ग्यारह सूत्री मांगों को ले आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
नवादा : जिल में पिछले एक महीने से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर है बावजूद सरकार की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। एक बार फिर से आशा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से आशा और आशा फैसिलिटेटर हड़ताल पर है, जिसके कारण ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा ठप है, लेकिन सरकार और स्वास्थ्य विभाग संवेदनहीन बनी हुई है। आशा संघ के अध्यक्ष सावित्री देवी ने बताया कि हम लोगों को वेतनमान दे दिया जाए।अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। भूखे-प्यासे पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। जब तक हम लोग की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हम लोग अपने हड़ताल को जारी रखेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हमारी मांगों पर विचार नहीं करते हैं तो हम लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कई साल से ये लोग नियोजित कर्मी के रूप में सेवा दे रही हैं। बिहार सरकार हमें राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करे।
क्या है मांग
1. सभी आशा और आशा फैसिलिटेटर की सेवानिवृत्ति 60 वर्ष से 65 वर्ष की जाए।
2. सहमति के संदर्भ में स्वीकृति मासिक परितोषिक शब्द को बदलकर मानदेय किया जाए और इसका बकाया सहित अद्यतन भुगतान किया जाए।
3. आशाओं को देय राशि के भुगतान में स्थानीय स्तरों पर व्याप्त कमीशनखोरी-भ्रष्टाचार भेदभाव पर सख्ती से रोक लगायी जाए।
4. स्वास्थ्य केन्द्रों में निर्मित आशा भवनों को आशाओं को उपलब्ध कराया जाए और शेष बचे स्वास्थ्य केन्द्रों में भी आशा भवनों का अविलंब निर्माण किया जाए।
5. अश्विन पोर्टल से भुगतान में तय राशि सीमा को समाप्त किया जाए और पूरी अर्जित राशि के भुगतान की व्यवस्था किया जाए।
6. अश्विन पोर्टल से ऑनलाइन करने में आशा से पैसा लेकर किया जाता है, इसपर रोक लगायी जाए।
7. फैसिलिटेरों को सिर्फ मासिक यात्रा भत्ता नहीं बल्कि पूरे माह का मानदेय भुगतान किया जाए।
8. फैसिलिटेरों-आशाओं की स्कूटी की आपूर्ति की जाए।
9. फैसिलिटेरों कोर्ट पोशाक (ऊनी कोट सहित) आपूर्ति की जाए।
10. हटायी गयीं आशा कार्यकर्ता बहाल की जाए। जैसे फैसिलिटेटर को सेवा पुनः जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड में आशा को पुनः सेवा बहाल की जाए।
11. कागजात जांच के नाम पर जो आशा की छंटनी की जा रही है, उसको रोका जाए एवं कार्य में पुनः बहाल किया जाए।
उत्तराखंड पुलिस की नवादा में दबिश, दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, लाखों की धोखाधड़ी का आरोप
नवादा : देशभर में साइबर अपराध गिरोह का जड़ बन चुका है नवादा। आए दिन विभिन्न प्रदेशों की पुलिस नवादा पहुंचकर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही है बावजूद इसपर अंकुश नहीं लग रहा है। ऐसे ही एक मामले में उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने नवादा के सोहजाना से साइबर ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड पुलिस की नवादा में दबिश
दोनों साइबर ठग को हरिद्वार पुलिस और नगर थाना की पुलिस के सहयोग से तकनीकी सर्विलांस की मदद से सोहजाना गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में विष्णु चौधरी का बेटा सुरेंद्र चौधरी व एक अन्य नाबालिक युवक शामिल है।
मोबाइल और कई आपत्तिजनक सामान बरामद
पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। साइबर ठग सुरेंद्र और उसके अन्य साथियों पर पतंजलि योग पीठ, हरिद्वार में इलाज के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी का आरोप है।
गिरफ्तार दोनों साइबर ठगों को पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट से अपील की। सीजेएम चंदन कुमार ने आरोपित को दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया। वहीं, अन्य एक आरोपित को नाबालिग होने के कारण पुलिस ने तत्काल बांड पर छोड़ दिया और परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि इस गिरोह में आधा दर्जन लोग शामिल हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
2.7 लाख ठगी का दर्ज है मामला
दरअसल, हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाने में 03 अगस्त 2023 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वादी एक ट्रस्ट हरिद्वार के लीगल सेल के अधिकारी रजनीश मिश्र द्वारा दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों से पतंजलि योगपीठ में इलाज और वहां ठहरने के नाम पर 2 लाख 7 हज़ार 2 सौ रुपये की ठगी का आरोप लगाया था।
इनमें 2 जून 2023 को योगेश जोशी से 60 हज़ार रुपये, 21 जुलाई 2023 को संजय कुमार से 58 हज़ार 700 रुपये और 31 जुलाई 2023 को मतिलाल से 88 हज़ार 500 रुपये की ऑनलाइन ठगी शामिल है। साइबर ठग के शिकार हुए यह लोग दिल्ली, असम और हल्द्वानी के रहने वाले बताए जाते है।
ठगी का खुलासा तब हुआ, जब वे लोग संस्थान पहुंचे और बुकिंग की पूछताछ की। छापेमारी में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बहाराबाद थाने के सब-इंस्पेक्टर हेमदत भारद्वाज और कांस्टेबल राहुल कुमार के अलावा नगर थाना की पुलिस शामिल थी।
सिविल ड्रेस में एसपी को देख हड़बड़ाया दारोगा-अचानक पहुंचे थाने फिर किया निरीक्षण, विशेष चौकसी का दिया निर्देश
नवादा : शनिवार सुबह एसपी अम्बरिष राहुल सादे लिबास में उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना पहुंच। अचानक साहब को सामने देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
एसपी ने थाने में रखी फाईलों के साथ थाना भवन का निरीक्षण किया। लम्बित केसों की समीक्षा करते हुए तत्काल निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी के अचानक पहुंचने के मामले में तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। विशेष बातें बताने से हर कोई परहेज कर रहा है।
पथ दुर्घटना में मासूम की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
नवादा : अनियंत्रित पिकअप भान की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। घटना जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के वनगंगा- जेठियन सड़क मार्ग में सुंदरवन गांव के समीप हुई। मृतक की पहचान नालंदा जिले के गिरियक थाना के घोसरावां विशुनपुर निवासी लाल बहादुर मांझी के तीन वर्षीय पुत्र रितेश कुमार बताया जाता है।
घटना की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने भाग रहे पिकअप भान चालक को पकड़ लिया, उसके बाद पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करा अपनी अभिरक्षा में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के समीप सड़क जामकर मुआवजे की मांग करने लगे। तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम रहने से यातायात व्यवस्था बाधित रही।
सूचना मिलते ही बीडीओ रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई कमलेश कुमार तथा एएसआई भूपेंद्र पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से समझाने बुझाने में लगे रहे, बावजूद ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। तब जिला मुख्यालय से पुलिस के आने के बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाया, उसके बाद आवागमन शुरू हुआ। बीडीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के आश्रित को सहायता राशि उपलब्ध कराया जायेगा। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी लाल बहादुर मांझी का तीन वर्षीय पुत्र रितेश कुमार सुंदरवन गांव में सड़क के किनारे बैठकर भोजन कर रहा था। उस गांव में चांदो मांझी के घर में उसका ननिहाल था। मृतक अपने ननिहाल में ही रहता था। इसी बीच राजगीर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप भान ने टक्कर मार दिया।
घटना को देखते ही पिकअप भान चालक वाहन को लेकर भागने लगा। वाहन चालक को वाहन लेकर भागते देख ग्रामीण दौड़ पड़े और वाहन समेत चालक को पकड़ लिया। वहीं पर अग्निशमन विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा था। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बीच बचाव कर चालक को सुरक्षित कर लिया और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को अपनी अभिरक्षा में रखा। इधर, परिजन लोग गम्भीर रूप से जख्मी बालक को इलाज के लिए सीएचसी नारदीगंज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी भेज दिया, जहां इलाज के दौरान बालक रितेश की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर परिवार में मातम छा गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था, लोग सांत्वना देने में लगे रहे।घटना से लाल बहादुर मांझी का घर चिराग बुझ गया।
सड़क हादसे में युवक की मौत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज-खरांठ पथ पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार ने मृतक के स्वजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार रुपये का अकाउंट पेयी चेक दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दरियापुर पश्चिमी गांव निवासी स्व सुरेश सिंह का 45 वर्षीय पुत्र चन्द्रमणि कुमार उर्फ गोरेलाल अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने सकरी नदी के पुल पार स्थित पेट्रोल पम्प से अपनी बाइक में ईंधन भरवाकर बाइक को पम्प पर खड़ा कर दिया। इस बीच चन्द्रमणि किसी काम से पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक खरांठ की तरफ से एक स्कॉर्पियो काफी तेजी से गुजरने के क्रम में गोरेलाल को अपनी चपेट में लेकर काफी दूर तक घसीटते चला गया। करीब 50 मीटर रगड़ खाने के बाद गोलेलाल सड़क किनारे फेंका गया।
घटना कारित करने वाला स्कॉर्पियो भाग निकलने में सफल रहा। जब वहां लोग एकत्रित हुए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना बाद विधायक अरुणा देवी अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया। इस बीच स्थानीय बीडीओ द्वारा पीड़ित के स्वजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार रुपये का चेक सौंपा। बाद में पुलिस कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। घटना बाद मृतक की पत्नी एवं बच्चे का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है। बताया जाता है कि मृतक गोलेलाल के कुल पांच बच्चे है, जिनके परवरिश का जिम्मा उसकी विधवा मां के कंधे पर आ गई है।
रेलवे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को ले मंत्रालय पहुंचे नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन संजय साव
नवादा : जिले वासियों के लिए रेलवे से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग को ले नगर परिषद नवादा के पूर्व चेयरमैन संजय साव रेल मंत्रालय पहुंच गए। वहां उन्होंने रेलवे बोर्ड के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर (b&s) को मांगों का पत्र सौंपा।
नगर परिषद चेयरमैन पिंकी कुमारी की ओर से यह पत्र रेल मंत्री के नाम संबोधित था। चेयरमैन पिंकी कुमारी के बतौर प्रतिनिधि संजय साव द्वारा यह पत्र रेल अधिकारी को सौंपा गया। पत्र के माध्यम से गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में दो दिन करने, जसीडीह_पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव नवादा स्टेशन पर करने, नवादा से राजधानी पटना को जोड़ने के लिए पावापुरी तक रेल पटरी बिछाने, नवादा के रास्ते बंगलुरु और चेन्नई तक ट्रेन का परिचालन कराने की मांग की गई है।
पत्र में कहा गया है कि 20 लाख से ज्यादा आबादी वाले इस जिले में रेल सुविधा का घोर अभाव है। यहां से बड़ी संख्या में लोग रोजी-रोजगार, नौकरी-पेशा और इलाज के लिए लोग बंगलुरु, चेन्नई सहित अन्य प्रदेशों को जाते हैं। लेकिन उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए 115 किलोमीटर दूर पटना और 65 किलोमीटर दूर गया जाना पड़ता है। जिससे उन्हें आर्थिक सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जनहित के लिए उक्त मांगें है, जिसे रेलवे पूरा करती है तो आम लोगों को काफी फायदा होगा। बता दें कि रेलवे से जुड़ी उक्त मांगें काफी समय से की जाती रही है। जिला वासियों को मांगें पूरी होने का इंतजार है।
60 हजार रुपए छीनकर भाग रहे झपट्टा मार को स्थानीय लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
नवादा : 60 हजार रुपए छीनकर भाग रहे झपट्टा मार को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। मामला जिले के वारसलीगंज का है। बाजार में झपट्टा मार गिरोह के एक सदस्य को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
जानकारी के अनुसार बाजार में एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर एक युवक जा रहा रहा था। वहीं मौका देख कर आरोपी ने युवक का 60 हजार रुपया छीनकर भागने लगा। पीड़ित के शोर करने के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि झपट्टा मार युवक बेगूसराय का रहने वाला है।