जिला पदाधिकारी ने खनन पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए दिया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में खनन टास्क फोर्स एवं बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित संयुक्त रूप से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई समीक्षा के क्रम में जिला खनन कार्यालय, अरवल द्वारा राजस्व प्राप्ति का अनुमान अपेक्षा अनुरूप नहीं पाया गया, जिसके लिए जिला पदाधिकारी महोदय ने खनन अधिकारी को चेतावनी एवं जरूरी निदेश दिये गये।
सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अवैध बालू खनन परिवहन एवं भण्डारण पर भी कड़ी रूख अपनाने का निदेश देते हुए कहा गया कि इससे संबंधित शिकायतें नहीं होनी चाहिए एवं जो भी इसमें संलिप्त पाये जाते है उनपर कठोर कार्रवाई करें। सभी कार्य विभागों द्वारा काटी गई रॉयाल्टी एवं मालिकाना की राशि की सूचना यथा शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही निदेशित किया गया कि सभी घाटों का पुनः निरीक्षण करें तथा रोस्टर के अनुसार कार्य करें।
बालश्रम से जुड़े मामलों की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि जिला अंतर्गत उन सभी बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता है जिनका समग्र कल्याण हेतु जिला स्तर पर गठित विभिन्न प्रकार की समितियां जैसे बाल विवाह, बाल संरक्षण, बाल कल्याण एवं तस्करी संबंधित समितियां की बैठक एक साथ कराए जाने का निदेश दिया गया। साथ ही बाल श्रम हेतु प्रखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों को सक्रिय रूप से कार्य करने तथा उनकी नियमित बैठक किए जाने के निदेश दिये गये।
इसके साथ ही बाल श्रम से विमुक्त बाल श्रमिकों के समग्र पुनर्वास हेतु उन्हें विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने का निदेश दिया गया। विमुक्त बाल श्रमिकों के शैक्षणिक पुनर्वास एवं कौशल विकास सुनिश्चित किए जाने के निदेश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
समाहरणालय परिसर में पालना घर की स्थापना के लिए स्थल चयन करने का दिया गया निर्देश
अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में मिशन शक्ति योजना अन्तर्गत सखी, वन स्टॉप सेन्टर, अल्पावास गृह, पालनाघर के संचालन पर जिला पदाधिकार द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। समाहरणालय परिसर में पालनाघर के स्थापना हेतु स्थल चिन्हित करने का निदेश दिया गया।
अल्पावास गृह में आश्रय हेतु आनेवाली संवासियों ( नाबालिक एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त ) पर चर्चा तथा उनके पूर्नवाशन पर भी चर्चा की गई। प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के आगमन करने तथा समाजिक पूर्नवाश कोष योजना की राशि अधिक से अधिक हिंसा से पीड़ित महिलाओं के बीच वितरण करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में आरक्षी अधीक्षक, अनुमण्डल पदा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, सचिव अल्पावास के साथ सखी वन स्टॉप सेन्टर आदि उपस्थित रहे।
भूमि विवाद के मामले को ससमय निष्पादन करने का दिया गया निर्देश
अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में भूमि विवाद से संबंधित कार्यो की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। उपस्थित अंचलाधिकारी राजस्व पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि सप्ताहिक बैठक में जितने भी भूमि विवाद से संबंधित मामलें आते है उनका भू समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि करते हुए ससमय निष्पादन की कार्रवाई करें।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मानिकपुर ओ पी, शहर तेलपा ओ पी, परासी, कलेर मेहन्दिया एवं किंजर थाना में आवेदन की प्रविष्टि कम है। अंचलाधिकारी कुर्था ने बताया कि नली गली का जो भी विवादित मामलें आते है उसका समाधान तत्क्षण ही कर दिया जाता है। अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो भी मामलें का निष्पादन होता है उसकी भी प्रविष्टि भू समाधान पोर्टल पर भी करेंगे। इन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनता दरबार से जो भी आवदेन पत्र भूमि विवाद से संबंधित आते है उसका भी निष्पादन ससमय करेंगे।
प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा द्वारा अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को बताया गया कि आगामी माह सितम्बर में न्यायालय से संबंधित वादों की समीक्षा होगी। इसलिए जिस-जिस न्यायालय में भूमि विवाद को लेकर मामलें लंबित है उसकी यथा स्थिति से अवगत हो लें। ओ पी अध्यक्ष शहर तेलपा से अति संवेदनशील मामले के प्रगति के संबंध में पुछताछ की गई। उन्होंने बताया कि मात्र एक मामलें लंबित है उसका निष्पादन दो दिनों के अन्दर कर ली जायेगी।
श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को भी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
अरवल : श्रावण माह के आखिरी सोमवार को मधुश्रवा धाम स्थित बाबा मधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह श्रद्धालु धाम पर पहुंचकर पवित्र सरोवर में डुबकी लगाया एवं कतार बद्ध होकर बाबा भोले शंकर पर जलाभिषेक किया।
पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा। हाथों में अक्षत चंदन बेलपत्र धतूरा व फूलमाला का थाल सजाएं श्रद्धालु भगवान भोले के पूजा अर्चना में लीन दिखे। वैसे तो पूरे सावन माह में लोग जलाभिषेक करने हेतु क्षेत्र के प्रसिद्ध मधुश्रवा धाम पर आते हैं। किंतु खासकर सावन माह के सोमवारी पर यहां जलाभिषेक करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है ।कुछ दिन पूर्व ही यहां मलमास मेला का समापन किया गया है।मलमास मेला में श्रद्धालुओं के जुटे अप्रत्याशीत भीड़ को संभालने में पूरा प्रशासन व्यस्त रहा।
इस बार पूरे 2 माह तक श्रद्धालुओं को भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस संबंध में मंदिर के पुजारी अंकुश गिरी ने बताया की 30 अगस्त को सावन समाप्त हो रहा है रक्षाबंधन पर भी यहां श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं। भीड़भाड़ वाले दिनों में मेला का भी आयोजन किया जाता है।संध्या में बाबा भोलेनाथ एवं माता पार्वती का शृंगार दर्शन एवं आरती मंगल का कार्यक्रम है जिसके लिए आस्थावान श्रद्धालु अभी से ही ब्यवस्था में लग गए हैं।
कुर्था पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
कुर्था,अरवल :- कुर्था पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घमौल गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के घमौल गांव निवासी सुरेश पासवान पर न्यायालय से वारंट निर्गत था इसी के आलोक में कुर्था पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे घर से दबोच लिया जिसे सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
वीसीएनबी के द्वारा चयनित गांव से ग्यारह लोगों की हुई गिरफ्तारी
अखल : जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार दिनांक 27 अगस्त को VCNB के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर चिन्हित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से चयनित किये गाँव में छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी 08. मद्यनिषेध के मामले में 02 और एक्सीडेंट के कांड में-01 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार।
• करपी वाला 04 में 03, वारंटी और एक मद्यनिषेध के मामले में गिरफ्तार किया गया
• रामपुर चौरम थाना से 03 वारंटी को गिरफ्तार किया गया
• मेहदिया थाना 02 जिसमें एक्सीडेंट कांड में 01, मद्यनिषेध के मामले में 01
कुर्था थाना – 01 ( वारंटी -01)
• अरवल थाना से 01 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है
जुर्माना के साथ बरामदगी
* वाहन जांच अभियान के तहत 3000 रू० जुर्माना वसूल की गयी है और मध निषेध के तहत 22 लीटर देशी शराब जब्त किया गया है और साथ ही 01-ट्रैक्टर और 01- वेगनर कार जब्त किया गया है।
तेंतीस केवी के साठ पॉल का तार चोरो ने चुरायी स्थानीय थाने में कराई गई प्राथमिकी
कुर्था,अरवल :- स्थानीय थाना क्षेत्र के शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के समीप से 60 पोल के 33 केवी के बिजली का तार अज्ञात चोरों के द्वारा काट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विधुत आपूर्ति प्रशाखा कुर्था के कनीय अभियंता सूरज कुमार ने कुर्था थाना में सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराया है दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 25 अगस्त को राजस्व समाहरण एवं कंपनी के अन्य आवश्यक कार्यों के संपादन हेतु मेरे द्वारा कार्यक्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था तो क्षेत्र भ्रमण के क्रम में देखा कि नवनिर्मित 33 केवी लाईन को जगदेव कॉलेज से परियारी गांव तक लगभग 60 पोल जिसकी दूरी करीब 8 किलोमीटर का 33 केवी एसीएसआर डॉग कंडक्टर के तीनों फेज का विधुत तार अज्ञात लोगों के द्वारा काट लिया गया है।
जिसमे अज्ञात लोगों द्वारा तार की चोरी करने से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड को अनुमानित राजस्व राशि आठ लाख अंठावण हजार दो सौ चौबीस रुपया की क्षति हुई है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। दरअसल इस काटे गए 33 केवी के बिजली का तार सीधे ग्रिड तक जुड़ा था इससे किसी गाँव मे बिजली की आपूर्ति नहीं थी। हालांकि चोरों की इस हरकत को जो भी सुन रहा है वह हैरान है कि आखिरकार चालू बिजली लाइन में वे बड़ी ही निडरता के साथ घटना को अंजाम कैसे दे दिए।
चोरी की घटना जनवरी फरवरी में हीं होना सामने आ रही है और सात महीने के बाद बिजली विभाग को नींद खुली है 60 पोल के तार कट गया और विधुत कर्मियों को सात महीने बाद पता चला है मामला जो भी हो लेकिन संदिग्ध लग रहा है ऐसे में कुर्था पुलिस भी हर एंगिल से इस मामले की जांच में जुट गई है जैसे ही प्राथमिकी दर्ज की गई वैसे हीं थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह,अपर थानाध्यक्ष राज कौशल कनीय अभियंता एवं विधुत विभाग एसडीओ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुट गए।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट