10 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

0

अरवल पुलिस निष्ठा और लगन के साथ कार्य करते रहे और बार-बार सम्मानित होते रहें

अरवल : जिले में तैनात डायल 112 को मिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान। जिसको लेकर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ जिले वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं मालूम हो कि राज्य में संचालित डायल 112 का अवलोकन प्रत्येक दिन पुलिस मुख्यालय स्तर से की जाती है तथा प्रत्येक दिन घटनास्थल पर पहुंचे गये समय का औसत जारी की जाती है।

अरवल पुलिस का पिछले एक सप्ताह का औसत 10 मिनट 43 सेकेण्ड रहा है। आठ अगस्त को अरवल डायल 112 को 20 कॉल्स का रिस्पॉन्स का औसत मात्र आठ मिनट इकतीस सेकेण्ड रहा, जो पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ है। इसी प्रकार अखल जिला के सभी थाना में कार्यरत सी०सी०टी०एन०एस० प्रोजेक्ट जिसके माध्यम से थाना दैनिकी, प्राथमिकी, कैस दैनिकी इत्यादि का ऑनलाईन प्रविष्टि की जाती है नव अगस्त को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी

swatva

रैंकिंग में अरवल जिला को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है। इसको लेकर जिले क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने अरवल पुलिस की कार्यशैली को सराहते हुए भिन्न-भिन्न माध्यमों से बधाई भी दे रहे हैं लोगों ने पुलिस से उम्मीद की है कि इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते रहें ताकि आम लोगों काफी सहूलियत मिल सके वही तत्परता से काम करने के लिए आपको भी राज्य स्तर एवं देश स्तर पर सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होते रहे।

अरवल जिले के चार खिलाड़ी नेशनल पेनचक सिलाट प्रतियोगिता में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व – राजकुमार

अरवल : नेशनल पेनचक सिलाट मार्शल आर्ट के लिए अरवल जिले से चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है चयनित खिलाड़ियों को मुम्बई के नासिक में होने वाले सिनियर नेशनल पेनचक सिलाट मार्शल आर्ट में भाग लेने के लिए पायस मिशन स्कूल की प्राचार्या सोनम मिश्रा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बारह अगस्त से पंद्रह अगस्त तक होने वाले इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बिहार के लिए अरवल जिले से चार खिलाड़ी गौतम कुमार, अमन राज, कृष्णा कुमार एवं गीता कुमारी का चयन किया गया है। ये चारो खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस अवसर पर पेनचक सिलाट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राज कुमार, सचिव गौतम कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा, समन्वयक प्रेम राजवंश, शारीरिक शिक्षक कृष्णा कुमार, नीरज कुमार आदि शिक्षक उपस्थित हुए।

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धिक्कार मार्च निकाल सरकार के विरोध में लगाए नारे

अरवल :भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार सरकार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार ,अराजकता, धार्मिक उन्माद के खिलाफ धिक्कार मार्च का आयोजन किया गया। बिहार की पलटू सरकार द्वारा बिहार में हो रही लगातार अपराध की घटनाओं से पूरा बिहार त्रस्त है आम जनता मे भय का माहौल है पूरा बिहार अपराध भ्रष्टाचार से चल रहा है।

वही बिहार सरकार द्वारा वोट के लिए धार्मिक उन्माद में भाजपा कार्यकर्ताओं के झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है इन्हीं सब को लेकर आज आक्रोश मार्च का आयोजन हुआ इस आक्रोश मार्च में नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारे बाजी हुई इस कार्यक्रम में शामिल जिला उपाध्यक्ष रविकांत शर्मा राहुल जयसवाल शोलडी शर्मा चंदन सिंह जिला मंत्री राहुल यादव अंकित कुमार जिला प्रवक्ता विक्की दुबे कलेर मंडल अध्यक्ष विशाल सिंह आईटी सेल संयोजक पीयूष कुमार रंजन एवं भाजपा नगर अध्यक्ष चंदन खत्री ग्रामीण अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी , गोलू ,निखिल एवं अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर अधिकतम पंद्रह सौ निर्वाचक को किया जाएगा संबद्ध – जिला पदाधिकारी

अरवल : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला – पदाधिकारी वर्षा सिंह अरवल की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर अरवल में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची से संबंधित सांसद एवं विधायक एवं प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार ग्रामीण शहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर अधिकतम पंद्रह सौ निर्वाचक को सम्बद्ध किया जाना है, जिसके अनुसार मतदान केन्द्रो की प्रारूप सूची तैयार कर प्रकाशित की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रों की संख्या पांच सौ पचपन है एवं मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण कार्यक्रम के तहत आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों पर निर्वाचकों की अधिकतम सीमा पंद्रह सौ निर्धारित करने के कारण शून्य नये मतदान केन्द्र प्रस्तावित किये गये है। कुल मिलाकर मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची में पांच सौ पचपन मतदान केन्द्रों को प्रस्तावित किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची के प्राप्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिसमें उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उन्हें इस जिले के कुल दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र -214 अरवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 215 – कुर्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान केन्द्रों का प्रारूप सूची प्राप्त कराया गया है।

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची के संबंध में यदि किन्ही को प्रारूप सूची के विरूद्ध कोई आपत्ति सुझाव देना हो तो वे लिखित रूप से अपना सुझाव आपत्ति कार्यालय अवधि में जिला निर्वाचन कार्यालय अरवल में दस अगस्त से उन्नीस अगस्त 23 तक दे सकते है। प्राप्त सभी सुझाव आपत्ति का निमयानुसार निस्तार कर एवं जिले के मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों से विमर्श कर तदनुसार प्रारूप सूची में संशोधन करते हुए इसे आयोग को अनुमोदन हेतु भेजी जायेगी। निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त सुझाव आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।

योग्य निर्वाचकों को नाम निर्वाचक सूची में दर्ज नहीं है, तो वैसे निर्वाचक प्रारूप-06 में यदि अयोग्य निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज है, तो प्रारूप-7 मे एवं निर्वाचक सूची में मौजूद त्रुटियों के निराकरण हेतु प्रारूप 8 में एवं एक ही विधान सभा के अंतर्गत मतदान केंद्र परिवर्तन हेतु प्रारूप में आवेदन संबंधित मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के कार्यालय में आवेदन दे सकते है साथ ही साथ आयोग द्वारा एन वी एस पी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा दी गयी है, जिसे पोर्टल का लाभ उक्त कार्य हेतु उठा सकते हैं। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि से बी एल ए की सूची उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशेष कार्य पदाधिकारी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ सभी राजनीतिक दल के सासद, विधायक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी ने शिकायत पेटी में उपलब्ध आवेदन को शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिया निर्देश

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा आम जनों की शिकायत के लिए एक सप्ताह पूर्व शिकायत पेटी लगाया गया था अपने घोषणा के अनुकूल जिला पदाधिकारी द्वारा निर्धारित समय पर शिकायत पेटी को खोला गया शिकायत पेटी में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कर डाला गया था शिकायत पेटी में कुल आठ शिकायत पत्र प्राप्त हुआ जिसे जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निपटाने के लिए निर्देशित किया गया है।

मालूम हो की जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। क्योंकि बहुत से लोग समाहरणालय में अपनी शिकायतों को लेकर आते हैं और किसी कारण बस पदाधिकारी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं ऐसी स्थिति में शिकायत पेटी के माध्यम से अपनी शिकायत पदाधिकारी तक पहुंचा सकेंगे और लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निराकरण भी किया जाएगा शिकायत पेटी स्थापित होने के बाद पहली बार खुली है शिकायतकर्ता काफी उम्मीद लगाए हुए हैं की शिकायत का निवारण शीघ्र ही होगा।

स्थानीय विधायक पीड़ित परिवार से मिलकर दीए सांत्वना

अरवल : स्थानीय विधायक महानंद सिंह जिले क्षेत्र के कलेर प्रखंड के कई गांव में जाकर पीड़ित परिवारों को संतवाना दिया इस दौरान कोनी कुटी आमिर विगहा और निरंजनपुर में जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए मालूम हो कि आमिर विगहा निवासी सुरेंद्र सिंह की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई थी कोनी कुट्टी निवासी पार्टी के लीडर रामगुलाम राजवंशी की मौत और निरंजनपुर निवासी पार्टी के सदस्य सुखनंदन राम के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में धैर्य और साहस के साथ काम लेने के लिए कहा उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जन्म लिया है।

उसकी मौत सुनिश्चित है लेकिन असमय समय मौत परिजन के साथ-साथ संबंधियों को भी पिडा पहुंचाती है फिर भी व्यक्तित्व की गुणगान परिजन और शुभचिंतक हमेशा करते हैं इस अवसर पर भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव पंचायत समिति सदस्य राम कुमार पासवान के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

जिले के दो अस्पतालों को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत किया गया सूचीबद्ध

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में अरवल में दो निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया इस दौरान नारायणी इमरजेंसी हॉस्पिटल अरवल एवं कुमार हेल्थ एंड मेटरनिटी सेंटर वालिदाद कलेर) को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना अंतर्गत सूचीबद्ध करने के लिए निर्णय लेने हेतु जिला पैनल समिति की बैठक आयोजित की गई।

ज्ञातव्य हो कि दिनांक 28 जून को दोनों अस्पतालों का भौतिक सत्यापन जिला पैनल समिति द्वारा किया गया था। बैठक में प्रियंका कुमारी, वरीय उप समाहर्ता अरवल, डॉक्टर महेंद्र शर्मा, सदर अस्पताल अरवल एवं जय अनुराग ,डीपीसी आयुष्मान भारत अरवल मौजूद थे।

हत्या के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

अरवल : हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा प्रेस ज्ञान जारी कर बताई गई है उन्होंने बताया कि आज 10 अगस्त को सूचना मिली कि परियान बिगहा, रामपुर चाय में कविता कुमारी उम्र करीब 28 वर्ष पति विमलेश कुमार उर्फ विकास कुमार की हत्या कर दी गयी है।

इस संबंध में वादी मृतका के भाई अमित कुमार रंजन के फर्दव्यान के आधार पर करपी (शहर तेलपा) ओपी कांड संख्या-289/23 धारा 302/304बी0/201/34 भा०ट०वि० दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक मो० कासिम, भा०पु० से०, के निर्देशानुसार एक टीम का गठन कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी अनुसंधान से कांड के प्राथमिकी अभियुक्त विमलेश कुमार उर्फ विकास कुमार को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया है, जिसने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। गिरफ्तार विमलेश के पास से एक रेडमी का एनड्रायड मोबाइल फोन भेजा किया गया है।

एन डी पी एस के कांड में अभियुक्तों को दस – दस वर्ष की सजा

अरवल : कलेर थाना कांड संख्या-27/20 के तीन अभियुक्तों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम जहानाबाद के न्यायालय द्वारा धारा-20 (b) एन डी पी एस ऐक्ट के तहत दोषी पाकर 10-10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा एवं एक लाख रूपया जुर्माना लगाया गया है, जुर्माना नहीं देने पर छह माह का अतिरिक्त कारावास की सजा दी गयी है।

न्यायालय द्वारा मनोहर कुमार गिरी पे0- नंदलाल गिरी साकिन-विशुनपुर, याना-यादवपुर, जिला गोपालगंज एवम विनोद कुमार यादव पे0 राममूरत यादव, साकिन-रखौली, थाना-मुगरा बादशाह, को सजा सुनाई गई है।उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस बयान जारी कर बताया गया है।

नियोजन विस्तार योजना अंतर्गत अभ्यर्थियों को टूल किट एवं स्टडी कीट कराई जाएगी उपलब्ध – जिला नियोजन पदाधिकारी

अरवल : नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को टूल किट एवं स्टडी किट प्रदान किया जायेगा। इससे अभ्यर्थियों को स्वरोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 21 अगस्त तक जिला नियोजनालय अरवल में आवेदन कर सकते है। श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को टूल किट एवं स्टडी किट प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत एक ओर जहाँ अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए टूल किट प्रदान किया जायेगा, वही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों को स्टडी किट मुहैया कराया जायेगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी नीतिश कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाईल रिपेयर, फिटर, ब्यूटीशियन, प्लबर आदि ट्रेड में ट्रासजेडर, दिव्यांगजन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लाभुक जिनकी उम्र 18-35 वर्ष हो एवं उनकी वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार रुपये से कम हो को इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता संबंधित ट्रेड में बीएसडीएम आइटीआइ समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण अथवा एनएसक्यूएफ से मान्यता प्राप्त हो, का निर्धारण किया गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को आवेदन की तिथि तक नियोजनालय अथवा एनसीएस पोर्टल पर न्यूनतम एक वर्ष से निबंधित होना अनिवार्य है।इसी तरह दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग के 18-35 आयुवर्ग के वैसे अभ्यर्थी जो यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, उन्हें स्टडी किट मुहैया कराया जायेगा।

इस हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक, इंटरमीडिएट, किसी सरकारी सेवा के रिक्ति में आवेदन जरूरी है। ऐसे अभ्यर्थियों की वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार रुपये से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन की तिथि को जिला नियोजनालय अथवा एनसीएस पोर्टल पर एक वर्ष से निबधित होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पात्रताधारक योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 21 अगस्त तक संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजन पदाधिकारी, अरवल को संबोधित करते हुए अपना आवेदन दे सकते है।

निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदकों का चयन विभागीय निर्देशानुसार उप निदेशक (नियोजन) पटना प्रमण्डल पटना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जिला नियोजनालय के सम्पर्क सूत्र नम्बर 8521985369 पर सम्पर्क कर सकते है।

वृक्ष लगाकर पर्यावरण समस्या से जूझते संसार को मिल सकती है राहत- डॉ शिवकुमार रविदास

कुर्था अरवल :-प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति के निर्देशानुसार स्वामी बासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेटा लारी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा स्थानीय स्तर के नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवको के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अगस्त क्रांति के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा देश की रक्षा की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों के प्रति सम्मान ब्यक्त करते हुए महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शिव कुमार रविदास ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने संदेश दिया कि पर्यावरण समस्या से जूझते संसार को राहत पहुंचने के लिए यह अति उत्तम व्यवस्था है कि भारत अपने आजादी का अमृत महोत्सव वृहत रूप में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित करते हुए मना रहा है। इस प्रकार अपने आजादी के महोत्सव के दौरान विश्व को पर्यावरण संकट से उबारने के लिए भारत युग द्रस्टा गुरु बन सकता है देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा वीरों के प्रति आदर ब्यक्त करने का यह सर्वोत्तम तरीका है।

उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने की अपील भी की। इस मौके पर डॉ सीताराम सिंह,डॉ रविन्द्र केशव,डॉ रविनंदन प्रसाद सिंह,डॉ संजीव कुमार चौधरी, प्रो रामध्यान शर्मा, डॉ शिवपूजन शर्मा, डॉ अनंत शर्मा, संपत कुमार,विनय कुमार,नीलेश कुमार,राहुल वत्स,चंदन दास संगम,श्री राम शर्मा, चंदन,संजना कुमारी,अंकिता आदि शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी विद्यार्थी स्वयंसेवक तथा प्रबुद्ध ग्रामीणजन मौजूद रहे।

वारंटी को किया गया गिरफ्तार

कुर्था अरवल :- कुर्था पुलिस ने थानाक्षेत्र के निरंजन विगहा गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निरंजन विगहा गांव निवासी पप्पू कुमार घर पर आया हुआ है सूचना के आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली ने सशस्त्र बलों के साथ बुधवार रात्रि में छापेमारी कर उसे दबोच लिया इस संबंध में थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि न्यायालय से पप्पू कुमार पिता छत्रवली सिंह के विरुद्ध वारंट निर्गत था इसी के आलोक में उसे गिरफ्तार किया गया जिसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

हल्की बारिश में मिट्टी की दीवार गिरने से एक मवेशी की मौत

कुर्था अरवल :-स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पिरही गांव में हल्की बारिश में गुरुवार को एक मिट्टी का मकान का दिवाल गिर गया जिसमें एक बकरी की मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार पिरही गांव निवासी जयनंदन सिंह का मिट्टी का एक तरफ का दिवाल क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा जिसके बगल में बांधी एक बकरी की मौत हो गई खबर मिलने के बाद स्थानीय मुखिया अशोक कुमार चौधरी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देकर उन्हें ढाँढस बढ़ाया।

बेहतर शिक्षा देकर बच्चों की भविष्य सवारने की जिम्मेवारी शिक्षक लें गंभीरतापूर्वक – जिला शिक्षा पदाधिकारी

करपी अरवल : जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र बैठा के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय करपी, मध्य विद्यालय दक्षिणवारी मठिया, तथा पाठक बीघा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इन्होंने बताया कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया है ।साथ ही साथ सभी बच्चों को स्कूल ड्रेस में नियमित रूप से विद्यालय में आने का निर्देश दिया गया। परिसर को साफ सूथरा रखने का निर्देश दिया गया है।

इन्होंने बताया कि शिक्षकों को समय से विद्यालय आने एवं समय से विद्यालय छोड़ने का आदेश दिया गया तथा कहा गया कि नियमानुसार वर्ग कक्षा का संचालन करें नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन्होंने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र के कर्णधार होते हैं ।मां बाप अपने बच्चों को बहुत उम्मीद के साथ विद्यालय भेजते हैं ।सारी जिम्मेवारी शिक्षकों पर सौंप देते हैं ।शिक्षकों का यह कर्तव्य है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएं। जिससे कि बच्चों के माता-पिता के सपने को साकार किया जा सके।

मृतक के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या करने का आरोप लगा दर्ज करवाई प्राथमिकी

करपी अरवल : शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के प्रयाग बिगहा निवासी 28 वर्षीय कविता देवी की हत्या कर गांव के निकट भगवानपुर गांव के करहा में शव को फेंक दिया गया। गुरुवार की सुबह गांव के लोग शौच के लिए निकले तो गांव के करहा में महिला का शव देखा।शव देखने के बाद यह खबर ग्रामीणों में फैल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर काफी लोग एकत्रित हो गए। इनमें प्रयाग विगहा गांव के लोग भी पहुंचे थे। ग्रामीणों ने शव को देखते ही इसकी पहचान कर ली। शव प्रयाग बीघा निवासी विमलेश कुमार उर्फ विकास कुमार की पत्नी की थी। इसकी सूचना शहर तेलपा ओ पी को दी गई।

सूचना मिलते ही शहर तेलपा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं एवं डीएसपी राजीव रंजन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही मृतिका के मायके औरंगाबाद जिले के पौथू थाना अंतर्गत कर्मा पांडे गांव से पिता एवं भाई घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मृतिका के भाई अमित कुमार रंजन ने अपने बहनोई पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस के द्वारा इस मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।जिन लोगों की भी इस घटना में संलिप्तता पाई जाएगी उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here