Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

04 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

आठ गिरफ्तार चार हजार जुर्माना के साथ पंद्रह हजार लीटर जावा महुआ किया गया विनिस्ट- पुलिस अधीक्षक

अरवल : जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटों में वीसीएनबी के अनुसार चयनित गांवों में विशेष समकालीन अभियान के तहत आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार 3 अगस्त को वीसीएनबी के अनुसार गांव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था निर्देश के आलोक में स्वयं अपने नेतृत्व में अरवल थाना के साथ अरवल थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाई गई।

वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल के साथ सभी थाना ओपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से भी चयनित किए गए गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई इस दौरान वारंटी छह, मध् निषेध के मामले में एक, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के प्राथमिक एक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरवल थाना से पांच,करपी थाना से दो, महिला थाना से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है साथ ही किंजर थाना कांड संख्या141/22 के अभियुक्त राजकुमार पासवान गनियारी थाना किंजर, इंदल कुमार पिता कन्हाई पासवान आजाद नगर थाना किंजर, सुब्बा कुमार पिता राजेश पासवान आजाद नगर थाना किंजर जिला अरवल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है साथ ही जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाई गई इसके तहत ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों से जुर्माना के रूप में चार हजार रुपया वसूली की गई है इस दौरान वाहन चालको को सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए आह्वान किया गया वही जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शराब बनाने वाले तीन स्थानों पर करीब पंद्रह हाजर लीटर जावा महुआ विनिष्ठ किया गया है इसके साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण तोड़फोड़ किया गया है।

जनता दरबार में आने वाली शिकायतों को त्वरित करवाई करने का जिला पदाधिकारी ने दिया निर्देश

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जिले क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी फरियाद लिखित आवेदन देकर किया जनता दरबार में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा लगभग 31 फरियादियों की फरियाद को सुना गया। इस दौरान भूमि विवाद, अतिक्रमण, नल जल योजना, मारपीट, मजदूरी भुगतान दिव्यांग प्रमाण पत्र, लोहिया बिहार स्वच्छ बिहार, पारिवारिक लाभ, भवन निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले छाए रहे। परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम सचई निवासी गिगल राम ने अपने फरियाद में बताया कि मैने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के उपरांत अपने नीजि प्लॉट पर घर बनाने का काम शुरू किया तो मेरे पड़ोस के दीपक कुमार के साथ और कुछ लोगों के द्वारा कार्य को रोक दिया गया और नापी कराने की बात की गई। नापी कराने हेतु सरकारी अमीन के लिए कई बार अंचलाधिकारी महोदया कुर्था को आवदेन दी गई । कृपा कर नापी करबाई जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कुर्था को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम कमरिया निवासी नरेन्द्र सिंह ने अपने फरियाद में बताया कि कमरिया वार्ड नं0 दो में रिंकू देवी एवं पंचायत सेवक द्वारा नल जल योजना में सरकारी राशि की गबन की गई है। इसे जाचकर कार्रवाई करने की कृपा की जाय।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम कंसोपुर निवासी संजीत कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि मुझे एक आँख से दिखाई नहीं देता है तथा दूसरा आँख भी उसके प्रभाव में आकर नियंत्रण खो देता है। इस समस्या से निपटने हेतु कई डॉक्टरों से मैने ईलाज कराया है पर समाधान नहीं निकला। मेरा दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन अरवल को त्वरित कारवाई के लिए आवश्यक निदेश दिया गया।

मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम मडैला निवासी रंजीत कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि मेरी पुत्री की सड़क दुर्घटना में 18 मई 2023 को मृत्यु हो गई थी पर अबतक पारिवारिक लाभ नहीं मिला। पारिवारिक लाभ दिलाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल एवं निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संसद से राहुल गांधी को बाहर करने की साजिश हुआ नाकाम – निसार अख्तर अंसारी

अरवल : सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा मोदी सरनेम मामले में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को निचली अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले पर रोक लगाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहां की आज के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने यह साबित कर दिया है कि सत्य का संरक्षण न्यायपालिका करती है इसका हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता स्वागत करते हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गौतम अडानी के चौकीदार ने राहुल गांधी को संसद से बाहर करने का साजिश किया उस पर आज का फैसला सुप्रीम तमाचा है सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा जताते हुए कहा कि न्याय अभी भी जिंदा है।

निचली अदालत के फैसला सुनाने के बाद भी राहुल गांधी विचलित नहीं हुए वे लगातार सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते रहे और किसानों मजदूरों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझते रहे। इस अवसर पर मुख्यालय अवस्थित श्री कृष्ण आश्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी और पटाखे भी फोड़े गए मौके पर उपाध्यक्ष प्रोफेसर मदन यादव, मोहिउद्दीन अंसारी, मोहम्मद जावेद अख्तर , संजय कुमार सिन्हा, भोला नाथ गोस्वामी, सुनील कुमार, कृष्ण मुरारी शर्मा, शौकत अली, नंदकुमार राम, पवन कुमार, अजीत कुमार, शहादत हुसैन सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

सरकार हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तब तक क्रमबद्ध आंदोलन जारी रहेगा – रविंद्र कुमार

अरवल : जिले के रामपुर चौरम थाना मुख्यालय में चौकीदारों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। चौकीदार दफादार संघ के जिला अध्यक्ष चौकीदार रविंद्र कुमार के नेतृत्व में करपी के चौकीदार चौरम थाना पहुच चौकीदारों से आंदोलन को तेज करने का आग्रह किया। संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार हमलोगों के साथ दोहरी नीति अपना रही है। सरकार स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति अधिनियम 2014 के नियम को लागू करे। इसके साथ साथ विधानसभा में अध्यादेश लाकर पूर्व के चौकीदार संवर्ग का लाभ प्रदान करें।

उन्होंने बताया कि चौकीदार दिन-रात कार्य करते हैं। लेकिन सरकार के द्वारा इन्हें पर्याप्त सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है। जिसके कारण चौकीदारों की स्थिति ठीक नहीं है ।पूर्व के चौकीदारों की तरह वर्तमान चौकीदारों को भी लाभ मिलना चाहिए जिससे कि चौकीदारों की स्थिति में सुधार हो सके। तथा चौकीदार समर्पित होकर कार्यों का निर्वहन करें। जब तक सरकार हमलोगों के मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नही करती तब तक हमलोगों का क्रमवद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

कर्पूरी संवाद को लेकर चलाया गया जनसंपर्क

अरवल : जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में कलेर प्रखंड के विभिन्न गांव में कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम की सफलता हेतु जनसंपर्क अभियान चलाया गया । इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि 6 अगस्त को कलेर प्रखंड मुख्यालय में कर्पूरी संवाद का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के नेता शामिल होंगे कर्पूरी की पुकार है, बिहार में नीतीश कुमार है, नारो के साथ नेताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव मनोज चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उर्फ पप्पू मुखिया साथ में सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं जनता दल यू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू वर्मा जिला पूर्व प्रवक्ता जितन शर्मा कलेर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष पिंटू निषाद अति पिछड़ा का महासचिव दारा चंद्रवंशी सहित कई नेता शामिल थे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां

कुर्था अरवल :-राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने की खुशी में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कुर्था रामविनय सिंह यादव द्वारा डाक बंगला परिसर कुर्था में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटे गए इस मौके पर रामविनय सिंह यादव ने बताया कि मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करता हूं।

न्यायालय द्वारा उन्हें पुनः संसद की सदस्यता बहाल की गई है इस खुशी में प्रखंड के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई का वितरण किया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं में खुशी ब्याप्त है। इस अवसर पर रविंद्र कुमार उर्फ बजरंगी, अभय यादव,विजय यादव, राष्ट्रीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, विवेक कुमार, योगेंद्र दास, शैलेंद्र कुमार, सहेंदर कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

आशा कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा पदाधिकारी कुर्था को कमरे में बंद कर जताया आक्रोश

कुर्था अरवल :-स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटरों ने टीकाकरण के लिए ले जाई जा रही दवाओं को उस समय रोक दिया जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार दवा वितरण वाला बक्सा कर्मी को बांट रहे थे इसी दरम्यान आशा कार्यकर्ताओं ने उन्हें कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया और करीब एक घंटा तक बंधक बनाए रखा।

जिसके कारण कई मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और वह बिना कार्य कराए हीं वापस बैरंग अपने घर लौट गए। हालांकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बंधक बनाए जाने की सूचना कुर्था थाने की पुलिस को दी इसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली महिला पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था पहुंचे और आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटरों को समझा-बुझाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मुक्त कराया हालांकि टीकाकरण रोके जाने से प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य बाधित हो गई।

वहीं आनन-फानन में सिविल सर्जन कमलेश्वरनाथ सहाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक एवं अपर थानाध्यक्ष राज कौशल भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था पहुंचे और आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटरों को मनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई और वे अपनी मांगों पर अड़े रहे हालांकि आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटरों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ खूब नारेबाजी की एवं चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य अस्पताल अधिकारियों के खिलाफ खूब नारे लगाए।

इस मौके पर आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलेटर संघ के प्रखंड अध्यक्ष तारा देवी ने कहा कि हमारी 9 मांगे जब तक सरकार नहीं मानती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी वही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हम लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है और बंधुआ मजदूर की तरह रखना चाहती है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तब तक हम लोग टीकाकरण बाधित रखेंगे हालांकि ओपीडी सेवाएं एवं इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की तरह हीं संचालित रही ।

सेविकाओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में प्रगति लाने का दिया गया निर्देश

कुर्था अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक प्रखंड के सभी सेविकाओं के साथ आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी के द्वारा किया गया ।जिसमें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का अध्ययन रिपोर्ट मांगते हुए कई तरह के निर्देश दिए गए।

इस बात की जानकारी देते हुए सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि एक अगस्त से लेकर आठ अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इसके लिए सभी सेविका और सहायिका के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में माताओं को एवं लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं उन्होंने कहा कि जीरो से छः माह आयु वाले बच्चे को माता का ही स्तनपान कराना चाहिए। उन्होंने कहा की 2 साल तक ब्रेस्टफीडिंग आवश्यक है। जिससे कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ रहते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मे प्रगति लाने का भी सभी सेविकाओं को निर्देश दिया गया है। इस मौके पर समन्वयक अंजली कुमारी समन्वयक संतोष कुमार एवं प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रही।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट