10 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

संतोष कुमार वर्मा को महात्मा गांधी इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला

नवादा : बुक ऑफ रिकॉर्ड इंटरनेशनल संस्था नई दिल्ली द्वारा जिले के आदर्श इंटर विद्यालय सिरदला के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा को महात्मा गांधी इंटरनेशनल अवॉर्ड 2023 के रूप में प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया है। इनका चयन इनकी उपलब्धि एवं इंटरव्यू के आधार पर किया गया था। शिक्षा, खेल, समाज सेवा, सोशल मीडिया के माध्यम से शारीरिक एवं सामाजिक जागरूकता, फिजिकल फिटनेस की जानकारी देना ,युवाओं के लिए क्लब निर्माण, सैकड़ों खिलाड़ी को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करवाना, जिला एवं राज्य प्रतियोगिताओं का आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना, महापुरुषों की जयंती मना कर युवाओं को प्रेरित करना, बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स आत्मरक्षा के गुर सिखाना, मोटिवेशनल क्लास लेना, खेल के क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खेलों में कोच रेफरी एवं मैनेजर की भूमिका निभाना, सैकड़ों पुरस्कार एवं मेडल प्राप्त करना आदि के क्षेत्रों में नए नित कीर्तिमान स्थापित करने के लिए इन्हें महात्मा गांधी इंटरनेशनल अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

इनके इस विशिष्ट उपलब्धि पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह ,सचिव शिवकुमार प्रसाद, यमुना प्रसाद, वरीय शिक्षक मनोज कुमार, रामविलास प्रसाद, अखिलेश कुमार ,डॉ आलोक कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ वसंत प्रसाद ,डॉ अनुज कुमार आदि ने बधाई दी है।

swatva

जिले में 38 नलकूप मृतप्राय घोषित, शेष बचे 159 में 64 बंद , 95 चालू

नवादा : खरीफ सीजन चरम पर है और बारिश भी अनियमित है। बारिश कम होने की स्थिति में नलकूप किसानों के लिए सहायक होता है लेकिन जिले में बड़ी संख्या में नलकूप खराब है। खराब पड़े नलकूपों को दुरुस्त करना चुनौती है। जिले के 64 नलकूप खराब चल रहे हैं। 197 में से 38 नलकूपों को अनुपयोगी और मृतप्राय घोषित किया जा चुका है। शेष बचे 159 नलकूपों में से 95 चालू है। बाकी के खराब पड़े नलकूपों को चालू करने को लेकर कोशिश की जा रही है। खरीफ सीजन आने से पहले लघु सिंचाई विभाग की तैयारियां शुरू हो गई थी। 3 महीने बाद भी मरम्मत नहीं हुआ। कई नलकूप में थोड़ी बहुत दिक्कत है तो कई में ज्यादा दिक्कत है। कई नलकूप तो कुछ सालों से भी ज्यादा दिनों से बंद पड़े हैं। काफी दिनों से बंद पड़े नलकूपों के बोरिंग भी भसने के कगार पर आ गया है।

नलकूपों के बंद रहने से जिले के किसानों के फसलों के पटवन में बड़ी समस्या आ रही है। खास कर बारिश नहीं होने पर फसल की सिंचाई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। समय पर बारिश होने पर खरीफ फसलों की तो सिंचाई हो जाती है लेकिन रबी फसल के पटवन के लिए भूमिगत जल ही एक मात्र साधन है। जिले में सात बरसाती नदी, नहर आदि से भी सिंचाईं की कोई गुंजाईश नहीं है ऐसे में अधिकतर नलकूपों के बंद रहने के कारण खरीफ फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

जिलें में 1954 से लेकर 1970 तक कई चरणों में 134 नलकूप गाड़े गए। कई चरणों में और अलग-ललग समय में नलकूप गाड़े जाने के कारण इनके फीचर में भी भिन्नता है। पहले जो नलकूप गाड़े गए थे उनमें वीटी मोटर लगें है जबकि बाद में गाड़े गए नलकूपों में समरसेबल मोटर लगाए गएं हैं। इसी फीचर के चलते 38 राजकीय नलकूप मृतप्राय घोषित हो गए। इसके कारण बाकी नलकूप नलकूपों के भी मेंटेनेंस प्रभावित हो रही है।

कुल राजकीय 134नलकूपों में से दो दर्जन नलकूप ही चालू स्थिति में हैं बाकि के नलकूप काफी दिनों से बंद हैं। जो नलकूप चालू हैं वे भी तकनीकी कारणों से गाहे-बगाहे बंद हो जा रहें हैं। राजकीय नलकूपों के अलावे भी जिले में 59 नलकूप हैं जो नाबार्ड द्वारा तीन चरणों में लगाए गए हैं। फेज 3 में 7 नलकूप लगाए गए जिसमें से एक नलकूप चालू स्थिति में हैं। इसी तरह फेज 8 के तहत वर्ष 2004 में लगाए गए 16 में से 5 जबकि फेज 11 के तहत 2008 में लगाए गए 37 नलकूपों में से महज 17नलकूप चालू स्थिति में हैं। नाबार्ड द्वारा लगाए गए नलकूपों को ग्राम समिति के द्वारा चलाया जा रहा है इसके कारण इन नलकूपों की स्थिति राजकीय नलकूपों से थोड़ी बेहतर है। इन नलकूपों से किसानों को पानी मिल रहा है।

रद्दी कागज पर भेजी गई सूचना, आरटीआई कार्यकर्ता ने सामान्य प्रशासन विभाग पटना से की कारवाई की मांग

नवादा : जिले के अधिकारियों द्वारा सूचना के अधिकार की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मांगी गयी आधी अधूरी सूचना रद्दी कागज पर उपलब्ध करा अपने कर्तव्य की इति श्री कर ले रही है। सूचना सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध कराते हुए मामले की जांच की मांग की है। जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने जिला प्रशासन से सरकारी विभागों में चलायी जा रही कामर्शियल वाहनों की सूची की मांग की थी। चूंकि जिले के सरकारी विभागों में चलाये जा रहे अधिकांश वाहनों में निजी नम्बर प्लेट लगे हैं जिससे सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है।

जिला प्रशासन ने मांगी सूचना को विभिन्न विभागों को अग्रसारित करते हुए अपने अपने स्तर से सूचना उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। नियमत: जिला प्रशासन को एक जगह सूचना संग्रहित कर उपलब्ध कराना था लेकिन ऐसा न कर एक दो विभागों ने रद्दी कागज पर सूचना उपलब्ध करा खानापूर्ति कर रही है। ऐसे में उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को उपरोक्त तथ्यों की सूचना उपलब्ध करा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

अल्पसंख्यक राज्य सदस्य अफरोजा को बधाईयों का तांता

नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय के दो बार मुखिया रही जद यू की प्रखर नेत्री अफरोजा खातुन को राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य बनाये जाने के अपने गृह पहुंचने पर लोगों के मिलने व बधाई देने वालों का तांता लगा है। इस क्रम में गुरुवार को रोह प्रखंड क्षेत्र के मरुई पंचायत से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों ने भेंट कर मुबारक़ दिया। उन्होंने बताया कि सारा श्रेय मरहूम माता- पिता का है। उन्होंने मुफलिसी में भी न केवल शिक्षा दिलाने का काम किया बल्कि हर मुसिबत में आगे बढ़ते रहने की नसीहत दी।

राजनीति के क्षेत्र में लाने का श्रेय गोविन्दपुर के पूर्व विधायक कौशल यादव व पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिव को देते हुए कहा कि आज उन्हीं के बदौलत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें इस योग्य समझा तथा अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाकर न केवल एक छोटे कार्यकर्ता को सम्मान दिया बल्कि जिले का मान बढ़ाया। इसके लिये सभी सम्मान के पात्र हैं। आवास पर मिलने व बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आने जाने का सिलसिला जारी है।

सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए सुदामा यादव के घर पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंटन सिंह, पीड़ित परिजनों के पोंछे आंसू

नवादा : जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार मंटन गुरुवार को पकरीबरावां प्रखंड के बेलखुण्डा गांव पहुंचे। उन्होंने सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए नौजवान सुदामा यादव के परिवार से भेंट कर पीड़ितों के आंसू पोंछे। कहा कि दुःख की घड़ी में हम आपके साथ हैं।

बता दें कि बुधवार को झारखंड के चतरा में दुर्घटना में इनका निधन हुआ था। मृतक पेशे से ट्रक के सह चालक थे। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इनकी मौत से घर परिवार में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पत्नी और बच्चों के परवरिश की चिंता परिजनों को सता रही है। राजद के जिला महासचिव संजय यादव ,दिनेश यादव, प्रमोद यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण यादव, मनोज यादव, आरजेडी किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल सिंह, बबलू सिंह आदि साथ थे।

खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री ने की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : लेशी सिंह मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में लक्षित जन वितरण प्रणाली के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई। श्रीमती लेशी सिंह माननीय मंत्री एवं श्री विनय कुमार, सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने बुके आदि देकर सम्मानित किया। माननीय मंत्री ने कहा कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों को निरीक्षण करने में कोताही नहीं हो। यह गरीबों के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से भोजन के लिए अनाज की आपूर्ति की जाती है।

अनुमंडल एवं जिला स्तर पर अनुश्रवण समिति की बैठक कराना सुनिश्चित करें। इसके माध्यम से शिकायतों और सुझावों का समाधान होता है। अनुश्रवण समिति की सूचना जन प्रतिनिधियों को भी अवश्य दें। पीडीएस दुकानों से गुणवत्ताहीन अनाज की शिकायत मिलने पर विधि-सम्मत कार्रवाई करें। क्वांटीटी तथा क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। डीएम एसएफसी को निर्देश दिया गया कि एजीएम तथा खाद्य आपूर्ति इन्सपेक्टर के बीच बेहतर समन्वय करते हुए पीडीएस दुकानों को सुसंचालित कराना सुनिश्चित करें। मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि श्री नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोयेगा, न रहेगा।

नए राशन कार्डाें को यथाशीघ्र प्रखंडों में कैम्प लगाकर पारदर्शिता के साथ लाभुकों के बीच वितरण करने के लिए दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। कैम्प की सूचना जन प्रतिनिधियों को भी अवश्य दें। जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के लिए नए राशन कार्ड बनाने के लिए भी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार के गाइड लाईन का अक्षरशः ससमय अनुपालन करायें। अन्न दान सबसे बड़ा दान है। यह हमलोगों की नैतिक जिम्मेवारी भी है। सभी उपभोक्ता और जनप्रतिनिधियों की बात धैर्य से सुनें और उसका समाधान करायें। माननीय विधायकों से भी बेहतर समन्वय करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।

आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी ने कहा कि पीडीएस दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं के बीच अनाजों का वितरण करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि चुनौतियों को अवसर में परिणत करें। विभागीय मार्गदर्शन के तहत् ससमय कार्य करायें। लोकतांत्रिक प्रणाली में हमलोग कार्य करते हैं, जिसमें समय का प्रबंधन बहुत आवश्यक है। समस्याओं को धैर्य से सुनें और उसका समाधान करने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के तहत् किये गए कार्याें के संबंध में पीपीटी के माध्यम से सभी पहलुओं पर फिडबैक दिया।

अमु अमला प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से कृत कार्याें के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराये। अरूणा देवी माननीय विधायिका वारिसलीगंज, नीतू कुमारी माननीय विधायिका हिसुआ, प्रकाश वीर माननीय विधायक रजौली , अशोक यादव एमएलसी ने कहा कि जिला अनुकम्पा समिति की बैठक ससमय होनी चाहिए। फुलवरिया डैम के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों को पीडीएस के माध्यम से राशन पहुंचाने की मांग जन प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। सचिव महोदय ने कहा कि राशन प्राप्त करना उनका अधिकार है और इसमें हमलोग पीडीएस दुकानों के माध्यम से रा शन सुलभ करायेंगे। नीतू सिंह माननीय विधायिका ने कहा कि लंबित राशन कार्ड का वितरण यथाशीघ्र करायें।

पुष्पा देवी अध्यक्ष जिला परिषद ने कहा कि कैम्प लगाने की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य दिया जाय। अगस्त माह का अनाज वितरण 04 अगस्त 2023 से चल रहा है। माह जुलाई 2023 के अनाज का वितरण 92 प्रतिशत कर दिया गया है। जिला में पीडीएस डीलरों की कुल संख्या 1125 है। जिसमें सर्वाधिक जिले का 173 है और सबसे कम काषीचक का 32 है। जन वितरण प्रणाली का कुल कार्ड 361476 है और कुल यूनिट्स 1900369 है।

सचिव महोदय ने कहा कि ई श्रम पोर्टल पर निबंधित प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड निर्गत करने की कार्रवाई की जा रही है। अबतक 22 हजार श्रमिकों का सर्वे हो गया है। उन्होंने कहा कि लाभुकों तक अनाज बांटने का समय 30 दिन तक दिया जाता है। खराब अनाज की आपूर्ति नहीं करने के संबंध में अधिकारियों को कई निर्देश दिया। लंबित दुकानों को भी आवश्यक जांच करते हुए लाईसेंस बहाल करायें जिससे कि उपभोक्तओं को अनाज दूर से लाने की मजबूरी नहीं पड़े। बेहतर ढ़ंग से राशन दुकानों को संचालित करने के लए कई आवश्यक निर्देष दिया गया। राशन कार्डाें में मृत व्यक्तियों का नाम हटाने एवं नये व्यक्तियों को जोड़ने का भी निर्देश दिया गया।

आधार कार्ड से 77.57 लोगों को लिंक किया गया है। सचिव महोदय ने कहा कि शत्-प्रतिशत कार्डधारियों को आधार सिडिंग से जोड़ना सुनिष्चित करें। इसके बिना राशन आपूर्ति करना मुश्किल होगा। बैठक में अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, राजीव रंजन एसडीसी, डीएम एसएफसी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here