मेरी दादी की हालत गंभीर हो गई। और घटनास्थल पर दादी की मौत हो गई।

बुजुर्ग महिला की मौतके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

कहते हैं अधिकारी

थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद ने बताया कि महिला की मौत हुई है। इसकी जांच की जा रही है कि मौत कैसे हुई । परिवार के लोगों ने बताया है की पीट-पीटकर हत्या की गई है। लेकिन महिला की शरीर पर प्रथम दृष्टया किसी प्रकार का शरीर पर चोट का निशान नहीं है। पूरे मामले की जांच की आरंभ की है।

351लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक सेंट्रो कार जप्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 351 लीटर महुआ शराब के साथ सेंट्रो कार जप्त किया है। शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

बताया जाता है कि पुलिस को बसेरिया जंगल की ओर से कार से शराब की खेप आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई में 351 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। शराब और कार को जप्त किया गया। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। बता दें सिरदला के जंगलों व पहाड़ों में पुलिस की मिलीभगत से अबैध शराब का निर्माण व बिक्री का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण शराब की बरामदगी है।

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के मोरमा गांव में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वैसे आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना प्राप्त होते ही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतका नीतू देवी पति गुड्डू कुमार घर मोरमा गांव बताया जा रहा है।

रोह थानाध्यक्ष डा.नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मोरमा गांव में बीती रात्रि करीब 10 बजे के करीब महिला द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। सूचना पुलिस को करीब साढ़े दस बजे के करीब दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। वैसे शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा।

मामले में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के कारण महिला ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

बच्चे को सड़क किनारे शौच से किया मना तो हो गया बड़ा बवाल

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के सहजपुरा में बच्चे को सड़क किनारे शौच करने से मना करने पर बड़ा बवाल हो गया। बच्चे के परिजनों ने मना करने वाले पड़ोसी के घर पर हमला कर दिया और कई लोगों के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।

मिली जानकारी के अऩुसार एक बच्चा सड़क किनारे शौच कर रहा था। पड़ोसी ने बच्चे को ऐसा करने से मना किया। बच्चे ने इसकी शिकायत अपने परिवारवालों से की,जिसके बाद बच्चे के परिजन आक्रोशित हो गए और पड़ोसियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में दो बच्चे समेत कुल 5 लोग घायल हो गए।घायलों में सहजपुरा गांव के गोरेलाल चौहान, सूरज कुमार, अर्चना कुमार, शिवम कुमार, बिपिन कुमार और दीपक कुमार बताए जाते है। सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने पड़ोस के ही रहने वाले पारस चौहान, दिलीप कुमार, अजय चौहान,मुन्ना चौहान और धना चौहान पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना की शिकायत थाने से की है। शिकायत के आलोक में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

लोकसभा के भावी प्रत्याशी का संवेदना यात्रा जारी

नवादा : आगामी लोकसभा चुनाव में नवादा संसदीय क्षेत्र के सबसे दमदार भावि प्रत्याशी भाई बिनोद यादव की संवेदना यात्रा एक बार फिर से गति पकड़ता दिख रहा है ।इस क्रम में संवेदना यात्रा का काफिला नारदीगंज , पकरीबरावां और कौआकोल प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों में कई पीड़ित परिवारों के घर तक पहुँचा। नारदीगंज प्रखण्ड के ननौरा गाँव में 28 वर्षीय मो आबिद की विद्युत स्पर्शाघात से मौत के बाद छोटे छोटे दो दो बच्चे अनाथ हो गए। दुःख की घड़ी में भाई विनोद यादव ने पुरे परिवार को न केवल आर्थिक मदद की बल्कि अपने मजबूत कंधे का सहारा दिया।

उसी प्रकार पकरीबरावां प्रखंड के मठ गुलनी निवासी 55 वर्षीय रामचंद्र यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी । इसी प्रखण्ड के बेलखुंडा निवासी 40 वर्षीय सुदामा यादव की मौत सड़क दुर्घटना में और बेगराजपुर निवासी रंजीत प्रसाद की 30 वर्षीय पत्नी की मौत बज्रपात से हो गई थी। इन सभी पीड़ित परिवारों के आंसू पोछते हुए विनोद यादव ने आर्थिक मदद करते हुए कहा कि दुःख के इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं और हमारे घर का दरवाजा आप सबके लिए हमेशा खुला रहेगा।

कौआकोल प्रखण्ड के चंदौली कला गाँव निवासी सहदेव यादव के 19 वर्षीय पुत्र महेंद्र कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी । संवेदना यात्रा के दौरान विनोद यादव ने मृतक के पिता से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद के साथ दुःख की घड़ी में हमेशा साथ रहने का भरोसा दिया। संवेदना यात्रा में वरिष्ठ राजद नेता प्रिन्स तमन्ना, जिला परिषद सदस्य नितीश राज, बेलकुंडा मुखिया रामाशीष यादव, ज्यूरी मुखिया रवीन्द्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता, दिनेश यादव, दीपू यादव, कुणाल राजवंशी, भोली यादव समेत कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष बने उमेश यादव, दी जा रही बधाइयां

नवादा : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष उमेश यादव बनाए गए हैं। महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिंह यादव ने मनोनय पत्र जारी किया है। मनोनयन पर उमेश यादव को समाज के लोगों द्वारा बधाइयां दी जा रही है।

बता दें कि मनोनित जिलाध्यक्ष उमेश यादव अकबरपुर प्रखंड के कझिया गांव के निवासी है। युवा चेहरे हैं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष भी हैं। सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं।

महासभा द्वारा इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने द्वारा जारी मनोनयन पत्र में संगठन का विस्तार जल्द कर सूची भेजने का निर्देश दिया है। अपने मनोनयन पर उमेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश की जाएगी। जिले के सभी क्षेत्रों के प्रबुद्ध, जुझारू और युवा चेहरे को कमेटी में जगह दी जाएगी। समाज के उत्थान के सभी जन सहयोग लेकर काम किया जाएगा।