31 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

शार्ट सर्किट से कपड़े दुकान में लगी आग, 8 लाख का नुकसान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड के स्टेट बैंक के सामने कपड़े की होलसेल दुकान में आग लगी गई,जिसमें दूकान धू- धू कर जलने लगी। आगलगी की वजह से करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से कपड़े की होलसेल दुकान में आग लग गई।

सूचना के बाद रजौली अग्नि शमन विभाग की 2 गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जबतक अग्नि शमन वाहन पहुंची दुकान का सारा कपड़ा जल कर खाक हो चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 8 लाख का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक ने बताया कि फर्नीचर हाल में ही बनवाया था। आगलगी की वजह से मेरे ऊपर पहाड़ गिरा है,बैंक से कर्ज लेकर दुकान में लगाया था। सबकुछ खत्म हो गया।

swatva

अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

नवादा : जिले की नारदीगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 3 बदमाशों को हथियार और गोली के साथ धर दबोचा। सभी बदमाश नारदीगंज थाना इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में बैठकर अपराध की योजना बना रहे थे।पुलिस ने उनकी मंशा को विफल कर दिया है। पुलिस ने कुख्यात बदमाशों के पास से 1 देशी कट्टा और 2 कारतूस बरामद किया है।

गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों अभियुक्त पूर्व से आपराधिक प्रवृति के रहे हैं और इनके विरुद्ध राज्य के विभिन्न थानो में लूट, डकैती और गृहभेदन जैसे कई जघन्य अपराधों में विभिन्न थाने में मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जहानाबाद जिले के मरसुआ गांव के निवासी नीतीश उर्फ भोला केवट,धीरा बीघा गांव के बाल करण कुमार और मखदुमपुर गांव के प्रमोद कुमार के रूप में की गई है।

इस बावत एसपी अंम्बरिष राहुल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नारदीगंज थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी हथियार के साथ जुटे है। वे किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। उसके बाद नारदीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीन कुख्यात बदमाश को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। उसके बाद नारदीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीन कुख्यात बदमाश को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

जिले में 5 साल बाद बकरीपालकों के लिए फिर शुरू हो रहा प्रोत्साहन योजना

नवादा : जिले में बकरी पालन का क्रेज धीरे-धीरे घटता जा रहा है, लेकिन अब सरकार बकरी पालक किसानों की मदद करेगी। बीते 4- 5 सालों से बकरी पालन को लेकर अनुदान बंद था, लेकिन अब फिर से बकरी पालन के लिए अनुदान की व्यवस्था की गई है। सरकार बकरी पालन के जरिए पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार 50 से 60% तक अनुदान देगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।

कई सालों से बकरी पालन पर अनुदान मिलना बंद था लेकिन इस बार फिर शुरू हो रहा है। पशुपालकों की क्षमता के अनुसार 20 बकरी एक बकरा, 40 बकरी दो बकरा और 100 बकरी पांच बकरा वाल यूनिट लगाया जाएगा। इन सभी योजनाओं में सामान्य जाति के पशुपालकों को 50% और अनुसूचित जाति जनजाति के पशुपालकों के लिए 60% अनुदान सरकार देगी।

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि 20 बकरी और एक बकरा का गोट फार्मिंग प्लांट लगाने के लिए जिले में 6 इकाई लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सामान्य वर्ग के लिए 2, अनुसूचित वर्ग के लिए 3 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए एक यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह 40 बकरी और 2 बकरा वाले गोट फार्मिंग प्लांट के लिए 5 यूनिट लगाने का लक्ष्य रखा गया है इनमें दो यूनिट सामान्य वर्ग के लिए और 3 यूनिट जाति के लिए किया गया है।

बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है और अनुदान देने की घोषणा की गई है। एक सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन चल रहा है। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लाभुकों को 60% अनुदान मिलेगा और सिर्फ 40% राशि ही घर से खर्च करना पड़ेगा। इस इकाई को स्थापित करने वाले पशुपालक को बकरी शेड बना लेने पर अनुदान की पहली किस्त मिलेगी जबकि बकरी की खरीदारी पूरी हो जाने पर अनुदान की दूसरी किस्त मिल जाएगी।

लाखों की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, पास से कई सामान बरामद

नवादा : जिले में साइबर अपराधियों का गिरोह तेजी से सक्रिय है। जिले के वरिसलीगंज पुलिस ने चकवाय गांव में छापेमारी कर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से लोन दिलाने के बहाने पैसा ठगने का काम किया करते थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दोनों साइबर ठगोंऊ के पास से 2 एंड्रॉयड मोबाइल, 6 पेज का कस्टमर डाटा और एक बाइक जब्त किया है।

दो साइबर ठग गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव पंचायत की कांधा गांव के सुरेश राम का पुत्र गौरव कुमार और सुनील राम का पुत्र जितेंद्र कुमार बताया गया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि 2 साइबर अपराधियों को तकनीकी अनुसंधान की मदद से थाना क्षेत्र के चकवाईं गांव से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार साइबर ठग लोगों को लोन दिलाने के बहाने पैसा ठगते थे। फिलहाल पुलिस दोनों साइबर अपराधियों से पूछताछ में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासे होने की पूरी संभावना है। गिरफ्तार साइबर ठग अब तक लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

राजगीर मलमास मेले में संचालित लालू रसोई का हुआ समापन

नवादा : श्री राज कृष्णा एडुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से राजगीर मलमास मेले के दौरान सभी असहाय एवं भिखारियों के लिए जारी मुफ़्त भोजन सेवा का विधिवत समापन मलमास मेले की समाप्ति के उपरांत कर दिया गया।

कई समाज सेवियों और जनप्रतिनिधियों के बीच सादे समारोह के तहत अनुष्ठानिक परंपरा के साथ इस सेवा की पूर्णाहुति की गई । तीनों शाम का भोजन प्राप्त कर रहे सभी भिखारियों को आज पूड़ी सब्जी और खीर जैसे व्यंजन परोसे गए और 15 दिनों का सीधा ( सुखा अनाज ) द्रव्य के साथ दान किया गया। भिखारियों ने ट्रस्ट की इस सेवा का लाभ लंबे समय तक उठाया और आज समापन बेला में भावुक होते हुए सभी सेवार्थियों का आभार व्यक्त किया तथा हाथ उठा उठा कर आशीर्वाद दिया ।

विदित हो कि मलमास मेला प्रारंभ होते ही पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के निर्देश पर ट्रस्ट द्वारा यह सेवा प्रारंभ की गई थी। रवीन्द्र यादव एवं उनके सेवा दल ने भोजन निर्माण से लेकर वितरण तक का कार्य सफलता पूर्वक लगन और निष्ठा के साथ किया। योजना का उद्घाटन स्थानीय सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने 11 जुलाई को किया था। नवादा विधायक विभा देवी ने इस योजना में लगे सभी कर्मियों एवं सेवादारों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनायें दी। पूर्णाहुति मौके पर वार्ड प्रतिनिधि श्रवण यादव , समाजसेवी छोटेलाल यादव, वीरेंद्र कुमार, रामानंद यादव, टुल्लू यादव, लखन यादव, संजय यादव, मनीष यादव बुन्देल चौधरी आदि शामिल रहे।

पंजाबी अभिनेत्री संजना सिंह पहुंची नवादा

– हम पार्टी के नेता भाई अभिषेक सिंह को बांधी राखी, फिल्मी दुनिया में मचा रही धमाल

नवादा : पंजाबी फिल्म में काम कर रही अभिनेत्री संजना सिंह रक्षाबंधन में अपने भाई की हाथों में राखी बांधने नवादा अपने घर पहुंची। नरहट प्रखंड के सैदापुर गोवासा पंचायत की हम पार्टी के नेता अभिषेक सिंह अभिनेत्री के भाई हैं।

भाई को अपनी बहन पर गर्व

संजना सिंह छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक फिल्मी दुनिया में काम कर चुकी हैं। फिलहाल पंजाबी फिल्मों में धूम मचा रही हैं। संजना के भाई अभिषेक ने बताया कि मेरी बहन आज कई क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही है। पंजाब की कई बड़े-बड़े कंपनियों का ऐड भी कर रही हैं। पंजाबी मूवी में अपनी किरदार निभा रही हैं। अपनी बहन पर हम लोगों को भी काफी गर्व है। नवादा ही नहीं वह अपने गांव का भी नाम रोशन कर रही हैं।

संजना जल्द दिखेगी तेलुगु मूवी में 

संजना 2013 की मिस बिहार भी रह चुकी हैं। संजना ने बताया कि वह कई पंजाबी हिट ऐल्बम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जल्द ही तेलुगु मूवी आने वाली है। फिल्म की शूटिंग समाप्त हो गई है और अभी पोस्ट-प्रोडक्शन अवस्था में है।संजना ने अपनी स्कूली पढ़ाई एमजीएम बोकारो से की है। उन्होंने सिम्बिओसिस, पुणे से बीबीए की पढ़ाई की है। उपलब्धि पर माता-पिता काफी प्रसन्न हैं। संजना की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here