02 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

0

चार हजार जुर्माना सौ लीटर देशी शराब जप्त पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी

अरवल : जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटों में वीसीएनबी के अनुसार चयनित गांव में विशेष समकालीन अभियान के तहत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि पिछले कई महीनों से पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत सैकड़ों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है इसी कड़ी में 1 अगस्त को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम सभी थाना और ओपी अध्यक्ष के संयुक्त रूप से चयनित किए गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई इसके तहत दो वारंटी एक मद्य निषेध के कांड में और मध्य निषेध के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर तेलपा ओपी से तीन अरवल थाना से एक एवं मानिकपुर ओपी से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

swatva

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाई गई इस दौरान ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों से चार हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूल की गई इस दौरान वाहन चालकों को हर हाल में ट्रैफिक नियमों का अनुपालन के साथ-साथ सीट बेल्ट हेलमेट का प्रयोग वाहन चलाते समय करने के लिए आह्वान किया गया पुलिस के द्वारा जिले क्षेत्र से एक सौ लीटर देसी शराब भी जप्त किया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारंटी और अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जाएगी इस दौरान शराब पीने बेचने और बनाने वालों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

वारिश नहीं होने से पीले हो रहे रोप गाए धान, किसान परेशान

कुर्था,अरवल : प्रखंड क्षेत्र में जुलाई में भी असरदार बारिश नहीं होने के कारण खेतों में नमी गायब होने लगी है। जिससे सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। रोपी गई धान के पौधे भी पीले होकर सूखने लगे हैं। हालांकि राज्य सरकार के द्वारा किसानों को डीजल अनुदान देने की घोषणा की गई लेकिन इससे किसानों का फायदा नहीं मिलेगा दरअसल बिजली रहने से बहुत हीं कम किसान डीजल पंप से खेती करते हैं जो प्रखंड क्षेत्र में न के बराबर हैं कृषि विभाग ने धान की फसल के लिए डीजल अनुदान के लिए 22 जुलाई से किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे जिसमें कुर्था प्रखंड के किसान दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं पूरे प्रखंड क्षेत्र से अब तक सिर्फ 40 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

बारिश की अनिश्चितता को देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए डीजल अनुदान की घोषणा की है लेकिन यह कागज से नीचे नहीं उतर रहा। कुर्था प्रखंड में करीब 22 हजार पंजीकृत किसान हैं लेकिन 11 दिन में डीजल अनुदान के लिए 40 आवेदन आए हैं। जिसमें करीब 21 आवेदन की जांच की गई है। जिसमें सिर्फ तीन आवेदन स्वीकृत किया गया है तथा 18 आवेदन को जांचोपरांत रिजेक्ट कर दिया गया। 19 आवेदन की जांच अभी लंबित है जिसमें सबसे अधिक पिंजरावां पंचायत के 17 कोदमरई पंचायत के 9 खेमकरण सराय 5 बारा 3 इब्राहिमपुर 2 सचई 2 निघवां 2 शामिल हैं घमौल एवं नदौरा एवं अहमदपुर हरणा में एक भी किसानों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन नहीं दिया है । वहीं कृषि कार्यालय कुर्था में तैनात एक कर्मी एटीएम शिवेंद्र कुमार के जिम्मे आठ पंचायत है जिसमें उन्होंने 21 आवेदनों की जांच की है तथा 19 आवेदन की जांच लंबित है।

हालांकि बारा गांव निवासी किसान हरेन्द्र शर्मा,रामाधार सिंह शाहोपुर गांव निवासी जितेन्द्र शर्मा,दरहेटा गांव निवासी संजय सिंह,गिरजेश सिंह,नरही गांव निवासी गुड्डू कुमार,योगी सिंह,शंकर शर्मा सुधीर शर्मा, केन्दारचक गांव निवासी शैलेंद्र सिंह,राकेश कुमार सहित कई किसानों ने बताया कि डीजल अनुदान देने का जो राज्य सरकार का निर्णय है वह किसानों के हित में नहीं है इससे अच्छा रहता कि किसानों को तीन महीने बिजली फ्री कर दिया जाता तो हर किसान को राहत मिलता यह सरकार का वेवकूफी भरा निर्णय है। वहीं कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कुर्था प्रखंड क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित करें जिला प्रशासन।

बतातें चलें कि एक किसान को अधिकतम आठ एकड़ तक अनुदान देने का प्रावधान पटवन के लिए एक किसान तीन बार तक अनुदान ले सकते है। एक किसान को अधिकतम आठ एकड़ तक अनुदान देने का प्रावधान है। प्रावधान के अनुसार एक एकड़ के लिए अधिकतम प्रति एकड़ 10 लीटर के हिसाब से 75 रुपए प्रति लीटर के दर से 10 लीटर का 750 रुपए अनुदान दिया जाना है। आवेदन में एक पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत के एटीएम या बीटीएम से डीजल के बिल को सत्यापित कराना होगा। 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

सोभा बना सिंचाई विभाग का नलकूप, किसान परेशान

कुर्था,अरवल : कुर्था प्रखंड क्षेत्र में लघु सिंचाई विभाग एवं नाबार्ड द्वारा 19 सरकारी नलकूप का निर्माण किया गया था। कुछ वर्षों तक यह ठीक चला। लेकिन इस समय सिर्फ दो नलकूप ही चालू है। जिसमे लारी में एक और निघवां में एक नलकूप शामिल है बाकी कहीं भी सरकारी नलकूप चालू नहीं है। जनप्रतिनिधि व लघु सिचाई विभाग की कार्यशैली से किसानों में नाराजगी दिख रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी नलकूप के संचालन से किसानों को कम दर व आसानी से पानी मिलती है। इसके लिए पंचायतवार सरकारी नलकूप लघु सिचाई विभाग द्वारा स्थापित की गई थी। लेकिन मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना होने के बाद भी किसान इससे वंचित हो रहे है।

किसान राकेश सिंह, रोहित कुमार शैलेंद्र सिंह, मुन्नन आलम, रजनीश कुमार,सुजीत चंद्रवंशी,संजय सिंह समेत अन्य किसानों ने बताया कि सरकारी नलकूप खराब होने से हमलोग को खेती करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से इसे चालू नहीं कराया गया है। जिसके कारण लगभग हजारों एकड़ भूमि सिचाई से प्रभावित हो रही है।

जातीय गणना पर उच्च न्यायालय के फैसला स्वागत योग्य – रामकिशोर वर्मा

अरवल : बिहार में जातीय गणना को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय को राहत योग्य है। विरोधियों की याचिका को उच्च न्यायालय के द्वारा खारिज कर दिया गया है।उक्त बातों की जानकारी जदयू कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने बताया कि चीफ जस्टिस केवी चंद्रन की खंडपीठ ने जातीय सर्वेक्षण के विरुद्ध दायर याचिका को खारिज कर दिया है।

जिसके कारण लगभग चार महीने के इंतजार के बाद आखिरकार नीतीश कुमार और लालू यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले जातीय जनगणना को चुनौती देने वाली याचिका कर्ताओं के आवेदन पटना हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया उच्च न्यायालय के खंडपीठ ने इस संबंध में 3 जुलाई को 5 दिन की लंबी सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रख लिया गया था पिछली सुनवाई में राज सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट के समक्ष बिहार सरकार की ओर से प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों के संबंध में आंकड़ा एकत्रित करना है।

जिसका उपयोग उनके कल्याण और हितों के लिए किया जाना है उच्च न्यायालय के इस निर्णय से पूरे बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई है इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सफलता का श्रेय बताया गया है इस अवसर पर अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन भूषण कुशवाहा मिथलेश कुशवाहा जदयू मीडिया प्रभारी सुजीत कुशवाहा पवन कुशवाहा अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष संजय निषाद आनंद वर्मा एवं जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

जब तक रेलवे लाइन का कार्य पूरा नहीं होगा तब तक जारी रहेगा संघर्ष – मनोज सिंह यादव

अरवल : बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन संघर्ष समिति मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव के द्वारा लगातार हस्ताक्षर अभियान जारी है रेलवे बोर्ड द्वारा केवल सर्वे ऑन डीपीआर का काम जारी किया गया है जो काफी धीमी गति से किया जा रहा है अभी तक मात्र 6 किलोमीटर सर्वे का कार्य किया गया है । कार्य में तेजी लाते हुए प्राक्कलन के अनुसार राशि का मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान में तेजी लाते हुए।

आज से अरवल जिला में विशेष हस्ताक्षर अभियान अरवल से प्रारंभ किया गया जो कि 20 अगस्त तक गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्टकार्ड भेजो अभियान में तेजी लाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अरवल जिला की जनता आग्रह कर रही है की अतिशीघ्र प्राक्कलन के अनुसार राशि मुहैया कराई जाए ।जब तक रेलवे लाइन नहीं बन जाता है। रेलवे संघर्ष समिति का यह अभियान जारी रहेगा संघर्ष के बदौलत बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन बनाने के लिए जनता संघर्ष करने को तैयार है। रेलवे लाइन संघर्ष समिति जल्द ही जन आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी।

मासिक मूल्यांकन से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में मिलती है सहायता – शैलेंद्र कुमार

अरवल : सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय,हसनपुरा में इस वर्ष की जुलाई माह का मासिक मूल्यांकन किया गया। मासिक मूल्यांकन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय की ओर से समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार पाकर बच्चे चहक रहे थे।ऐसा लग रहा था जैसे बच्चो ने सब कुछ पा लिया हो। बच्चों के इस खुशनुमा माहौल को विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी सहभागिता से और बेहतरीन बना दिया।

इस समारोह में शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि मूल्यांकन से बच्चों के कमियों एवम खूबियों का पता चलता है।जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में सहायता मिलती है।साथ ही पुरस्कार से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है जिससे वे और बेहतर करने का प्रयास करते है।इस समारोह में विद्यालय प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी,शिक्षिका सरिता कुमारी,शिक्षक हरेराम,प्रमोद कुमार,राजनन्दन कुमार,अमरेश कुमार,वरुण कुमार शामिल हुए।

बिजली के करंट से महिला की मौत

अरवल : जिले के करपी थाना मुख्यालय स्थित डीह निवासी स्व0 रविन्द्र शर्मा की पचास वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी की मौत बिजली के करेंट से हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मृतका अपने पड़ोसी मिथला शर्मा के दरवाजे पर बैठकर अन्य महिलाओ से बात कर रही थी। इसी दौरान बिजलीं मीटर में गयी तार टूट कर मृतका के शरीर पर गिर गयी है। जिसमे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मृतका के पति की मौत दस वर्ष पूर्व ही हो गया था। इनके दो छोटे छोटे बेटे एवम दो बिटिया है। जिसमें एक बेटी विवाहित है।

सरकार स्वैच्छिक सेवानिवृत्त अधिनियम को लागू करें – चौकीदार संघ

अरवल : जिले के करपी थाना में चौकीदारों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। चौकीदार दफादार संघ के जिला अध्यक्ष चौकीदार रविंद्र कुमार ने बताया कि सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति अधिनियम 2014 के नियम को लागू करने की मांग की जा रही है। इसके लिए विधानसभा में अध्यादेश लाकर पूर्व के चौकीदार संवर्ग का लाभ प्रदान करने की मांग की जा रही है।

क्योकि चौकीदार दिन-रात कार्य करते हैं। लेकिन सरकार के द्वारा इन्हें पर्याप्त सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है। जिसके कारण चौकीदारों की स्थिति ठीक नहीं है। पूर्व के चौकीदारों की तरह वर्तमान चौकीदारों को भी लाभ मिलना चाहिए जिससे कि चौकीदारों की स्थिति सुधर सके तथा चौकीदार समर्पित होकर कार्यों का निर्वहन कर सके।

कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कारवायी – कार्यक्रम पदाधिकारी

अरवल : जिले के कलेर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में कार्यक्रम पदाधिकारी संजीत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे कई पंचायत के मुखिया शामिल हो कर अपनी समस्याओं से अवगत कराए। इस दौरान पंचायत में चल रहे सभी विकास कार्यों का समीक्षा किया गया। मुखिया संघ के द्वारा मनरेगा कर्मियों पर लापरवाही का आरोप पर संज्ञान लेते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी लापरवाही करेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुखिया संघ के द्वारा पूर्व में उठाई गई लेखापाल आरती कुमारी और कंप्यूटर ऑपरेटर अमरेश कुमार पर उठाए गए घोर लापरवाही पर कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा संज्ञान लिया गया। बैठक में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष तथा पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह यादव, बेलावं पंचायत के मुखिया मंटू पटेल,इस्माइलपुर कोइल पंचायत के मुखिया आनंद सिन्हा, दक्षिणी कलेर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार कामता पंचायत के मुखिया जगदीश चौधरी, जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान, बेलसार पंचायत के मुखिया विक्रम पासवान,उसरी पंचायत के मुखिया मोहम्मद कैश, मैनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा शामिल थे।

राजस्व एवं भूमि सुधार सचिव ने राजस्व अधिकारी अरवल के कार्यकलापों पर जताया असंतोष

अरवल : भा०प्र०से०सचिव जय सिंह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना द्वारा अरवल जिला का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जिला अभिलेखागार, अरवल एवं अंचल कार्यालय, अरवल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये गये।

जिला अभिलेखागार को व्यवस्थित करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही दाखिल खारिज बाद में अंचल अधिकारी को विशेष सावधानी बरतने हेतु निदेशित किया गया जिससे कि परिमार्जन की आवश्यकता न हों। वैसे मामले जिनमें दाखिल खारिज पूर्व में रद्द किये गये तथा बाद में स्वीकृति दी गई हैं, उन मामलों को अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, अरवल द्वारा जांच हेतु निदेशित किया गया।

आधार सीडिंग में तेजी लाने हेतु भी निदेशित किया गया बसेरा- दो सर्वे में अरवल जिला के प्रगति पर चिंता जताई गई एवं सचिव द्वारा बताया गया कि बसेरा सर्वे में आधार के जरूरत को शिथिल किया जाएगा। अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, अरवल को निर्देशित किया गया कि अंचल अधिकारी द्वारा की गयी नई जमाबंदी पर सतत निगरानी रखेंगे एवं वादों का अनुश्रवण करेंगे अजमत अली अंसारी, राजस्व अधिकारी, अरवल के कार्य कलाप पर सचिव द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here