Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने लोगों की सुनी समस्याएं

अरवल : नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से फरियादी आकर अपनी फरियाद सुनाए इस दौरान आवास सिंचाई लाइट के अलावे अन्य संबंधित मामला रखा गया।

वार्ड नंबर सात निवासी इंदु मिश्रा ने आवास निर्माण के लिए अपनी तीसरी किस्त शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की नगर परिषद क्षेत्र के किसान सोन कैनाल से पटवन के लिए पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ सिंचाई व्यवस्था में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जिसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा सोन कैनाल एसडीओ से बात किया गया और सभी चैनल को खोल कर किसानों को खेतों तक पानी पहुंचाने को कहा गया सामाजिक कार्यकर्ता स्वयं आलम के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के खराब पड़े लाइट को शीघ्र मरम्मत कराने के लिए मांग की गई वही ब्रिटिश काल के समय से बनाए गए।

अरवल सिपाह पुराने पुल को मरम्मत करने के लिए भी आवेदन के माध्यम से मांग की गई अध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर पुल की मरम्मत कराने के लिए आश्वासन दिया नगर परिषद अध्यक्ष ने बतायी कि विभिन्न वार्डों में बंद पड़े नल जल योजना का कार्य प्रगति पर है लगभग 12 वार्डों में नल जल चालू हो चुका है साथ ही चापाकल मरम्मत का कार्य भी प्रगति पर है इस अवसर पर वार्ड नंबर एक पार्षद रवि रंजन कुमार वार्ड नंबर दस पार्षद दीपू रंजन वार्ड नंबर सोलह पार्षद नुरैन जौहर वार्ड नंबर बीस पार्षद कमला देवी के अलावे कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

विकासशील भारत को विकसित भारत में तब्दील करने में युवाओं की होगी अहम भागीदारी – सागर महेश्वरी

अरवल : नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नवज्योति ग्रामीण सेवा संस्थान डोरा के द्वारा मां सरस्वती शिशु पाठशाला में युवा संवाद इंडिया 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी एवं प्रोफ़ेसर रामचंद्र सिंह, प्रोफ़ेसर परशुराम सिंह एवं रामध्यान सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का विषय मुख्य रूप से पंचप्रण इंडिया 2047 था। मुख्य अतिथि सागर महेश्वरी जिला युवा अधिकारी ने अपने संबोधन में युवाओं को पंचप्राण शपथ दिलाई गई।

उन्होंने कहा कि विकासशील भारत को विकसित भारत की ओर अग्रसर करने के लिए युवाओं को सदैव तत्पर होकर प्रयत्नशील बनकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए तथा आपने आचार विचार एवं व्यवहार को कुशल बनाकर राष्ट्र की सेवा में भाग लेना चाहिए। अपने गुलामी की मानसिकता को भूलाकर अपने विरासत पर गर्व करना चाहिए। हमें देश एवं समाज की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्य बोध को जानकर एक उत्तरदायित्व नागरिक का फर्ज प्रत्येक युवाओं को निभाना चाहिए।

कार्यक्रम को प्रोफेसर रामचंद्र सिंह प्रोफेसर परशुराम सिंह एवं सेवानिवृत्त शिक्षक राम ध्यान सिंह मिथिलेश कुमार शिक्षक अनिल कुमार शिक्षक अलकनंदा भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं अखिलेश कुमार निदेशक कला जत्था के द्वारा युवाओं को पंचप्रण पर विस्तृत जानकारी देकर युवाओं को जागृत किया गया। शिक्षक अनिल कुमार ने अपने संबोधन में युवाओं को कहा कि विकासशील भारत को विकसित करने के लिए अपनी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करना होगा तथा अपने कर्तव्य को पहचान कर देश सेवा में लगाना होगा।

इस कार्यक्रम में शिक्षक राम ध्यान सिंह के द्वारा पर्यावरण एवं शिक्षा पर संगीत के माध्यम से लोगों को जागृत किया गया। युवा संवाद कार्यक्रम में संवाद में दस युवा भाग लिए और उन्होंने पंचप्रण पर आधारित विकासशील भारत को विकसित बनाने के लिए अपनी बात रखा। जिसमें जैन समिति द्वारा सूरज कुमार बस्ती विगहा को प्रथम तथा द्वितीय स्थान सुहानी कुमारी एवं तृतीय स्थान प्रीति कुमारी ने प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि द्वारा चयनित विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रथम विजेता सूरज कुमार ने युवाओं को संबोधन में कहा कि पूर्वजों की विरासत को हमें हर हाल में संयोग कर रखना है और उनके सपनों का भारत बनाने में कदम से कदम मिलाकर भारत के हर युवा को चलना चाहिए। नवज्योति ग्रामीण सेवा संस्थान दोरा के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं को कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत ही लाभदायक है और इस तरह के कार्यक्रम बराबर युवाओं को मार्गदर्शन करने का कार्य करेगा।

इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक प्रेमलता कुमारी ,सचिन कुमार सूरज कुमार, डॉक्टर अजीत कुमार रंजीत कुमार मिंटू कुमार ने सराहनीय योगदान दिया।

तेंतीस अबैध जांच घर डायग्नोसिस सेंटर पैथोलॉजी जांच घर पर होगी कार्रवायी – जिला पदाधिकारी

अरवल : जिला अंतर्गत अवैध जाँच घर, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी जाँच घर के विरुद्ध नैदानिक स्थापन (रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन) अधिनियम-2010 एवं बिहार नैदानिक स्थापन (रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन) नियमावली-2013 के अनुसार कार्रवाई किया जाना है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अरवल जिलान्तर्गत के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा किए गए जाँचोपरांत में अवैध जाँच घरों, डायग्नोस्टिक सेन्टरों एवं पैथोलॉजी जाँच घरों की कुल संख्या जिले में 33 पाई गई।

अरवल प्रखण्ड में कुल 12 अवैध जाँच घर पाये गये जिसमे शिवम जाँच घर, हेमंतस लैब, न्यू पटना जाँच घर, लड्डू जाँच घर, राजीव जाँच घर, श्रुति जाँच घर शांति जाँच घर सुहानी जाँच घर डॉक्टर दयाल डायग्नोस्टिक, मेडिटेक जाँच घर, राज जाँच घर एवं शाही पैथेलॉजी है। कलेर प्रखण्ड में कुल आठ अवैध जाँच घर पाये गये जिसमे दूर्गा जाँच घर, एस0के0 जाँच घर कलेर, जनता जाँच घर कलेर, मॉर्डन जाँच घर कलेर, मेग्नश जाँच घर कलेर , शिवम जाँच घर कलेर, माँ वैष्णो जाँच घर उसरी एवं लक्ष्मी जाँच घर उसरी बाजार है।

कुर्था प्रखण्ड में कुल पांच अवैध जाँच घर पाये गये जो शिवम जाँच घर, नेशनल जाँच घर, प्रकाश जाँच घर, सौरभ जाँच घर एवं भारत जाँच घर है । करपी प्रखण्ड में कुल आठ अवैध जाँच घर पाये गये जिसमे शिवम जाँच घर करपी, लड्डू डायग्नोस्टिक सेन्टर करपी, पुजा जाँच घर किंजर, लक्की जाँच घर किंजर, आधुनिक जाँच घर किंजर, सागर मेमोरियल हॉस्पीटल किंजर, हेल्थ केयर लैब शहर तेलपा एवं इमामगंज जाँच घर इमामगंज शामिल है।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले के खिलाड़ी अपने नाम के साथ करेंगे जिले का नाम रोशन – सुधीर शर्मा

अरवल : गदका एसोसिएशन बिहार के तत्वधान में चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंडोर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर जिला अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने रवाना किया राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी अनन्या कुमारी, आशा कुमारी, गोरख कुमार, रमता वर्मा, विशाल कुमार शामिल है।

मालूम हो कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आयोजित गदका खेल के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन किया गया था जो असम में आयोजित साथ में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले से राष्ट्रीय स्तर पर आप लोगों का चयन होना जिले के लिए गौरवान्वित करने का अवसर प्रदान किया है जिले के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अरवल जिले के साथ-साथ बिहार का मान सम्मान बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।

आप लोगों से भी जिले के लोगों को काफी उम्मीदें जग गई है की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के लिए पदक लेकर जरूर आएंगे एसोसिएशन के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि तीन से सात अगस्त तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अरवल जिले के खिलाड़ी बिहार की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे और अरवल के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई।

क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले मुखिया को किया गया सम्मानित

अरवल : जिले के इस्माइलपुर कोयल पंचायत के मुखिया आनंद सिन्हा को अल्ट्राटेक सीमेंट के द्वारा यशस्वी मुखिया के सम्मान से सम्मानित किया गया अल्ट्राटेक सीमेंट के बिहार प्रमुख विक्रम सोलंकी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इसको लेकर लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है मुखिया आनंद सिन्हा ने बताया कि यह सम्मान क्षेत्र के लोगों का सम्मान है क्षेत्र के लोगों के सहयोग से विकास के कार्यों को सफलतापूर्वक निरंतर चलाई जा रही है और निकट भविष्य में भी निरंतरता जारी रहेगी क्योंकि विकास कार्यों से सीधा संबंध आम नागरिकों का होता है और उनके विकास कार्यों की गति को कभी भी धीमी नहीं होने देंगे।

हालांकि मुखिया आनंद सिन्हा वर्षों पूर्व से सामाजिक सरोकारों से जुड़कर हमेशा कार्य करते रहे हैं जिसके कारण अपने कार्य और नाम के मोहताज नहीं हैं यही कारण है कि इस्माइलपुर कोयल पंचायत के लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय बने रहे हैं मुखिया के पद पर निर्वाचित होने के बाद भी अपने कार्यशैली को निरंतर आगे बढ़ाते रहें है इसलिए हर जुबान पर आनंद मुखिया का नाम सुना जाता है।

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आशा फैसिलेटर ने एन एच पर किया पुतला दहन

अरवल : जिले के कलेर प्रखंड मुख्यालय में आशा फैसिलिटेटर के द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन विरोध में नारे लगाए गए एन एच को जाम के कारण कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रही।कर्मियों ने राज्य सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ जोरदार ढंग से आवाज उठाते हुए मांग किया कि सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।

आशा कार्यकर्ता ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 24 घंटा सेवा देने के उपरांत हम लोगों को उपेक्षा किया जा रहा है। आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया। अपने संबोधन में कहा कि जब तक बिहार सरकार हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

हालांकि कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि राजनीतिक पार्टियां हम लोगों को समर्थन नहीं कर रही है परिणाम स्वरूप सरकार हमारी मांगों को दरकिनार कर रही है। इसलिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से गुजारिश कर हैं कि हमारी मांगों को लेकर पुरजोर तरीके से आवाज उठाया जाए।

उच्च न्यायालय के आदेश को अंचल अधिकारी कर रहे हैं अवहेलना – रंजय कुमार अधिवक्ता

अरवल : अंचलाधिकारी अरवल के द्वारा उच्च न्यायालय पटना के द्वारा पारित आदेश को नजरअंदाज कर आदेश को अवहेलना किया जा रहा है। उक्त बातों की जानकारी अधिवक्ता रंजय कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया है कि अरवल अंचल अंतर्गत मौजा रामपुर वैना के अंतर्गत कुछ माह पहले अनुसूचित जाति एवं भूमिहीन परिवारों को गलत प्रक्रिया के तहत घर को तोड़वा दिया गया था।

वहीं, पीड़ित लोग उच्च न्यायालय पटना का शरण लिए जिसमें उच्च न्यायालय पटना के द्वारा सी डब्ल्यू जे सी 9850/23, 19 जुलाई द्वारा प्रशनगत भूमि पर कोई भी कार्य करने पर रोक लगा दिया गया है और यथास्थिति बनाए रखने की आदेश पारित किया गया है। लेकिन अंचल अधिकारी अरवल के द्वारा अपने हिटलर शाही और मनमानी रवैया को अपनाते हुए उच्च न्यायालय के आदेश को भी अवहेलना किया जा रहा है जो एमजेसी का मामला बनता है।

द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रही एएनएम छात्राओं के 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ

कुर्था,अरवल:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में नर्सिंग कॉलेज अरवल के एएनएम सेकंड ईयर के छात्राओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बारी बारी से सभी छात्राओं से परिचय प्राप्त की उसके बाद उनलोगों को बेसिक कार्य करने हेतु बातें समझाई प्रशिक्षु एएनएम को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी विस्तृत रूप से दी।

साथ ही सभी प्रशिक्षु एएनएम को निर्देश दिया कि हॉस्पिटल कैंपस में हीं कार्यों का प्रैक्टिस करते रहें। कैम्पस से बाहर जाना सभी छात्राओं को वर्जित है इसके बाद सभी को अस्पताल के विभिन्न वार्डो में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम के काम से संबंधित प्रशिक्षु एएनएम को जनरल मेडिकल इंफॉर्मेशन दी जाती है।

इन्हें डॉक्टरों के साथ सहायक का काम और मरीजों की देखभाल का काम सिखाया जाता है 15 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान एएनएम को मरीजों के साथ कैसा व्यवहार करनी चाहिए कौन सी बीमारी में कौन सी दवा उपयुक्त होगी इन सारी चीजों की जानकारी दी जाती है ताकि प्रशिक्षित होकर मरीजों के निस्वार्थ भाव से एएनएम के द्वारा सेवा हो सके। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर डाटा एंट्री ऑपरेटर शशिकांत कुमार मौजूद थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोजपा रा के नेताओं ने की बैठक

कुर्था,अरवल : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी एवं प्रदेश संगठन मंत्री इं0 रविन्द्र सिंह के उपस्थिति में आगामी पांच अगस्त को ज़िला मुख्यालय के आनंद विहार होटल अरवल में आयोजित ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के समीक्षा बैठक को सफल बनाने के लिए कुर्था प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान के अध्यक्षता में प्रखंड कार्य समिति पदाधिकारियों के साथ बैठक प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोक सभा के सांसद चिराग पासवान के हांथो को मजबूत करने एवं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को पुरजोर समर्थन करने के लिए प्रखंड कार्य समिति के सभी पदाधिकारी एवं पंचायत अध्यक्ष समीक्षा बैठक में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह कुर्था प्रखंड संगठन प्रभारी शिवशंकर शर्मा, ज़िला महासचिव सह कुर्था प्रखंड सह संगठन प्रभारी शिवनंदन पासवान प्रखंड उपाध्यक्ष नूतन कुमार सहित कई पंचायत अध्यक्ष शामिल थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट