Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

06 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

भाजपा धर्म संप्रदाय की राजनीति रोटी सेकना चाह रही है जिसे बिहार की जनता विफल करेगी – सांसद

अरवल : इंडोर स्टेडियम में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा कर्पूरी संवाद का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने किया। संचालन प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने किए, कलेर में कार्यक्रम का संचालन पिंटू निषाद के द्वारा किया गया। संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी , पूर्व विधान पार्षद गुलाम गौस , मगध के प्रभारी विद्यानंद विकल , विधान पार्षद कुमुद वर्मा , प्रदेश के प्रवक्ता भारती मेहता द्वारा संयुक्त रुप से कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया ! इसके बाद जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जहानाबाद सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने का काम बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार द्वारा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सर्व प्रथम अति पिछड़ों और पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किये।

उनके सपनों को साकार करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपने स्तर से अति पिछड़ों और पिछड़ों को उत्थान के लिए कई तरह के लाभकारी योजना बिहार में चलाने का काम कर रहे है उन्होंने कहा कि सामंतों के द्वारा प्रताड़ित होने के बाद भी अपने रास्ते पर बढ़ते रहे मुख्यमंत्री बनने के बाद सर्वप्रथम आठवां क्लास तक विद्यालय में लगने वाला शुल्क को माफ कर दिए, फिर इसके बाद मैट्रिक में अंग्रेजी को अनिवार्यता को समाप्त कर दिए सामंतों के द्वारा कर्पूरी डिवीजन की संज्ञा दी गई। जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा समाजवाद के बड़े चेहरे जयप्रकाश नारायण एवं डॉ राम मनोहर लोहिया जननायक करपुरी ठाकुर एवं अमर शहीद जगदेव प्रसाद जिस विचारों के आगे बढ़ाने के लिए शहीद हो गए, उस विचार को आगे बढ़ाने का बीड़ा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस अधूरे सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं।

चाहे पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत प्रतिनिधियों के आरक्षण एवं जातीय जनगणना कराना, बिहार में भयमुक्त माहौल बनाना, एवं बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा करना नीतीश कुमार का पहचान बना है। ऐसे में हम सभी कार्यकर्ता को भाजपा जैसा झूठा पार्टी से हम लोग को होशियार रहना होगा हम लोगों को सचेत रहना होगा भाजपा धर्म संप्रदाय की राजनीति करके राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीट में 40 सीट इंडिया गठबंधन को देने का काम करेंगे, एवं नेता नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने का काम करेंगे संवाद कार्यक्रम जिले के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल थे।

गरीबों के मसीहा जननायक करपुरी ठाकुर के रास्ते पर चलने का दिया गया संदेश

अरवल : जिले की कलेर प्रखंड मुख्यालय स्थित कैश खां मार्केट में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विधान परिषद कुमुद वर्मा, गुलाम गौस, प्रदेश प्रवक्ता भारती मेहता, मगध प्रमंडल प्रभारी विद्यानंद विकल, विधानसभा प्रभारी हुलेश मांझी, जिला उपाध्यक्ष टूटू शर्मा, जिला प्रवक्ता गुड्डू पटेल, जिला दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय पासवान, जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ संजय निषाद,पंचायत अध्यक्ष नारायण शर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।उपस्थित वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के जीवनी का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सांसद ने कर्पूरी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक समाजवादी नेता थे जिन्होंने अपनी जीवन जनता की सेवा के अलावे सार्वजनिक हित के कार्यों में लगाया था। जननायक के द्वारा हाशिए पर आ रहे समुदाय को आरक्षण दिला कर वे देश में चर्चा का विषय बन गए थे। वे समाज में ऐसे नेता थे जिन्होंने गरीबों के हक की लड़ाई के लिए लड़ते लड़ते अंतिम सांसे ली।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पिंटू निषाद एवं संचालन जिला प्रवक्ता गुड्डू पटेल द्वारा किया गया।

कम उम्र के टेंपो चालको के कारण घटती है दुर्घटनाएं

कुर्था,अरवल – बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे अधिकांश टेंपो ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल चालकों के पास लाइसेंस नहीं है। दुर्घटना में सबसे अधिक टेंपो, बाइक और ट्रैक्टर की दुर्घटनाएं सबसे अधिक होती हैं। दुर्घटनाओं के कारण बहुते बेकसूर लोगों की जाने चली जाती हैं या वह गंभीर रूप से घायल होते हैं। घटना में आमतौर पर चालकों की गलती सामने आती है। सवारी ढोने के सबसे अधिक काम टेंपो के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन उनमें बहुत से लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है। कई बार तो 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर लोग भी टेंपो चलाते देखे गए हैं। जिसके पास पर्याप्त अनुभव नहीं होता है। कम उम्र के किशोर भी बाइक चलाते देखे जाते हैं। ट्रैक्टर चालक के पास तो शायद ही ड्राइविंग लाइसेंस होता है।

ट्रैक्टर चलाने वाले अधिकांश ड्राइवर मजदूर होते हैं। जो ट्रैक्टर पर मजदूरी करते करते थोड़ी बहुत चलाना सीख जाते हैं। ट्रैक्टर मालिक उन मजदूरों को ही ड्राइवर बना लेते हैं। ट्रैक्टर मालिकों को कम वेतन में चालक मिल जाते हैं। लेकिन उन्हीं चालकों के गलती से बहुत से मजदूरों की या अन्य लोगों की मौत होती है। ट्रैक्टर पलटने से सबसे अधिक मौतें ट्रैक्टर चालकों की होती है। इन फर्जी चालकों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है।

ठनका गिरने से तीन की मौत एक जख्मी

कुर्था,अरवल : कुर्था प्रखंड क्षेत्र में दो लोगों की मौत आसमानी बिजली गिरने से हो गई। दरअसल कुर्था प्रखंड क्षेत्र के पिंजरावां मठिया पुरवारी बाध व नदौरा गांव में वज्रपात से दो की मौत हुआ है । पिंजराव गाँव के युवक राजेश कुमार पिता विजय यादव तथा नदौरा गाँव के प्रियंका देवी पति रंजीत कुमार की मौत रविवार को खेत मे काम करने के दौरान वज्रपात से हो गई । दोनों के शवों को कुर्था सीएचसी में परिजनों द्वारा लाया गया । जिन्हें डॉक्टरों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया । उसके बाद शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु अरवल भेज दिया गया। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।

हालांकि आकाशीय बिजली गिरने से पिंजरावा टोला पुरबारी बाध गांव निवासी विजय यादव के बीस वर्षीय पुत्र राजेश कुमार की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इनकी शादी विगत दो वर्ष पहले जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाने के नोआमा गांव निवासी महेश यादव की पुत्री प्रभा कुमारी से हुई थी जिससे इनको एक पुत्र हुआ था पुत्र जो अभी एक साल पहले जन्म हुआ है उसको यह भी पता नहीं है कि मेरे सर से पिता का साया मुझे पैर से चलने के पहले ही हो चुका है पत्नी लगातार बेहोश हो रही है घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक दो भाई था जिसमें यह बड़ा था हादसे में दर्दनाक मौत होने से पूरे परिवार का रो रोकर हाल बेहाल है. परिवार में मातम छा गया।

वहीं वंशी थाना क्षेत्र के सोनभद्र गांव में अचानक ठनका गिरने से प्रमोद रजक नामक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि पिंटू उर्फ पिंकू साह जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों खेत में काम कर लौट रहे थे। सड़क पर पहुंचने के बाद सोनभद्र गांव की ओर आ रहे थे। इसी बीच गैस एजेंसी के 100 मीटर पहले ठनका गिरी। दोनों युवक सड़क से दूर फेंका गए। जिसमें आसपास खड़े लोग दौड़कर वहां पहुंचे तथा दोनों को सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

प्रमोद रजक को जांच उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि पिंटू उर्फ पिंकू साह को चिकित्सा कर घर भेज दिया गया। इसकी सूचना वंशी थाना को दी गई। सूचना मिलते ही वंशी पुलिस ने मृतक के शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा है । घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

आठ महीने बाद भी सुरक्षा बीमा योजना का नहीं मिला लाभ

कुर्था अरवल :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की डेथ इंश्योरेंस की दावा प्रस्तुत करने के आठ महीने बाद भी परिजन को दो लाख की राशि अबतक नही मिली है आवेदक बारा गांव निवासी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि मेरे पिता रजनीश कुमार की मृत्यु 22 नवंबर को एक्सीडेंट में हो गई थी। मैंने अपने पिता द्वारा खोलवाई गई यूनियन बैंक की शाखा कुर्था में जिसमें मेरे पिता द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत हर साल 12 रुपये की राशि बैंक में डिपॉजिट की जा रही थी।

मेरे पिता के मौत होने के बाद अपने पिता की काम क्रिया कर उक्त बैंक में उक्त राशि के लिए मैने दावा प्रस्तुत किया तत्पश्चात बैंक अधिकारी ने सारा कागजात लेकर उसे संबंधित अधिकारी के यहां भेज भी दिया गया लेकिन आठ महीने बीत गए अबतक मुझे राशि प्राप्त नहीं हुई है बैंक में जाकर पूछने पर प्रबंधक द्वारा कहा जाता है कि मैंने दो बार दावे की राशि आवेदक को देने के लिए प्रस्ताव भेजा है लेकिन राशि अबतक नहीं दी गई है तो मेरा गलती कहाँ है इस तरह से कहकर मुझे टहलाया जा रहा है।

बतातें चलें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऐसी स्कीम है, जो मात्र 1 रुपए महीने में 2 लाख का डेथ इंश्योरेंस देती है। इस योजना को मई 2016 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। योजना के तहत हर महीने एक रुपये के आधार पर 12 रुपये सालाना प्रीमियम पर कई तरह के कवर मिलते हैं। यह राशि आपके लिंक्ड बैंक अकाउंट से हर महीने डिडक्ट होती है। इसके तहत 2 लाख रुपये का कवर मिलता है वहीं अलग-अलग परिस्थितियों में एक लाख रुपये मिलते हैं।

भाजपा नेता ने परिजनों से मिलकर जताया शोक

कुर्था अरवल :-सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र गांव निवासी भाजपा के जिला मंत्री गीता देवी के पुत्र की विगत दिनों सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनक चमार सोनभद्र गांव पहुंचे एवं संवेदना प्रकट की। इस मौके पर परिजनों को सांत्वना देते हुए धैर्य से काम लेने का ढांढ़स बढ़ाया तथा ईश्वर से मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक पीयूष शर्मा, जिला महामंत्री रामाशीष दास, चंदन कुशवाहा, भास्कर कुमार व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

हल्की बारिश में भी नारकीय स्थिति में रहने को मजबूर है कुर्था बाजार वासी

कुर्था अरवल :- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में हल्की बारिश भी हो गई तो पूरे कुर्था बाजार एवं कुर्था वंशी की सड़कों पर भयानक जलजमाव हो जाता है, ऐसा ही कुछ नजारा आज भी देखने को मिला जहां बाजार के अलावे लेकर कुर्था वंशी मुख्य मार्ग तक हुए जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रविवार को हल्की बारिश के बाद पूरा बाजार जलमग्न हो गया कुर्था नगर पंचायत बने दो साल हो गए। लेकिन जल निकासी का अभी तक कोई निदान नहीं निकल पाया है। जिसके चलते थोड़ी सी भी बारिश होती है और पूरा बाजार जलमग्न हो जाता है जहां आवाजाही में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है प्रखंड में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां बारिश होने के बाद घंटों जलजमाव बना रहता है जिससे लोगों को स्कूल कॉलेज दफ्तर बाजार जाने में भी परेशानियां होती हैं।

लेकिन इस पर ना तो नगर पंचायत मजबूत कदम उठा रही है और ना ही स्थानीय प्रशासन कदम उठा रही है अब सवाल यह उठता है कि क्या कुर्था बाजार एवं कुर्था वंशी की जर्जर सड़क हर बारिश में इसी तरह टापू बना रहेगा? सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति कुर्था वंशी सड़क का है जो एक बड़ी दुर्घटनाओं का न्योता दे रहा है इसमें बड़ी बड़ी गड्ढे एवं उसमे जलजमाव हादसों का न्योता दे रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या सड़कों पर कीचड़युक्त पानी इसी तरह बहता रहेगा ? बहरहाल यहां के लोग बारिश के बाद किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं।

वाणिज्यिक न्यायालय अधिनियम कानून का ले सहारा – राजेश चंद्रा

अरवल : जिले अवस्थित डॉ भीमराव आम्बेडकर संग्रहालय सह वाचनालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह एवं सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश पाण्डेय के निर्देश पर व्यवसाइयों को कानून की जानकारी दी गई। प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चन्द्रा ने दुकानदारों को वाणिज्यिक न्यायालय अधिनियम 2015,वस्तुओं की विक्री या सेवाओ के प्रावधान के लिये समझौते एवं उनसे जुड़े कानून में बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

वही पारा लीगल वोलेंटिय विकास कुमार ने आगामी नौ सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर सुलहनिये मामलों का निःशुल्क निष्पादन कराने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संग्रहालय सह वाचनालय के सचिव तापसी राम ने सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिक जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की।

वही धन्यवाद ज्ञापन व्यवसायिक संगठन के जिला अध्यक्ष बबन पासवान ने किया। इस कार्यक्रम में व्यवसायिक संगठन एवं फुटपाथी दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष भोलानाथ गोस्वामी, कोसाध्यक रवीन्द्र कुमार एवं सचिव,अनुसूचित जाति जनजाति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार एवं सचिव तपसी राम,व्यवस्सयिक संगठन के जिला सचिव मनीष कुमार सोनू सहित दर्जनों दुकानदारों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

माली पंचायत की जन वितरण के उपभोक्ताओं को नहीं उपलब्ध हो रही है राशन

कुर्था अरवल :  सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत के रामगढ़ में राशन का वितरण नहीं होने से उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी । इसका मुख्य कारण वहां के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सह पैक्स अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह की निधन पिछले माह हो गया है जिसके कारण राशन आवंटन नहीं हो पाया है । जिसके कारण उपभोक्ताओं को राशन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है ।प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश का वाट जोह रहे हैं।

राशन वितरण के सम्बंध में पूछे जाने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि डीलर सह पैक्स अध्यक्ष के अकास्मिक मौत के बाद से उपभोक्ताओं को राशन वितरण नही किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर सिंह पुराने जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं पैक्स अध्यक्ष थे।उनके पास 2/2चाट लगाए जाते थे। इन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन लिखकर नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकानदार के ऊपर चार्ट लगाकर लोगों के बीच राशन वितरण करने के लिए लिखित आवेदन दिया है।

वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक साख समिति के प्रबंध समिति के बीसीओ शशिभूषण सिंह से पूछे जाने पर बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी को इसके लिए आवेदन दी गई है। फिलहाल इस पर कोई अभी निर्णय नहीं आया है। जैसे ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया जाता है तो ग्रामीणों के बीच राशन का वितरण किया जाएगा।

जीविका समूह के सुनीता देवी मंजू देवी शांति देवी ने बताया कि गरीबों के घर में राशन किरासन वितरण नही होने से बाजार से मंहगे चावल एवं गेंहू खरीदने को मजबूर हैं। जीविका दीदियों ने नराजदगी जताते हुए कहा कि गरीबों को सरकार ने राशन किरासन प्रत्येक महीना फ्री में दे रही है लेकिन माली पंचायत में रामगढ़ गांव के उपभोक्ताओं को पिछले माह से राशन किरासन का वितरण प्रणाली बन्द है। जीविका समूह के दीदियों एवं गरीब उपभोक्ताओं ने जिला अधिकारी वर्षा सिंह से शीघ्र ही गरीबों के बीच राशन किराशन वितरण करवाने को मांग किया है।

अरवल कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट