Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

वीसीएनवी के द्वारा चयनित गांव से अरवल पुलिस ने नव अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटों में वीसीएनबी के द्वारा चयनित गांव में विशेष समकालीन अभियान के तहत छापेमारी अभियान चलाकर नव अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार छह अगस्त को वीसीएनबी के अनुसार चयनित गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल के साथ सभी थाना ओपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाई गई इस दौरान पांच वारंटी, बलात्कार कांड के एक अभियुक्त, मद्य निषेध मामले में एक, और हत्या के प्रयास में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरवल थाना से पांच, बंसी थाना से दो, कुर्था थाना से एक, एवं महिला थाना क्षेत्र से एक, अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच अभियान भी चलाई गई। इसके तहत जिले क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच के दौरान एक हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूल किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का हर हाल में पालन करने के लिए आह्वान करते हुए हमेशा सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाकर वाहन चलाने को कहा गया।

अरवल सिपाह पुल के पास शहीद-ए-आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की प्रतिमा किया जाएगा अधिष्ठापित – साधना कुमारी

अरवल : नगर परिषद की अस्थाई शिक्षक समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में नगर परिषद अध्यक्ष सपना कुमारी की अध्यक्षता में की गई बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कई प्रस्ताव पर चर्चा के बाद लिया गया समाहरणालय परिसर में एक शेर का निर्माण किया जाएगा ताकि जिले क्षेत्र से आने वाले लोगों को बैठने की सुविधा प्रदान हो सके।

नगर परिषद क्षेत्र के विकासशील कार्यों को आम जनता के बीच में पहुंचाने के लिए क्षेत्र के चिन्हित जगहों पर एलईडी वोटिंग लगाई जाएगी इसके माध्यम से नगर परिषद क्षेत्र के क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी अरवल सिपाह पुल के पास शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा को अधिष्ठापन किया जाएगा जिसका नामकरण इंकलाबी चौक करने के लिए निर्णय लिया गया वही उमैराबाद अवस्थित तीन मोहान पर सुभाष चंद्र बोस का प्रतिमा अधिष्ठापित किया जाएगा बैठक के दौरान प्रत्येक 3 वार्ड पर 1 वार्ड सचिव को आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात की जाएगी।

जिन का कार्य मुख्य रूप से नगर वासियों को मदद और किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में सहयोग करना होगा साथ में संबंधित वार्ड के रिपोर्ट को कार्यालय तक उपलब्ध कराएंगे इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष ने अतिक्रमण मुक्त दल को कहा कि जो भी सदस्य अतिक्रमण मुक्त करने में सहयोग कर रहे हैं वह सदस्य इस बात का ध्यान रखेंगे कि किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग या नगर वासियों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत नहीं आनी चाहिए जो दुकानदार अपने दुकान के बाहर सामग्री रखे हुए हैं जिससे आवागमन अवरुद्ध हो रहा है।

इलाहा खिलाया टोकरी के जरिए अपना दुकान चला रहे हैं उन्हें समझा-बुझाकर रोड से हटकर दुकान लगाने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि किसी को आने-जाने में तकलीफ ना हो बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी उपाध्यक्ष जमीला खातून, सशक्त स्थाई सदस्य रवि रंजन कुमार, कमलादेवी, नेहा परवीन, के अलावे अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

मृतक की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का किया गया आयोजन

अरवल : वसीका नवीस अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में निबंधन कार्यालय परिसर में वसीका नवीस सुरेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया गया एवं उनके सामान में दस्तावेज नवी नवी सोने पूर्ण रूप से दस्तावेज लेखन कार्य को बंद रखा गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि वसीका नवीस सुरेंद्र प्रसाद सिंह का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया उनके निधन से वशिका नसीबों में शोक की लहर व्याप्त है स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद सिंह वसीका नवीस के साथ-साथ एक महान व्यक्तित्व के व्यक्ति थे निकट भविष्य में इनकी भरपाई संभव नहीं प्रतीत हो रही है उनके आचरणों को हम सभी वसीका नवीस पालन करते हुए हमेशा याद करेंगे इस अवसर पर काफी संख्या में दस्तावेज नवीस शामिल थे।

बाबा मधेश्वर नाथ के दरबार में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

अरवल : जिले क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल मधुश्रवा मैं सोमवार के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने को लेकर जिले क्षेत्र के अलावे अन्य जिले से भी लोग भिन्न-भिन्न माध्यमों से पहुंचे हालांकि भीड़ के कारण श्रद्धालु भक्तों को मेला परिसर में पहुंचने में कसम कस का सामना करना पड़ा श्रद्धालु भक्तों को इसी प्रकार की कठिनाई ना हो पुलिस प्रशासन द्वारा मुखपथ से मेला जाने वाले रास्ते को बैरिकेडिंग कर छोटे बड़े वाहनों को आने जाने से वर्जित कर दिया गया था।

जिसके कारण पैदल मेला परिसर पहुंचने वाले श्रद्धालु भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली इसका मुख्य कारण मलमास मेला के अंतिम चरण में दूर-दूर से लोग भगवान भोलेनाथ का दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगते हैं ऐसी मान्यता है कि मलमास के दौरान भगवान भोलेनाथ विराजमान रहते हैं।

सोमवार को उमड़ी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन एवं मेला प्रबंधन के द्वारा और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता स्थानीय लोग महसूस कर रहे हैं। क्योंकि उपस्थित भीड़ को नियंत्रित करने में स्थानीय पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के साथ-साथ स्थानीय थाना अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भरपूर प्रयास जारी है।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस जिला स्थापना दिवस को लेकर किया गया बैठक

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में स्वतंत्रता दिवस एवं स्थापना दिवस मनाने से संबंधित बैठक सम्पन्न की गई। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस को उत्साह पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए अनेक बिंदुओं पर चर्चा के बाद आवश्यक निर्णय लिया गया।

वही स्थापना दिवस को आकर्षक ढंग से मनाने के लिए चर्चा की गई इस दौरान बैठक में बताया गया कि गाँधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण 8:30 बजे पूर्वाहन, प्रखण्ड परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानियों के शिलालेख एवं डॉ० अम्बेडर के प्रतिमा पर माल्यार्पण 8:40 बजे पूर्वाहन, मुख्य समारोह स्थल गाँधी मैदान पर पुलसि अधीक्षक का आगमन 8:50 बजे पूर्वाहन, मुख्य समारोह स्थल गाँधी मैदान पर मुख्य अतिथि का आगमन एवं पुलिस बल का निरीक्षण 8:55 बजे पूर्वाहन, मुख्य झंडोतोलन समारोह गाँधी मैदान 9:00 बजे पूर्वाहन, समाहरणालय अरवल में झंडोतोलन 9:55 बजे पूर्वाहन, अनुमंडल कार्यालय अरवल 10:15 बजे पूर्वाहन, पुलिस लाईन अरवल 10:30 बजे पूर्वाहन एवं गाँधी मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन दो बजे अपराहन।

झंडोतोलन का कार्य सबसे पहले सरकारी कार्यालय के बाद पुलिस लाईन से गाँधी मैदान एवं अंत में महादलित टोला में किया जायेगा। इस अवसर पर अरवल जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को गाँधी मैदान में सम्मानित किया जायेगा एवं वैसे स्वतंत्रता सेनानी जो कार्यक्रम में नहीं आ पायेंग, वरीय पदाधिकारियों द्वारा उन्हें उनके घर पर सम्मानित किया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस को निदेश दिया गया कि बच्चो को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें ताकि वे भारी मात्रा में कार्यक्रम में भाग लें एवं कार्यक्रम को सफल बनायें।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अरवल जिले के वैसे बच्चें जिन्होंने किसी खेल कूद प्रतियोगिता में जिला का नाम रौशन किया है, उन्हें भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा। साथ ही अपनी कार्यशैली से प्रभावित करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा। ज्ञात हो कि अरवल जिले में जातीय जनगणना की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है, इसमें बढ़िया काम करने वाले शिक्षकों पर्यवेक्षकों का भी सम्मानित किया जायेगा। स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा प्रभातफेरी का जुलूस निकाला जायेगा। इसके अलावा 20 अगस्त को जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

ज्ञात हो कि इस अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें कोई भी व्यक्ति अरवल के सामाजिक, ऐतिहासिक व भौगालिक विषयों से संबंधित अपनी लेखनी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर दे सकते है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

राहुल गांधी की सांसदी खत्म करने का केंद्र सरकार की साजिश का हुआ पर्दाफाश – डॉ धनंजय शर्मा

अरवल : कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का लोकसभा सदस्यता पुन: लोकसभा स्पीकर द्वारा बहाल किए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी जोरदार स्वागत किया है। एक प्रेस बयान जारी कर जिला अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का सांसदी आनन फानन में केंद्र की सरकार ने वैसे मामले में एक साजिश के तहत पुरी प्लानिंग के साथ हटवा दी थी, जबकि ऐसे मामलों में अधिकतम सजा दो साल हो सकता है,जो अब तक किसी को नहीं मिला था।

मोदी सरनेम मामले को लेकर बंद हो चुके मामले को राहुल गांधी के द्वारा सदन में उठाये जा रहे सवालों से बिचलित होकर उन्हें सदन से बाहर रखने के लिए ऐसी कार्रवाई कराई गई कोर्ट के फैसले से न्याय की जीत हुई है अब एक बार फिर से मोदी सरकार को राहुल जी सवालों से रूबरुं होना होगा, 20 हजार करोड़ रुपये किसका है?, मंहगाई क्यों बढ़ रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल का भाव बहुत सस्ता रहने पर भी भारत में तेल व रसोई गैस मंहगे क्यों है? साढ़े नौ करोड़ भारतीयों ने भारतीय नागरिकता क्यों छोड़ दिया? राहुल गांधी द्वारा उठाए गए इन सवालों का जबाब प्रधानमंत्री को देना ही होगा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की सदस्यता बहाल करने की फैसले का स्वागत जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, ने भी राहुल गांधी का सदस्यता बहाली पर हर्ष ब्यक्त करते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया है।

पुल निर्माण को लेकर महावीर गंज के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अरवल : जिले के शहर तेलपा ओपी के महावीर गंज के ग्रामीणों पल निर्माण को लेकर शहर तेलपा मेहंदीया पथ पर आवागमन को घंटो बाधित किया गया। जिसके कारण आवागमन करने वाले यात्रियों को घंटो परेशानी का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि गांव से मुख्य सङक पर आने के लिए दुसियान नाला में बांस का एक चचरी बना हुआ है उसी के सहारे पूरे गांव के लोग बच्चे वृद्ध महिलाएं सभी लोग उसी रास्ते से नाला पार होकर मुख्य सड़क पर आते हैं और यह सिलसिला वर्षो से चली आ रही है। बांस से बना यह पुल बरसात के दिनो मे हर साल टुट जाता है जिससे की उस गांव के लोग मुख्य सङक से कट जाते है। महावीर गंज गांव की आबादी पचास घर की है और उन सभी लोगों के लिए एकमात्र रास्ता यही है।

ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पंचायत के प्रतिनिधियों को दी गई लेकिन कहीं से कोई सहायता ना मिलने के बाद उन लोगों ने सड़क जाम करने का निर्णय लिया। सङक जाम की जानकारी शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार को दी गई। उनके द्वारा शहर तेलपा ऑफिस से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी बबलू सिंह के द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाया गया लेकिन ग्रामीण प्रशासनिक स्तर से पुल बनाने का आश्वासन दिए बगैर सड़क जाम को सुचारू नहीं करना चाह रहे थे इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन के द्वारा प्रखंड विकास करपी को दिया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की एवं तत्काल स्थानीय उपस्थित ओपी पदाधिकारी बबलू सिंह से विचार विमर्श के उपरांत उन्होंने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया कि बांस बल्ला के द्वारा तत्काल पुल को चालू कर दिया जाएगा। अगले योजना में पुल निर्माण के लिए ऊपर के पदाधिकारियों को लिखा जाएगा उसके बाद ही इसका समाधान हो सकता है। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया सड़क जाम होने के कारण श्रावणी सोमवार के कारण सैकङों टेंपो एवं छोटे वाहन जाम में फंसे हुए थे।

जावा महुआ विनिस्ट के साथ उत्पाद विभाग ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

अरवल : उत्पाद विभाग ने जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान मेहंदिया थाना क्षेत्र के लोदीपुर पावर ग्रिड के समीप सघन जांच अभियान चलाई गई वही अरवल थाना के अहियापुर एवं कोरियम में जांच अभियान चलाई गई। इस संदर्भ में निरीक्षक मध्य निषेध सुनील कुमार के द्वारा एक प्रेस बयान जारी कर बताया गया है की जांच के दौरान 93 लीटर निर्मित देसी शराब बरामद किया गया है। इसके साथ ही दो मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।

चुलाई शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।जबकि ब्रेथ एनालाइजर जांच के माध्यम से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही मुरादपुर हुजरा सोन नदी में ड्रोन के माध्यम से छापेमारी की गई। इसके माध्यम से करीब सताइस सौ के जी जावा महुआ को विनिष्ठ किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा लगातार जिले क्षेत्र में जांच अभियान चलाई जा रही है। इस दौरान शराब बनाने वाले लोगों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उपकरण और जवाब महुआ को भी विनिष्ठ किया जा रहा है।

चार महीनों से नहीं मिली कुर्था प्रखंड के जिओबी शिक्षकों का वेतन – राकेश कुमार

कुर्था अरवल :- स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र में नियोजित शिक्षक जिन्हें जिओबी से वेतन प्राप्त होते है उनकी आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है। ऐसे नियोजित शिक्षकों को पिछले 4 माह से वेतन नही मिलने के कारण पूरी तरह मानसिक तनाव से जूझ रहे है। कुछ ऐसे शिक्षक है जिनकी परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्ही के कंधों पर हैं तथा उनके माता पिता चिकित्सक के परामर्श के अनुसार दवा लेते है। वेतन नही मिलने के कारण ऋण दाताओं से व्याज पर पैसे लेकर चिकित्सा करवा रहे है।

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दोयम दर्जे का तो व्यवहार कर ही रही है जिसके कारण शोषण भी हो रहा है उन्हें बिना वेतन के चार महीना से गुजारा करते करते घर की आर्थिक स्थिति चरमराकर रह गई है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वेतन के अभाव में घर चलाना मुश्किल हो रहा है। बच्चे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन पैसे के अभाव में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रखंड क्षेत्र में ऐसे कई शिक्षक शिक्षिका है जो पूरी तरह वेतन पर ही आश्रित है। ऐसे में अप्रैल महीने से ही वेतन नही मिलने के कारण पूरी तरह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है।बहुत ऐसे भी शिक्षक शिक्षिका है जो प्रखण्ड क्षेत्र में नियोजित है जो किसी दूसरे जिले या किसी दूसरे प्रखण्ड के निवासी है। जो किराये की मकान में अपने बाल बच्चो के साथ रहकर विभिन्न्न विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने जाते है। जिन्हें किसी भी आवश्यक सामग्री हेतु पैसे की जरूरत पड़ती है। मकान मालिक भी किराये के लिये दबाव दे रहे है शिक्षक नेता राकेश कुमार ने अविलंब वेतन भुगतान करवाने की मांग विभागीय पदाधिकारियो से की है।

पारिश्रमिक नहीं तो कचरा उठाव का कार्य भी रहेगा बंद

कुर्था अरवल :- मुख्यमंत्री सात निश्चय दो के तहत बिहार लोहिया स्वच्छ मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बारा पंचायत में सफाईकर्मियों ने चार माह से पारिश्रमिक नहीं मिलने के कारण कचरा उठाव करना बंद कर दिया है। इसके चलते वार्ड के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बतातें चलें कि पंचायत में कचरा उठाव के लिए हर वार्ड में दो सफाई कर्मी रिक्शा से कचरा का उठाव कर रहे थे तथा हर घर में हरा और नीला डस्टबिन बांटा गया था जो उठाव बंद रहने से कचरे से भरा पड़ा हुआ है और वह दुर्गंध दे रहा है कई लोग उसे सड़क पर खुले में डाल दे रहे हैं जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बाबत वार्ड नं छः के सफाई कर्मी अशोक दास,विनोद दास वार्ड सात के सफाईकर्मी धर्मेन्द्र राम,उज्ज्वल कुमार सहित कई सफाईकर्मियों ने बताया कि हमलोग प्रतिदिन इस आशा के साथ अपने अपने वार्ड से कचरा का उठाव का कार्य किया कि मुझे महीने पूरा होने पर पारिश्रमिक मिलेगा लेकिन कार्य करते करते चार महीने हो गए लेकिन अबतक पारिश्रमिक नहीं मिला है।

बशर्ते हमलोगों ने इसी पारिश्रमिक मिलने की बात कहकर घरेलू सामान की खरीद किराना दुकान से उधार में कर ली थी। लेकिन ज्यादा समय होने से अब दुकानदार भी पैसे की मांग प्रतिदिन कर रहा है दुकानदार द्वारा कहा जा रहा है कि हमको पैसे दो पारिश्रमिक या मानदेय मिला कि नहीं मिला हम नहीं जानते हैं। इसतरह की विकट आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है। हमारे बाल बच्चे की ट्यूशन फीस बाकी है वो भी ऊपर से परेशान किये हुए हैं वहीं उन्होंने बताया कि जबतक हमलोगों को बकाया परिश्रामिक नहीं मिलेगा तबतक कचरा उठाव का कार्य बंद रहेगा।

छात्रावास से तीन बच्चे फरार पुलिस कर रही है खोजबीन

कुर्था अरवल :– स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित मानिकपुर ओपी के राजेपुर गांव में संचालित मानस इंटरनेशनल विद्यालय के छात्रावास से तीन बच्चे भाग कर लापता हो गए। मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार उम्र तेरह वर्ष,नितीश कुमार उम्र बारह वर्ष एवं मधु कुमार उम्र दस साल जो राजेपुर गांव के ही रहने वाले हैं।

तीनों रविवार को ही करीब पौने चार बजे विद्यालय की बाउंड्री बॉल को तड़पकर फरार हो गए। जब शाम तक विद्यालय में नहीं आया तो विद्यालय संचालक की होश उड़ गई और आनन फानन में इधर उधर खोजबीन में लग गए तथा परिजनों को भी जानकारी दे दी जब सोमवार को भी विद्यालय एवं घर पर नहीं आया तो विद्यालय संचालक राहुल शर्मा ने मानिकपुर ओपी में इसकी सूचना दी जिसके बाद ओपीअध्यक्ष दिनेश कुमार विद्यालय के छात्रावास में जाकर तहकीकात की एवं तीनों बच्चों को खोजबीन में लग गए। हालांकि संवाद प्रेषण तक बच्चों का कोई अता पता नहीं चल पाया है।

विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर निघवा गांव के लोगों ने किया घंटों सड़क जाम

कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित कुर्था लारी सड़क में निघवां मोड़ के पास निघवां गांव के ग्रामीणों ने विधुत आपूर्ति बाधित होने से सड़क को लकड़ी रखकर जाम कर दिया। दरअसल निघवां गांव में ग्यारह हजार केवी ताने चार पॉल गिर गया था। जिससे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई इसके बाद ग्रामीणों ने विधुत कनीय अभियंता को दुरभाष पर पॉल गिरने की जानकारी दी। लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने एसएच 69 से लारी जानेवाली सड़क को निघवां मोड़ के पास करीब एक घंटे जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

हालांकि इसके बाद किसी ने मानिकपुर ओपी एवं डायल 112 की पुलिस को सूचना दी सूचना के आलोक में डायल 112 की पुलिस मौके पर जाम स्थल पर पहुंची एवं ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे लोग नहीं माने इसके बाद विधुत विभाग के कनीय अभियंता सूरज कुमार एवं मानिकपुर ओपी अध्यक्ष दिनेश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शाम तक विधुत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी तो ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया उसके बाद वाहनों में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट