Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

सपना ने बीपीएससी ऑडिटर एग्जाम में पाई सफलता

– एग्जाम में लाया 133वां स्थान, पटना यूनिवर्सिटी से कर रही है पीएचडी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद माफी निवासी स्वर्गीय राजवल्लभ प्रासद सिंह की बेटी सपना कुमारी को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ऑडिटर पद पर ली गई प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिली है। परिवार जनों और गांव के लोगों में इसे लेकर काफी खुशी है। बता दें कि शुक्रवार की शाम बिहार लोक सेवा आयोग ने ऑडिटर पद का फाइनल परिणाम घोषित किया है। कुल 366 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। नगर के माफी गांव की रहने वाली सपना ने घरेलू कार्यों के साथ बिहार लोक सेवा आयोग में ऑडिटर की प्रतियोगिता परीक्षा में 133 वां स्थान प्राप्त किया है।

परिजनों ने बताया कि सपना की प्रारंभिक शिक्षा गांव स्थित स्कूल से हुई थी। मैट्रिक नेशनल इंटर स्कूल माफी से करने के बाद महिला महाविद्यालय वारिसलीगंज से इंटर और मगध महिला कॉलेज पटना से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। सपना वर्तमान में दरभंगा हाउस पटना विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से पीएचडी कर रही है। एक बच्चे की मां रहते घर परिवार को संभालते हुए घर पर रहकर पढ़ाई की है। सपना की इस सफलता से माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह माफी ग्रामीण परशुराम सिंह, सपना के बड़े चाचा सेवा निवृत्त प्रधान लिपिक सियाराम सिंह, भाई शैलेश कुमार, नीलेश कुमार, संतोष कुमार, गौरव कुमार, नीतीश कुमार, ग्रामीण शैलेश कुमार, आदि ने बधाई दी है।

भाई बोला-दुकान में तोड़फोड़ कर 7 लाख लूटे, सिर पर टांगी से प्रहार कर मार डाला

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना पंसाला गांव में शनिवार की देर रात घटी है। मृतक की पहचान राधेश्याम केवट के 18 साल के बेटे गांधी कुमार के रूप में की गई है। गांघी पंसाला गांव में ऑनलाइन और राशन की दुकान चलाता था। आरोप है कि 10 की संख्या में बदमाशों ने दुकान में घुसकर पहले तोड़फोड़ की फिर दुकान में बैठे गांधी को दुकान से उठाकर ले गए और जमकर पिटाई की। सिर पर टांगी से वार कर गांधी को मौत के घाट उतार दिया।

गांधी के भाई धनु कुमार ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दुकान में रखा 7 लाख रुपया भी वे लोग लूट कर चले गए। मेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या की गई है। भाई का कहना है कि शनिवार की सुबह गांधी कुमार की दुकान के पास से एक युवक ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इस दौरान गांधी ने कहा कि आराम से ले जाओ, आगे पोल क्षतिग्रस्त है। वहीं, ट्रैक्टर चालक और उसके भाई के बीच बहस हो गई। फिर मामला शांत हो गया। भाई ने पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।शाम होते ही आरोपी चालक 10 की संख्या में दुकान पर पहुंचे मारपीट की घटना को अंजाम दिया और पैसे लेकर चले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी डीएसपी सह थाना प्रभारी अनिकेत मौके पर पहुंचे। मामले की जांच में जुट गए। डीएसपी थाना प्रभारी अनिकेत ने बताया कि हत्या हुई है, लूट की कोई बात अभी सामने नहीं आई है। जल्द ही इस मामले में पुलिस खुलासा करेगी। फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

विधायक पति के भाई से 4 लाख की ठगी, तीन युवक आरोपी, ओडिशा पुलिस गिरफ्तार कर ले गई अपने साथ

नवादा : ओडिशा के विधायक पति के भाई से 4 लाख की ठगी मामले में ओडिशा पुलिस ने नवादा पहुंच कर 3 साइबर क्राइम करने वालों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। तीनों अपराधी विधायक पति के भाई से फोन पर बात कर सीमेंट की एजेंसी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपए ठग वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद पीड़ित ने तीनों के विरुद्ध साइबर थाना कोरापुट में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। साइबर क्राइम पुलिस ने जांच पड़ताल की, इनके नंबर को ट्रेस किया तो पता चला तीनों बिहार के नवादा जिले के हैं।

ओडिशा से चले आए थे बिहार

ओडिशा पुलिस एक टीम गठित कर बिहार आ गई। यहां नवादा में वारिसलीगंज थाने की पुलिस के सहयोग से तीनों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली‌। पूछताछ कर तीनों को अपने साथ ले गई। आरोपियों की पहचान भोला प्रसाद, विकास कुमार, गौरव कुमार के रूप में हुई है। छापेमारी में युवक के पास से मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

मामला ओडिशा का है, जहां कोरापुट की विधायक टूना वाहिनी पति के भाई से सीमेंट की एजेंसी दिलाने के नाम पर बिहार के तीन युवकों ने चार लाख रुपए ले लिया था। जब साइबर फ्राॅड करने वाले दोबारा उनसे संपर्क नहीं किया तो खोज की गई तो इनका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था।

कहते हैं अधिकारी

इस बावत थानाउ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि उड़ीसा से पुलिस टीम पहुंची थी और तीन साइबर क्राइम करने वाले युवकों को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है।

उद्योग विभाग से लोन दिलाने के नाम पर की ठगी, बीजेपी नेता पर लगा आरोप

नवादा : उद्योग विभाग से लोन दिलाने के नाम पर करीब 3 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का आरोप बीजेपी के एक नेता पर लगा है।शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। पीड़ित युवक जिले के नरहट थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव का रामप्रवेश यादव है। पीड़ित रामप्रवेश ने बताया की पटना के मंदिरी सह भाजपा नेता रितेश कुमार सिंह के द्वारा उद्योग लोन दिलाने के नाम पर कई किस्तों में कुल 2 लाख 84 हज़ार 5 सौ रूपये की ठगी की गई है। पीड़ित युवक राम प्रवेश ने शिकायत नरहट थाने मे दिया है और पैसे की बरामदगी की गुहार लगाई है।

रामप्रवेश कुमार ने बताया कि 7 माह बीत जाने के बाद भी हमे किसी प्रकार का लोन उपलब्ध नहीं कराया गया अंत में जब ठगा जाना महसूस हुआ तो नरहट थाने में घटना की शिकायत की है।ठगी का आरोपी भाजपा से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही वह खुद राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरों का प्रदेश अध्यक्ष बता रहा है। पुलिस वालों के साथ भी उसकी कई तस्वीरें हैं। पैसा मांगने पर तरह-तरह की बहानेबाजी करते हुए धमकी दे रहा है।

महिला अधिवक्ताओं के लिये कामन रुम बनाने की मांग

नवादा : व्यवहार न्यायालय में महिला अधिवक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोर्ट परिसर के महिला अधिवक्ताओं के लिए कॉमन रूम की ब्यवस्था करने की मांग जिला अधिवक्ता संघ ने जिला जज से किया है।

संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ,महासचिव संत शरण शर्मा, अधिवक्ता सुनीता कुमारी, नीलम प्रवीन, अंजलि कुमारी, मेहर तबसुम, रुपम कुमारी, सोनाली कुमारी, सोनू सिन्हा, निभा कुमारी आदि ने जिला जज से जल्द से जल्द महिला अधिवक्ताओं के लिए एक कॉमन रूम की बननाए जाने की मांग की है। ऐसा होने से महिला अधिवक्ताओं को न्यायालय परिसर में कार्य करने में आसानी हो सकेगी।

अब पैक्स भी होगा कम्प्यूटर से लैस

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पैक्स को सशक्त करने के लिए बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों को कहा कि जिले के सभी पैक्सों का कम्प्यूटरीकरण किया जाना है। इसके पूर्व 187 पैक्सों में से 147 पैक्सों को कम्प्यूटरीकरण करने हेतु पूर्व में प्रस्ताव सहकारिता विभाग, बिहार, पटना को भेज दिया गया है। कुल 23 पैक्सों को कम्प्यूटरी करण करने के लिए प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

उपस्थित सभी 23 पैक्स प्रतिनिधियों/अध्यक्षों से विचार-विमर्श उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा प्रबंध निदेशक काॅपरेटिव को दिया गया। बैठक में विधायिका नवादा विभा देवी, विधायक रजौली प्रकाशवीर, दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, डीएफओ संजीव कुमार, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीएसपी मुख्यालय, डीसीओ श शशिकांत शशि, एमडी काॅपरेटिव मो0 बाबू रजा, डीपीएम नावार्ड एवं डीसीओ के साथ-साथ सभी 23 पैक्स के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

अम्बेडकर तब भी और अब भी प्रासंगिक : विनोद

नवादा : ” युग पुरुष डॉ भीम राव अंबेडकर देश के वर्तमान हालातों से टकराने के लिए आज भी उतना ही प्रासंगिक हैं जितना अपने जीवन काल में रहे थे। ” राजद के प्रदेश महासचिव सह आगामी लोकसभा चुनाव के सबसे दमदार भावि प्रत्याशी भाई बिनोद यादव ने रोह प्रखण्ड के साथे गाँव में अंबेडकर की मूर्ति निर्माण स्थल पर नींव रखते हुए उपर्युक्त बातें कही।

उन्होंने बाबा साहेब के प्रति साथे ग्राम वासियों की निष्ठा और समर्पण को देख कर प्रसन्नता जाहिर की और सन्देश दिया कि महापुरुषों की मूर्ति बनाना आसान है किन्तु उनके बताये रास्ते पर चलना कठिन है। जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने कहा कि अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता भी थे जिन्होंने तत्कालीन विडंबनाओं से टकराकर हमें मुक्ति का रास्ता दिखाया।

राजद के वरिष्ठ नेता प्रिन्स तमन्ना ने कहा कि आज केंद्रीय राजसत्ता के द्वारा देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है तो साथे गाँव की जनता मोहब्बत का मशाल रौशन करने के बुलंद इरादे के साथ बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित कर रही है ताकि नफरत के बीज को फुदकने न दिया जाय। भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता केदार राम ने की जबकि मंच का संचालन नागेन्द्र भास्कर ने किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य नीतीश राज, कुणाल राजवंशी, अजय महतो, अशोक दास, कमलेश दास, शिवनाथ दास, उपेंद्र कुमार, नरेश राम, मदन राम, छोटेलाल राम ,जयराम दास ,सुरेंद्र यादव, रामविलास यादव, अरविंद गुप्ता, पंकज राज, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

राजगीर से चुराती गयी मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने राजगीर से चुरायी गयी मोटरसाइकिल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। सूचना राजगीर थानाध्यक्ष को दी है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में एक युवक मोटरसाइकिल के साथ पुलिस पर नजर पड़ते ही भागना शुरू कर दिया। सतर्क पुलिस के जवानों की नजर पड़ते ही तत्काल युवक को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ करने पर युवक की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग गांव के राहुल कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल की चोरी राजगीर से करने के बाद घर भाग रहा हूं। मोटरसाइकिल बरामदगी व गिरफ्तारी की सूचना राजगीर थानाध्यक्ष को दी गई है।

जीजा ने साले की कर दी हत्या, लोहे के रॉड से सिर पर किया हमला

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के एकनार गांव में मामूली विवाद को लेकर जीजा ने अपने साला की हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान एकनार गांव निवासी स्वर्गीय बालेश्वर मांझी के 52 वर्षीय पुत्र कारू मांझी के रूप में की गयी है।

बताया जाता है कि कारू मांझी की बकरी जीजा के खेत में चली गई। इसी को लेकर जीजा और साले में विवाद हुआ। जिसके बाद जीजा ने लोहे के रॉड से साले के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।