Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

शराबबंदी पर फिर उठे सवाल!, ग्रामीणों ने पकरीबरावां एसडीपीओ कार्यालय का किया घेराव

नवादा : शराबबंदी के बावजूद जिले के कई इलाकों में अवैध तरीक से शराब की तस्करी व बिक्री जारी है। तस्करी से काफी लोग नाराज भी हैं, क्योंकि इससे उनके परिवार के लोग चोरी छिपे शराब का सेवन कर रहे हैं और उसका दुष्परिणाम उन्हें भुगतना पड़ रहा है। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जिले के पकरीबरावां में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष ने पुलिस अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और इलाके में शराब की तस्करी पर लगाम लगाने की मांग की।

मामला जिले के पकरीबरावां प्रखंड का बताया जाता है जहां सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित महिला और पुरुष पुलिस अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर जमकर बबाल काटा है।आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है की गांव में शराब की तस्करी पर पुलिस के द्वारा किसी प्रकार का लगाम नहीं लगाया जा रहा है। गांव में खुलेआम शराब की तस्करी और भंडारण जारी है। ग्रामीणों ने कुछ लोगों का नाम भी बताया है जो धेवधा समेत अन्य गांवों में धंधा करते है और भोले भाले ग्रामीणों को परेशान करते है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि गांव के ही चार से पांच लोग मिलकर अवैध शराब की तस्करी और भंडारण करते है। गांव के महिलाओं के साथ अभ्रद व्यवहार, रात में सुनसान रास्ते में छीना झपटी और लूटपाट करने का भी काम इन लोगों के द्वारा किया जाता है।

रात में गांव में बिजली की लाइन काटकर घर में घुसकर चोरी एवं घर में रह रहें बहू-बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर शराब तस्करों द्वारा जान मारने की धमकी दी जाती है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि इन शराब तस्करों द्वारा गांव में दहशत फैला रखा है। पुलिस अनुमंडल कार्यालय घेराव के बाद एसडीपीओ महेश चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित गांव में छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया है जबकि अन्य आरोपीयों को पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार बताएं जाते है। सभी की तलाश के लिए पुलिस की छापे मारी जारी है।

पटेल नगर से युवक का शव बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मुहल्ले से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान रवि यादव पिता नरेश यादव पंचायत सिउर गांव डेगमा थाना रोह के रूप में हुई है। मृतक रवि कुमार मंगर बीघा में अपने फूफा रूपलाल यादव के घर में रहकर शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर रहा था।

मोहल्ले वासियों ने बताया कि रवि यादव बहुत ही मिलनसार लड़का था। कल अचानक उनके मोबाइल पर फोन करके किसी ने बुलाया और शरीर में करंट का निशान गले में मारपीट का निशान लगा हुआ है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या मामले का खुलासा होने की संभावना है। शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

अनियमितता के गंभीर आरोपों में बुरी तरह फंस गए जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अमित कुमार, प्रपत्र “क” गठित

नवादा : जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीएम) अनियमितता के गंभीर आरोपों में बुरी तरह फंस गए हैं। उनके खिलाफ अवैध ट्रांसफर-पोस्टिंग, मरीजों को भोजन में वित्तीय अनियमितता सहित अन्य आरोपों में विभागीय कार्रवाई चलेगी। सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति के पत्रांक 986/DHS दिनांक 22.8.23 द्वारा प्रपत्र “क” गठित कर दिया गया है जिसकी सूचना डीएम सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति, डीडीसी, कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है।

प्रपत्र “क” बिना डीएम यानी अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन के 41 नर्सों का ट्रांसफर-पोस्टिंग करने, बिना टेंडर के मरीजों को 2020 के बाद से संस्था द्वारा भोजन आपूर्ति करने और बिना अनुमोदन बढ़ा हुआ दर भुगतान करने सहित अन्य आरोपों में कार्रवाई हुई है। इसके अलावा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा एक मामले में 11.7.23 को पारित एक आदेश को भी प्रपत्र “क” गठन का आधार बनाया गया है। प्रपत्र “क” गठन के साथ ही डीपीएम की मुश्किलें बढ़ गई है।

बता दें कि इन्हीं आरोपों में रतोई गांव के राहुल कुमार की शिकायत पर सीएम सचिवालय से भी जांच प्रतिवेदन डीएम से तलब किया गया है। डीएम ने डीडीसी को जांच का जिम्मा दिया है। दरअसल, कई स्तर से शिकायतें और उसपर जांच के आदेश ने डीपीएम की मुश्किलों को काफी बढ़ा दिया है। हालांकि, बचाव में उनका कहना है कि ऑफिस के ही कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। उनकी बात को कोई सुन ही नहीं रहा है

बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, 484 परीक्षार्थी अनुपस्थित

नवादा : बिहार लोक सेवा आयोग, द्वारा आयोजित प्राथमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा प्रथम और द्वितीय पाली में कुल 33 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। प्रथम पाली की परीक्षा 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं द्वितीय पाली 03ः30 बजे अप0 से 05ः30 बजे अप0 तक हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गयी थी।

सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी, बायोमेट्रिक एवं जैमर के माध्यम से परीक्षा ली गयी। सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कक्ष का सीसीटीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी थी।

प्रथम पाली में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढ़ंग से परीक्षा आयोजन करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी कन्हाई इंटर स्कूल नवादा, कन्हाई लाल साहू कॉलेज नवादा, और गंगा रानी सिन्हा कॉलेज नवादा आदि का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी परीक्षा कक्षों में जाकर निरीक्षण किया। सभी स्थलों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में चल रही थी। परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा चल रही थी। इसके अलावे सुपर जोनल सह उड़नदस्ता दल, जोनल दंडाधिकारी, जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्त परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी करते रहे। जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 07ः00 बजे से सक्रिय रहा। सभी परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों की पल-पल सूचना प्राप्त किया गया एवं समस्या समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया।

डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता के निगरानी में जिला नियंत्रण कक्ष संचालित हुआ। द्वितीय पाली में कन्हाई इंटर स्कूल के परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना हो जाने पर चिकित्सकों द्वारा इलाज करने के बाद वह परीक्षा केंद्र पहुंचकर अपना परीक्षा सफल तरीके से दी। प्रथम पाली में सर्वाधिक एसएन सिन्हा काॅलेज वारसलीगंज में 1248 परीथार्थियों में 774 उपस्थित हुए और 474 अनुपस्थित रहे। जिले के सबसे कम गांधी इंटर विद्यालय में 239 में 202 उपस्थित एवं 37 अनुपस्थित रहे।

डीएम ने जारी किया फरमान,गलत जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले पदाधिकारी व कर्मचारियों पर होगी विभागीय कार्रवाई

नवादा : गलत जाति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के मामले में डीएम ने संज्ञान लिया है। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने दोषी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रोह को दिया है। मामला फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर जिले के रोह प्रखंड अन्तर्गत सिउर ग्राम पंचायत की मुखिया बनी पूजा कुमारी से जुड़ा है। आरती देवी बनाम पूजा कुमारी में निहित मामला रोह प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिउर के कटैया ग्रामीण पूजा कुमारी के मुखिया पद से हटाने से संबंधित, राज्य निर्वाचन आयुक्त बिहार के द्वारा वाद संख्या 97/2021 है।

वादी के द्वारा आरोप लगाया गया था कि पूजा कुमारी ने जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षण का लाभ लेते हुए मुखिया पद के लिए निर्वाचित घोषित की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा प्रश्नगत मामले में 30 जून 2023 को इसकी सुनवाई के बाद आदेश पारित किया गया, जिसमें पूजा कुमारी के विरुद्ध लगाए गए आरोप को सही पाते हुए, उन्हें तत्काल प्रभाव से मुखिया ग्राम पंचायत सीऊर प्रखंड रोह के पद से पदमुक्त कर दिया गया।

साथ ही मुखिया ग्राम पंचायत सीऊर को पद को रिक्त मानते हुए नियमानुसार इस पद के लिए निर्वाचन संपन्न कराने एवं प्रतिवादी के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करने तथा दोषी पदाधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश डीएम के द्वारा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रोह को दिया गया। प्रखंड राज पंचायत पदाधिकारी ने रोह थाना में 17 अगस्त 2023 को भादवि के घारा 420 व 406 के तहत प्राथमिक संख्या 302/23 दर्ज कराई है।

चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पर प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के ननौरा गांव निवासी मो समीर आलम ने नारदीगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में कहा गया कि मैं बेहद गरीब परिवार से आता हूं। मुझे पैसे की जरूरत थी, तब चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड से वर्ष 2022 में 75 हजार रुपये कर्ज लिया था। प्रत्येक 15 दिनों के बाद 17 सौ रुपये जमा करता था। यह राशि अप्रैल माह तक जमा कर दिया था।

वर्तमान में पिछले किश्त को जमा नहीं कर सके, तब 19 अगस्त 2023 को चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अपने सहयोगियों व इस गांव के लोगों के साथ मेरे घर पहुंचे। उसके बाद मेरे परिवार को घर के अंदर बंद कर बाहर दरबाजे पर ताला लगा दिया और कहा गया कि तमाम लोगों को घर के अंदर मरने दो। मैं 22 अगस्त की सुबह अपना काम करने के लिए नारदीगंज चला आया। घर के अंदर मेरी पत्नी समेत अन्य परिवार था। बंद कमरे में मेरी बड़ी पुत्री रिजमान खातून (12वर्ष ) व छोटा पुत्र गुलाम सरवर (एक वर्ष) भी था। तकरीबन 10 बजे मेरी पुत्री ने मेरे पुत्र को उस बंद कमरे के खिड़की से बाहर जाने का प्रयास कर रही थी, तभी दोनों एक साथ गड्डे में गिर गया। इस हादसे में मेरा छोटा पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी नारदीगंज में दाखिल कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। विम्स पहुंचने के बाद वहां के चिकित्सकों ने जांचोपरांत मेरे छोटे पुत्र गुलाम सरवर को मृत घोषित कर दिया। कहा गया उनलोगों के माध्यम से घर में ताला बंद रहने के कारण मेरे पुत्र के साथ यह हादसा हुआ है। इस बावत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड संख्या 300/23 दर्ज कर मामले का अनुसंधान आरंभ किया गया है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

नवादा : जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में अकबरपुर प्रखंड के पंचायत बड़ैल में महादलित टोला सनोखरा, प्रखंड गोविन्दपुर में बेला पंचायत के जेपी नगर, एवं बनिया विगहा के बड़गाॅव में एवं नवादा सदर प्रखंड के लोहरपुरा पंचायत में डोबरा पर, भगवानपुर पंचायत में नेया तथा नवादा में महादलित टोला शिवनगर में असंगठित मजदूर से संबंधित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।नाटक दल के कलाकारों ने असंगठित मजदूर के बारे में लोगों के बीच समझाया।

उन्होंने बताया कि संगठन का मतलब है, मजदूरों को कोई सरकारी विभाग में, यूनियन में, एनजीओं में जुड़ाव होना, नाम दर्ज होना। जिनका जुड़ाव नहीं रहता है, उसे असंगठित मजदूर कहलाता है। असंगठित मजदूर के द्वारा कोई भी काम आगे नहीं बढ़ता है। काम को आगे बढ़ाने, योजना के बारे में जानने या अन्य कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए संगठन का होना जरूरी है।

कला जत्था ने हास्य परिहास, नृत्य और गायन के माध्यम से असंगठित मजूदर के हानि के बारे में लोगों को बताया और संगठित मजदूर होने पर लाभ के बारे में प्रकाश डाला। लोगों ने असंगठित मजदूर का मतलब समझकर बहुत ही प्रसंशा किया और कला जत्था के टीम को धन्यवाद दिया।

ग्रामीण गौरव विकास दूत नवादा के द्वारा कलाकार का नाम- विनोद सिंह टीम लीडर, राजकुमार राजवंशी, कृति कुमारी, सुनीता कुमारी, राखी कुमारी, मुन्नी कुमारी, मनोज कुमार रंजीत कुमार, संतोष कुमार, अविनाश कुमार आदि ने कला के माध्यम से जागरूक करने का काम किया।