मां का पहला दूध टीकाकरण का करता है काम इसके बढ़ावा को लेकर किया गया जागरूकता रथ को रवाना – जिला पदाधिकारी
अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर में आई सी डी एस के जागरूकता रथ को विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान स्तनपान को प्रोत्साहन देने के लिए जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर माँ का दूध ही शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार का संदेश प्रचारित किया जाएगा।
छह माह तक अनन्य स्तनपान करायें तथा छह माह उपरांत ऊपरी आहार के साथ दो साल तक माँ का दूध दिया जा सकता है। माँ का पहला दूध टीकाकरण का काम करता है। स्तनपान को बढावा देकर कुपोषण को रोका जा सकता है। माँ का दूध शिशुओं का सर्वोत्तम एवं सम्पूर्ण आहार है। यह विश्व स्तनपान सप्ताह एक अगस्त के अवसर पर अरवल जिले में पांच अगस्त से बारह अगस्त तक कुल आठ दिनों तक जागरूकता रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
आईसीडी एस अंतर्गत सभी योजना यथा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि का भी प्रचार प्रसार इस दौरान किया जायेगा। इस मौके पर अपर समाहर्ता संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस रचना सिंहा के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।
पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए सभी लोग नप क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने में करे सहयोग – साधना कुमारी
अरवल : नगर परिषद अरवल के मुख्य बाज़ार एवं अन्य रास्ते और गलियों को स्थाई एवं अस्थाई रूप से अतिक्रमण को मुक्त करने हेतु चार सदस्यीय तीन टीम को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना इस अवसर पर टीम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा कहा गया की अतिक्रमण मुक्त दल के सभी सदस्य हम सभी नगर वशियों के हित व मदद करने में मुख्य रूप से हमेशा बाजार वासियों के साथ रहेंगे।
इन्होंने कहीं की हम सभी नगर क्षेत्र के कुछ हिस्से पर अस्थाई एवं स्थाई रूप से अतिक्रमित हो चुके है। जिसके कारण आय दिन नगर वशियो को जाम की समस्या को झेलना पड़ता है। अतिक्रमण के कारण हर रोज़ दुर्घटना घटने की संभावनाएँ बनी रहती है। कई बार ऐसा देखा गया है कि रोड के किनारे पर गिट्टी और बालू के ढेर के कारण बहुत दुर्घटना घट चुकी है।
दुर्घटना का मुख्य कारण अंततः अतिक्रमण ही उभर कर आता है जिसमें हमारे ही परिवार के लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं जिसके कारण असहनीय पीड़ा झेलने को मजबूर हो जाते हैं आने वाले समय में इस तरह की पीड़ा झेलनी नहीं पड़े इसके लिए सभी लोगों को आगे आने की आवश्यकता है स्वच्छ और सुंदर वातावरण में हम सभी लोग रहना चाहते हैं इसके लिए हम सभी लोगों का कर्तव्य ही नहीं अपना दायित्व भी बनता है इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी, वार्ड पार्षद रवि रंजन कुमार, नेहा प्रवीण, एवं अन्य कार्यालय कर्मी गण उपस्थित रहें।
लंबित अन्य बुनियादी योजनाओं को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा – सुधीर शर्मा
अरवल : जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा बाजार में सामुदायिक शौचालय सह स्नान घर का उद्घाटन जिला परिषद प्रतिनिधि सुधीर शर्मा के द्वारा किया गया इस अवसर पर अपने संबोधन में शर्मा ने कहा कि शहर तेलपा बाजार वासियों द्वारा सामुदायिक शौचालय के लिए आवाज उठाई गई थी बाजार वासियों के साथ साथ आम लोगों को शौचालय के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिसे प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए 15वें वित्त योजना के द्वारा लगभग छह लाख अड़सठ हजार की लागत से शौचालय निर्माण का कार्य कराया गया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार की अन्य समस्याएं लंबित है जिसे शीघ्र पूरा कराने के लिए कदम उठाया जा रहा है इस क्षेत्र के लिए शहर तेलपा बाजार मुख्य केंद्र बिंदु के समान है। इस बाजार में दर्जनों गांव के लोग अपनी रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के साथ साथ अन्य स्थानों के लिए वाहन पकड़ने के लिए भी आते हैं जिन्हें अब शौचालय की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा कि लोगों की बुनियादी समस्याओं के लिए मैं हमेशा चिंतित रहता हूं।
आप लोग अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए जो भी जतन करना पड़े उसे करें और बच्चों को शिक्षित करने का काम करें क्योंकि शिक्षा से ही अच्छे समाज अच्छे परिवार और एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है इस अवसर पर राजीव कुमार संजीव कुमार पिंटू शर्मा के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।
अरवल जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होकर की संवेदना व्यक्त
अरवल : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधान परिषद सदस्य हुलास पांडेय के पंद्रह वर्षिय पुत्र के असामयिक निधन पर नेताओं ने शोक व्यक्त किया है जिले के नेताओं ने अंत्येष्टि कार्यक्रम में भी भाग लेकर पीड़ित परिवार के शोक के सहभागी बने अंत्येष्टि कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी के साथ अरवल जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन सहित हजारो गणमान्य लोग पटना के दीघा गंगा घाट पर अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होकर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किये।
जिला अध्यक्ष ने अपने शोक संवेदना में कहा कि इस दुःख की घड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के एक एक कार्यकर्ता हुलास पांडेय के साथ मजबूती से खडे है। ईश्वर दिवंगत आत्मा के शांति प्रदान करे एवं इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को साहस और धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करे।
खेमकरण सराय पीडीएस दुकानदार के पास पहुंचा खराब चावल गोदाम प्रबंधक से किया शिकायत
कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित खेमकरण सराय पंचायत के पीडीएस डीलर अभिषेक शर्मा ने एसएफसी गोदाम से खराब एवं भूंसा युक्त चावल मिलने पर सहायक गोदाम प्रबंधक सिकंदर अली से शिकायत दर्ज कराया। दरअसल शनिवार को खराब और सड़ा हुआ चावल बांटे जाने को लेकर उपभोक्ताओं ने हंगामा करते हुए चावल लेने से इनकार कर दिया।
उपभोक्ताओं का कहना था कि डीलर द्वारा बांटा जा रहा चावल सड़ा और भूसा युक्त है जो खाने योग्य नहीं है। इतना ही नहीं चावल में काफी गंदगी भी है। उपभोक्ताओं का कहना था कि डीलर द्वारा दिया जा रहा राशन इतना खराब है कि उसे खाने वाला ही बीमार पड़ जाएगा। उनका कहना था कि जिस इलाके में यह पीडीएस दुकान मौजूद है वहां दलित और वंचित तबके के लोग रहते हैं जिनकी आर्थिक आमदनी बिल्कुल नहीं है। ऐसे में हमलोगों के सामने खाद्य संकट गहराया हुआ है।
वहीं सरकार द्वारा बांटने के लिए दिया गया चावल खाने योग्य नहीं है। इस चावल को खाने के बाद इंसान की कौन बात करे पशु भी बीमार पड़ जाएंगे। इसपर तुरंत डीलर ने खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी तथा एफसीआई गोदाम प्रबंधक को फोन कर सड़ा चावल होने तथा इसे बदले जाने की मांग की हालांकि आनन फानन में गोदाम प्रबंधक सिकंदर अली पीडीएस डीलर के यहाँ पहुंचे एवं देखा तो वाकई में खराब चावल सभी बोरे में सिलपैक किया हुआ था इसपर उन्होंने वरीय अधिकारियों से बात कर चावल को पुनः गोदाम में भेजवा दिया।
इस संबंध में डीलर अभिषेक शर्मा ने बताया कि एफसीआई गोदाम कुर्था द्वारा ट्रक से जो चावल उपभोक्ता के लिए भेजा गया था वह खाने योग्य नहीं था। जब बोरा खोलकर खाद्य उपभोक्ताओं को देने लगे तो इसकी पोल खुल गई तब हमने कई बोरे में चावल देखा तो सभी बोरे में यही हाल था तब हमने इसकी सूचना गोदाम प्रबंधक कुर्था को दी वहीं गोदाम प्रबंधक सिकंदर अली ने बताया कि मामला गंभीर है इस तरह की मामला पहली बार मेरे सामने आया है जो बोरे में चावल है वह खाने युक्त नहीं है जिस पैक्स गोदाम से चावल आया है उसे वापस भेजा जाएगा बाकी आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
साइबर ठगों ने 12232 रुपए की कर ली निकासी
कुर्था अरवल : स्थानीय थानाक्षेत्र के गोकुलपुर गांव निवासी मुकेश मिश्रा से साइबर ठगों ने खाते से बारह हजार दो सौ बत्तीस रुपये की निकासी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार गोकुलपुर गांव निवासी मुकेश मिश्रा पिता स्व सुरेश मिश्रा के मोबाइल पर साइबर ठगों ने शुक्रवार को एक बजकर पैंतीस मिनट पर करीब दस मिनट तक बातचीत की जिसमें वह मुकेश मिश्रा को लोक लुभावन ऑफर देकर चार किस्तों में 3748,3748,988,3748 रुपये की निकासी कर ली जो कुल राशि 12232 है इसके बाद लोगों ने साइबर थाना अरवल में शिकायत दर्ज कराने की बात कही।
नरही गांव से देर रात्रि में चोरों ने कर ली मोटरसाइकिल की चोरी
कुर्था अरवल : स्थानीय थानाक्षेत्र स्थित शुक्रवार को देर रात्रि नरही गांव से एक घर के आगे लगी मोटरसाइकिल को चोरों द्वारा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार नरही गांव निवासी प्रिंस कुमार ने कुर्था थाना थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।
उसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि मेरे घर के पास शुक्रवार रात्रि दस बजे तक मेरी बाइक खड़ी थी जो मेरे फुफेरे भाई कुर्था थानाक्षेत्र के बारा गांव निवासी रविशंकर कुमार पिता कृष्ण कुमार चंद्रा के नाम से था सुबह छः बजे शनिवार को जब घर से बाहर निकले तो हमारी गाड़ी नहीं थी इसके बाद काफी खोजबीन की लेकिन पता नही चल सका इसके बाद कुर्था थाने में आकर लिखित शिकायत दर्ज करा रहा हूँ इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि सूचक नरही गांव निवासी प्रिंस कुमार ने गाड़ी चोरी होने का आवेदन दिया है जिसमें एफआईआर दर्ज की गई है पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है।
मानसिक रूप से विक्षिप्त भटके युवक को कुर्था पुलिस ने परिजन को किया सुपुर्द
कुर्था अरवल : कुर्था थाना की पुलिस ने भटके हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को परिजनों को सौंपा । मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र स्थित पोंदिल गांव के ग्रामीणों ने डायल 112 नंबर को फ़ोन कर सूचना दी कि एक युवक भटका हुआ पोंदिल गांव के पास आया हुआ है।
सूचना के आलोक में डायल 112 की पुलिस ने उक्त युवक को गाड़ी पर बैठाकर कुर्था थाने लाई और थाना को सौंप कर चली गई। हालांकि कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने उक्त युवक से नाम पता पूछताछ की तो उसने अपना नाम अनिल कुमार पिता का नाम अशोक प्रसाद यादव जहानाबाद जिले के विशुनगंज ओपी क्षेत्र के प्रसाद बिघा गांव बताया। उसके बाद थानाध्यक्ष ने विशुनगंज ओपी से संपर्क कर परिजनों को दुरभाष पर सूचना देकर कुर्था थाना में आकर बच्चे को ले जाने की बात कही।
उसके बाद उक्त युवक के पिता दो अन्य ग्रामीणों के साथ कुर्था थाना पहुंचे और अपने बच्चे के बारे में थानाध्यक्ष को सारी बात बताई उन्होंने कहा कि मेरा बच्चा सुबह ही घर से निकला था जो भटककर इधर आ गया था उसका मानसिक हालात ठीक नहीं है। इसके बाद परिजनों ने थानाध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट कर थाने में कागजी कारवाई पूर्ण कर अपने विक्षिप्त बेटे को सुरक्षित अपने साथ लेकर चले गए। इस मौके पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुनील यादव, जमालुद्दीन अंसारी, खालिक अंसारी, अर्जुन यादव उपस्थित थे।
पत्नी को लापता होने की प्राथमिकी पति ने कुर्था थाना में कराया दर्ज
कुर्था अरवल :- स्थानीय थानाक्षेत्र अंतर्गत सैदपुर गांव निवासी अनिल कुमार ने अपनी तीस वर्षीय पत्नी रेणु कुमारी की लापता होने की लिखित शिकायत कुर्था थाने में दर्ज कराई है कुर्था थाने में दी गई आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मेरी शादी पटना जिले के पाली थाना क्षेत्र स्थित कटका गांव निवासी रामप्रसाद दास की पुत्री रेणु कुमारी से वर्ष14 में शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी जिससे दो पुत्र एवं एक पुत्री है।
शनिवार को सुबह चार बजे वो शौच के लिए घर से बाहर गई उसके बाद घर नहीं लौटी है। उसके बाद रिश्तेदार, ससुराल सहित सभी जगह दुरभाष से संपर्क कर पता कर ली लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका उसके बाद कुर्था थाने में आकर प्रशासन से खोजने की गुहार लगाई है इस संबंध में थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि सैदपुर गांव निवासी अनिल कुमार युवक ने अपनी पत्नी के लापता होने का आवेदन दिया है इसमें पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है।
माली गांव में पहुँचे विधायक एवं रालोजद प्रदेश महासचिव जताया शोक
कुर्था अरवल : अरवल विधायक एवं रालोजद के प्रदेश महासचिव वंशी थाना क्षेत्र के ग्राम-माली निवासी सुरेन्द्र पासवान, पप्पु कुमार एवं लवकुश कुमार तीनों अप्रवासी श्रमिक की मुम्बई में पुल निर्माण कम्पनी में कार्य के दौरान ह्रदय विदारक घटना में दर्दनाक मौत होने एवं एवम गोलू कुमार तथा प्रेम कुमार के घायल होने पर उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
सूचना मिलते ही पीड़ित परिजनों से मिलकर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक कॉ महानंद सिंह ने परिजन से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। मौके पर उन्होंने सरकार से हरसंभव मदद एवम् मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया। वही रालोजद के प्रदेश महासचिव डॉ परमानन्द सिंह के नेतृत्व में एक टीम माली गांव पहुँचा. जहाँ मृतक मजदूरों के घर जाकर परिजन से मुलाकात कर शोक व्यक्त करते हुए सांतावना दी। मौके पर राममोहन सिंह अयोध्या कुमार संजीत कुमार विकास कुमार भरत कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक जताया।
जनता दरबार में आए दो मामले में एक का हुआ निष्पादन
कुर्था अरवल : वंशी थाना प्रांगण में शनिवार को भूमि विवाद से सम्बंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया.जनता दरबार की अध्यक्षता अंचल अधिकारी अंचला कुमारी ने किया। जनता दरबार में 2 नए मामले के लिए आवेदन आए। दोनों ही मामलों का सुनवाई करते हुए एक का निष्पादन किया गया।
वहीं दूसरे मामले को नापी के लिए अगले तिथि निर्धारित की गई है। अंचल अधिकारी ने बताया कि माली गांव का एक मामला बालेश्वर सिंह और मधेपुरा सिंह के बीच में था। दोनों ही भाई के बीच बटबारे को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था जिसे सुनवाई करते हुए निष्पादित किया गया। वहीं दूसरा मामला मिल्की का है जिसके लिए अगले तिथि निर्धारित की गई है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष ललित कुमार एवं फरियादी भी उपस्थित थे।
पूर्व सांसद अरुण कुमार नदौरा गांव पहुंचकर परिजनों को दीया सांत्वना
कुर्था अरवल :- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित नदौरा गांव पहुंचकर जहानाबाद लोकसभा के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने समाजसेवी सह कुर्था विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह के निधन के पश्चात उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।
मौके पर पूर्व विधानपरिषद अजय अलमस्त, सामाजिक कार्यकर्ता वकील आलम,पवन शर्मा, पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार, पूर्व मुखिया शंकर शर्मा, गोविंद शर्मा, रामजी सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट