—-और नौ साल बाद दुष्कर्म मामले की दर्ज हुई प्राथमिकी- अपराधी-पुलिस गठजोड़ का बेजोड़ नमूना
नवादा : जिले की पुलिस अपराध व अपराधियों को कैसे संरक्षण देती है इसका ज्वलंत उदाहरण दुष्कर्म मामले में नौ साल बाद दर्ज की गयी प्राथमिकी है। अब ऐसे में क्या जांच होगी, और क्या साक्ष्य पुलिस जुटा पायेगी कहना मुश्किल है। हां! उक्त मामले को रफा दफा करने के लिए पुलिस व आरोपी के बीच खेल होना तय है।
जानकारी के मुताबिक जिले के नारदीगंज के गांव की नाबालिग युवति ने 2014 में दुष्कर्म को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर किया था। पीड़िता के साथ एक युवक ने पिस्टल के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। आरोप है कि पीड़िता द्वारा विरोध करने पर युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की और बाद में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता अगले दिन नारदीगंज थाना का दरवाजा खटखटायी, परंतु पुलिस टालमटोल करती रही और प्राथमिकी दर्ज नहीं की। पुलिस के रवैये से परेशान पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
बताया जाता है कि परिवाद की कॉपी कोर्ट द्वारा नारदीगंज थाना भेजी गईं परंतु मामला दबा रहा और आखिरकार प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी। कोर्ट के आदेश पर लंबित परिवार दायर की जांच के मामले सामने आने पर अब नौ साल बाद महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को अदालत ने सुनाया दस साल की सजा
नवादा : व्यवहार न्यायालय में नाबालिग के साथ दुष्कर्म से जुड़े मामले में आरोपी को 10 साल सश्रम कारावास की सजा के साथ 25 हजार रूपये अर्थ दंड लगाया । व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश षष्टम सह स्पेशल न्यायधीश पॉक्सो आशुतोष राय ने यह सजा वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी अनिल कुमार उर्फ अनिल सिंह को सुनाया।
विशेष लोक अभियोजक भोला पासवान ने अदालत में अभियोजन पक्ष रखा। गौरतलब हो कि 3 जून 2017 को उक्त आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद महिला थाना में कांड संख्या-28/17 दर्ज कराया गया था। न्यायाधीश ने गवाहों के बयान तथा उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर दुष्कर्म मामले में उक्त अभियुक्त को दोषी पाते हुए 10 साल सश्रम कारावास तथा 25 हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनाई साथ ही अन्य धाराओं में 5 साल सश्रम कारावास व 5 हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनायी। अर्थ दंड की कुल राशि 30 हजार रूपये पीड़ित को सौंपने का आदेश दिया।
26 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पति- पत्नी गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर उत्पाद चेक पोस्ट के पास 26 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक दंपती को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान बिहारशरीफ के रघुवंश मणिलाल और अस्मिता के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए शराब ले जा रहे थे। बताया गया है कि झारखंड की ओर से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर पति पत्नी एक ट्रॉली बैग और एक एयरबैग के अंदर शराब छिपा कर बिहारशरीफ ले जा रहे थे। उत्पाद चेक पोस्ट पर रोक कर तलाशी ली गई।
इस दौरान ट्रॉली बैग व एयर बैग से 26 बोतल इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उत्पाद एसआई रमेश कुमार सिंह और तारकेश्वर पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इसके अलावे कुछ दूरी पर सिविल ड्रेस में भी पुलिस थी, ताकि भागने के समय उसे धर दबोचा जा सके। पुलिस को तैनात करने के बाद तेज रफ्तार में झारखंड की ओर से आ रहे एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रोका गया और बैग और ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
अधिवक्ता संघ ने दी न्यायाधीश को विदाई
नवादा : जिला अधिवक्ता संघ की ओर से एडीजे 2 श्री आशुतोष झा के विदाई समारोह का आयोजन किया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा और महासचिव संत शरण शर्मा ने बुके एवं शाल देकर सम्मानित किया। डीजे साहब ने अपने कार्यकाल का अनुभव अधिवक्ताओं के बीच में शेयर की और अपना अनुभव बताया।
मौके पर वरीय अधिवक्ता श्री कृष्ण पांडे, अखिलेश नारायण, संजय प्रियदर्शी, अरुण कुमार, विपिन सिंह,उदय सिंह, नीलम परवीन, आदित्य राज मेधावी, साजिद खान समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने कहा कि अनुमंडल संघ के कुछ सदस्य जो बिना बुलाए समारोह में आए, इसे किसी मामले में उचित नहीं कहा जा सकता। उन्होंने इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हुये कहा बिना बुलाए मेहमान।
किसान की हत्या या पथ दुर्घटना में मौत?
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। किसान की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना बाद आसपास के रहे लोगों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासी रामशरण महतो के पुत्र जगदीश प्रसाद के रूप में हुई है। मृतक खेती का काम करता था और खेत में सब्जी उपजा कर साइकिल से घूम=घूमकर गांव में बेचता था। अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी वह साइकिल से सब्जी बेचने के लिए निकला थु, सब्जी बेचकर घर लौटने के दौरान बरदाहा गांव के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घर के कमाउ व्यक्ति की मौत बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
डीएम के जनता दरबार में आये 60 फरियाद
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं को काफी धैर्य के साथ सुना और समाधान का आश्वासन दिया। जनता दरवार में कुल 60 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों का ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।जनता दरबार में प्रखंड-नारदीगंज, पंचायत-कोशला, टोला-सीता विगहा, ग्राम-बभनौली के गोविन्द दास, सीता विदल एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा गाॅव का रास्ता बंद कर दिया गया है, इसपर तत्काल कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया। प्रखंड-अकबरपुर, पंचायत-पैजुना, ग्राम-पैजुना के राम अधीन कुमार ने दाखिल खारिज नहीं करने के संबंध में आवेदन दिया।
पो0-सादीपुर, ग्राम-राजाविगहा के धनंजय कुमार ने मृत सहायिका सुमा देवी के मरनोपरान्त अनुग्रह अनुदान के लिए जिला पदाधिकारी के यहां आवेदन दिया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
शादी के 3 साल बाद बहन को दिया तालिबानी सजा, गला रेत कर की गर्भवती बहन की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रुपौ थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। लड़की को प्रेम विवाह करना भारी पड़ा है। भाई ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी। बताया जाता है कि लड़की गर्भवती थी। बहन की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने युवती के शव को जंगल से बरामद किया है।
मामला शुक्रवार का है। रूपौ थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर गांव के रहने वाले संतु मांझी की 22 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी की हत्या की गई है। हत्या का आरोप मृतक के भाई पर लगा है। पुलिस के अनुसंधान में भाई ने हत्या के वजह का खुलासा किया है। बताया जाता है कि मृतका के भाई अनिल मांझी ने अपनी बहन की गला काटकर हत्या कर दिया।
बता दें कि, अनिल मांझी की बहन चंद्रावती देवी गांव के ही संतु मांझी से प्रेम करती थी। दोनों ने 3 साल पहले कोर्ट में शादी रचा गांव छोड़कर हैदराबाद चले गए थे। शादी की जानकारी मिलने के बाद भाई का खून खौल रहा था और अपनी बहन को लगातार जान से मारने की धमकी दिया करता था कि कभी भी गांव में कदम रखा तो जान से मार देंगे। और ऐसा ही देखने को मिला है।
3 साल बाद मृतका अपने गांव चंद्रशेखर नगर पहुंची थी। एक हफ्ते से अपने परिवार के साथ रह रही थी। अनिल मांझी ने अपनी बहन की गला काटकर हत्या कर दिया और शव को जंगल की झाड़ी में दफना दियामृतका के ससुर ने थाना में अपनी बहू की गुमशुदगी का आवेदन दिया था।
पुलिस ने आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू किया तथा मृतका के भाई को उठाकर विशेष पूछताछ आरंभ की। अनिल राम ने पूरा मामला पुलिस के सामने खोल कर रख दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अनिल राम की नाराजगी थी कि मेरी बहन प्रेम प्रसंग में शादी की है और इसी से गुस्सा में था तथा बहन की गला काटकर हत्या कर दिया। मृतका गर्भवती थी। हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोना साफ करने के नाम पर कर रहा था गोरखधंधा, उतराखंड पुलिस ले गई अपने साथ
नवादा : सोना जेवरात को चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को उत्तराखंड पुलिस नवादा से गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई। नवादा पुलिस के सहयोग से उत्तराखंड की पुलिस ने नवादा नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम मुहल्ला से गिरफ्तार करने में सफल रही। उत्तराखंड के एसआई कृपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक नवादा के पहले उत्तराखंड में सोना की हेरा फेरी करने के मामले में आरोपी था।
उन्होनें बताया कि उत्तराखंड में उसके विरूद्ध मामला दर्ज होने के बाद वह पवन सोनी नामक युवक झारखंड का रहने वाला बताकर नवादा नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम मुहल्ला में किराए के मकान में रहकर सोना का हेरी फेरी करने का धंधा कर रहा था। उन्होंने बताया कि पवन सोने की दुकानदार को विश्वास में लेकर उससे सोना साफ करने के नाम पर सोना लिया करता था। कुछ दिनों तक वह सही तरीके से काम करता था, जब दुकानदार को विश्वास हो जाता था, तब दुकानदर उसे थोक में सोना साफ करने के लिए दे देता था, उसके बाद वह सोना को लेकर फरार हो जाता था और अपना नाम-पता बदलकर दूसरे शहर में काम शुरू कर देता था।
इस दौरान उसने विभिन्न राज्यों के सोना कारोबारी को अपने झांसा में लेकर लाखों रूपये का चुना लगा चुका है। एसआई कृपाल ने बताया कि उत्तराखंड में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस उसे झारखंड के कई शहरों में तलाश रही थी, तभी उसका मोबाइल लोकेशन नवादा बताने के बाद एक सप्ताह से नवादा में डेरा डालकर उसकी तलाश करने में जुटे थे।
इस दौरान नवादा नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार के सहयोग से उसे मालगोदाम मुहल्ला से गिरफ्तार किया गया। एसआई कृपाल सिंह ने कहा कि गिरफ्तार पवन सोनी को अपने साथ ले जा रहे हैं। विशेष पूछताछ उत्तराखंड में की जाएगी। आपको बता दें कि पवन सोनी पर आरोप है कि सोने की सफाई करने के नाम पर सोने का बजन कम कर देता था।