09 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

ग्राहक सेवा केन्द्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये मिथुन को मिला सम्मान

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पांति बाजार ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक मिथुन कुमार को जिले में बेहतर संचालन के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारतीय स्टेट बैंक के गया उप महाप्रबंधक जोरा सिंह ने आयोजित समारोह में प्रदान किया।

मिथुन कुमार ने बैकिंग क्षेत्र में खाता खोलने से लेकर प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना आदि में जिले में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके साथ ही जमा- निकासी में इनका योगदान बेहतर पाया गया है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना खाता खोलना इनके कार्यों में उत्कृष्ट रहा है। मौके पर जिला कार्डिनेटर शैलेश कुमार सिंह समेत भारी संख्या में बैंकिंग से जुड़े लोग मौजूद थे।

swatva

युवक ने किया आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव में 24 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग में विफल रहने पर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद परिवार में अफरा-तफरी का माहौल कायम है।

बताया जाता है कि चौथा गांव निवासी मनोज कुमार के पुत्र रविंद्र कुमार की गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस क्रम में लड़की के परिवार वालों ने मारपीट किया था। आहत पुत्र ने घर आकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

दहेज के लिए 3 बच्चों की मां की पीट पीटकर हत्या, पति गिरफ्तार, पीड़ित परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना इलाके के उत्तरी बुच्ची गांव में एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला 3 बच्चों की मां थी। घटना के पीछे दहेज की मांग पूरा नहीं होना बताया गया है। सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद की। सदर अस्पताल नवादा में पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि, इस मामले में नारदीगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पर पीड़ित परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका उत्तरी बुच्ची गांव निवासी नगीना यादव की पत्नी अनीता देवी बताया गई है। मृतका के भाई नीतीश कुमार द्वारा नारदीगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। पति, सास, ससुर, गोतनी और भैंसुर आदि को आरोपित किया गया है।

जानिए पूरा वाक्या

घटना के बाबत मृतका के भाई जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बाला बिगहा निवासी स्व अर्जुन यादवों के पुत्र नीतीश कुमार ने नारदीगंज थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। नीतीश ने बताया कि छः वर्ष पूर्व हम अपने बहन की शादी नारदीगंज थानाक्षेत्र के उत्तरी बुच्ची गांव निवासी सरयू यादव के पुत्र नगीन प्रसाद यादव के साथ किया था। शादीशुदा के समय अपनी क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। एक साल बीतते ही फिर दहेज की मांग बहन के ससुराल बालों के द्वारा किया जाने लगा। जिसके लिए कई बार पंचायती कर समझौता भी हुआ।

थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप

नीतीश के अनुसार विवादों के बीच ही हमारी बहन को दो पुत्री और एक पुत्र भी हुआ। इधर, एक माह पूर्व से फिर दहेज की मांग किया जाने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर बहन के ससुराल बालों ने मारपीट भी करना शुरू कर दिया। तब 19 जुलाई को 23 को बहन के साथ जाकर नारदीगंज थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में दहेज के लिए हत्या की आशंका जाहिर किया था। लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया। जिसका परिणाम है कि दहेज दानवों ने पीट पीट का हमारी बहन की हत्या कर दी।

ग्रामीणों से मिली भाई को सूचना

नीतीश ने बताया कि हत्या की सूचना बुच्ची गांव के ग्रामीणों द्वारा हमको दिया गया। तब हम सभी परिवार रात्रि में ही बुच्ची गांव पहुंचे तो देखा कि हमारी बहन का मृत शरीर घर में पड़ा है। नाक और मुंह से खून निकल रहा था। जिसकी सूचना हमने थाना प्रभारी नारदीगंज को दिया। तब थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

कहते हैं थानाध्यक्ष थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसमें मृतका के पति नगीन प्रसाद यादव, ससुर सरयू यादव, सास विरांजवा देवी, मृतक के पति के भाई देवेंद्र यादव, गोतनी अनुराधा देवी, सरयू यादव के भाई बाबूलाल यादव और बाबूलाल यादव के पुत्र सतेंद्र यादव को आरोपित किया गया है। पुलिस के द्वारा प्राथमिकी कांड संख्या 275/23 है। इस घटना में शामिल मृतक के पति नगीन प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के धंधारी मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक में एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर में जख्मी बाइक सवार युवक की मौत हो गई । दूसरे की हालत अब भी गंभीर बनी है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

नेमदारगंज थाना क्षेत्र के धंधारी मोड़ के पास रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में ट्रक आ रही थी और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन पावापुरी के अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही ने युवक की जान ले ली।

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक निवासी स्वर्गीय विनय प्रसाद गुप्ता के पुत्र 22 वर्षीय हरीश कुमार के रूप में किया गया है। मिली जानकारी अनुसार हरीश अपने दोस्त रोशन कुमार के साथ रजौली से अपने दोस्त से मिलकर नवादा आ रहा था। उसी दौरान गलत साइड तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लाया गया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई । जबकि दूसरे की इलाज जारी है।

मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि पावापुरी मेडिकल अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण भाई की मौत हुई। नवादा से रेफर किया गया तो डॉक्टर ने सही तरीका से इलाज नहीं किया जिसके कारण मेरे भाई ने दम तोड़ दिया।

मृतक के भाई का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उसके भाई के दोस्त को तुरंत अस्पताल से गया अस्पताल में भेज दिय। मृतक के पिता 3 साल पहले ही गुजर गए थे। मृतक तीन भाई और एक बहन है। मोबाइल दुकान खोलकर तीनों भाई अपने घर का पालन पोषण कर रहे हैं।

आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल जारी, हड़ताल से सुरक्षित मातृत्व अभियान को लगा झटका

नवादा : आशा कार्यकत्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल 12 जुलाई से जारी है। आशा कार्यकर्त्ता सदर अस्पताल से लेकर जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी परिसर में अपनी नौ सुत्री मांगों को लेकर कहीं थाली पीट रही है तो कहीं प्रदर्शन कर रही है। आशा कार्यकर्त्ताओं का हड़ताल का असर बुधवार को सदर अस्पताल में देखने को मिली, जहां प्रत्येक माह के 9 और 21 तारिख को लगने वाली प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर में एक भी आशा कर्मी गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए लेकर नहीं पहुंची। बुधवार को सदर अस्पताल में एक बजे तक मात्र 16 गर्भवती महिलाएं ही जांच के लिए शिविर में पहुंची।

बता दें कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रत्येक महीने लगभग 200 से 250 गर्भवती महिलाओं का जांच किया जाता था, लेकिन इस बार आशा कार्यकर्त्ताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने का असर शिविर पर देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि आशा कार्यकर्त्ताओं के द्वारा ही आपने-अपने पोषक क्षेत्र से गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व शिविर में लाने का काम किया करती थी, जिसके कारण शिविर में काफी भीड़ होती थी, लेकिन आशा कार्यकर्त्ता अपनी मांग को लेकर 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जिसके कारण मातृत्व शिविर में सन्नाटा पसरा रहा।

इतना ही नहीं आशा कार्यकर्त्ताओं के द्वारा न तो प्रसव के लिए और ना ही बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी अस्पताल में मरीजों को लाया जा रहा है। हड़ताल ने पूरी तरह स्वास्थ्य विभाग के कार्य को ठप कर दिया है। आशा कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि जबतक सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है, तबतक सभी कार्य को ठप रखा जाएगा।दूसरी तरफ अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आशा कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर अपना विरोध जताया।

डीएम ने किया पर्यवेक्षण गृह का औचक निरीक्षण

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने जिले के बुधौल पर्यवेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यरत अधिकारी और कर्मियों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। संतोष कुमार जीएनएम नामक स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाया गया। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सरकार की गाइड लाईन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। पर्यवेक्षण गृह को सुसंचालित करने के लिए ससमय बैठक बुलाने के लिए कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी बच्चे की तबीयत खराब होती है तो उसे यथाशीघ्र बेहतर ईलाज कराना सुनिश्चित करें। पर्यवेक्षण गृह में 18 वर्ष से कम उम्र के बाल कैदी हैं जिनकी संख्या अभी 34 है। जिलाधिकारी ने किचेन, स्वास्थ्य कक्ष, बच्चों के आवासित कमरा, पठन-पाठन कमरा आदि का निरीक्षण किया। सभी बच्चे एक हाॅल में योगा, संगीत एवं सामान्य ज्ञान का शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। वी एस पाठक संगीत शिक्षक ने बताया कि बच्चों को योगा के साथ-साथ संगीत का भी ज्ञान कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी आधे घंटे तक बैठकर सभी बच्चों से फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि पुरानी गलतियों को भूलकर अच्छा इंसान बनें एवं समाज के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों का मनोबल बढ़ायें।

पर्यवेक्षण गृह में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध था। सभी बच्चों ने एक स्वर में कहा कि यहाॅ किसी प्रकार की कठिनाई हमलोग को नहीं है। जिलाधिकारी पर्यवेक्षण गृह के रख-रखाव एवं संचालन से संतुष्ट हुए। बाल संरक्षण पदाधिकारी विकास पाण्डेय को बेहतर ढ़ंग से पर्यवेक्षण गृह को सुसंचालित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के समय राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीओ सर्वशिक्षा के साथ अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया विशिष्ट दत्तक गृह का निरीक्षण

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने भीआईपी मुहल्ले में स्थित विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। यहाॅ 03 बड़े कमरे में 08 छोटे-छोटे बच्चे थे। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी विकास पाण्डेय ने बताया कि एक बच्चे को हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं जो खिलौने से आपस में खेल रहे थे।

जिलाधिकारी ने बच्चों को प्यार किया। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, बच्चों को ठीक ढ़ंग से परवरिस करना हमलोगों का कर्तव्य है। बिहार सरकार के द्वारा बच्चों के पालन-पोषण के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कार्यरत कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी बच्चों की सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा दूध ,आवश्यक दवाएं आदि ख्याल रखें और ससमय भोजन उपलब्ध करायें। किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के समय मुख्यालय डीएसपी, डीपीआरओ, सदस्य आदि उपस्थित थे।

पुलिस मुखबिरी के शक में दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई, रेफर

नवादा : पुलिस मुुखबिरी के शक में दबंगों ने कहर बरपाया। दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से पीटा गया। परिजनों गंभीर अवस्था में आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि दबंग गौतम सिंह पर पूर्व से स्थानीय थाने में कई मामले दर्ज है।घायल व्यक्ति की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के नरहट बाजार के रहने वाले सिद्धेश्वर सिंह के 40 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार के रुप में की गयी है।

पीड़ित के परिजनों ने हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ बाजार के गौतम कुमार और उनके पिता जितेंद्र सिंह अपने 5 दोस्तों की मदद से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि 10 दिन पूर्व बालू लदे 2 ट्रैक्टर को पुलिस ने धनार्जय नदी के समीप से जप्त किया था। आरोपी बालू माफिया गौतम कुमार को शक था कि मिंटू सिंह ने ही पुलिस से उसकी मुखबिरी की। मारपीट से मंटू कुमार को काफी चोटें आई है। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उन्हें पावापुरी विम्स रेफर कर दिया है।

बताया जाता है की पुलिस की मुखबिरी के शक में बालू माफियाओं ने मिंटू पर जानलेवा हमला किया है। उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। नरहट के प्रभारी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया की एक व्यक्ति पर पुलिस की मुखबिरी के शक में कुछ लोगों के द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here