भारत स्काउट गाइड ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण कर चलाया स्वच्छता अभियान
करपी अरवल : प्रखण्ड क्षेत्र के इंटर स्तरीय भागवत उच्च विद्यालय शहर तेलपा में स्काउट और गाइड के द्वारा वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चला साफ सफाई किया गया। जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन करके किया गया।
उन्होंने कहा कि युगो युगो से पर्यावरण का संबंध तरु मित्रों से रहा है जो पर्यावरण को संतुलित और स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं जिससे मानव जीवन के साथ-साथ अन्य जीव जंतु लाभान्वित होते हैं वृक्षारोपण के बुनियादी लाभों में से एक यह है की वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और अन्य जिवों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं।हालांकि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल लकड़ी फाइबर रबर आदि प्रदान भी करते हैं ।पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का काम करते हैं। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय कुमार सिन्हा उर्फ अश्विनी ने किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का आदान प्रदान होते रहता हैं।पर्यावरण में ऑक्सीजन की जरूरत सभी को है।
वृक्ष स्वयं प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हानिकारक चीजों को ना केवल अवशोषित करते हैं बल्कि जल को भी नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर शहर तेलपा के स्काउट गाइड के द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम के तहत सावन कजरी गीत, नशा निषेध (जीना है तो पापा शराब मत पीना) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, वृक्षारोपण पर लघु एकांकी,देश भक्ति गीत संगीत प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर स्काउट गाइड प्रशिक्षक अमरेंद्र कुमार,शिक्षक अरुण कुमार, वरुण कुमार मिश्रा, मुस्ताक अहमद, अवध किशोर प्रसाद,ज्ञानवी कुशवाहा, स्वाति कुमारी, नीतीश कुमार , काजल कुमारी,अमीषा कुमारी, अंजली कुमारी समेत अन्य शिक्षक एवम छात्र उपस्थित थे।
करपी अरवल से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट
जरा मेरे विद्यालय की ओर रुख कीजिए महोदय शौचालय की नहीं है व्यवस्था – छात्र छात्रा
करपी अरवल : महोदय मेरे विद्यालय की ओर अपना रुख कीजिए क्योंकि विद्यालय के छात्र शिक्षक के लिए अभी तक शौचालय नहीं उपलब्ध हो पाया है जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देश आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रही है लेकिन इतने वर्ष बीतने के बाद भी देश के होनहारो के लिए विद्यालयों में बुनियादी सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जा सकी है मालूम हो कि सोनभद्र वंशी सूर्यपुर मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय मुन्नागंज एक अदद शौचालय के लिए तरस रहा है।
स्थानीय विधायक के पहल से विद्यालय का भवन तो निर्मित हो गया किंतु शौचालय का अभाव कार्यरत महिला शिक्षिका एवं विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए किसी अभिशाप से कम नही है।सरकार और शिक्षा विभाग विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने की लाख कोशिश कर ले किंतु मूलभूत कमियों के प्रति कोई पहल नहीं दिखती।वर्तमान में विद्यालयों का रोज किसी न किसी अधिकारी के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है,किंतु इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
पूछे जाने पर विद्यालय की शिक्षिका ने बताया की बाथरूम की समस्या के डर से विद्यालय अवधि में बहुत ही कम मात्रा में पानी की सेवन करती हूं।अब इस परिस्थिति में कार्य करने वाली महिला शिक्षिका और विद्यालय की बालिकाएं या तो खुले में शौच को विवश होंगी या पानी भोजन का सेवन नहीं करेंगी।जिसके कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।विद्यालय प्रधान दिलीप कुमार ने बताया की शौचालय की समस्या से विभाग को अवगत करा दिया गया है।
करपी अरवल से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट
टीकाकरण कार्यक्रम को हर हाल में बनाए सफल – डॉ शशिकांत कुमार
करपी अरवल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत कुमार ने किया ।बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता देवी, यूनिसेफ के करुण मिश्रा, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर तथा सभी एएनएम उपस्थित थे।
बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष तौर पर कार्य योजना बनाई गई। इसके साथ साथ गैर संचारी रोग के स्क्रीनिंग एवं विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए पत्रों पर विचार विमर्श किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में कार्यक्रमों का संचालन सुचारू रूप से हो इसके लिए यह बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति पर सभी एएनएम से प्रतिवेदन मांगी गई तथा कार्यक्रमों का सही संचालन किस प्रकार हो इस की कार्य योजना भी बनाई गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ मिलकर आंगनवाड़ी केंद्र पर चलने वाली टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी तथा रीता कुमारी भी उपस्थित थे।
करपी अरवल से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट
गूंगी बहरी सरकार ने थाली की आवाज नहीं सुनी तो सत्ता चली जाएगी – विमला देवी
करपी अरवल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के प्रवेश द्वार पर आशा कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया ।प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में कार्यरत आशा कार्यकर्ता सुबह से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकत्रित होने लगी।
आशा कार्यकर्ताओं के हाथ में थाली एवं छोलनी थी। प्रवेश द्वार पर बैठकर आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जोर-जोर से थाली बजाना शुरू किया गया। आशा कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रही अध्यक्ष विमला देवी ने बताई की आशा वहनों के द्वारा कोरोना काल में प्रधानमंत्री के आह्वान पर थाली बजाने का काम किया गया था। थाली बजाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना को भगाना था। इस बार पुनः हम लोगों के द्वारा गूंगी बहरी बनी बैठी राज्य सरकार को थाली बजाकर जगाना है। अगर हम लोगों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो थाली की आवाज से सरकार की सत्ता चली जाएगी।
इन्होंने बताई कि मात्र एक हजार रुपया के अल्प मानदेय पर इस महंगाई में कैसे कार्य किया जाए यह सोचने वाली बात है। जबकि हम लोगों के द्वारा लगातार कार्य किए जाते हैं। उन्होंने दस हजार रुपया मानदेय के साथ-साथ अन्य सुविधाएं देने की मांग सरकार से की। इस मौके पर संघ के सचिव किरण कुमारी, कोषाध्यक्ष कंचन कुमारी, उषा कुमारी, शकुंतला देवी, संजू कुमारी, अर्चना कुमारी ,पूजा कुमारी समेत काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर उपस्थित थे।
करपी अरवल से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट
जनता दरबार में आए लाभुको को शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित कर्मियों को दिया गया आवश्यक निर्देश
अरवल : नगर परिषद के कार्यालय कक्ष में नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जेसीबी नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने अपनी शिकायत की इस दौरान आयोजित जनता दरबार में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक पहुंचकर शीघ्र राशि उपलब्ध कराने की मांग की आवास योजना के तहत लगभग 50 लाभुकों ने चौथी किस्त के भुगतान के लिए गुहार लगाई। जबकि साथ नए लाभुकों ने अपना-अपना दस्तावेज जमा किया 30 से 40 लाभुकों ने आवास योजना के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान से संबंधित आवेदन दिए आयोजित दरबार में लगभग 130 के संख्या में लोगों ने अपनी फरियाद आवेदन के माध्यम से नगर परिषद अध्यक्ष को अवगत कराया नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा संबंधित कर्मचारी से वार्ताकार शीघ्र भुगतान करने के लिए प्रयास किया गया।
वही परिवारिक सूची बनाने के साथ-साथ नगर परिषद क्षेत्र के खराब लाइटों को शीघ्र मरम्मत करवाने के लिए भी लोगों ने आवाज उठाई नप अध्यक्ष ने बतायीं कि जनता दरबार में आए नगर वासियों को कार्य करना हमारे प्रथम प्राथमिकता मैं है क्योंकि नगरवासी जिस विश्वास के साथ जनता दरबार में आते हैं हमें उनके विश्वास पर खरा उतरना है इस अवसर पर वार्ड नंबर एक के पार्षद रवि रंजन कुमार वार्ड नंबर चार पार्षद नीतीश कुमार के अलावे अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
बहन मायावती के निर्देश के आलोक में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन जारी रहेगा – बसपा
अरवल : बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया जिसमें बिहार प्रदेश सचिव राजकुमार राम ने भी भाग लिया अपने संबोधन में प्रदेश सचिव ने कहा की बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। जब तक सम्राट अशोक की तरह शासन का स्थापना नहीं होगा तब तक मायावती हमसे नहीं रहेंगी।
इन्होंने लोकसभा के चुनाव में बहन मायावती को देश के प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट और मजबूती से बसपा को मजबूत करने का आह्वान किया मुख्य रूप से अरवल जिला में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि चाहे जनप्रतिनिधि हो या पदाधिकारी जो भ्रष्टाचारी है उसको अरवल में घुसने नहीं देंगे अरवल जिला की जनता जाग चुकी है अमर शहीद जगदेव प्रसाद के रास्ते पर चलते हुए अपने 90 लोगों की लड़ाई गरीबों की लड़ाई अकलियत दलितों की लड़ाई लड़ने के लिए कृत संकल्पित हूं घूसखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन लगातार बहुजन समाज पार्टी चला रही है।
उसके आगे भी बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले केंद्र सरकार की गलत नीतियों बिहार सरकार के दलित उत्पीड़न के अनेकों मामला पिछड़ा अति पिछड़ा के आरक्षण का मामला देश में निजी करण का मामला, जिले में सिंचाई का मामला हो या बिजली का मामला चाहे जिले में आशाओं की मांग शिक्षकों की समस्या सेविकाओं की समस्या भ्रष्ट अफसर के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी अरवल जिला में बहुजन समाज पार्टी एक सशक्त संगठन के रूप में उभर रही है और आने वाले दिनों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और तेज किया जाएगा उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के लिए आज 10 वर्षों से अरवल की जनता रोड पर संघर्ष कर रही है लेकिन अभी तक केवल डीपीआर बनाने की अनुशंसा की गई है।
बैठक को विधानसभा प्रभारी नंदकिशोर राम कल्लू प्रजापति मंटू यादव राजनीश यादव शेखर भारती अखिलेश कुमार दिलीप कुमार राजेश यादव भवन राम बबन राम प्रोफेसर शिव कुमार चंद्रवंशी आर्यन राज ज्ञानी दास सोमनाथ दास रमकुमार चंदन कुमार वीरेंद्र राम बलराम सुरेश दास विजय दास चांद गोविंद राम मनोज राम के अलावे दर्जनों लोगों ने संबोधित करते हुए अरवल जिला से भ्रष्टाचार मिटाने का शपथ लिया।
एक हजार प्रोत्साहन राशि से एक सिलेंडर भी नहीं मिल पाता सरकार बढ़ाए मानदेय – आशा देवी
अरवल : बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट महासंघ आशा कार्यकर्ता संघ के द्वारा 12 जुलाई से अनिश्चित काल हड़ताल के तहत आठ अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में सदर अस्पताल से थाली बजाते हुए शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां आशा कार्यकर्ताओं ने थाली बजाते हुए सरकार के विरोध में नारे भी लगाए इस अवसर पर आशा देवी ने अपने संबोधन में कहीं की कार्यकर्ताओं की हड़ताल का 28 वा दिन हो गया लेकिन सरकार अभी तक आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरी एवं वार्ता नहीं किए हैं। आशा कार्यकर्ताओं को एक हजार रुपया प्रोत्साहित राशि दिया जाता है। लेकिन महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुका है जिससे एक सिलेंडर भी आशा कार्यकर्ता नहीं खरीदा पाता है।
इन्होंने कहीं की 24 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में आशा बहने काम करती हैं लेकिन सरकार के द्वारा एक हजार रुपया प्रोसाहित राशि दिया जाता है वह भी जब रजिस्टर पर चारों काम पूरे होते हैं तब एक हजार रुपया दिया जाता है। आशा कार्यकर्ता दस हजार रुपया मानदेय के लिए मांग कर रही हैं । इस महंगाई में भी कम पड़ जायेगा।क्योकि शिक्षा , स्वास्थ्य, खाद्यान्न को जुटाने में पसीना छूट रहा है इस अवसर पर भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुएब आलम , फैसिलिटेटर ललिता कुमारी, ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार आशा कार्यकर्ताओं को बंधुआ मजदूर की तरह पेश कर रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन को मानना है कि आशा कार्यकर्ताओं के चलते भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी के राज्य सचिव ललन सिंह आशा कार्यकर्ताओं की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की लड़ाई जायज है।आशा कार्यकर्ता 9 महीने तक जच्चा – बच्चा की सेवा करती हैं और इन्हीं के सेवा के चलते महिलाओं की जीवन सुरक्षित रह रही है। कार्यक्रम में पूनम देवी ,रेनू देवी, कांति देवी, आनंदी कुमारी, शिलामती देवी,सीमा कुमारी, के अलावे दर्जनों आशा कार्यकर्ता शामिल थे
मध निषेध के कांड में अभियुक्त को पांच वर्ष की सजा
अरवल : मद्यनिषेध के कांड में अभियुक्त को पांच वर्ष की सजा सुनाई गई है उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा एक प्रेस बयान जारी कर बताया गया है की परासी थाना कांड संख्या-08/22 के अभियुक्त लक्ष्मण कुमार उर्फ लक्ष्मण चौधरी पिता भगवान चौधरी साकिन रामपुर बैना, थाना-परासी, जिला अरवल को विशेष न्यायालय उत्पाद दो जहानाबाद के द्वारा धारा-30 (क) उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत दोषी करार दिए गए है जिनके तहत न्यायालय द्वारा उन्हें पांच वर्ष कठोर कारावास एंव एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है, जुर्माना नहीं देने पर छह माह का अतिरिक्त कारावास की सजा दी गयी है।
जिले के बैंक ऋण मंजूरी में लाए तेजी इसके लिए दी गई सख्त चेतावनी
अरवल : जिला स्तरीय परामर्शदात्री समन्वयक समिति की बैठक उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत और अधिक से अधिक खातों को खुलवाने एवं ऋण वितरण से जुड़े मामलों के लिए आयोजित की गई थी। बैठक में उप विकास आयुक्त ने प्राप्त डाटा के अनुसार यह पाया कि बहुत सारे बैंकों के पास जितने भी ऋण के लिए आवेदन दिये जा रहे है उनमें से अधिकांश बैंकों ने अभी तक कोई भी ऋण के लिए मंजूरी नहीं प्रदान की है।
इसके लिए उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंकों को सख्त चेतावनी दी गई एवं इसमें अतिशीघ्र सुधार करने का निदेश दिया गया। उन्होंने प्राप्त डाटा के अनुसार यह भी पाया कि बहुत सारे ऋण वितरण के मामले लंबित है। इन मामलों के निपटारें के लिए जिला स्तरीय विभागों के पदाधिकारियों प्रतिनिधियों एवं बैंकिंग प्रतिनिधियों को आपस में समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने ऐसे आवेदन जो निरस्त किये गये है उनके जाँच हेतु निदेश दिया गया। जीविका के प्रतिनिधि को इससे जुड़े मामले में अपने स्तर से और भी ज्यादा प्रयासरत होने को निदेशित किया गया।
उप विकास आयुक्त के द्वारा आने वाले जिला स्थापना दिवस पर सभी बैंकों को अपना-अपना स्टॉल लगाने का भी निदेश दिया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुँच सके। साथ ही साथ प्रखण्ड स्तर पर कैम्पिंग करने का भी निदेश दिया गया। बैठक में वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग), अग्रणी जिला प्रबंधक, नाबार्ड के पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
छात्रावास से भटके छात्रों को कुर्था पुलिस ने किया बरामद
कुर्था अरवल :-मानिकपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राजेपुर निजी छात्रावास से रविवार को भागे तीनों बच्चों को जहानाबाद जिले के बराबर से बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर ओपी अध्यक्ष दिनेश कुमार निजी छात्रावास के संचालक के द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद संजीदगी दिखाते हुए दलबल के साथ खोजबीन में लग गए जैसे ही सोमवार शाम को तीनों बच्चों को बराबर में देखे जाने की सूचना मिली तो ओपीध्यक्ष ने रात्रि को हीं बराबर के लिए चल पड़े और खोजबीन करते करते तीनों बच्चों को बरामद कर लिया बच्चों के माता-पिता ने ओपीध्यक्ष के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मानिकपुर ओपी अध्यक्ष ने जिस तरह से तत्परता के साथ हमारे बच्चों को खोजा है वह काबिले तारीफ है। इसके लिए ओपीअध्यक्ष दिनेश कुमार एवं उनकी टीम बधाई के पात्र हैं।
प्रखंड प्रमुख ने कुर्था अंचल अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार करने का लगाया आरोप
कुर्था अरवल :- प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने अंचलाधिकारी कुर्था अलका कुमारी पर भ्रस्टाचार में लिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया है दरअसल अंचलाधिकारी अलका कुमारी पर प्रखंड प्रमुख ने कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कैथा लोदीपुर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या पांच में गलत जांच प्रतिवेदन करने एवं अनैतिक राशि वसूल करने के संबंध में जिला पदाधिकारी अरवल को सूचित किया है इस संबंध में प्रखंड प्रमुख ने बताया कि कुर्था अंचलाधिकारी अलका कुमारी के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र संख्या पांच का गलत जांच प्रतिवेदन विभागीय कार्यालय को सौंपा गया है इसकी शिकायत मेरे द्वारा जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन का पीडीएफ उनके व्हाट्सएप पर भेजा है तथा दूरभाष पर भी जानकारी दी है उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि औचक निरीक्षण के समय कुर्था अंचलाधिकारी अलका कुमारी द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजी से उपस्थित बच्चों का मिलान नहीं किया गया है तथा औचक निरीक्षण के दौरान इनके द्वारा कन्या उत्थान योजना एवं गोद भराई से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मांगी गई है।
वही अन्नप्राशन एवं गोद भराई से संबंधित कोई जानकारी नहीं मांगी गई और नहीं किसी भी ग्रामीण से कोई भी पूछताछ की गई है ये जांच के क्रम में दो मिनट के लिए आई और किसी से बिना कोई पूछताछ किए ही वापस लौट गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि इनके द्वारा निघवां पंचायत के केंद्र संख्या पांच के किसी भी लाभुक परिवार से कोई पूछताछ किया गया है तो जांच प्रतिवेदन में उसका पूर्ण विवरण करना चाहिए था जो इनके जांच प्रतिवेदन में कहीं भी अंकित नहीं है जो इनके अन्यथा मंशा को दर्शाता है तथा इन्होंने यह गलत जांच प्रतिवेदन विभाग को इसलिए सौंपा गया क्योंकि इस जांच से उनको रिश्वत के रूप में मोटी रकम नहीं मिला इनके जांच के उपरांत उनके द्वारा अपने करीबी सहयोगियों से सेविका के पति को सूचना दी गई कि मुझे पच्चीस हजार रुपये रिश्वत दो नहीं तो तुम्हारी पत्नी को चयन मुक्त करवा दूंगी।
वहीं उन्होंने बताया की अंचलाधिकारी कुर्था भ्रष्टाचार के गंगोत्री में डूबी हुई है क्योंकि इनके द्वारा जो भी विकास कार्यों के कार्यान्वयन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाता है उसमें प्रत्येक योजना के अनापत्ति पत्र निर्गत करने से पहले चार से पांच हजार रुपये का रिश्वत लिया जाता है उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पंचायत समिति सदस्य सचई के पति अभय कुमार से चार हजार रुपये रिश्वत लिया गया इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य बारा देवेंद्र कुमार से विकास कार्यों में अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के बदले बीस हजार का रिश्वत लिया गया है वही निघवां पंचायत के प्रमोद कुमार एवं लालू यादव से विकास कार्यों में अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के बदले दस हजार का रिश्वत लिया गया है।
अगर इनके द्वारा निर्गत किए गए प्रत्येक अनापत्ति प्रमाण पत्रों की जांच कमेटी बनाकर जांच किया जाए पता चलेगा कि इनके द्वारा पिछले 2 वर्षों में सिर्फ अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने से लगभग चालीस लाख रुपये रिश्वत के रूप में अवैध वसूली किया गया वहीं उन्होंने बताया कि इसके अलावा अंचलाधिकारी कुर्था अलका कुमारी दाखिल खारिज करने में लाखो रुपए घूस के रूप में लिया है इसका सबसे बड़ा उदाहरण ग्राम पंचायत निघमा के ग्राम कैथालोदीपुर के अनिल कुमार सिन्हा एवं सुनील कुमार सिन्हा इनका जमीन को निबंधन कर दिया गया था।
अनिल कुमार सिन्हा से बिचौलिया का कोई संबंध नहीं है लेकिन अंचलाधिकारी कुर्था द्वारा बिना परिवारिक सूची लिए हुए अनिल कुमार सिन्हा का खाता शून्य कर इनका जमीन बिचौलियों के खाता खोलकर अंकित कर दिया गया है और इनको जमीन से बेदखल कर दिया गया इसका सबूत ऑनलाइन जमाबंदी खाता दर्शा रहा है इसमें भी इनके द्वारा लाखों रुपये का रिश्वत लिया गया है।
इस प्रकार इनके द्वारा किए गए सभी कार्यों का अवलोकन ईमानदारी से एक जांच दल बनाकर किया जांच किया जाए तो कुर्था अंचल को इनके द्वारा भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना दिया गया है उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि मेरे द्वारा इनके ऊपर लगाए गए प्रत्येक आरोपों की जांच हेतु जांच कमेटी का गठन कर सत्यता पूर्ण जांच करवाने की कृपा की जाए ताकि सत्यता सबके सामने आए। वहीं इस संबंध में उनका पक्ष जानने के लिए अंचलाधिकारी कुर्था से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल रहेगा जारी – तारा देवी
कुर्था अरवल :- मानदेय बढ़ोत्तरी सहित 9 सूत्रीय मांगों केा लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रही आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटरों ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में थाली बजाकर प्रदर्शन किया।बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ संयुक्त मंच के आह्वान पर मंगलवार को 28 वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा।
संघ के प्रखंड अध्यक्ष तारा देवी ने कहीं कि एक तरफ सरकार पटना में हुए महाजुटान के बाद वार्ता नहीं कर रही है और वहीं कह रही है कि सारा काम हो रहा है, जबकि दूसरी तरफ इंद्रधनुष टीकाकरण, महिलाओं की प्रसूति, बंध्याकरण, फाइलेरिया कार्यक्रम इत्यादि में काफी कमी आई है लेकिन उसके बाद भी सरकार हम लोगों से वार्ता करने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए प्रतीत हो रहा है कि यह सरकार स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह है। जो कि थाली बजा कर सरकार के कुंभकरण नींद को जागृत करने का प्रयास कर रहें हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि पारितोषिक को मानदेय में बदलने और एक हजार रुपया के बदले दस हजार रुपया देने व सेवानिवृत्ति के पश्चात रिटायरमेंट बेनीफिट के लिए एकमुश्त राशि देने की मांग जब तक पूरी नहीं होती हड़ताल वापस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जब तक मेरी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हम लोग हड़ताल जारी रखेंगे और इससे भी बड़ा प्रदर्शन हम लोग करेंगे।
संक्रमण से बचने के लिए आंखों को बार-बार स्पर्स नहीं करें हाथ और चेहरे को हमेशा धोते रहे – डॉक्टर रणधीर कुमार
कुर्था अरवल :- बरसात के मौसम में कई सारी बीमारी और संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अचानक आई फ्लू के बढ़ते मामलों ने सरकारी व निजी अस्पतालों में आंख से जुड़े समस्याओं लेकर काफी भीड़ पहुंच रही है। आंखों में एक तरह के वायरल इंफेक्शन देखने को मिल रहे हैं।हर दिन के मुकाबले सीएचसी में आई फ्लू के मरीज काफी बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में 30 से 35 मरीज आई फ्लू से ग्रसित पहुंचे। जिसमें अधिकतर बच्चे हैं।
यह बीमारी एक घर में किसी एक को होने पर पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले ले रहा है।इस बीमारी के उपचार में ज्यादा दवा की जरूरत नहीं होती, मगर जिस आई ड्राप व दवा की जरूरत है वह सीएचसी कुर्था में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जो भी मरीज अस्पताल में आंख की समस्या को लेकर आ रहे हैं उन्हें जांच करने के बाद दवा दिया जा रहा है इस संबंध में पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में तैनात आई स्पेशलिस्ट रणधीर कुमार ने बताया कि आंख की समस्या से परेशान ज्यादातर लोग कंजक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू की चपेट में है। आमतौर पर यह मौसम में नमी और उमस भरी गर्मी से आई फ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाता है। इसका एक अहम कारण मानसून में वायरस और क्लैमाइडिया इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है।इस मौसम में ह्यूमिडिटी की वजह से वायरस को जहां फैलने का मौका मिलता है।
वहीं नमी की वजह से इन्फेक्शन हमारे शरीर में लंबे समय तक रहता है। ऐसा ही कुछ कंजक्टिवाइटिस के साथ भी है। इस मौसम में ज्यादा पसीना आने की वजह से लोग अपनी आंखों को बार-बार छूते हैं, जिसकी वजह से इंफेक्शन फैलने लगता है।बड़ी बात यह है कि इस संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। मगर यह वायरस किसी भी उम्र के लोगों में हो सकता है। परिवार में अगर कोई एक इसकी चपेट में आ गया तो बाकी सदस्यों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
कैसे कर सकते है बचाव
एक्टिव आई फ्लू वाले लोगों में काले चश्मे का उपयोग फोटोफोबिया को कम करने और आंखों को बार-बार छूने और संक्रमण फैलने से रोकने में मदद कर सकता है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी को स्वच्छता बनाए रखने और बार-बार अपने हाथ और चेहरा भी धोने चाहिए।यह बीमारी हवा या आंखों के संपर्क से नहीं फैलती है। हालांकि, सीधे तौर पर तौलिये, चादर आदि के माध्यम से फैल सकती है। बीमारी के दौरान संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए पर्सनल चीजों को शेयर नहीं करना चाहिए। इस बार बड़ी संख्या में बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं।
नगर पंचायत कुर्था के सफाई कर्मी भुगतान को लेकर कर रहे हैं हड़ताल
कुर्था अरवल :– नगर पंचायत कुर्था के सफाई कर्मियों का तीन माह से पारिश्रमिक नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर हैं। पारिश्रमिक नहीं मिलने से सफाई कर्मियों का आर्थिक स्थिति चरमरा गई है ।कई सफाईकर्मीयों ने बताया कि हमलोग किराना समान की खरीदारी उधार करते हैं इस विश्वास पर कि भुगतान मिलने पर चुकता कर देंगे लेकिन तीन महीने से नहीं मिलने के कारण किराना दुकानदारों ने भी समान देना बंद कर दिया है जिसके कारण हमलोग दाने दाने को मोहताज हैं।
हालांकि सफाईकर्मियों से वरीय अधिकारियों से शिकायत करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार से बातचीत करने पर उन्होंने दिलाशा दिलाया है कि 24 घंटे के अंदर में सभी कर्मचारियों का मानदेय का भुगतान कर दूँगा वहीं कर्मियों ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी ऐसे ही बात बोलकर हमेशा टालमटोल करते हैं और रोज-रोज नया डेट बताते हैं । सभी सफाईकर्मियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हम लोग को जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान खाते में कर दिया जाए जिससे मेरे बाल बच्चे परिवार का भरण पोषण हो सके।
इस अवसर पर सुपरवाइजर अमरजीत कुमार ने बताया कि मैं जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत कुर्था प्रशासन से नम्र निवेदन करता हूं कि मेरे सभी मजदूरों का भुगतान बहुत जल्द से जल्द खाते में कर दिया जाए। ताकि वे आर्थिक संकट से उबर सकें इस मौके पर छोटू राम उमेश डोम, मनजीत कुमार, बिट्टू कुमार,पवन कुमार,चंदन कुमार,दिलीप कुमार,जोगेंद्र कुमार, शांति देवी,सुनीता देवी,प्रियंका देवी, ममता देवी,उर्मिला देवी,बेबी देवी शांति देवी शुष्मी देवी सहित अन्य सफाईकर्मियों ने तीन माह का बकाया वेतन का मांग नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी से की है। इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि सफाई कर्मियों का पारिश्रमिक का भुगतान दो दिनों के अंदर में कर दिया जाएगा कर्मियों की कमी के कारण भुगतान में देर हुई है कल से पुण कर्मी अपने कार्य में लग जाएंगे।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट