22 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

साहू समाज की बैठक में नागरिक अभिनन्दन पर चर्चा

नवादा : जिले के अकबरपुर साहू समाज की बैठक अशोक लक्ष्मी कंपलेक्स आजाद मोहल्ला में शिबू साव की अध्यक्षता एवं राजीव कुमार बॉबी के संचालन में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत करते हुए राजीव कुमार बॉबी ने उपस्थित साहू समाज के सदस्यों को बताया कि आगामी 3 सितंबर को मोरवा विधायक सह बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के पुर्न निर्वाचित अध्यक्ष रणविजय साहू का नागरिक अभिनंदन नगर भवन नवादा में किया जाएगा।

बैठक को नवादा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन संजय साव, अरविंद कुमार गुप्ता उत्तम साव, हीरा साव ,अशोक कुमार, जितेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश, सनी कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार ने संबोधित किया और उपस्थित साहू समाज के सदस्यों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में 3 सितंबर को नवादा नगर भवन में पहुंचकर रणविजय साहू का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को सफल बनाएं।

swatva

उपस्थित अकबरपुर साहू समाज के सदस्यों ने नेता गण को विश्वास दिलाया की सैकड़ों की संख्या में अकबरपुर साहू समाज कार्यक्रम में शामिल होगा। इस अवसर पर गुड्डू कुमार, अमित कुमार, आर्यन कुमार, पंकज साव, मिट्ठू साहू, चंदन साहू, दीपक कुमार, शिवम राज समेत दर्जनों साहू समाज के सदस्य उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद का पे रोल खत्म, वापस लौटे बेऊर जेल, 15 दिनों के लिए आए थे बाहर

नवादा : पै रोल पर 15 दिनों के लिए जेल से बाहर आए बिहार के पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद पुनः केंद्रीय कारा बेऊर लौट गए हैं। 20 अगस्त को उनका पै रोल समाप्त हो रहा था। उसी दिन वे पुनः जेल में वापसी कर गए। उल्लेखनीय है कि वे पिछले 7 वर्षों से जेल में बंद हैं। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में वे सजायाफ्ता हैं। पिछले 6 अगस्त को वे पै रोल पर जेल से बाहर आए थे। मां का इलाज कराने के लिए उन्हें पै रोल मिला था। 15 दिनों तक बाहर रहने के दौरान उनकी दिनचर्या सामान्य रही।

बहुत ज्यादा सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं दिखे। इस अवधि में वे 19 अगस्त को अपने पिता जेहल प्रसाद की पुण्यतिथि और इसके पूर्व एक दिन गोवर्धन मंदिर में सावन की सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के दरबार में श्रृंगार पूजा के दौरान अपनी हाजिरी लगाते दिखे। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में साल 2016 में नालंदा जिले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था। तब वे नवादा से राजद के एमएलए थे। इस मामले में मार्च 2016 में उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था।

2018 के दिसंबर महीने में उन्हें पटना के एमएलए-एमपी सोशल कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा मिली थी। 2016 से वे जेल में बंद हैं। हालांकि, बीच में उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। तब वे कुछ दिनों के लिए बाहर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद वापस जेल चले गए थे। उस वक्त केस का ट्रायल चल रहा था। एक बार पिता के निधन पर श्राद्ध कर्म के लिए बाहर आए थे। कुल मिलाकर 7 वर्षों से ज्यादा वक्त तक जेल में रहने के बाद वे कुछ दिनों के लिए नवादा आए। अब वापस लौट चुके हैं। उनकी वापसी से परिजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों में मायूसी है।

औचक निरीक्षण में सदर अस्पताल आए डीएम तो भागे-भागे पहुंचे फरार कर्मचारी

नवादा : डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के औचक निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। मौके से गायब स्वास्थयकर्मी भागे-भागे अस्पताल पहुंचे। डीएम ने सबसे पहले चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया उसके बाद भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल के अलग अलग वार्ड समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई का जायजा लिया और मौके पर मौजूद सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों को कई तरह के निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। अस्पताल की साफ सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया साथ ही साथ डीएम ने पूरे अस्पताल में घूम घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपलब्ध सुविधाओं को शत प्रतिशत मरीजों तक पहुंचाने की बात कही ।डीएम वर्मा ने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा की इसमें कोताही नहीं किया जाय। डीएम ने रोस्टर के मुताबिक चिकित्सकों की मौजूदगी को अनिवार्य करार दिया है।

संवाददाता द्वारा अस्पताल में पेयजल संकट पर ध्यान दिलाए जाने के बाद डीएम वर्मा ने सिविल सर्जन राम कुमार को अस्पताल परिसर में वाटर कुलर लगवाने का निर्देश दिया। खाली पड़े स्थानों में प्रतिक्षालय निर्माण का निर्देश दिया है। डीएम के निरीक्षण के मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर राम कुमार, डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा एसडीएम अखिलेश कुमार सहित कई अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे।

जिला जज व एसपी के विरुद्ध परिवाद की नींदा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद बाजार निवासी पूर्व जिला पार्षद शंभु लाल ने जिला जज व एसपी के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल कराया था। हालांकि परिवाद संख्या 1109/23 को प्रथम सुनवाई में ही सीजेएम ने खारिज कर दिया है।

उक्त परिवाद का जिला अधिवक्ता संघ ने निंदा की है। अध्यक्ष अरुण कुमार सिंहा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसकी जितनी निंदा की जाय वह कम है। निंदा करने वालों में महासचिव संत शरण शर्मा, पीपी मो. तारिक, कृष्ण पाण्डेय, विपीन कुमार, संजय प्रियदर्शी, अखिलेश नारायण, अनिल कुमार समेत अन्य अधिवक्ता शामिल हैं।

पूरी इमानदारी से काम करें भाजपा कार्यकर्ता

नवादा : लोकसभा प्रवास योजना अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद मंडल के समुदायिक भवन मेउ रजौली विधान सभा की बैठक आहूत की गई। अध्यक्षता रजौली विधानसभा सह संयोजक नरेश वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अनील मेहता उपस्थित रहे। बैठक को ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता सहित रजौली विधानसभा सह संयोजक नरेश वर्मा, विधानसभा सह प्रभारी सतीश कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष मोहन गुप्ता ने संबोधित किया।

जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा की पार्टी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी हम सबों को मिली है। हमलोग अपना अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से पार्टी में लगावे , पार्टी में लगातार काम आ रहे है , हमलोग कार्यक्रता पार्टी के काम को करते जाए तब ही काम का निष्पादन होते जायेगा, नहीं तो काम जाम हो जायेगा। वे बोले की बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने में लग जाए। नवादा संगठन मजबूत रहा है और आप कार्यक्रताओं के बल पर आगे भी मजबूत रहेगा। घर घर जाकर पार्टी के बारे में और नरेंद्र मोदी जी जनहित योजना और कार्य को बताना है।पार्टी को रजौली विधान सभा में 20 हजार वोटर को बढ़ाना है।

बैठक में विस्तारक उपेंद्र राजवंशी , पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष संजय सिंह,रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव (गगन ), अम्मा मंडल अध्यक्ष मिर्त्युंजय सिंह , लौंद मण्डल अध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, मेस्कौर मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार,संजय चौधरी , ज़िला परिषद सदस्य सरोज राजवंशी , चंद्रिका राजवंशी, सुरेन्द्र प्रसाद , धर्मेंद्र कुमार , साहेब सिंह सहित विधान सभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शराब के नशे में धुत पोस्टमास्टर गिरफ्तार, निलंबित

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने शराब के नशे में धुत मुख्यालय पोस्टमास्टर को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। बताया जाता है कि सिरदला प्रखंड मुख्यालय के पोस्टमास्टर मोहन राम के नशे में धुत होने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार कर चिकित्सकीय जांच करायी जिसमें शराब पीने की पुष्टि होते ही गिरफ्तार कर लिया। इस बीच शराब के मामले में गिरफ्तारी की पुष्टि होते ही विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर स्पष्टीकरण की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here