Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

06 दिसंबर : अरवल की मुख्य खबरें

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहेब को जिला पदाधिकारी ने माल्यार्पण के बाद पुस्तकालय की रखी आधारशिला

अरवल- बाबा साहेब डॉ० भीम राव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल एवं मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक, अरवल तथा जिले के विभिन्न वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रखण्ड प्रांगण स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा +2 उच्च विद्यालय, इटवाँ, अरवल में विद्यालय के बच्चों को पढ़ने हेतु लाइब्रेरी का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, प्रधानाध्यापक +2 उच्च विद्यालय इटवा एवं अन्य लोग उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस लाइब्रेरी का निर्माण 02 माह में पूर्ण कर ली जायेगी। विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में पुस्तकों का रख-रखाव एवं अध्ययन हेतु बैठने के अभाव को देखते हुए इस पुस्तकालय का निर्माण कराया जा रहा है।

आप सभी छात्र-छात्रायें इसका भरपूर लाभ उठायें एवं जब भी समय मिले पुस्तकालय में अध्ययन अवश्य करे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को घर में माता-पिता एवं परिवार के साथ अच्छे व्यवहार एवं शालीनता से रहने एवं अन्य कई तरह की बातें समझाई गई। लाईब्रेरी निर्माण से सभी छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के लाइब्रेरियन एवं शिक्षकों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

पीटीएम बैठक सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

करपी,अरवल-सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय चमंडी में बुधवार को पीटीएम बैठक एवं नव पदस्थापित शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित उपस्थित हुए।विद्यालय की छात्र छात्राओं ने जहां स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया वहीं विद्यालय प्रधान अशोक कुमार के द्वारा माला एवं बुक्के के साथ स्वागत किया गया।वही स्थानीय कलाकार गुड्डू मतलबी की टीम के द्वारा बहुत ही सुंदर नारी सशक्तिकरण गीत से स्वागत किया गया।

पीटीएम बैठक को संबोधित करते विद्यालय प्रधान ने कहा की बच्चो के संस्कारयुक्त शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ बेहतर मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी।वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन के कार्यकलापों पर प्रश्नता जाहिर करते हुए कहा की यह विद्यालय बच्चो के ड्रेस कोड, अनुशासन, समय से कक्षा संचालन एवं विभाग की सभी योजनाओं के बेहतर तरीके से संचालन के लिए जाना जाता है। इसे अनवरत संचालित रखने की आवश्यकता है। बीईओ ने मिशन दक्ष में शिक्षको के साथ अभिभावकों को भी सहयोग करने को कहा।

उन्होंने बच्चो के साथ साथ अभिभावकों से भी फीडबैक लिया। नवनियुक्त अध्यापकों में पूजा सिंह,ऋतु विश्वकर्मा, आरती कुमारी,माहिया रहन्नुम,पिंकी कुमारी को डायरी एवं कलम देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष उत्तम देवी, सचिव रीना देवी सदस्य उर्मिला देवी, संजू देवी पिंकी देवी ने विद्यालय के व्यवस्था की मुक्त कंठ से प्रसंसा की। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने किया। अभिभावकों ने बारी बारी से बैठक को संबोधित किया।

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

करपी,अरवल – बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य पंच सदस्य सह लोकतंत्र रक्षा अभियान समिति के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असलम मंसूरी ने किया तथा संचालन रामाश्रय प्रसाद ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने आखिरी समय तक समाज में अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के लिए संघर्ष किया ।संविधान में इन्होंने समाज के वंचित वर्गों को सम्मान दिलाने के लिए निर्णायक पहल की। छुआछूत, विषमता ,भेदभाव को दूर करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान था। सेमिनार में संघ के सभी सदस्यों ने बाबा साहेब के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर पुण्य देव सिंह, भूली देवी, सूरज कुमार ,नितीश कुमार ,बिजेंद्र प्रसाद, कांति देवी, राजकुमार समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी। उधर सोन भद्रवंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के गाजीपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बसपा नेता सुरजीत सक्सेना एवं अन्य लोगों के द्वारा बाबा साहेब के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बसपा नेता ने कहा कि बाबा साहब ने अपने बच्चों की कुर्बानी देकर हम सबों को शांन शौकत से जीने का अधिकार दिया। इनके बताएं मार्ग पर चलकर ही समाज का विकास किया जा सकता है। सभा को पंकज लहरी, प्रमोद सिंह, रामबदन मिस्त्री, दिनेश दास, रोहित जाटव समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

बैंक ऋण नहीं चुकाने वाले वारंटी के खिलाफ चलाया गया अभियान

करपी,अरवल -दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा बुधवार को ऋण नहीं चुकाने वाले 256 वारंटीयों के घर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के डीसीओ सुमंत कुमार ने बताया कि पहली टीम के द्वारा करपी, शंकरपुर इमामगंज, किंजर, शहर तेलपा एवं दूसरी टीम के द्वारा अरवल, बैदराबाद, प्रसादी इंग्लिश, वलिदाद, परासी के अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस बल के बकायदारो के घर गिरफ्तारी हेतु दविस दी गई। इस अभियान के दौरान कल 9 ऋणयों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से 8 के साथ समझौता कर रिहा कर दिया गया जबकि एक को जेल भेज दिया गया।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अरवल जिला के डीसीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 7 एवं 8 दिसंबर को जिन ऋणयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है, उनके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जाएगी। हाजीपुर, झूनाठी, परियारी, बेलखरी, खजूरी, खड़ासिंन, पहरपुरा महपुर, कामता, परासी समेत अन्य गांव में बड़ी संख्या में लोग बैंक से ऋण लेकर फरार हैं। उनके खिलाफ बैंक सख्त कदम उठाएगी। बैंक के द्वारा यह अभियान इरादतन चुककर्ता एवं जिद्दी ऋणियों के खिलाफ चलाया गया । जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कुल 256 ऐसे ऋणी है जिनका वारंट जिला नीलाम शाखा के द्वारा निर्गत किया गया है।

उक्त अभियान के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक वैसे ऋणियों को पुनः चेतावनी दे रही है कि आगामी 9 दिसंबर को लगने वाले लोक अदालत में अपना खाता हर हाल में समझौता करवा ले अन्यथा बैंक लोक अदालत के बाद कड़ी कार्रवाई करेगी। बैंक के द्वारा यह अभियान प्रत्येक महीने में दो बार चलेगा। इस अभियान में पीआरडी ऑफिसर चंदन कुमार, बैदराबाद के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता, वलिदाद के शाखा प्रबंधक रवि कुमार एवं परासी के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार उपस्थित थे।

राजद जिला कार्यालय में बाबा साहेब अंबेडकर को किया गया याद

अरवल – महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय अरवल में जिला अध्यक्ष जगजीवन राम की अध्यक्षता में भारत रत्न डा भीमराव अंबेडक का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया गया वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था तथा निधन 6दिसंबर 1956को हुई।

संविधान सभा के ड्राफ्टिंग कमिटी का अध्यक्ष बनाए गए और अपनी पद का बखुबी निर्वहन किया तथा दो वर्ष ग्यारह माह अठारह दिन में भारत का संविधान लिखकर संविधान सभा को समर्पित कर दिए जिसे 26जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू कर दिया गया।

जिसके कारण ही आज पिछड़ा दलित वर्ग के लोग देश के सर्वोच्च पद को हासिल कर देश के सता को संभाल रहे हैं इस अवसर पर मनोज कुमार अभय यादव संजय यादव उमेश पासवान राम बाबू चौधरी जितेंद्र राम यशवंत यादव मो कैंसर अली उमेश्वर यादव मो शमीम अहमद इत्यादि नेताओ ने बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

जदयू ने महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर निकाला संविधान बचाओ मार्च

अरवल -जनता जल यूनाइटेड अरवल अनुसूची जाति के बैनर तले बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान बचाओ मार्च निकाला गया ।जिला कार्यालय से होते हुए, अरवल ब्लॉक परिसर में बाबासाहेब भीमराव के प्रतिमा स्थल पहुंचकर माल्यार्पण किया गया, एवं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय पासवान एवम कार्यक्रम का संचालन पार्टी के उपाध्यक्ष राज नारायण चौधरी ने किये, बाबासाहेब के महापरीनिर्माण दिवस की अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लिए, इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने बाबा साहब के द्वारा लिखित संविधान के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि बाबा साहब कहा करते थे, शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा दहाड़ेगा, और जो नहीं पिएगा वह बिल्ली के तरह चिलाएगा, बाबा साहब का नारा था शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो।

बाबासाहेब का प्रतिमा सुप्रीम कोर्ट में लगा है, वह बड़ा ही गौरव की बात है दूसरी बात देश आजाद होने के बाद बाबासाहेब को भारत रत्न का उपाधि मिलने में 33 साल लगा यह दुर्भाग्य की बात हैं, कार्यक्रम के अवसर पर जिला के प्रभारी अमरेश चौधरी जितेंद्र पटेल अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा, करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, बंसी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह कलेर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू निषाद, सहाबुद्दीन सिद्दीकी बृजभूषण कुशवाहा मिथलेश कुशवाहा राम जन्म सिंह बाबू नंद सिंह सुजीत रंजन मौर्य के अलावा अन्य लोगो ने अपना विचार रखें।

जीविका समूह के साथ सखी वार्ता का किया गया आयोजन

अरवल -लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान “नई चेतना-पहल बदलाव की ओर” कार्यक्रम के तहत जिला हब फॉर एमपावरमेन्ट ऑफ विमेन एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा अरवल जिला के कलेर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत वलिदाद में जीविका समूह के साथ सखी वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक धीरेन्द्र कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका संजय कुमार के द्वारा जीविका दीदी को लैंगिक हिंसा के विरूद्ध अपनी आवाज को बुलंद करने को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित जीविका दीदियों के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं व लड़कियों को लिंग आधारित भेद-भाव और हिंसा के खिलाफ उन्हें जागरूक कर समाज में हो रहे बेटा-बेटी के प्रति भेद-भाव को समाप्त किया जाना जरूरी है ताकि सभी को समान रूप से हर क्षेत्र में अवसर प्राप्त हो। बैठक में उपस्थित सभी कर्मी एवं जीविका दीदियों के द्वारा लैंगिक हिंसा के खिलाफ आवाज को बुलंद करने को शपथ भी ली गई एवं शहर बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई।

बच्चों को बेहतर माहौल देने के लिए जिला पदाधिकारी की पहल सराहनीय

अरवल- जिला अंतर्गत 28 ऑगनवाड़ी केंद्र का किया गया शिलान्यास इसके तहत कलेर प्रखंड के बेलाव, शिवबालक बिगहा, करपी प्रखंड के शिवनगर, कोचहासा, सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के चंदोखर, शादीपुर, अरवल प्रखंड के रामपुर चौरम अमरा कुर्था प्रखंड के पिंजरावां डकरा पूर्वी के अलावे अन्य कई ऑगनवाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है। इन केंद्रो का निर्माण समाज कल्याण एवं मनरेगा योजना के अभिसरण से किया जाना है जिला पदाधिकारी द्वारा कलेर प्रखंड अंतर्गत बेलाव आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निदेशित किया गया कि इन सभी भवनों का निर्माण यथाशीघ्र कराते हुए केंद्र का संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया।

जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बताया गया कि इन केदो का निर्माण 3 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा मालूम हो की जिला पदाधिकारी बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य और खेल के प्रति हमेशा संवेदनशील होकर कार्य करते आ रहे हैं जिला पदाधिकारी द्वारा उठाए गए इस कदम से आंगनबाड़ी केदो में तीन से छह वर्ष के बच्चों को बेहतर भरण पोषण एवं विकास एवं शिक्षा स्वच्छ माहौल में प्रदान की जा सकेगी।

भाजपा के विकसित भारत संकल्प यात्रा उत्तरी कलेर से शुरू

अरवल -भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ बुधवार को उतरी कलेर पंचायत से किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार, उत्तरी कलेर पंचायत की मुखिया दमयंती देवी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

6 दिसंबर से प्रारंभ यह यात्रा 25 दिसंबर तक प्रखंड के सभी पंचायत में भ्रमण करेगी। तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे से भाजपाइयों में जोश का माहौल है।पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली जीत से भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह है।मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रखंड में प्रारंभ हुई है भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया है उसी दिशा में देश आगे बढ़ रहा है।

वही भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रही है। अपने संबोधन में मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि योजनाओं के प्रति जागरूकता व जन भागीदारी के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।

यह यात्रा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएगी।सरकार द्वारा अनेकों प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें इन योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है। यहां से शुरू हुए संकल्प यात्रा दक्षिणी कलेर के आगानूर में पहुंचा। जहां लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एलइडी टीवी स्क्रीन के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया।

वहीं योजना से छूटे हुए लोगों का फार्म भी भरा गया। इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने दोनों जगहों पर विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया।यात्रा में दक्षिणी कलेर मुखिया इंदल सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह,कलेर मंडल महामंत्री दीपक कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

राजद कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया

कुर्था,अरवल। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा कुर्था डाकबंगला प्रांगण में मंगलवार को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया । जहां कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की।

इस दौरान युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को अगर इस देश में कोई पूरा कर रहा है तो उस व्यक्ति का नाम है लालू यादव एवं तेजस्वी यादव। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव एवं वर्तमान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम किया है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास,मीडिया प्रभारी रामप्यारे यादव,रामनिहोरा सिंह,दयानंद यादव,अंबिका यादव,सुखु यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

मिशन दक्ष कमजोर विद्यार्थियों के लिए वरदान : वीरेंद्र प्रसाद भास्कर

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवां में अध्यनरत कमजोर बच्चों को पढ़ने लिखने का गुर सिखाया जा रहा है। शिक्षा का आधारभूत ज्ञान देने हेतु वर्ग 3 से वर्ग 8 तक 6 शिक्षकों ने पांच-पांच बच्चों को गोद लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर पढ़ने लिखने के साथ-साथ गणित में निपुण बनाया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद भास्कर ने बताया कि दक्ष शिक्षा में बच्चे शांत माहौल में सीखने के प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के आलोक में मिशन दक्ष के तहत भाषा, अंग्रेज़ी के साथ-साथ गणित में विद्यार्थियों को शिक्षक मुकुल कुमार, सुषमा कुमारी, कुमकुम राय कविता, अनिता कुमारी, सविता कुमारी के साथ श्रेया मौर्या ने बच्चों को चिन्हित कर संध्या बेला में पढ़ाई कर रहे हैं। इस मौके पर विधालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अखिलेश कुमार सरपंच प्रतिनिधि चितरंजन पासवान तथा ग्रामीणों ने बच्चो को पढ़ते देख प्रसन्नता व्यक्त किया।

आंगनबाड़ी केंद्र का बीडीओ ने किया शिल्यानास

कुर्था,अरवल। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जिला परिषद कुर्था उतरी भाग 1 क्षेत्र के 9 आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव की मौजूदगी में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक के द्वारा किया गया l जिसमें इब्राहिमपुर पंचायत में 4, धमौल पंचायत 2 और कोदमरई पंचायत मे 3 आंगनबाडी केंद्र शामिल है जहां भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा l वहीं पिंजरावां पंचायत के सहजीवन दरगाह में समयाभाव के कारण शिल्यानास नहीं हो पाया लेकिन यहाँ भी भवन निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

कुर्था उतरी भाग 1 के जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव के अनुशंसित योजना से शिक्षा के विकास में मदद मिलेगा। अभी तक निजी घर मे संचालित केंद्र का अपना भवन होगा जिसमें रसोई घर, शौचालय और मेडिसिन रूम का भी व्यवस्था होगा। प्रत्येक भवन निर्माण का प्राक्कलन लगभग 10 लाख का होगा l जिला परिषद अरवल के कार्यालय से मनरेगा अधिनियम के तहत जिला में अब विकास कार्य का क्रियान्वयन भी होगा l जिसका शुरुआत कुर्था उतरी भाग एक से करने के लिए जिलाधिकारी को रंजन कुमार यादव ने आभार प्रकट किया है। इस मौके पर पीओ सुनील कुमार भी मौजूद रहें।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट